बुधवार, 22 मार्च 2017

सिरोही मनन की अनूठी फल ,नवजात बालिका के जन्म पर लगाए पेड़

सिरोही मनन की अनूठी फल ,नवजात बालिका के जन्म पर लगाए पेड़ 
राजस्थान राज्यब्बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने आज सिरोही के जिला सामान्य चिकित्सालय सिरोही का निरिक्षण किया तो cmho और हॉस्पिटल अधीक्षक मौजूद मिले ।

हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने नवजात शिशुओं के देख रेख और इलाज का निरिक्षण किया sncu में भी जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली ।

बाल आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने महिला वार्ड में भी जाकर भर्ती महिलाओ से चिकित्सा की जानकारी ली साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए की परिवार नियोजन के लिए एक काउन्सलर को अपॉइंट करे ताकि जिन महिलाओं के 2 से अधिक बच्चे हो रहे है फिर भी नशबंदी नही करवाती उनको जागरुक करे उनके घरवालो को समझाने के लिए प्रेरित करे।

चतुर्वेदी को cmho ने बताया कि हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली प्रत्येक बच्ची के लिए एक एक पेड लगाने की योजना श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय की पहल पर पेड लगाये जा रहे है जिनमे लगभग 300 के उप्पर पेड लगाये जाना बताया गया है ।

आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने जिले में इस योजना पर जिला कलेक्टर साहब को धन्यवाद दिया और योजना को गरीब से गरीब तबके के लोगो को भी अवगत करवाने की अपील की ।

हॉस्पिटल से रवाना होकर आयोग अध्यक्षा जिला कलेक्टर ऑफिस में जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार से मुलाकात कर जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और समन्वय बनाते हुए जिले को आदर्श जिला बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।

बाल आयोग अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी बाल सुधार गृह सिरोही मे जाकर बच्चों से मिले और बच्चों की कुशलक्षेप पुछी और साथ में बैठकर खाना खिलाया और सभी बच्चों की केस की स्थिति जानी।

चूरू 22 साल की युवती से गैंग रेप कर चाकुओ से गोदा

चूरू  22 साल की युवती से गैंग रेप कर चाकुओ से गोदा

 22 साल की युवती से गैंग रेप कर चाकुओ से गोदा
युवती के चेहरे पर किये चाकुओ से वार
रेलवे क्वार्टर के खंडरहो में हुआ युवती से गैंग रेप
चाकू की नोक पर 4 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
युवती को चाकू के वार कर किया गया घायल 
घायल का 20 दिनों तक चला हिसार के अस्पताल में इलाज
पीड़िता की मॉ ने महिला थाने में करवाया मामला दर्ज
टीलु, जगदीश, नारायण और भंवरलाल पर गैंग रेप का आरोप
आईपीसी की धारा 376 डी, 323, 341 में मामला दर्ज
महिला थाना पुलिस ने राजकीय डीबी अस्पताल में करवाया पीडिता का मेडिकल

गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर दाऊद लाला,



गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर दाऊद लाला, 


निम्बाहेड़ा में 11 मार्च को की थी गोलीबारी, कौन है वह बड़ा कारोबारी जिससे लाला ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती

गुजरात एटीएस ने राजस्थान के गेंगस्टर दाउद लाला को अहमदाबाद के जुहापुरा से दबोच लिया है गिरफ्तार लाला डी कंपनी के शरीफ खान से जुड़ा था इस मामले में जानकारी देते हुए एटीएस गुजरात के डीजी जे.के.भट्ट ने बताया की दाऊद लाला निम्बाहेड़ा राजस्थान का निवासी है यह एक दर्जन से ज़्यादा गंभीर मामलो का आरोपी है.

एटीएस डीजी भट्ट ने खुलासा किया की दाऊद लाला ने अपने तीन भाइयो के साथ मिलकर बीती ११ मार्च को निम्बाहेड़ा में गोलीबारी की थी जिसमे एक की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था गौरतलब है की दाऊद फरार गैंगस्टर शोएब लाला का भाई है और 11 मार्च को दिनदहाड़े फायरिंग हुयी थी जिसमे टेंट हाउस के मालिक फारूख एंव फरीद पर गोली चलाई थी जिसमें फारूख की सीने में गोली लगने से मौत हो गयी थी वही उसके साथी के पैर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था तब से पुलिस लाला बंधुओ को तलाश रही थी




डीजी भट्ट ने कहा की हम दाऊद के डी कंपनी के साथ रिश्तो की जांच कर रहे है दाऊद ने डी कंपनी के नाम पर राजस्थान के एक व्यापारी से 200 करोड़ रूपए की फिरौती भी मांगी थी गोलीबारी मामले में दाऊद के तीन भाई अभी फरार है

*बाड़मेर विशाल रक्तदान शिविर आज, शहीदों के नाम* _जागरुकता के लिये किया प्रचार-प्रसार_



*बाड़मेर विशाल रक्तदान शिविर आज, शहीदों के नाम*

_जागरुकता के लिये किया प्रचार-प्रसार_

समदड़ी, युवा संगठन द्वारा उन शहीदों की शहादत की याद में श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आज ही के दिन 23 मार्च 1931को शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु इन युवा क्रांति-विरों को तत्कालीन अंग्रेज सरकार ने देश भक्ति की सजा में फांसी दे दी थी ।

आज पुरा देश शहीद दिवस के रूप में इन हुतात्माओं को याद करता हैं ।

संगठन के अध्यक्ष सन्दीप सांखला ने जानकारी देते हुए बताया की युवा संगठन समदड़ी सिवाना के तत्वावधान में यह छठवां शिविर पंचायत समिति भवन समदड़ी में सवेरे 9.00 बजे से दोपह 2.00 बजे तक आयोजित हो रहा हैं ।

इस आयोजन को लेकर नगर के समाजसेवी कानाराम चौधरी ठाकुर नटवर करण, संगठन महामन्त्री प्रकाश व्यास, सचिव जगदीश सिंह रावल, आदि ने रक्तदान के प्रति जागरुकता लाने हेतु पैदल पथ द्वारा प्रचार-प्रसार कीया गया एवं पेम्पलेट बांटे गये ।

एवं जीवन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया गया ।

इस प्रेरणा पथ में अनिरुद्ध सिंह राठौड़, सुनील दवे, प्रकाश सैन,लाल चन्द कामदार, मदन राणा, प्रेम सोनी सहित गणमान्य उपस्थित थे ।

जैसलमेर भारत पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध,

जैसलमेर भारत पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध,



भारत पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध,

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पकड़ा संदिग्ध को,

पूछताछ में ईश्वर सिंह साहू बताया अपना नाम,

छत्तीसगढ़ का निवासी है संदिग्ध, से ऐ टी एम् बरामद 

भारत पाक बॉर्डर स्थित धनाना से पकड़ा BSF ने,

BSF कर रही कड़ाई से पूछताछ