बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल, दो दिव्यांगांे को मिलेगी रोशनी
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने 100 दिव्यांग बच्चांे का कराया स्वास्थ्य परीक्षणबाड़मेर, 17 मार्च। सत्य साई अंध एवं मूक बंधिर विद्यालय मंे अध्ययनरत मूलाराम एवं भभूताराम अगले 15 दिन बाद आमजन की तरह देख सकेंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के प्रयास की बदौलत इनके आपरेशन का समुचित व्यय केयर्न इंडिया वहन करेगी। इसके अलावा 16 अन्य दिव्यांग विद्यार्थियांे को सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे, जो उनके शिक्षण मंे काफी मददगार साबित होंगे। बाड़मेर जिले के सवाउ पदमसिंह निवासी मूलाराम (15) पुत्र भोमाराम एवं भभूताराम (12) पुत्र गोरधनराम निवासी पायलाकला दृष्टिबाधित होने के कारण बाहरी दुनिया से बेखबर है। अब तक सिर्फ आवाज अथवा किसी भी घटनाक्रम को महसूस कर सकते है। जिला मुख्यालय पर 2 अक्टूबर 2016 को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने दिव्यांगांे को रामधुन एवं अन्य भजनांे की प्रस्तुति करते हुए देखा तो उन्हांेने सोचा कि क्यों नहीं इनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए। चिकित्सकीय परीक्षण की वजह से कुछ बच्चांे को फायदा मिल सकता है। इस पर उन्हांेने प्रमुख चिकित्साधिकारी को सत्य साई अंध एवं मूक बंधिर विद्यालय मंे रहने वाले समस्त बच्चांे का समुचित चिकित्सकीय परीक्षण कराने के निर्देश दिए। स्थानीय स्तर पर हुई जांच के दौरान कुछ बच्चांे को आपरेशन अथवा अन्य उपचार के जरिए उनके जीवनशैली मंे सुधार होने की उम्मीद दिखाई दी। इस पर अंधजन मंडल अहमदाबाद के नेत्ररोग विशेषज्ञ डा.सुमन मित्रा से दुबारा इनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया। इसमंे मूलाराम एवं भभूताराम की आपरेशन के उपरांत रोशनी लौटने का भरोसा दिलाया गया। वहीं 16 अन्य दिव्यांग विद्यार्थियांे को लो विजन, रिडिंग स्टेंड, माइक्रो लैंस, पावर लैंस सरीखे उपकरणांे के लिए चिन्हित किया गया। इनको यह उपकरण मिलने से अध्ययन करने मंे खासी सहुलयित होगी। सवाउ पदमसिंह निवासी मूलाराम जन्म से दृष्टिबाधित है। वहीं पायलाकला निवासी भभूताराम मानसिक विमंदित है। नेत्र रोग विशेषज्ञांे के मुताबिक इसके दोनांे आंखांे मंे मोतियाबिंद है। अगर समय पर इसका आपरेशन नहीं होता तो स्थिति बेहद विकट हो जाती है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के प्रयासांे की बदौलत आगामी 15 दिनांे मंे होने वाले इनके आपरेशन का जिम्मा केयर्न इंडिया उठाएगी। सत्य साई अंध एवं मूक बंधिर विद्यालय मंे 100 बच्चे अध्ययनरत है। इसमंे 35 बच्चे दृष्टिबाधित एवं 40 मानसिक रूप से विमंदित है। इनको ब्रेल लिपि से अध्ययन कराया जाता है। इसमंे मूलाराम सातवीं कक्षा एवं भभूताराम कक्षा प्रथम मंे अध्ययनरत है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के मुताबिक जिले मंे दिव्यांगांे को हरसंभव मदद दिलाने की दिशा मंे हरंसभव प्रयास किए जा रहे है। उनके मुताबिक इन बच्चांे के आपरेशन के बाद इनकी आंखांे मंे रोशनी लौट आएगी, जो किसी ख्वाब के साकार होने से कम नहीं होगा।
जालोर राजस्थान दिवस समारोह के लिए समिति का गठनजालोर 17 मार्च -जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2017 के आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च तक राजस्थान दिवस समारोह 2017 का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए समिति का गठन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समिति में जालोर उपखण्ड अधिकारी को संयोजक, जालोर पुलिस उप अधीक्षक, जालोर कोषाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक, जालोर जिला परिवहन अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक, जिला खेल अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, कलेक्ट्रेट कार्यालय के आहरण एवं वितरण अधिकारी, जालोर तहसीलदार व जालोर पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया हैं ---000---मेले में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभागों को निर्देशजालोर 17 मार्च -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर 19 मार्च को शीतला सप्तमी मेले में आवश्यक कानून व्यवस्था एवं बेहत्तर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये है। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने शीतला माता मेले के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये है वही गिटको होटल से शीतला माता मन्दिर तक सडक का मरम्मत कार्य तथा मेले में बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को, मेले में पेयजल आपूर्ति व टेंकर व्यवस्था के लिए जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग को, मेले में विद्युत लाईन व तार आदि की व्यवस्था के लिए जोधपुर विद्युत वितरण निगम को, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, राष्ट्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा असाध्य रोगों की रोकथाम एवं उसके उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे अभियान की ग्रामीणों को जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार तथा खाद्य सामग्री आदि का निरीक्षण, पेयजल की शुद्धिकरण व्यवस्था के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को, यात्रियों के लिए वाहनों की व्यवस्था के लिए परिहवन एवं रोडवेज विभाग को, लोक कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के लिए नेहरू युवा केन्द्र को निर्देशित किया गया हैं। ---000---शीतला माता मेले का शुभारम्भ शनिवार कोजालेार 17 मार्च - शीतला सप्तमी मेले का 18 मार्च शनिवार को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता मेला स्थल पर ध्वजारोहण कर विधिवत शुभारभ्भ करेंगे। जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण ने बताया कि शीतला माता मेला 19 मार्च रविवार को आयोजित किया जायेगा जिसका विधिवत शुभारम्भ एक दिन पूर्व 18 मार्च को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर अनिल गुप्ता मेला स्थल पर ध्वजारोहरण कर करेंगे। शीतला सप्तमी पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस विशाल मेले में जिले भर के दर्शनार्थी पहुचते है तथा माता शीतला से अपने परिवारजनों के आरोग्य की कामना करते है। ----000---ग्रामीण परम्परागत खेलों का आयोजन 19 को स्टेडियम मेंजालोर 17 मार्च - राजस्थान दिवस 2017 के तहत राजस्थान क्रीडा परिषद द्वारा ग्रामीण परम्परागत खेलों का आयोजन शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 19 मार्च को किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी भींयाराम चैधरी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में सितोलिया (बालक-बालिका), कबड्डी (बालक-बालिका), रस्सा-कसी (बालक-बालिका) एवं भारतीय कुश्ती (50 केजी, 60 केजी, 66 केजी, 74 केजी) बालक वर्ग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस 2017 में भाग लेने वाली विभिन्न टीमों में पुरूषों की आयु 18 से 25 वर्ष एवं महिलाओं की आयु 15 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए किन्तु रस्सा कसी एवं कुश्ती खेल में खिलाड़ियों की कोई आयु सीमा नहीं रहेगी। जिला स्तर पर चयनित खिलाडियों को 21 से 22 मार्च तक सम्भाग स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहता है वे अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन 18 मार्च तक जिला खेल अधिकारी कार्यालय में करवा सकते है। ---000---शराब की दुकानों के लिए 20 को लाॅटरीजालोर 17 मार्च -आबकारी विभाग द्वारा जिले में देशी मदिरा एवं बीयर की दुकानों की लाॅटरी प्रक्रिया 20 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा स्थानीय चामुण्डा गार्डन (सामतीपुरा रोड) में सम्पन्न की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2017-18 में जालोर जिले की देशी मदिरा एवं भानिविम तथा बीयर की दुकानों की लाॅटरी प्रक्रिया 20 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से स्थानीय स्वरूपपुरा रोड (सामतीपुरा) पर स्थित चामुण्डा गार्डन में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा सम्पन्न की जायेगी। उन्होनें समस्त आवेदन कत्र्ताओं को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ----
जैसलमेर,शपथ आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर
योग्य अभिाभाषकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित आगामी 30 मार्च तक
जैसलमेर, 17 मार्च। राजस्थान राजस्व मण्डल (षपथ आयुक्तों की नियुक्ति ) नियम 1970 के तहत जैसलमेर जिले में स्थित राजस्व न्यायालयों में उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ-पत्रों के प्रमाणिकरण के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति आगामी 01 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक की समयावधि के लिए की जानी है।
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शपथ आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर जैसलमेर जिले में प्रेक्टिस करने वाले योग्य अभिभाषकों से जो इसके लिये ईच्छुक हो, उनसे आवेदन-पत्र आगामी 30 मार्च, 2017 तक व्यक्तिषः अथवा डाक से प्राप्त होना आवष्यक है। उल्लेखनीय है कि आवेदन-पत्र में आवेदक की जन्मतिथि , एनरोलमेंट नम्बर , जिस न्यायालय में शपथ आयुक्त के लिये आवेदक ईच्छुक है उसका नाम एवं अध्यक्ष/सचिव, अभिभाषक संघ जैसलमेर/पोकरण की अनुषंषा नितांत आवष्यक है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन‘पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।ष् ष्
जैसलमेर जिले में अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के लिए दरों का निर्धारणजैसलमेर, 17 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में जिले मे अल्पकालीन फसली ऋण विरतण के लिए वर्ष 2017-18 में फसलवार मापदण्ड दर निर्धारण के लिए जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें हैक्टरवार ऋण वितरण की दरों का निर्धारण किया गया। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई प्रति हैक्टर दरों एवं सहकारी बैंक द्वारा निर्धारित की गई दरों पर विस्तार से समीक्षा की एवं उप निदेषक कृषि विस्तार के निर्देष दिये कि जिन फसलों की दर में अन्तर ज्यादा है इसके बारे में पुनः निर्धारण कर सहकारी बैंक को प्रस्तुत कर दें। बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार गत वर्ष की बैंक की दरों का यथावथ रखा गया।बैठक में प्रबंध निदेषक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक सादुल सिंह शेखावत ने अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की फसलवार प्रति हैक्टेयर की दर विस्तार से प्रस्तुत की। बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड एम.सी. रेगर, विषेष लेखा परीक्षक सहकारी समिति सुजानाराम, कोटडी ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नाथूसिंह, मुख्य प्रबंधक एसवीआई अजय गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक अमित कुमार, उप निदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल उपस्थित थे।-----000-----जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक 21 मार्च कोजैसलमेर, 17 मार्च। जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 21 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति एवं उप वन संरक्षक डा.ख्याति माथुर ने यह जानकारी दी।-----000-----जिला स्तरीय बकाया पेंषन प्रकरण
निस्तारण समिति की बैठक 28 मार्च कोजैसलमेर, 17 मार्च। जिला स्तरीय बकाया पेंषन प्रकरण निस्तारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 28 मार्च को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने यह जानकारी दी।-----000-----राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 20 मार्च 2017 को जिला अस्पताल में जाॅच व निदान षिविर का होगा आयोजनजैसलमेर 17 मार्च। डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि विष्व मुख स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च 2017 के अवसर पर राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल,जैसलमेर में मुख जाॅच व निदान षिविर का आयोजन किया जायेगा। डाॅ.नायक ने बताया कि जिला अस्पताल के दन्त विभाग में आयोजित मुख जाॅच व निदान षिविर में दन्त चिकित्सक के द्वारा मुख जाॅच, उपचार व परामर्ष सेवाए प्रदान की जायेगी।-----00000-----फोक मीडिया कार्यक्रम एवं माईक लगे प्रचार प्रसार वाहनों के द्वारा विभागीय योजनाओं का होगा व्यापक प्रचार प्रसार जैसलमेर 17 मार्च। डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत जिले में फोक मीडिया कार्यक्रम एवं माईक लगे प्रचार प्रसार वाहनों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा । डाॅ. नायक ने बताया कि जिले के खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने कार्यक्षैत्र में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, पीसीपीएनडीटी एक्ट विषयों पर कार्ययोजना तैयार कर फोक मीडिया ;नुक्कड नाटक, कठपुतली प्रदर्षन,सांस्कृतिक कार्यक्रम ) एवं माईक लगे प्रचार प्रसार वाहनों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर स्वास्थ्य जागरूकता कार्य को गति प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है। -----00000-----पल्स पोलियो अभियान 2017 का द्वितीय चरण 2 अप्रैल 2017 कोजैसलमेर 17 मार्च। जिले में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 2 अप्रैल 2017 को पोलियों बूथों पर तथा 3 व 4 अप्रैल 2017 को घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 2017 के द्वितीय चरण के अंतर्गत नवजात षिषुओ से पांच वर्ष तक की आयु के समस्त बच्चो को पोलियों वैक्सीन की दो बंूदे पिलाई जायेगी। जिले में 2 अप्रैल 2017 को पोलियों बूथों पर तथा 3 व 4 अप्रैल 2017 कोे भ्रमणषील दलों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई जायेगी। डाॅ.नायक ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान की कार्ययोजना अनुरूप गतिविधियो के सम्पादन हेतु आवष्यक तैयारियाॅ सुनिष्चित की जा रही है ।-----00000-----भारतीय जल सेना के भुतपूर्व सैनिकों/विधवाओ/आश्रितों
के कल्याण के लिए षिविर 27 मार्च कोजैसलमेर 17 मार्च। जिला सैनिक विश्राम गृह, जैसलमेर राजस्थान में षिविर के लिये भारतीय जल सेना के सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को सुचित किया जाता है कि भारतीय जल सेना के केप्टन एस सी पान्डे कमाण्ड रेजीमेन्टल सिस्टम आॅफिस (नार्थ) सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याओं का समाधान सैनिक विश्राम गृह, जैसलमेर में 27 मार्च को कल्याण षिविर का आयोजन रखा गया है तथा समाधान करने के लिए व आवष्यक योजनाओं अन्य लाभकारी जानकारी के लिए उपस्थित रहेंगें।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों अपने दस्तावेज साथ लेकर आवें।
बाडमेर,थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 का आयोजन 25 से स्थानीय दस्तकारों को आमन्त्रित करने के निर्देश बाडमेर, 17 मार्च। जिले के दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के उद्धेश्य से थार दस्तकार एवं उद्योग मेला 2017 का आयोजन 25 से 30 मार्च तक राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा। शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेला आयोजन से जुडी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ मेला परिसर में अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुिनश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होने मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। नेहरा ने कहा कि मेले में अधिकाधिक स्थानीय दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों, लघु उद्यमियों एवं व्यवसायियों को आमन्त्रित किया जाए ताकि उनके उत्पादों को बढावा मिल सकें। बैठक में लघु उद्योग भारती बाडमेर के अध्यक्ष कैलाश कोटडिया, व्यवसायी पुरूषोतम खत्री ने मेला आयोजन से जुडे महत्वपूर्ण सुझाव रखे। उन्होने मेले में स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों के साथ केर, सागरी, कुमठी, नमकीन, पापड, बडी इत्यादि की स्टॉले लगाने का सुझाव रखा ताकि स्थानीय लोगों को प्रोत्साहन मिल सकें। उन्होने मेले के दौरान मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का सुझाव रखा ताकि अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति हो सकें। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने मेला आयोजन के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, बाडमेर प्रिन्ट की चदरे, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम इत्यादि की लगभग 50 स्टॉले लगाई जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, क्षेत्रीय प्रबन्धक रीको पी.सी. सालवी, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के रूमा देवी, विक्रमसिंह, नरपत राज, श्योर संस्थान की लता कच्छवाह सहित विभागीय अधिकारी एवं व्यवसायी उपस्थित थे।-0-अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने लीलसर में लगाई रात्रि चौपाल
निर्मित शौचालयों का सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश बाड़मेर, 17 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई कीे तथा संबधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। लीलसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाऊ को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत निर्मित शौचालयों जिनके उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत हो चुके है, उनका सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने निर्मित शौचालयों के बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र 31 मार्च, 2017 तक जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने बकाया पेंशन धारियों की पेंशन सीडिंग का कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडकों के रैन कट भरवाने तथा क्षतिग्रस्त सडकों के पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डिस्कॉम के अधिकारियों को खराब विद्युत मीटर जून माह तक बदलने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल के बन्द स्त्रोतों को अविलम्ब चालू कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पेयजल की पाईप लाईनों से अवैध जल कनेक्शन शीध्र हटाने के निर्देश दिए ताकि अन्तिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की जा सकें। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होने पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की विस्तार के साथ जानकारी कराई तथा योजना का लाभ उठाने को कहा।-0- सत्र 2015-16 के गार्गी पुरूस्कार प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 25 मार्च तक बाडमेर, 17 मार्च। पंचायत समिति बाडमेर के कक्षा दसवी एवं बारहवीं की शेष रही छात्राओं के गार्गी पुरूस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन पुरूस्कार 25 मार्च, 2017 तक अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि. बाडमेर में दिए जाएगें। संस्था प्रघान राजेश महरवाल ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति की 415 बालिकाओं को गार्गी पुरूस्कार दिए जाने थे, जिनमें से कुछ बालिकाएं अभी भी पुरूस्कार लेने नहीं आयी है। उन्होने बताया कि शेष रही बालिकाओं को पुरूस्कार लेने के लिए 25 मार्च तक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है, इसके पश्चात् शेष राशि बालिका शिक्षा फाउण्डेशन को लौटा दी जाएगी। अतः शेष रही बालिकाएं अपने विद्यालय का अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाकर 25 मार्च तक अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि. बाडमेर से पुरूस्कार प्राप्त कर लेंवे।