गुरुवार, 16 मार्च 2017

जैसलमेर ब्राह्मण गिरफतार होने को तैयार पूर्व विधायक कल्ला के नेतृत्व में पहुंचे थाने

जैसलमेर ब्राह्मण गिरफतार होने को तैयार पूर्व विधायक कल्ला के नेतृत्व में पहुंचे थाने
पुलिस प्रशासन से कहा, निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई

जैसलमेर । गुरूवार को करीब 200 ब्राह्मणों ने पूर्व विधायक गोवर्धनदास कल्ला के नेतृत्व में समाज के मौजिज लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंच कर अपनी गिरफतारी देनी चाही और समाज के युवकों को पुलिस द्वारा नाहक परेशान न करने की गुहार लगाई गई । ब्राह्मण समाज के सम्मानीय 90 वर्षीय बुजुर्ग व पूर्व विधायक जीडी कल्ला ने समाज की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि होली अवसर पर हुए हमले के बाद सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए निष्पक्ष कार्रवाई जरूरी है और एक वर्ग द्वारा ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोगों की गिरफतारी की मांग पर पुलिस कार्रवाई में सहयोग किया और नामजदों के साथ स्वयं की भी गिरफतारी देने को तैयार हो गए । उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें ।

ज्ञात रहे गत 10 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने ब्राह्मणों की परंपरागत गेर हमला कर दिया जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए जिनमें से एक को रैफर किया गया जिसके हाथ का आॅपरेशन हुआ है । इस मामले में पुलिस में मामला दर्ज के बाद राजपूतों के तीन लड़कों को पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया ।

राजपूत वर्ग की ओर से हुए क्रॉस केस में कुछ ब्राह्णमणों के नाम पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ है । इन पर आरोप लगाए गए हैं कि इन्होंने राजपूत छात्रावास में घुसकर छात्रों से मारपीट और तोडफोड की । इसकी कार्रवाई में किसी की गिरफतारी नहीं होने से राजपूत समाज में रोष व्याप्त है और उन्होंने पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए होस्टल में हुई मारपीट के जिम्मेदारों को पकड़ने का दबाब बनाया ।

बाड़मेर विधायक जैन ने सदन में उठाये जनहित के मुद्दे



विधायक जैन ने सदन में उठाये जनहित के मुद्दे
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नियम 50 के तहत स्थगन के जरिये बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में अपग्रेड करने का मुद्दा उठाया ,साथ ही शून्यकाल में पॉइंट ऑफ़ इनफार्मेशन के जरिये बाड़मेर में देवाणियो की ढाणी में सुखोई विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से ग्रामीणों को हुए नुकसान की और सरकार का ध्यान आकृष्ट किया साथ ही प्रश्नकाल में सरकार से प्रश्न किया कि सरकार बाड़मेर में कवास इत्यादि जगहों पर निकल रहे जिप्सम खनन हेतु खातेदारी भूमि पर लाईसेन्स दे।




जयपुर 16 मार्च 2017

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में गुरूवार को बाड़मेर से जुड़े कई जनहित के मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।

जैन ने स्थगन के जरिये बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कन्या महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करने का मुद्दा उठाया।जैन ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री महिला है।बालिका शिक्षा को लेकर सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन बाड़मेर जो कि बालिका शिक्षा में बहुत ही निचले पायदान पर है।सरकार को जिले में बालिका शिक्षा को लेकर सार्थक कदम उठाने की जरूरत है।जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय जो कि स्नातक स्तर तक है उसके बाद अलग से शिक्षा प्राप्त करने हेतु जोधपुर जाना पड़ता है इसलिए ज्यादातर बालिकाए पढाई छोड़ देती है।सरकार उक्त महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत करे ताकि शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े जिले बाड़मेर में बालिकाओ के शैक्षिक स्तर में बढ़ोतरी हो सके।सरकार की और से उच्च शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए माना कि जिले में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है लेकिन महाविद्यालय को आवश्यक संसाधन उपलब्ध होने पर क्रमोन्नत करने की बात कही ।

सुखोई विमान दुर्घटना का मुद्दा उठा सदन में -विधायक जैन ने शून्यकाल में बाड़मेर में बुधवार को शिवकर देवाणियो की ढाणी में सुखोई विमान के क्रेश होने से ग्रामीणों को हुए नुकसान का मामला सरकार के ध्यान में लाया गया।जैन ने कहा कि भगवान् की दया से पायलट तो बच गए लेकिन उक्त विमान गिरने से तीन ढाणियां जलकर खाक हो गई।जैन ने कहा कि ग्रामीण गोमदाराम,नारणाराम और पुरखाराम के घर जल गए,10 बकरियां और एक गाय जल गई।ग्रामीण हॉस्पिटल में भर्ती है।बाद में विधायक ने आपदा मंत्री गुलाबचंद कटारिया से व्यक्तिशः मिलकर इस हादसे से हुए नुकसान का पीड़ित परिवारो को मुआवजा देने की मांग की।

इससे पहले प्रश्नकाल में जैन ने सरकार से सवाल किया कि सरकार खातेदारी भूमि पर निकल रहे जिप्सम खुदाई हेतु लाइसेंस देने की मंशा रखती है साथ ही बाड़मेर में कवास सहित आसपास के गाँवो में खातेदारी भूमि पर जिप्सम के लाइसेंस कब तक देने कीमंशा रखती है सरकार की और से दिए गए उत्तर में कहा गया कि राज्य सरकार किसानो के खातेदारी भूमि के सुधार हेतु दो मीटर गहराई तक जिप्सम की परत हटाने हेतु परमिट जारी करने के सम्बन्ध में दिनाँक 28.10.2016 से तत्समय प्रभावी राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम 1986 में संशोधन करते हुए प्रावधान किया गया है।बाड़मेर में जिप्सम के परमिट हेतु अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर द्वारा 25.11.2016 से 15.1.2017 से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए है जिसके तहत 65 आवेदन प्राप्त हुए है।आवेदन पत्र पर नियमानुसार गठित कमेटी से क्षेत्र का निरीक्षण करा परमिट जारी करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

बाड़मेर भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव !

बाड़मेर भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव  !


भारतीय जनता पार्टी की भव्य जीत के उपलक्ष में भाजपा नगर मण्डल मनायेगा विजय उत्सव ! भाजपा नगर मण्डल महामंत्री रमेश सिंह इन्दा ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की उतरप्रदेश, उतराखंड, गोवा व मणिपुर में भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष में भाजपा नगर मंडल द्वारा राष्ट्रिय कार्यक्रम के तहत मंडल स्तर पर टू व्हीलर रेली निकाल कर एवम मिठाई बांट कर विजय उत्सव के रूप में मनाया जायेगा ! इन्दा ने बताया की शनिवार को प्रात 9 बजे वाहन रेली जिलाध्यक्ष डॉ जालमसिंह रावलोत, सांसद कर्नल सोनाराम चोधरी,युआईटी चेयर पर्सन डॉ प्रियंका चौधरी, राज्यमंत्री असरफ अली व् नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया के नेतृत्व में विवेकानंद सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना की जायेगी ! यह रेली विवेकानंद सर्किल से अहिसा सर्किल, सुभाष चौक, चोह्टन रोड़, अम्बेडकर सर्किल, महावीर सर्किल, ढाणी बाजार, पिपली चौक, जवाहर चौक, पुराणी सब्जीमंडी, गाँधी चौक, स्टेशन रोड़, विश्वकर्मा सर्किल, रायकोलोनी, तनसिंह सर्किल होते हुए हाई स्कूल के आगे आकर भव्य आतिशबाजी कर एवम मिठाइयाँ बांट कर ख़ुशी मनाई जायेगी 

आर्मी ब्वायज स्पोर्टस् कम्पनी राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में ब्वायज खिलाड़ियों की भर्ती

 आर्मी ब्वायज स्पोर्टस् कम्पनी राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र
दिल्ली छावनी में ब्वायज खिलाड़ियों की भर्ती


जोधपुर, गुरूवार, 16 मार्च 2017
भारतीय खेल प्राधिकरण व केन्द्र सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत राजरिफ रेजिमेन्टल केन्द्र दिल्ली छावनी में 11 वर्ष से 16 वर्ष तक के आयु के बच्चों को बास्केटबाल, वाॅलीबाल एवं एथलेटिक्स के लिए चयन किया जायेगा जिससे बच्चे राष्ट्र्ीय/अन्तर्राष्ट्र्ीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के योग्य बन सकें।  चयन प्रक्रिया का प्राथमिक चयन 17-18 अप्रैल 2017 को प्रातः छः बजे राजपूताना राईफल्स रेजिमेन्टल केन्द्र, दिल्ली छावनी में प्रारंभ होगा।  इन बच्चों को दसवीं कक्षा तक निःषुल्क षिक्षा, वस्त्र एवं आवास आदि की सुविधाऐं दी जायेंगी। जो बच्चे भर्ती होने की शर्ते पूरी नहीं करेंगे उन्हें घर वापिस भेज दिया जायेगा।


बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा



बाड़मेर, उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक करेंःशर्मा

-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
बाड़मेर, 16 मार्च। उपभोक्ताआंे को अपने अधिकारांे के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए उपभोक्ताआंे के अधिकारांे के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप मंे उपभोक्ता है और उपभोक्ताओं को अपने अधिकार के बारे मंे जागरूक होना बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके और किसी स्तर पर उनका शोषण नहीं हो। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे विशेषकर बायोमेट्रिक्स पहचान एवं उपभोक्ताओं के अधिकारांे के बारे मंे ग्रामीण स्तर तक अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को सरकारी योजनाआंे के अलावा बायोमेट्रिक्स एवं पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण के बारे मंे सरल तरीके से जानकारी दी जाए। उन्हांेने कहा कि आमजन को एलपीजी गैस ग्राहकांे को मिलने वाली बीमा सुरक्षा के बारे मंे जानकारी दी जाए। इसके तहत पबलिक लाएबिलिटी पालिसी के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना मंे मृत्यु होने पर 6 लाख प्रति व्यक्ति, प्रति घटना तीस लाख रूपए तक के चिकित्सा व्यय का कवर अधिकतम बीस लाख प्रति व्यक्ति एवं 25 हजार रूपए प्रति व्यक्ति तुरंत राहत का प्रावधान है। इसके अलावा प्राधिकृत ग्राहक के पंजीकृत परिसर मंे अधिकतम बीस लाख रूपए प्रति घटना संपति क्षति के रूप मंे उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है, इसके बारे मंे विस्तार से आमजन को जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने इस दौरान भामाशाह योजना बायोमेट्रिक्स पहचान, अन्नपूर्णा भंडार, जागो ग्राहक जागो, उपभोक्ताआंे के अधिकार, पोस मशीन से राशन सामग्री के वितरण के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

थार दस्तकार एवं उद्योग मेले के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 16 मार्च। उद्यम प्रोत्साहन संस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मंे राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल मंे 25 मार्च से थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबध्ंाक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि मेले को आमजन के लिए अत्यधिक उपयोगी बनाने एवं सफल संचालन संबंधित विचार-विमर्श के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक रखी गई है।




मिड डे मील कार्यक्रम की समीक्षा

आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं

अन्य सुविधाआंे के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश


बाड़मेर, 16 मार्च। विद्यालयांे के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता होने पर सूची बनवाकर प्रस्ताव भिजवाए, ताकि भूमि आवंटन की कार्यवाही संपादित की जा सके। आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाआंे के विकास के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मिड-डे-मील एवं जिला निष्पादन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयांे मंे खेल मैदान एवं अन्य सुविधाआंे के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होने विद्यालयों के सुदृढंीकरण, निर्माण कार्यो के तहत उच्च गुणवता युक्त सामग्री तथा उपकरण क्रय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं हुए है, उन विद्यालयों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को प्रति शुक्रवार खाद्यान्न की उपलब्धता, विद्यालयों में भौतिक सुविधाएं, बर्तन क्रय करने, विद्यालयों में गैस कनेक्शन की सुविधा सहित एम.डी.एम. संबंधी सम्पूर्ण रिपोर्ट एसएमएस के जरिये भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा नेे कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में खाद्यान्न का स्टॉक खत्म होने पर भोजन पकना बन्द होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खाद्यान्न के उठाव व वितरण, भोजन पकाने वाली महिलाओं के कुकिंग कन्वर्जन राशि के भुगतान की समीक्षा की तथा सभी मदों के उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने विभागीय गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी कराई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी मा. ओम प्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, एमडीएम प्रभारी महेश कुमार दादानी, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।