गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर दाऊद लाला,
निम्बाहेड़ा में 11 मार्च को की थी गोलीबारी, कौन है वह बड़ा कारोबारी जिससे लाला ने मांगी 200 करोड़ की फिरौती
गुजरात एटीएस ने राजस्थान के गेंगस्टर दाउद लाला को अहमदाबाद के जुहापुरा से दबोच लिया है गिरफ्तार लाला डी कंपनी के शरीफ खान से जुड़ा था इस मामले में जानकारी देते हुए एटीएस गुजरात के डीजी जे.के.भट्ट ने बताया की दाऊद लाला निम्बाहेड़ा राजस्थान का निवासी है यह एक दर्जन से ज़्यादा गंभीर मामलो का आरोपी है.
एटीएस डीजी भट्ट ने खुलासा किया की दाऊद लाला ने अपने तीन भाइयो के साथ मिलकर बीती ११ मार्च को निम्बाहेड़ा में गोलीबारी की थी जिसमे एक की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था गौरतलब है की दाऊद फरार गैंगस्टर शोएब लाला का भाई है और 11 मार्च को दिनदहाड़े फायरिंग हुयी थी जिसमे टेंट हाउस के मालिक फारूख एंव फरीद पर गोली चलाई थी जिसमें फारूख की सीने में गोली लगने से मौत हो गयी थी वही उसके साथी के पैर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था तब से पुलिस लाला बंधुओ को तलाश रही थी
डीजी भट्ट ने कहा की हम दाऊद के डी कंपनी के साथ रिश्तो की जांच कर रहे है दाऊद ने डी कंपनी के नाम पर राजस्थान के एक व्यापारी से 200 करोड़ रूपए की फिरौती भी मांगी थी गोलीबारी मामले में दाऊद के तीन भाई अभी फरार है
गुजरात एटीएस ने राजस्थान के गेंगस्टर दाउद लाला को अहमदाबाद के जुहापुरा से दबोच लिया है गिरफ्तार लाला डी कंपनी के शरीफ खान से जुड़ा था इस मामले में जानकारी देते हुए एटीएस गुजरात के डीजी जे.के.भट्ट ने बताया की दाऊद लाला निम्बाहेड़ा राजस्थान का निवासी है यह एक दर्जन से ज़्यादा गंभीर मामलो का आरोपी है.
एटीएस डीजी भट्ट ने खुलासा किया की दाऊद लाला ने अपने तीन भाइयो के साथ मिलकर बीती ११ मार्च को निम्बाहेड़ा में गोलीबारी की थी जिसमे एक की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति घायल हो गया था गौरतलब है की दाऊद फरार गैंगस्टर शोएब लाला का भाई है और 11 मार्च को दिनदहाड़े फायरिंग हुयी थी जिसमे टेंट हाउस के मालिक फारूख एंव फरीद पर गोली चलाई थी जिसमें फारूख की सीने में गोली लगने से मौत हो गयी थी वही उसके साथी के पैर में गोली लगने से गंभीर घायल हो गया था तब से पुलिस लाला बंधुओ को तलाश रही थी
डीजी भट्ट ने कहा की हम दाऊद के डी कंपनी के साथ रिश्तो की जांच कर रहे है दाऊद ने डी कंपनी के नाम पर राजस्थान के एक व्यापारी से 200 करोड़ रूपए की फिरौती भी मांगी थी गोलीबारी मामले में दाऊद के तीन भाई अभी फरार है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें