बुधवार, 22 मार्च 2017

बाड़मेर मशाल दौड़ के साथ राजस्थान दिवस समारोह को आगाज आज से


बाड़मेर मशाल दौड़ के साथ राजस्थान दिवस समारोह को आगाज आज से
बाड़मेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह 2017 के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का आगाज गुरूवार 23 मार्च को प्रातः 7.00 बजे कलक्ट्रेट परिसर से मशाल दौड से किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि मशाल दौड गुरूवार प्रातः 7.00 कलक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर विश्वकर्मा सर्किल, राय कालोनी, पनघट रोड, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चौक, प्रतापजी की प्रोल,आराधना भवन, चौहटन रोड, लक्ष्मी सिनेमा, अंहिसा के साथ पुलिस विभाग, शारीरिक शिक्षकों, एनसीसी, स्काऊट, एनएसएस, गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा है। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मशाल दौड के संर्किल होते हुए भगवान महावीर टाऊन हॉल पहुंच सम्पन्न होगी। उन्होने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों रास्ते की साफ सफाई, लाइनिंग एवं पेयजल इत्यादि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 25 को
बाडमेर, 22 मार्च। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डानुसार 28 फरवरी तक की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में 23 मार्च तक भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि बैठक में राजस्व कार्यो एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

माह मार्च के वेतन बिल एक अप्रेल से ही कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश
बाडमेर, 22 मार्च। माह मार्च देय अप्रेल के वेतन बिल एक अप्रेल से ही तैयार कर कोषालय, उप कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड ने बताया कि वितीय वर्ष 2017-18 से बजट वर्गीकरण प्लान, नॉन प्लान से बदल कर स्टेट फण्ड एवं सेन्ट्रल एसिस्टेन्स हो जाने के कारण नये बजट मदों में बजट एक अप्रेल, 2017 को ही उपलब्ध होगा। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को माह मार्च, 2017 देय अप्रेल के वेतन बिल एक अप्रेल से ही तैयार कर कोषालय, उप कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

-0-

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक अब 28 को
बाड़मेर, 22 मार्च। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा अब 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक 23 मार्च को निर्धारित कीे गई थी जो अब 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
पन्द्रह सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 30 को
बाडमेर, 22 मार्च। नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 30 मार्च को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी राधेश्याम रामावत ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाएं, प्रस्ताव शीध्र भिजवाने का अनुरोध किया है।

-0-

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर आज
बाडमेर, 22 मार्च। पूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह बाडमेर में 23 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान, राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों का भाग दो आदेश, सिलेशन प्रमाण पत्र, पीपीओं में पत्नि का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता की जानकारी दी जाएगी।

उन्होने बाडमेर तहसील के सभी पूर्व सैनिकों, आश्रितों को सेना की डिसचार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

-0-



अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017 संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न



अजमेर राजस्थान दिवस समारोह -2017

संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अजमेर, 22 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के तत्वावधान में क्षेत्राीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र अजमेर द्वारा बुधवार को संभाग स्तरीय पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन पटेल स्टेडियम में किया गया। संभाग स्तरीय खेलों के दूसरे दिन अजमेर का वर्चस्व रहा। समारोह में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा रहे। वही अध्यक्षता श्री जोरावर सिंह शेखावत ओल्पियन ने की। समारोह में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, एडीएम (द्वितीय) श्री अबु सूफियान चैहान व उपनिदेशक सूचना व जन सम्पर्क श्री महेशचन्द्र शर्मा , थे।

समापन अवसर पर संभागीय आयुक्त ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अंतिम रस्सा कस्सी का फाइनल मैच देखा। खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू चैधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

खेल अधिकारी श्री अभिमन्यू सिंह ने बताया कि बुधवार को हुए फाइनल मैचों में कबड्डी बालक वर्ग में अजमेर ने नागौर को हराया, रस्सा कस्सी बालक वर्ग में अजमेर ने टोंक को 2-0 से हराया, सतौलिया बालक वर्ग में नागौर ने अजमेर को 1-0 से हराया।

समापन समारोह में प्रशिक्षक श्री प्रवीण ओझा, महिपाल सिंह शेखावत, ओम प्रकाश बारिया, रामनिवास चैधरी, शंकर लाल बुनकर, डाॅ. दिनेश चैधरी, पल्लवी बागड़ी, अजय तुनवाल, नवीन मंत्राी व निर्णायक, शारीरिक शिक्षक व खेल प्रेमी आदि रहे।

जिला स्तरीय मैराथन (मशाल) दौड़ गुरूवार को
अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि बुधवार 23 मार्च को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट से राजकीय संग्रहालय तक जिला स्तरीय मैराथन (मशाल) दौड़ का आयोजन किया जाएगा।




पंजाब के राज्यपाल 24 को अजमेर आएंगे
अजमेर, 22 मार्च। पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर आगामी 24 मार्च को सायं 7.30 बजे भीलवाड़ा से अजमेर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार वे मेयो काॅलेज अजमेर में आयोजित बोर्ड मिटिंग तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 26 मार्च को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

चौहटन(बाड़मेर)बिजली चोरी का आरोपी तकनीकी सहायक निलंबित



चौहटन(बाड़मेर)बिजली चोरी का आरोपी तकनीकी सहायक निलंबित


बिजली चोरी का आरोपी तकनीकी सहायक निलंबित

ढोक गांव में दूध डेयरी फार्म हाऊस पर चोरी की बिजली से चला रहा था मशीने

मंगलवार को जेईन संजेश मीणा ने की थी कार्यवाही

तकनीकी सहायक मनोहरलाल खत्री को बिजली चोरी के आरोप में किया निलंबित

बुधवार को अधिशासी अभियन्ता ने मनोहरलाल खत्री को किया निलंबित

निलंबित कर उसका अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय गुडामालानी किया गया मुख्यालय

चौहटन सहायक अभियन्ता गेमराराम गर्ग ने दी मनोहरलाल खत्री के निलंबन की जानकारी

चौहटन डिस्कॉम में तकनीकी सहायक है मनोहरलाल खत्री

भिंड। पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट



भिंड। पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट
#LSD: पहले सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम, फिर पत्नी को उतार डाला मौत के घाट

मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद विकास खण्ड के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में चरित्र पर संदेह पर एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है।


गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि ग्वालियर निवासी यशोदाबाई (34) की शादी जिले के गोहद के घनश्यामपुरा निवासी उदय सिंह कुशवाह के साथ हुई थी। पति उदय सिंह शराब पीने का आदी था।

जानकारी के मुताबिक वह शराब पीकर घर आता और पत्नी को शारीरिक यातनाएं देकर उसकी मारपीट करता था। पत्नी अपने पति की प्रताडना से तंग आकर उसका साथ छोडकर मालनपुर में एक किराए का मकान लेकर अकेली रहने लगी थी।

पुलिस के मुताबिक यशोदाबाई तीन माह से मालनपुर में रहकर मजदूरी कर अपनी जीविका चला रही थी। पति उदय सिंह को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी से अबैध संबंध है और उसी के साथ रह रही है।


उदय सिंह अपने छोटे भाई धर्मेन्द्र के साथ मालनपुर गया और दोनों भाईओं ने मिलकर पहले यशोदाबाई के साथ जबरन दुष्कर्म किया फिर उसकी सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला काट दिया और कहीं वह जिन्दा न बच जाए तो उसका रूमाल से गला भी घोट दिया।

इसके बाद दोनों भाई भाग गये। मकान मालिक मंशाराम कुशवाह की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका अंतिम परीक्षण कराया। पुलिस ने हत्यारोपी उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि देवर धर्मेन्द्र फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

नई दिल्ली।मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना



नई दिल्ली।मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना

मोदी सरकार ने दिया एक और झटका, 2 लाख से ज्यादा कैश लेन-देन पर लगेगा 100 फीसदी जुर्माना
ब्लैकमनी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने पहले नोटबंदी की घोषणा की और उसके बाद लगातार ऐसे नियम बनाए,जिससे कालाधन रखने वाले परेशान हो जाएं। अब जो खबर आ रही है उसके अऩुसार सरकार ने नकद लेनदेन की सीमा को तीन लाख से घटाकर दो लाख रुपये करने का प्रस्ताव सदन में रखा है।

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने इस विधेयक को लकर कहा कि अगर कोई 2 लाख से ऊपर खर्च करता है तो उसी के बराबर राशि का जुर्माना देना होगा। लेन देन की इस लिमिट में बदलाव वित्त विधेयक में संशोधन करके किया जाएगा। इस बिल पर संसद में अभी चर्चा की जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने बजट सत्र के दौरान कैश में ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रुपये की लिमिट रखी थी। अगर इससे बड़ी रकम का नकद लेनदेन की जाती है तो सरकार 1 अप्रैल 2017 से उसपर पेनाल्टी लगाएगी।

इसके अलावा सरकार ने 40 अन्य कानूनों में संशोधनों को पेश किया। जिसको लेकर लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस और आरएसपी जैसे दलों ने वित्त विधेयक के साथ उन सभी का विरोध किया।

ये था पुराना विधेयक

- 3 लाख रुपए से ज्यादा के लेनदेन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

- लोग एक ट्रांजैक्शन करें या सात, लेकिन उसकी लिमिट 3 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती है।

- अगर आप कैश में 4 लाख रुपए का लेनदेन करते हैं तो पेनाल्टी 4 लाख रुपए लगेगी और अगर आप 50 लाख रुपए का नकद लेनदेन करते हैं तो पेनाल्टी 50 लाख रुपए होगी।

- अगर किसी ने कैश में महंगी घड़ी खरीदी तो कैश लेने वाले दुकानदार पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।

- फाइनेंस बिल के प्रावधानों के मुताबिक, सेक्शन 269 एसएस के तहत 3 लाख रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए तीन तरह की शर्तें लगाई गई हैं।