जालोर जिला कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
जालोर 27 मार्च - राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने स्थानीय सूचना केन्द्र में सोमवार को राजस्थान दिवस विकास प्रदर्शनी का विधिवत शुभारभ्भ किया।
जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह के तहत सोमवार को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा राजस्थान दिवस प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। राज्य एवं जिले में हुए विकास कार्यो पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में यू बना राजस्थान सहित विभिन्न छाया चित्रों एवं पेनल्स की सराहना की वही इतिहास के पन्नों में राजस्थान का निर्माण, इतिहास साक्षी है, शहादत के प्रंसग, महानायक महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास राठौड, पृथ्वीराज चैहान, महाराणा सांगा, अमरसिंह राठौड, इतिहास महानायिका महाराणी पद्मिनी, भक्ति रस की मरू मंदाकिनी मीरा बाई, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, जन जाग्रृति के अग्रदूत गोपालसिंह खरवा, ठा. केसरीसिंह बारहठ व विजय सिंह पथिक तथा वीर रस के कवि सूर्यमल्ल मिश्रण द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी मय फोटो की मुक्त कंठ से प्रंशसा की। प्रदर्शनी में लोक कल्याणकारी कार्यो एवं विकास गतिविधियों का भी समावेशन किया गया है तथा यह प्रदर्शनी आगामी 5 अप्रैल तक दर्शकों के लिए राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उपवन संरक्षक हनुमानाराम, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी एवं जिला परिषद के आईसी समन्वयक वोराराम जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थें।
----000---
एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 30 कोजालोर 27 मार्च - रोजगार विभाग द्वारा 30 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंे किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग की वार्षिक कार्ययोजना के अन्तर्गत रोजगार विभाग द्वारा 30 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंे किया जायेगा जिसमें आईटीआई के सभी ट्रेण्ड के लिए निजी क्षेत्रा के नियोजक काॅसमाॅस ग्रुप गांधीनगर द्वारा साक्षात्कार किया जायेगा।
---000---
आठवीं बोर्ड के आॅनलाईन आवेदन पत्रों में 30 तक सुधार कार्य हो सकेगाजालोर 27 मार्च - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने आठवीं बोर्ड के सम्बन्धित संस्था प्रधानों से कहा है कि परीक्षा के आॅनलाईन आवेदन के दौरान यदि कोई त्राुटि रह गई है तो उसका सुधार करवाने के लिए 30 मार्च तक आवेदन पत्रा भिजवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि यथा समय में सुधार कार्य हो सकें।
---000---