शनिवार, 25 मार्च 2017

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी
End of Nag Nagin love story

विदिशा।मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में पिछले 20 साल से चली आ रही एक नाग-नागिन के जोड़े की प्रेम कहानी का शनिवार को अंत हो गया। नाग की मौत के बाद नागिन ने भी मृत नाग के शरीर के सामने अपने प्राण त्याग दिए। नाग-नागिन का जोड़ा जिंद बाबा के मंदिर में रहता था...

यह है पूरी कहानी...

-विदिशा जिले के मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में नाग-नागिन के दर्शन करने के लिए आने वाले लोग खुद को नसीबवाला मानते थे। इस जोड़े की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर है।

-मढ़बामोरा गांव के बीचों-बीच स्थित जिंद बाबा मंदिर के सामने शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक नाग-नागिन का जोड़ा अचेत अवस्था में देखा गया। इन्हें एक साथ देख लोग सहम गए।

-आसपास काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक पहले सिर्फ वहां नाग वहां पड़ा देखा गया था, फिर कुछ देर बाद नागिन भी आ गई। देर शाम तक जब नाग-नागिन एक ही जगह पर पड़े रहे, तब लोगों को पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में गांववालों ने प्राचीन हजारिया महादेव मंदिर के पीछे नाग-नागिन का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया।

मजदूरों ने ग्रामीणों को दी सूचना

गांव के हरिओम रघुवंशी ने बताया कि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नाग-नागिन के जिंद बाबा मंदिर के पास पड़े होने की सूचना दी थी। हालांकि शनिवार सुबह तक लोग इनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

-लोकेन्द्र रघुवंशी नामक व्यक्ति हिम्मत कर उनके पास गया, तो पता चला कि दोनों मर चुके हैं। विशाल रघुवंशी सहित अन्य गांववालों ने बताया कि ये नाग-नागिन का जोड़ा लगभग 20 साल से यहां रह रहा था।

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी 

 बाड़मेर, 25 मार्च। जिले में हर माह 9 तारीख को राजकीय चिकित्सालयों में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान में सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। निजी चिकित्सकों को प्रेरित कर अभियान से जोड़ा जाये। जिससे मातृ मृत्युदर कम करने की दिषा में शुरू किये गये प्रयास सार्थक साबित हो। यह निर्देष शनिवार को जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की ओर से आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति तथा भामाषाह परिवेदना समिति की बैठक में दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी निजी चिकित्सालयों से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्वता लेने तथा योजना में भागीदारी निभाने की अपील की। बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने योजना से जुड़ने की सहमति जताई। 30 प्रतिषत से कम उपलब्धि वाले उपकेन्द्रों पर जताया असंतोष जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों की प्रगति पर निर्धारित लक्षयों पर भी चर्चा की। उन्होंने 30 प्रतिषत से कम लक्ष्य वाले उपकेन्द्रों की प्रगति पर असंतोष जताया। ऐसे उपकेन्द्रो के प्रभारी को नोटिस जारी करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर खंड धोरीमन्ना व बाड़मेर की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। बैठक में जीवनवाहिनी इंटीग्रेटेड सेवा 104 व 108, शहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत संचालित यूपीएचसी, मुख्यमंत्री राजश्रीयोजना में अब तक हुये भुगतान तथा ऐसे चिकित्सा संस्थान जहां राजश्री योजना का भुगतान बकाया है, उन्हें समय पर भुगतान करने के निर्देष दिये। शुभलक्ष्मी ऑनलाईन के द्वितीय किष्त की राषि में आ रहे गैप व भुगतान पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जिले में आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति तथा वहां पूरा स्टॉफ नियुक्त करने,राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली षिकायतों का निर्धारित समयावधि में निवारण करने तथा टीकाकरण के लक्ष्यों व परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में एनआरएचएम के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 2 अप्रेल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण पर भी निर्देष दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी, जिला कोषाधिकारी श्री दिनेष कुमार पारस, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी दीपन, आरसीएचओ डॉ. पंकज खुराना, डॉ. खुषवंत खत्री,एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी, न्यू इंडिया एष्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री एस.एन.मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।

अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत



अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत





महुवा. थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर महुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।




थानाप्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि शिरड़ी साईंबाबा के दर्शन कर शुक्रवार देर रात लौट रहे प्रदीपसिंह चंदेल व उसकी पत्नी शिवानी निवासी दामोदर नगर कानपुर तथा पुष्पेंद्र कुमार व उसकी पत्नी ज्योति निवासी कौशलपुर नगर आगरा कार से आगरा की ओर जा रहे थे।




इसी दौरान उनकी कार आंतरहेड़ा मोड़ के समीप सडक पार कर रहे सियार को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।




जहां चिकित्सकों ने प्रदीप, ज्योति व पुष्पेन्द्र को मृत बताया। शिवानी को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी महुवा पहुंच गए। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुुपुर्द कर दिए। कार सवार प्रदीपसिंह व पुष्पेन्द्र मित्र थे।




कार पलटी, तीन घायल




एक अन्य हादसे में शनिवार दोपहर हिण्डौन-महुवा राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार श्रवणलाल निवासी गलतागेट जयपुर, अनुराग निवासी जगतपुरा जयपुर, हर्षित निवासी बापू नगर जयपुर घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने महुवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया।

जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा



जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुशंसा की है। यह बात जोधपुर आए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीरसिंह ने कही। शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों व हितों के संरक्षण के लिए कृत संकल्प है। सरकार पढ़ो परदेस योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रों को विदेशों में अध्ययन का मौका दे रही है। उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस योजना का लाभ उठा कर अल्पसंख्यक छात्र आराम से विदेशों में अध्ययन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आयोग का बजट एक करोड़ रुपए हैं और इसका उपयोग करते हुए वह अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। देश भर में पंजीकृत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए 2 लाख 80 हजार छात्रवृतियां दे रही है। सभी विद्यार्थियों को 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी। सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए आगे आएगी। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम की ओर से ऋण दिए जा रहे हैं और आयोग महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण की अंतिम किस्तें ब्याज मुक्त करवा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में राशि भिजवाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि इस साल गुरु गोविंदसिंह प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरु गोविंदसिंह पैनोरमा बनाया जाएगा। आयोग अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक बहुल जिला घोषित करने की केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। आयोग 25 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले जिलों में अल्पसंख्यक हितों का संरक्षण करने पर विचार कर रहा है। आयोग 17 जिलों में अल्पसंख्यक मामलों की सुनवाई करेगा। इसके तहत 17 मई को जोधपुर में सुनवाई होगी।

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर 24 मार्च - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च से तीन दिवसीय दौरे पर जिले में रहेगे तथा भीनमाल, सांथू, जालोर एवं सियाणा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च रविवार को प्रातः 10.00 बजे सिरोही से रवाना होकर भीनमाल पहुचेगे तथा भीनमाल में 12.00 बजे देवासी प्रवासी मित्रा संघ की ओर से बालिका शिक्षा समारोह में शामिल होगे तत्पश्चात 3.30 बजे सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में तथा सांयकाल 5.00 बजे जालोर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। उन्होनें बताया कि देवासी 27 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जालोर में बैंक के उद्घाटन समारोह में तथा दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में पशुपालकों की समस्याओं को सुनेगे तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन के साथ समीक्षा बैठक लेगें। इसी भांति 28 मार्च को देवासी सांयकाल 4.00 बजे सियाणा में मिडिल स्कूल के संस्था प्रधानों की वाकपीठ के समापन समारोह में शामिल होगें।

----000---

बागोडा में मेगा विधिक चेतना शिविर के दौरान चिकित्सा शिविर भी लगेगा



जालोर 24 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनकल्याणाकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के अतिरिक्त शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी तथा प्रमुख चिकित्सकों द्वारा दिव्यागों की जांच एवं प्रमाण पत्रा भी जारी किये जायेगें।

उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----

बीएलओ 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रा-6 भरवायेंगे
जालोर 24 मार्च - जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ 27 मार्च सोमवार को विशेष शिविर के तहत अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकार के निर्देशानुसार जिले में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘ युवा पंजीकरण महोत्सव’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ विशेष शिविर 27 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे साथ ही 31 मार्च तक अपने क्षेत्रा में ऐसे मतदाताओं का घर-घर सर्वे कर उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा आवश्यक रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष शिविर के दिन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्रामसेवक, सम्बन्धित बीएलए, स्वयं सहायता समूह, एएनएम, भू-अभिलेख निरीक्षक (सुपरवाईजर), ग्राम पंचायत में नियुक्त लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिक उपस्थित रहकर आवेदन भरवाकर आवंटित लक्ष्य अर्जित करेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, प्रभारी अधिकारी व एईआरओ तहसीलदार को अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया है।

---000---