सोमवार, 20 मार्च 2017

महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों का जयपुर में विधानसभा का घेराव



महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों का जयपुर में विधानसभा का घेराव
बाड़मेर, 21 मार्च। जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।

पुर्व में महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों द्वारा 10 मार्च को जिला मुख्यालय पर महारैली कर जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री महोदया व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अवगत कराया गया था कि महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस हेतु सरकार एवं संविदा कार्मिको के पक्ष में निर्णय दिंनाक 29.11.2016 में होने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख अपनाया गया,पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 22 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा।

अवगत करवाने के बावजुद राज्य सरकार द्वारा इस ओर कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया गया इसिलिए 22 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर रहकर कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा 23 मार्च से अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। विधानसभा घेराव में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगें।

जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा * *किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*



*जैसलमेर बच्चों ने सांस्कृति प्रस्तुतियों में दर्शकों का मन मोहा *

*किडजी स्कूल में मनाया वार्षिकोत्सव*





* जैसलमेर *इंदिरा कॉलोनी स्थित किड जी व जीनियस एकेडमी का तृतीय वार्षिकोत्सव

व्यास बगेची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएफओ सुदीप कौर,

विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण जोशी व अध्यक्षता डॉ दीनदयाल ओझा ने की। कार्यक्रम की

शुरुआत सरस्वती वंदना व अतिथियों के माल्यार्पण से की गई। उपस्थित अभिभावकों व

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डीएफओ सुदीप कौर ने प्री स्कूल की महत्ता

पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के भविष्य में गहरा व सकारात्मक प्रभाव बताया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम से बच्चों को हौसलों के

साथ अनुभव भी प्राप्त होता है। उन्होंने वार्षिकोत्सव के लिए विद्यालय परिवार

को बधाई दी। संस्था के ऐकेडमीक हैड एम श्वेता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत

किया। उसके बाद स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।




*बच्चों ने दी शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां*




कार्यक्रमों की कड़ी में प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों ने ओम सांई राम, नर्सर के

विद्यार्थियों ने बढ़े चलो, छोटा बच्चा जान के, नन्हा मुन्ना राही हुं, जूबी

डूबी की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही जूनियर

केजी के बच्चों ने नाचू मैं आज झमझम, दिल है छोटा सा, रंग दे बसंती व होलियां

में उडे रे गुलाल की प्रस्तुतियां दी। जूनियर केजी के बच्चों ने ही कार्यक्रम

में स्वच्छ भारत अभियान का नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को स्वच्छता की

महत्ता से अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वच्छता की दी गई

सीख को बहुत सराहा गया। सीनीयर केजी के विद्यार्थियों ने जल संरक्षण नाट्य

प्रस्तुत किया। इसके साथ ही चंदा चमके चमचम व देवा श्रीगणेशा पर नृत्य की

प्रस्तुतियां दी। प्रथम कक्षा के विद्यार्थियों ने फूलों का तारो का व लंदन

ठुमकता पर डांस की प्रस्तुति दी। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक अशोक

जगाणी ने स्कूल द्वारा साल भर करवाएं जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व

प्रतियोगिताओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही

अन्य विभिन्न शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियाें का भी संचालन किया जाता है

जिससे बच्चों में सभी प्रकार के हुनर का प्रदर्शन करने की हिम्मत बढ़ती है।




जीनियस एकेडमी की अनिता तिवारी ने विद्यालय में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न

कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रोशनी नेगी ने किया

व संस्थापक चंद्रप्रकाश बल्लाणी ने सभी आगंतुकों व अभिभावकों को धन्यवाद

ज्ञापित किया।



बाड़मेर 151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता

बाड़मेर  151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में  अंतर वाहिनी  कबड्डी प्रतियोगिता
बाड़मेर 151 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 151 वीं और 63 वीं वाहिनी की टीमों के बीच खेला गया। इस प्रतियोगिता में कड़े व रोमांचक मुकाबले में 63 वीं वाहिनी की टीम विजेता एव 151वीं वाहिनी की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच की समाप्ति पर मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सी.सु.बल,बाड़मेर ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और खिलाडियों को मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए जवानो को अच्छे खेल के लिए बधाई दी व खेलों की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति को कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। ये हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी है।इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र सिंह शेरावत,कमांडेंट,श्री हरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट, श्री रमेश कमांडेंट ,सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर एवं उसके अधीन वाहिनियों के अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व् जवान उपस्थित थे। ज्ञातव्य हो कि अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता का आग़ाज दिनांक 18 मार्च 2017 को हुआ था, जिसमें बाड़मेर सैक्टर, सी. सु. बल की सभी वाहिनियों की टीमों ने हिस्सा लिया।

बाड़मेर, टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च



बाड़मेर, टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च
बाड़मेर, 20 मार्च। भारी वाहनांे का वर्ष 2017-18 का टैक्स जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च है। इस तिथि तक टैक्स जमा नहीं करवाने वाले वाहनांे को 26 मार्च से पैलन्टी के साथ टैक्स अदा करना होगा।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि नियत तिथि तक टैक्स जमा करवाने वाले वाहन स्वामियांे की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोला गया है। उन्हांेने बताया कि 25 मार्च की रात्रि से बिना टैक्स जमा करवाए वाहन संचालित होते पाए जाने पर उन वाहनांे को सीज किया जाएगा। इसके लिए तीन उड़नदस्ते तैनात किए गए है जो दिन रात चैकिंग कर डिफाल्टर वाहनांे को सीज करने की कार्रवाई करेंगे। उन्हांेने बताया कि जिले मंे अधिक डिफाल्टर वाहनांे के कारण जोधपुर जिले से अतिरिक्त उड़नदस्तांे की मांग की गई है।

बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त



बाड़मेर चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त
बाड़मेर, 20 मार्च। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने एवं गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाश्ते का वितरण नहीं करने को गंभीरता से लेते हुए चार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डा.गुंजन सोनी ने बताया कि सेक्टर सुपरवाइजर की ओर से किए गए निरीक्षण के दौरान वार्ड 40 मंे प्रथम एवं द्वितीय, वार्ड 34, वार्ड 25 मंे प्रथम आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए गए। निरीक्षण के समय बंद केन्द्रों के फोटो युक्त विजिट रिपोर्ट वाट्सएप पर अपलोड की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका का कोई अवकाश प्रार्थना पत्र सेक्टर पर्यवेक्षक को प्रस्तुत करना नहीं पाया गया। इनके द्वारा गुरूवार को केन्द्रों पर लाभान्वितों को टेक होम राषन साप्ताहिक पोषाहार एवं गरम पूरक पोषाहार, नाष्ते का वितरण नहीं किया गया। इसको गंभीरता से लेते हुए इनको नोटिस जारी किए गए। लेकिन इनकी ओर से नोटिस का भी कोई प्रत्युतर नहीं दिया गया। उन्हांेने बताया कि इसको गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा दवे, श्रीमती गीता राठौड़, श्रीमती लता धारू, श्रीमती ललिता शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। साथ ही संबंधित सेक्टर सुपरवाईजर को निर्देश दिए गए है कि वे संबंधित केन्द्र की सहायिका,सहयोगिनी को पाबंद कर उक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित रूप से समय पर खोलने एवं पोषाहार वितरण व्यवस्था तथा अन्य विभागीय गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करवाएं।