सोमवार, 20 मार्च 2017

बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से, आज स्थापित होगी चौकियां



बाड़मेर,श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से, आज स्थापित होगी चौकियां

बाड़मेर, 19 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारंभ 24 मार्च को अभिजीत मुहुर्त में ध्वजारोहण समारोह के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओं की आवक एवं पशुपालकों के ठहराव समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली है। मेला मैदान में पशुओं की आवक शुरू हो गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि मेले के लिए 20 मार्च से चौकियाँ स्थापित की जाएगी। डा.सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

रविवार, 19 मार्च 2017

लखनऊ।योगी आदित्यनाथ बने यूपी के सीएम, मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी ली शपथ



लखनऊ।योगी आदित्यनाथ बने यूपी के सीएम, मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी ली शपथ
जानिए उत्तरप्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी कहानी

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी शपथ ली। मौर्य भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और फूलपुर से सांसद हैं जबकि दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं।

योगी मंत्रिमण्डल में 25 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्रियों को शामिल किया गया है। शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना, राजेश अग्रवाल, रीता बहुगुणा जोशी, दारा सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, एसपी सिंह बघेल, सत्यदेव पचौरी, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश राजभर, बृजेश पाठक, लक्ष्मी नारायण चौधरी, चेतन चौहान, श्रीकांत शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा, आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी तथा नंद कुमार नंदी शामिल हैं।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रुप में अनुपमा जायसवाल, सुरेश राणा, उपेन्द्र तिवारी, महेन्द्र सिंह(एमएलसी), स्वतंत्र देव सिंह(एमएलसी) भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजथर, स्वाति सिंह और धरम सिंह सैनी को शपथ दिलायी गयी है।


राज्यमंत्री के रुप में गुलाबो देवी, जय प्रकाश निषाद, अर्चना पाण्डेय, जय कुमार सिंह, अतुल गर्ग, रवीन्द्र प्रताप सिंह, नीलकण्ठ तिवारी, मोहसिन रजा, गिरीशचन्द्र राठौर, बल्देव ओलख, मनोहर लाल, संदीप सिंह और सुरेन्द्र पासी ने शपथ ग्रहण की। अलीगढ के अतरौली सीट से पहली बार विधायक चुने गए संदीप सिंह राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र हैं।




शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, समाजवादी पार्टी(सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री अनन्त कुमार, नितिन गडकरी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्र बाबू नायडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर समेत देश के कई नामीगिरामी राजनीतिक सख्शियतें मौजूद थीं। समारोह में कांग्रेस और बसपा का कोई नेता नहीं दिखा।

कोटा.पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला



कोटा.पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला
पिता लड़की देखने गए, बेटे का शव चम्बल में मिला

कोटा के दोस्तपुरा निवासी युवक का शव रविवार को चंबल नदी में मिला। वह दो दिन से घर से लापता था। रविवार को जब युवक के पिता थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे तो बेटे की मौत की खबर मिली।




नयापुरा थाना एसआई अमरनाथ ने बताया कि दोस्तपुरा निवासी विजय शर्मा अपने बेटे दिलीप की शादी के लिए लड़की देखने को जयपुर गए थे। 17 मार्च की रात को उनके जाने के बाद दिलीप घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने दो दिन तक उसकी हर जगह तलाश ली, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। जयपुर से लौटने पर विजय शर्मा बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि दोस्तपुरा के निकट चम्बल नदी में एक युवक का शव उतरता मिला है। पुलिस के साथ विजय शर्मा भी शव को देखने मौके पर पहुंचे।




मृतक की शिनाख्त दिलीप के तौर पर हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जयपुर.जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार



जयपुर.जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार
जयपुर में नाबालिग छात्रा से सहपाठी ने किया रेप, 52 दिन में सीकर रोड़ पर दूसरी बार बनाया शिकार

राजधानी में एक 14 वर्षीय छात्रा को उसके ही स्कूल में पढऩे वाले लड़के ने दुष्कर्म का शिकार बनाया। छात्रा के विरोध जताने के बाद अन्य लड़के साथ सीकर रोड पर एक सुनसान जगह ले जाकर फिर रेप किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज..




नाबालिग दुष्कर्मी अरेस्ट

पुलिस के मुताबिक, शहर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में एक चौदह वर्षीय बालिका ने स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र के खिलाफ शिकायत की। उसके परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि सहपाठी छात्र ने बालिका से बारी-बारी से महीने में कई बार रेप किया। पीडि़त बालिका के मेडिकल के बाद पुलिस ने कार व नाबालिग छात्र को अरेस्ट किया है।




11वीं में पढ़ती है छात्रा

मुरलीपुरा थाना अधिकारी नवीन खंडेलवाल ने बताया कि गंगा-जमुना कॉलोनी निवासी चौदह वर्षीय बालिका ने मामला दर्ज करवाया कि वह निजी विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा है। शुक्रवार को दादी का फाटक के पास से स्कूल बस से उतरकर घर जा रही थी तो रास्ते में उसी स्कूल में सीनियर कक्षा में पढऩे वाला छात्र कार लेकर वहां पहुंचा।




जिसने उसे गाड़ी में बैठाकर सीकर रोड पर एक सुनसान जगह ले जाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को इस घटना के बारे में सूचना दी और परिजनों ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने छानबीन कर कार को जब्त कर उक्त छात्र को गिरफ्तार कर लिया।




छात्रा ने शिकायत में कहा कि वह लड़का पिछले एक माह से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। एक अन्य लड़के ने भी उसे टॉर्चर कराया।

कोटा.विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाह



कोटा.विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाह
कुन्हाड़ी video: विवाहिता की गला रेत कर हत्या, चार साल पहले हुआ था विवाहथाना क्षेत्र की बरड़ा बस्ती में रविवार को एक महिला का शव उसी के घर में पड़ा मिला। लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला की हत्या उसका गला रेतकर की गई थी। परिजनों ने पति पर हत्या करने का शक जाहिर किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि मृतका तमन्ना पांच दिन पहले ही अपने पति यूनुस के साथ इस घर में रहने आई थी। इसका विवाह चार साल पहले हुआ था और ढाई साल की एक बेटी है। तमन्ना की मां नजमा का कहना है कि उन्होंने सुबह ही यूनुस को फोन किया था। उसने तमन्ना को घंटाघर पर छोड़कर आने की बात बताई तो उन्हें शक हुआ और बरड़ा बस्ती में रहने वाली तमन्ना की बुआ को उसके घर भेजा।




हत्या कर ऊपर डाल दी थी रजाई

तमन्ना की बुआ ने दरवाजा खुलवाने के लिए कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब गेट नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो तमन्ना के ऊपर रजाई पड़ी हुई थी। शक होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद ताला तोड़ कर देखा गया तो सभी लोग दंग रह गए।




मौके पर पहुंचे एएसपी अनंत कुमार ने बताया कि तमन्ना का गला रेतकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की गई है। मृतका के परिजनों ने यूनुस पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।