बुधवार, 15 मार्च 2017

सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज

सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज


आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के संस्थापक मुकेश मोदी को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम से फोन कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के साथ बड़ी रकम भी मांगी है। यह मामला सात दिन पुराना है और धमकी भरे ये फोन कॉल अलग-अलग देशों से आए।
सिरोही: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की एक उद्योगपति को धमकी...पढ़िए डॉन का धमकी भरा मैसेज

इस सम्बन्ध में आठ मार्च को गुजरात के अहमदाबाद में क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया गया है। कुछ माह पहले मुकेश मोदी को रवि पुजारी से भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पुजारी ने इनसे 25 करोड़ रुपए मांगे थे।


मोदी ने बताया कि गुजरात की क्राइम ब्रांच मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। मुकेश मोदी को आने-जाने वाले हर कॉल पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

यह लिखा मैसेज में...

कॉल करने के बाद मुकेश मोदी के मोबाइल पर दो बार मैसेज भी आए। जैसे मैसेज आए हूबहू आपके सामने-'फोन उठा..नहीं तो बहुत बुरे तरीके से मारेंगे...फैमिली की फिक्र है कि नहीं.. परेशान मत कर हम लोग को...। फोन कट कर रहा है...तेरी फैमिली का सब अता-पता है। 200 जमा करवा नहीं तो एके-47 फिरा देंगे तेरी फैमिली पे.. तब देगा..बराबर से इज्जत से बोल रहे समझ जा.. नहीं तो बेइज्जत कर देंगे...गाली सुनना है क्या..हल्के में मत ले बोल रहा हूं समझा।

बाड़मेर जोधपुर सड़क पर माडपुरा बरवाला टोल प्लाजा पर खुले आम शराब पीते टोलकर्मी!*

बाड़मेर जोधपुर सड़क पर माडपुरा बरवाला टोल प्लाजा पर खुले आम शराब पीते टोलकर्मी!*

टोल प्लाजा पर होने वाली हर घटना के लिए टोल कर्मी व कंपनी खुद को पाक साफ घोषित करती है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? 
क्या टोल वसूलने वाली कंपनी खुद इनको शराब पिलाती है, ताकि इनके खौफ से कोई टोल देने के लिए ना नही कहे ?
क्या बाड़मेर पुलिस अधीक्षक इनके व टोल कर्मी के खिलाफ एक्शन लेंगे ? कुछ दिन पूर्व बड़े जोरसोर से पुलिस ने खुले में शराब पीने वालों को पकड़ने का अभियान चलाया था।
ऐसे खुले आम शराब पीने वाले टोल कर्मियों से क्या सभ्य भाषा व शालीनता की अपेक्षा की जा सकती है ?

बालोतरा फूल डोल महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार



बालोतरा फूल डोल महोत्सव में उमड़ा आस्था का ज्वार

गैर दलो के कलाकारों ने गैर नृत्य की प्रस्तुती देकर लोक संस्कृति की बिखेरी छटा

संत महात्माओ ने धर्म सभा में किया गो रक्षा का आव्हान

बालोतरा से ओमप्रकाश सोनी

ढोल की धमचक, थाली की टंकार और घुंघरुओं की रुनझुन के साथ नाचते गाते रंग बिरंगी पोशाकों से सुसज्जित गैर दलो के कलाकारों ने लोक नृत्य का ऐसा प्रदर्शन किया कि मानो आसमा को सुशोभित करने वाला सतरंगी इंद्रधनुस् जमी पर उतर आया हो। यह नजारा था बुधवार को ग्राम पंचायत लालाना के सडला नाडा मामाजी डूंगर सिंह जी, शैतान सिंह जी राठौड़ एवम् सुभद्रा माता धाम पर आयोजित फूलडोल महोत्सव का। मंदिर गादीपति भूराराम महाराज के सानिध्य में आयोजित फूलडोल महोत्सव के दौरान आस पास गावो से आये गैर दलों के कलाकारों ने ऐसा समां बंधा कि मेले में उपस्तिथ श्रद्धालु रोमांचित हो उठे।

मामाजी के मंदिर पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से ही आरम्भ हो गया जो देर शाम तक निर्बाध रूप से जारी रहा। श्रद्धालुओं ने मामाजी व् सुभद्रा माता के दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की तथा मेले में लगे हाट बाजार में जमकर खरीददारी की। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के मंत्री हुकम सिंह अजित, पूर्व सरपंच हेमाराम चोधरी, भवरसिंह जेठन्त्री, पहाड़सिंह, करणसिंह फौजी, मगाराम टेड़ा, खीमाराम करड, हनुमानराम काग, शम्बूसिंह सोनगरा, नारायण सिंह सोनगरा, मांगीलाल रातडा, राजुगिरि, गुलाब गिरी, कानाराम साईं, किशनाराम काग, मगाराम फक, मूलाराम धुणीया सहित हजारो की संख्या में महिला पुरुष, ग्रामीण मौजूद रहे।

गैर नृत्य की मची धमचक-

मंदिर में आयोजित फूलडोल उत्सव में मंगला, उमरलाइ, जेठन्त्री, खाखरलाइ तथा कनाना, पारलू के आंगी बंगी गैर दलों ने उमंग से भाग लिया। ढोल की धमक, थाली की टंकार और डंडियों की खनक, घुंघरुओं की रुनझुन के साथ गैर नृतक ऐसे थिरके कि मानो प्रदेश की लोक कला और संस्कृति मेले में उतर आई।

धर्म, गौ रक्षा के लिए आगे आने का किया आव्हान-

महोत्सव के दौरान महा मंडलेश्वर निर्मल दास महाराज, महा मंडलेश्वर नरसिंग दास महाराज, मठ उमरलाइ के श्री महंत रामानंद सरस्वती, भोपजी भेराराम लादुनगर, कनाना महंत परशुराम गिरी, झुम्पा मठ मृत्युंजय पूरी, धजा जाल के महंत मंगलगिरी और आंकड़ीया महादेव के सोम गिरी ,भोपाजी रूपाराम चोधरी ,भोपजी रूपराम फक, मेली, कोटवाल गणेशाराम देवासी का सानिध्य मिला। साधू संतो ने धर्म सभा में धर्म की रक्षा सहित गो रक्षा के लिए आगे आने का आव्हान किया।

जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर



जालोर डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहना होगा- कलेक्टर

विश्व उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी सम्पन्न




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अधिक जागरूक रहते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करना होगा अन्यथा वे ठगें जायेगें वही अपने आसपास के लोगों को भी सावचेत करते हुए उन्हें प्रदत्त अधिकारों से अधिकाधिक रूप से अवगत कराना होगा ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस पर स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ‘‘डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के अधिकार‘‘ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थें। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं की जागरूकता ही विश्व उपभोक्ता दिवस की सार्थकता है इसलिए डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को मनी ट्रान्सर्फर से लेकर सीधे सामग्री क्रय तक के मामलों में सम्बन्धित कम्पनियों के नियमों व निर्देशो की पूर्ण जानकारी रखनी होगी। उन्होनें कहा कि आज के युग में स्थानीय बाजारों के स्थान पर अन्तर्राष्ट्रीय बाजार हो गये है जहां पर कोई भी व्यक्ति आॅन लाईन खरीद कर सकता है लेकिन इसमें भी उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों का संवर्धन करना होगा। उन्होनें कहा कि उपभोक्ता बाजार की प्रमुख धुरी है वही इलेक्ट्रोनिक सामग्री में गांरटी नही होती तथापि उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन नही होना चाहिए। उन्होनें कहा कि उपभोक्ताओं को निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत आवश्यक साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करनी चाहिए।

संगोष्ठी में जिला उद्योग संघ के मदनराज बोहरा ने उपभोक्ताओं के हितों के लिए विशेष प्रावधान किये जाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि रोड टैक्स परिवहन विभाग वसूलता है लेकिन परिवहन विभाग सडक नही बनाता वही अनेक देशों में छोटे-छोटे मामलों में उपभोक्ता निर्धारित मंच पर अपनी शिकायत करता है परन्तु हमारे देश में ऐसा नही है इसलिए उपभोक्ताओं को पहले जागरूक होना होगा तभी वे ठगी से बच सकेगें। संगोष्ठी में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना ने उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही प्रमुख ध्येय होना चाहिए वही कानून व नियमों की पालना सख्ती से होनी चाहिए। संगोष्ठी में उद्यमी सुरेन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

संगोष्ठी के प्रारभ्भ में रसद विभाग के लेखाकार रोहिताश ने उपभोक्ताओं के अधिकार, शिकायत दर्ज करने के लिए निर्धारित फोरम एवं निर्धारित शुल्क आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी वही रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में उपभोक्ताओं को अपने पासवर्ड का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर चैक करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, समाजसेवी गेनाराम मेघवाल, सीआई चम्पालाल, प्रवर्तन निरीक्षक जितेन्द्रसिंह आशिया, भारत गैस सर्विस के श्याम गोयल व नारायणलाल सहित विभिन्न उपभोक्ता उपस्थित थें।

----000---

जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के दिए निर्देश

जालोर 15 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बिजली, पानी, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने सहित फ्लैगशिप योजनाओं आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत सभी कार्यो को आगामी 20 मई तक पूर्ण किया जाना है इसलिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने स्तर पर इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए इन कार्यो को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करवायें। उन्होनें कहा कि जो-जो कार्य प्रारभ्भ हो चुके है लेकिन मौके पर मोबाईल के माध्यम से अभी तक फोटो खींच कर अपलोड नही किये है उन्हेे भी प्रथम प्राथमिकता से पूर्ण करें। उन्होनें वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना को निर्देशित किया वे सभी विभागों से सतत् रूप से सम्पर्क रखते हुए कार्यो की प्रगति को बनाये रखें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस.देवल को निर्देशित किया कि वे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बकाया क्लेम का भुगतान करवाने के साथ ही मुख्य मंत्राी राजश्री योजना में भी वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपने अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों को पाबन्द करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण कार्य में गति बढाते हुए गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें।

बैठक में अतिक्ति जिला कलक्टर पी.एस. नागा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित संसाधनों को मुहैया करवाये जाने के कार्य में स्थानीय भामाशाहों एवं दानदाताओं से सम्पर्क रखते हुए इन कार्यो को पूर्ण करवाये। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि जिले में अनुउपयोगी एवं क्षतिग्रस्त राजकीय भवनों की स्थिति की सूचना आगामी 31 मार्च तक सार्वजनिक निर्माण विभाग को अनिवार्य रूप से भिजवाई जावें। उन्होनें बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के प्रकरणों की विभागवार समीक्ष करते हुए शीघ्र ही निपटारा करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारित प्रकरणों का भौतिक सत्यापन के कार्य को भी निर्धारित मापदण्ड के अनुसार पूर्ण करें। बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त के अनुपस्थित रहने को गंभीर मानते हुए कारण बताआंे नोटिस जारी करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाशचन्द्र, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कवलजीत, नर्मदा के अधिशाषी अभियन्ता आशिष द्विवेदी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

जालोर में विकसित होगा बेटी उपवन, पर्यावरण समिति की बैठक में लिया निर्णय




जालोर 15 मार्च - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जालोर के धवला रोड पर बेटी उपवन को विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने आयोजित बैठक में वन विभाग के उपवन संरक्षक हनुमाना राम को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा धवला रोड पर 5 बीघा जमीन पर विकसित किये जाने वाले बेटी उपवन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का संचालन करने के साथ ही इसमें जालोर के प्रबुद्व नागरिकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायें। बैठक में उन्होनें कहा कि जालोर नगर के प्रबुद्व व सजग लोगों को प्रेरित किया जाये कि उनके घर में जब भी बेटी हो तब वे इस बेटी उपवन में जाकर वहा पर अपनी बेटी के नाम एक पौद्या अवश्य ही लगायें तथा इस उपवन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए चिकित्सालय में बेनर आदि भी लगायें। उन्होनें प्लास्टिक थैेलियों के सम्बन्ध में भी नगर परिषद एवं रसद विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे बालोतरा से सांडेराव तक बनने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग के निर्माण में जालोर के ग्रेनाईट डस्ट पाउडर का उपयोग किये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में उद्यमी मदनराज बोहरा एवं नरेन्द्र बालू ने डम्पिग यार्ड के लिए भूमि का आंवटन एवं जालोर के प्रसिद्व सुन्देलाव तालाब का सौन्दर्यकरण किये जाने के लिए भी अपने विचार व्यक्त कियें वही समिति के सदस्य मुरारदान बारहठ ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में उपवन संरक्षक हनुमानाराम ने बैठक में रखे जाने वाले विषयों के सम्बन्ध में अपनी जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं वन विभाग के जयदेवसिंह सहित अन्य अधिकारी व सदस्य उपस्थित थें।

-----000----

जैसलमेर अकल से परम्परागत खेल राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित होंगंे विविध कार्यक्रम



जैसलमेर अकल से परम्परागत खेल

राजस्थान दिवस के उपलक्ष में

आयोजित होंगंे विविध कार्यक्रम


जैसलमेर, 15 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें राजस्थान की कला, संस्कृति एवं ऐतिहासिक व परम्परा की झलक देखनें को मिलेगी। जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए व्यापक तैयारियांे की हिदायत दी है। उन्होंनें बुधवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की समीक्षा की।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा पर्यटन विभाग का रहेगा तथा उप निदेषक नोडल अधिकारी होंगें। जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों का आगाज परम्परागत खेल-कूद प्रतियोगिताओं से होगा जो 17 एवं 18 मार्च को आयोजित किए जाएगें। 17 मार्च को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक परम्परागत खेलों में पुरूष वर्ग में कबड्डी, सतोलिया में 18 से 25 वर्ष तथा रस्साकषी व कुष्ती में किसी भी आयु सीमा के खिलाडी भाग ले सकेंगें। इसी तरह 18 मार्च को महिला वर्ग में कबड्डी, सतोलिया, रूमाल झप्पटा में 15 से 25 वर्ष व रस्साकषी में किसी भी आयु वर्ग की महिलाएं भाग ले सकती है। जिला स्तर पर विजेता टीम 21 व 22 मार्च को संभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगितओं में भाग लेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष 20 मार्च को प्रातः 7ः30 बजे इण्दिरा इण्डोर स्टेडियम से ’’ रन फोर राजस्थान ’’ दौड़ का आयोजन होगा। इस मसाल दौड को मुख्य अतिथि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। रन फोर राजस्थान दौड़ फ्लेग आॅफ से इंदिरा इण्डौर स्टेडियम से प्रारंभ होकर स्वर्ण नगरी के मुख्य मार्गो से होते हुए जोधपुर रोड़ स्थित नगरपरिषद चुंगीनाका पर जाकर समाप्त होगी। यह मसाल मुख्य अतिथि अपने हाथो में लेकर इन्दिरा इण्डोर स्टेडियम के बाहर लायेंगे, यहां से मसाल रंगंमहल तक आयेगी। बाद में यह मसाल 103 सीमा सुरक्षा बल की बटालियन को सौंपी जाएगी। होटल रंगंमहल से मसाल कमांडेन्ट बाॅर्डर होमगार्ड, एमडी होटल रंगंमहल, हेरीटेज एवं गोरबन्ध पैलेस से 103 बटालियन तक आयेगी। वहा से यह मसाल न्याय काॅलोनी तक आएगी। यहां से रिजर्व पुलिस लाईन मुख्य गेट से होते हुए मसाल मूमल टूरिस्ट बंगलों, जवाहर निवास पैलेस, जिला कलक्टर कार्यालय से होते हुए हनुमान चैराहा पर पंहुचेगी। यहां से मसाल मंदिर पैलेस होते हुए छंगाणी पाडा मोड तक पंहुचेगी। छंगाणी पाडा मोड से गौपा चैक से गुजर कर मोतीमहल तक जाएगी। ष्यहां से सत्यदेव व्यास सर्कल होते हुए गडीसर चैराहा , बाडमेंर चैराहा तक जाएगी। बाद में यह नगर परिषद चंुगी नाका पंहुचेगी।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में 25 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को लगाया गया है। 26 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता होगी। इसके प्रभारी भी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे। इसी प्रकार 27 मार्च से जिले के हस्तषिल्प उत्पादों पर आधारित स्टाॅलें लगाई जाएगी। जिसमें जिले के हस्तषिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्षन किया जाएगा। इसके प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र होंगें।

इसी सिलसिले में 28 से 30 मार्च तक ‘‘राजस्थान गाथा’’ प्रर्दषनी का अयोजन प्रातः 11 बजे डीआरडीए सभागार किया जाएगा। इसके प्रभारी सहायक निदेषक, जन सम्पर्क अधिकारी होंगे। राजस्थान दिवस के उपलक्ष मे 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। इस सांस्कृति संध्या के प्रभारी उपखंड अधिकारी जैसलमेर एवं सह प्रभारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद है।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष में शहर के प्रमुख स्थानों पर सौन्दर्यकरण किया जाएगा तथा प्रमुख इमारतों पर रंगबिरंगी रोषनी की जाएगी। उन्होंनंे बताया कि 27 मार्च से 30 मार्च तक हनुमान चैराहा, गडसीसर तालाब व चैराहे, अखे प्रोल, अमरसागर व गडसीसर प्रोल का सौन्दर्यकरण एवं रोषनी की जायेगी। इसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे।

इस मौके पर शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस का आयोजन शानदार तरीके से करने के लिए अभी से तैयारियों को शुरू कर दी जाएं तथा सभी संबंिधत विभाग उन्हें सुपुर्द दायित्वों को बेहतर तरीके से अंजाम दें तथा कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारी आपस में समन्वय से कार्य करें। उन्होंनें सम्पूर्ण कार्यक्रम को सामूहिक जिम्मेदारी से पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही कार्यक्रमों में गरिमापूर्वक तथा राजस्थान के इतिहास एवं कला एवं संस्कृति से संबंधित आयोजन शामिल करने के निर्देष दिए। प्रत्येक आयोजन के जिला कलक्टर ने सभी आयोजन प्रभारियांे को निर्देषित किया है कि वे राजस्थान दिवस समारोह के सभी कार्यक्रमों को समय पर सम्पादित करावें एवं सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिष्चित कर लें।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, उपखंड अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, उप निदेषक (पर्यटन) भानुप्रताप ढाका, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी, अधीक्षण अभियंता (डिस्काॅम) एम.एल.जाट, नगर परिषद आयुक्त राजीव कष्यप, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तवंर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थें।

----000----





बकाया राजस्व वसूली को

सर्वाेपरि प्राथमिकता की हिदायत


जैसलमेर, 15 मार्च। जिले में बकाया प्रकरणों का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को तुरन्त राहत पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने राजस्व अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने की हिदायत दी है। वह बुधवार दोपहर पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियांे की मासिक बैठक में बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर रहें थे।

इस मौके पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी बकाया राजस्व वसूली प्राथमिकता से करे एवं इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरते। उन्होंने तहसीलदारों को जमा बन्दी सेग्रीगेषन प्रमाणिकरण व नक्षे अपडेट सत्यापन का कार्य शीघ्र कराने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे क्षेत्र की प्रत्येक घटना के प्रति चैकस रहे एवं समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लावे। उन्होंनें ईजी-1 व ईजी-2 की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि ईजी-1 की सूचना ग्राम प्रभारियों से शीघ्र ही प्रपत्र में पूर्ति करवाकर अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देष दिए कि वे रास्तों के प्रकरण के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार के प्रकरण बकाया नहीं है। उन्होंनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में उनके स्तर से बकाया प्रकरणों एवं एडोप्टर्स के रूप में जो प्रकरण सत्यापन करने शेष है उनको समय पर निस्तारित करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे फीडिंग से बकाया रही जमाबंदी एवं नामान्तरकरण को शीघ्र आॅनलाईन फीडिंग कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही जमाबंदियों के पटवारी व गिरदावर स्तर से प्रमाणीकरण कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रोडा एक्ट वसूली में बैकर्स को पूरा सहयोग दे एवं इसके लिए प्रतिमाह तारीख निर्धारित कर बैकर्स को बुलाकर वसूली में प्रगति लावे। उन्होंने तहसीलदारों को आॅनलाईन मूलनिवास एवं जाति प्रमाण पत्र समय पर जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंनें राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जोड, पायतन, तालाब के आगौर में जो अतिक्रमण रिपोर्ट किए गए है उनको हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें। उन्होंनंे निर्देष दिये कि वे मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ, राजस्व बोर्ड, अन्य आयोगांे से प्राप्त प्रकरणों को भी प्राथमिकता से समय पर निस्तारण करने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बैठक में बिन्दुवार प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विधानसभा प्रष्नों का समय पर जवाब प्रस्तुत करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावत, फतेहगढ़ रण सिंह, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्र सिंह, पोकरण नारायणगिरी, फतेहगढ़ तुलछाराम विष्नोई, भणियाणा पुखराज भार्गव के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



----000----

विष्व उपभोक्ता दिवस

उपभोक्ता अपने हितों के प्रति सजग एवं जागरूक रहें - मीणा


जैसलमेर, 15 मार्च। विष्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में बुधवार को जिला रसद कार्यालय जैसलमेर के तत्वाधान में पंचायत समिति सम के सभागार में एक दिवसीय ‘ डिजिटल युग में उपभोक्ता के अधिकार ‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला उपभोक्त संरक्षण मंच के अध्यक्ष रामचरण मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत मुख्य अतिथि के रूप में इसके साथ ही संगोष्ठी के दौरान जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्द सिंह, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, प्रबंधक क्रय-विक्रय समिति पोकरण अरूण बारहठ, प्रोग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती जयश्री तथा वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संगोष्ठी के दौरान जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष रामचरण मीणा ने कहा कि वर्तमान में परिपेक्ष में उपभोक्ता स्वयं का सजग एवं जागरूक रहकर अपने हितों के संरक्षण के प्रति पूर्णतया सचेत रहना चाहिए। उन्होंनंे कहा कि कोई भी शोषित पीडित उपभोक्ता अपने हितों के लिए न्याय पाने के लिए मंच की संरक्षण ले सकता है। उन्होंनें उपभोक्ता अदालत में आए विभिन्न वाद एवं फैसलों के बारे में जानकारी दी। मीणा ने उपभोक्ता मंच के माध्यम से सरल एवं त्वरित न्याय मिलने की बात कही। उपभोक्ता मंच में परिवाद दर्ज करने की एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया को सरल ढंग से समझाते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।

संगोष्ठी में जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य मनोहरसिंह नरावत ने बताया कि जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच जैसलमेर ने मंच संचालन किया व उपभोक्ताओं के हितों में कई हितकारी कानूनों एवं नियमों की किस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि उपभोक्ता जिला मंच के आदेष की अवहेलना करने पर भी सेवाप्रदाता/ कम्पनी के विरूद्व मंच के नियुमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकती है इसलिए हर उपभोक्ता को जागरूक रहने की नितान्त आवष्यकता है। संगोष्ठी के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने कहा कि आज डिजिटल युग उपभोक्ता बेहतरीन ढंग में सजग एवं जागरूक रहने की जरूरत है। सरकार के सभी अधिकारीगण विभागीय नितियों/कार्यक्रमों/ योजनाओं व त्वरित एवं सही ढंग में क्रियान्वित करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे कहा सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करना भी हम सभी का दायित्व है। प्रारम्भ में जिला रसद अधिकारी औकांरसिंह कविया ने विष्व उपभोक्ता दिवस संगोष्ठी में पधारें सभी आगन्तुकों महानुभावांे का आभार प्रकट करते हुए उपभोक्ताओं के हितों एवं उनको संरक्षण अधिनियम की विस्तार में जानकारी प्रदान की।

इस मौके पर प्रौग्रामर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्रीमती जयश्री एवं प्रबंधक क्रय विक्रय सहकारी समिति पोकरण अरूण बारहठ, एसबीबीजे के कमल किषोर आदि ने उपभोक्ता के संरक्षण अधिनियमों पर संक्षिप्त प्रकार डाला। संगोष्ठी के सफल आयोजन में जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्दसिंह, राधेष्याम दास, असकर अली, नरपतलाल, चन्द्रप्रकाष मौजूद थें।

----000-----