शनिवार, 11 मार्च 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने देवीकोट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने देवीकोट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जन समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल

पेयजल आपूर्ति में सुधार लानें एवं ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के दिए निर्देष

ढाणियों को विद्युतीकरण करावें

रात्रि चैपाल के दौरान अधिकांष लोगों ने ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंनें बताया कि ये ढाणियां 100 की आबादी से कम है एवं इनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में लिया जाकर उनको विद्युतीकरण करवा दिया जाएगा। चैपाल में मीठे खां ने बीकेरी ढाणी में विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगाकर विद्युत कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में अधिषाषी अभियंता ने बताया कि होली के बाद ट्रांसफाॅर्मर लगाकर विद्युत कनेक्षन करा दिया जाएगा वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखमणा को भी 25 मार्च तक विद्युत पोल लगाकर उसको भी विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंनें चन्दनसिंह एवं अन्य लोगों द्वारा बिजली बिल के सुधार के संबंध में बताया कि इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करवा दी जाएगी।

समस्याओं का समय पर करें निदान

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि रात्रि चैपाल ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए अच्छी पहल है। उन्होंनंे विषेष रूप से जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने पर जोर दिया। उन्होंनें अधिकारियों को कहा कि वे संवेदनषीलता के साथ चैपाल में रखी समस्याओं का निराकरण कर लोगों को राहत पंहुचावें। उन्होंनंे ग्रामीणों से कहा कि जो लोग श्रमिक है उनका श्रमिक पंजीयन कार्ड अवष्य बनावें ताकि उन्हें श्रम कल्याण की योजनाओं का पूरा लाभ मिलें वहीं उन्होंनंे पालनहार योजना के पात्र लोगों को लाभान्वित कराने की आवष्यकता जताई।

अवांछनीय गतिविधि की सूचना दें

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवांछनीय गतिविधि करता नजर आवें तो वे उसकी सूचना पुलिस को अवष्य दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सकें। उन्होंनें यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहनों को चलाने एवं किसी भी सुरत में ओवरलोडिंग वाहन नहीं चलाने की बात कही।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लें संकल्प

जिला कलक्टर ने चैपाल में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1000 पुरूषों के विरूद्व 852 महिलाएं है जो समाज के लिए चिंतनीय बात है। उन्होंनंे ग्रामीणांे को सीख दी कि वे बेटांे की तरह बेटी के जन्म पर थाली बजाकर उत्सव मनाएं वहीं उनके स्वास्थ्य पर विषेष ध्यान दें। उन्हांेनें कहा कि आज के युग में बेटा-बेटी समान हैै। इसलिए वे उनकों उच्च षिक्षा अर्जित करावें ताकि समाज का उत्तरोत्तर विकास हो।





शीघ्र करावंे देवीकोट पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने एवं खुलें में शौच नहीं जाने की सीख दी। उन्होंनें ग्रामीणों से कहा अभी तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने है उनमें शीघ्र शौचालयों का निर्माण कर देवीकोट पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त करावें।

इन्होंनंे रखी परिवेदनाएं

चैपाल में सवाईराम ने रामूराम, हीराराम, नैनाराम की ढाणी, अलीखां ने रामधन की ढाणी, शेरखान ने वली मोहम्मद की ढाणी, रहमतुल्ला खां ने गुलषेर की ढाणी, जमालखां ने राणेखां कलर की ढाणी को विद्युतीकरण से जोडने के संबंध में, हासमखां ने ढाणी में पेयजल आपूर्ति करानें, खानूखां ने बीकेरी ढाणी की क्षमिग्रस्त जीएलआर को सही करानें, उम्मेदअली वार्ड पंच ने जिन्देखां की ढाणी प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने, निजामखां ने गमनों की ढाणी प्राथमिक विद्यालय की भूमि का रिकाॅर्ड का सही इन्द्राज कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर रिकाॅर्ड सही ढंग से दर्ज करावें वहीं उन्होंनें कटान के मार्गाे के संबंध में जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी एवं भरपूर लाभ उठानें का आग्रह किया।

भामाषाह एवं आधार कार्ड बनावंे

चैपाल में सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने भामाषाह एवं आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं उसके महत्व की जानकारी दी एवं इनसे शेष रहें ग्रामीणांे को शीघ्र ही भामाषाह एवं आधार कार्ड बनाने का आग्रह किया।

-----000----

जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में बच्चों ने जमकर खेली होली



जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में बच्चों ने जमकर खेली होली
जैसलमेर। रंगो का पर्व होली स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगों के इस पावन पर्व पर बच्चों ने मिलकर फागोत्सव मनाया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विद्यालय में आयोजित फागोत्सव के अवसर पर बालक - बालिकाओं ने देषभक्ति गीतों व फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। जिससे विद्यालय का समूचा वातावरण मस्ती से भर गया। विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में कार्यरत षिक्षक षिक्षिकाओं ने भी होली खेली, अपने षिक्षकों के साथ होली खेल बच्चें खुषी से झूम उठे।

इस अवसर पर बच्चों को आगामी दो दिन होली खेलते समय विषेष सावधानी बरतने तथा आँख, नाक व कान का बचाव करते हुए रंग खेलने की सलाह दी गई तथा अच्छे व गुणवता वाले रंगों का उपयोग करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।

बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा

बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा 


कल्याणपुर। बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़े जाने की जानकारी मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 मार्च मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना कल्याणपुर थानाधिकारी चंद्र सिंह सहित उनकी टीम ने कल्याणपुरा थाने के सामने नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान ट्रक संख्या पीबी 65 ए 2235 को रुकवाया। इस दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर आलू के कट्टों के बीच चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांडों की 900 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह जाति जट सिख निवासी रहन खेड़ी लहरिया पुलिस थाना गुना जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख आंकी जा रही है। अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

शिव विधायक ने चुनावों मंे भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दी बधाई

उत्तर प्रदेश और उतराखंड में भाजपा की जीत पर जनता का आभारःसिंह


शिव विधायक ने चुनावों मंे भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दी बधाई



बाड़मेर, 11 मार्च।

शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रंिसह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड विधानसभा चुनावों मंे भाजपा को मिली अपार सफलता के लिए आम जनता का भाजपा के प्रति साथ देने के लिए आभार जताया हैं। साथ ही सिंह ने इस जीत के लिए पिछले कई महिनों से अथक प्रयास कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हार्दिक बधाई दी हैं।

राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रंिसंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड की जनता ने जिस प्रकार से सभी अटकलों एवं समीकरणों को धता बताकर भाजपा का साथ दिया हैं, उसकी जितनी तारिफ की जाए वह कम हैं। जहां विपक्षी पार्टिया नोटबंदी को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ी कर रही थी, वहीं देश की जनता से भाजपा का साथ देकर यह दिखा दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के साथ हैं और अब पैसो के दम पर राजनीति स्वीकार नहीं की जाएगी। सिंह ने इस जीत को उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड की जनता और वहां के आम भाजपा कार्यकर्ता की सच्ची जीत बताई।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरूरतमंद गरीब बच्चो के साथ रंगों के त्यौहार की खुशियां बांटी।








बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने जरूरतमंद गरीब बच्चो के साथ रंगों के त्यौहार की खुशियां बांटी।


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर ने रंगोत्सव की खुशियां जरूरतमंद परिवारों के साथ मिल बनती।ग्रुप की महिला विंग की सदस्यो ने जरूरतमंद परिवार की महिलाओं के साथ खुशियों के रंग बांटे।उनके साथ गुलाल अबीर से होली खेली

शहर की कच्ची बस्ती जोगी बस्ती तिलक नगर में ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में महिला विंग सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,श्रीमती अनीता सिंघल, श्रीमती निर्मल सिंघल ,सुचित्रा छंगाणी ,गीता माहेश्वरी,युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ,संजय शर्मा,रणवीर सिंह भादू,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,अमित सिंह भाटी ,दिग्विजय सिंह चुली ,धीरज गोटी,छगन सिंह चौहान,रतन भवानी,राजाराम सोलंकी , ,डॉ हरपाल सिंह राव,राजेंद्र लहुआ,बसंत कुमार सहित कई सदस्यो ने मोतीनगर पहुँच गरीब बच्चों और उनके परिवारों के साथ रंगोत्सव की खुशियां बांटी।इस अवसर पर आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि ग्रुप जमीन से जुड़ा होने के कारन आमजन के साथ उनके सुख दुख में साथ खड़ा रहता हैं। होली का त्यौहार की खुशियां आपके साथ बांटते हुए अच्छा लग रहा हैं।उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह नही की त्यौहार मनाया जाये महत्वपूर्ण है आप लोगो के साथ मनाया जाये।।ग्रुप के सदस्यो का साधुवाद की उन्होंने आप लोगो के लिए खुशियों के पल निकाले।।एडवोकेट निर्मला सिंघल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है आपके परिवार और बच्चों की सहूलियत मिले।उन्होंने कहा कि ग्रुप के सदस्यो की भावनाओं को सलाम हे की त्यौहार को आप लोगो के साथ मना कर एक सकारात्मक संदेश समाज में दे रहे।इस अवसर पर कच्ची बस्ती परिवारों को रंग,गुलाल,वस्त्र,खिलौने,कम्बल,बिस्किट और वाटर बेग आदि भी वितरित किये गए।श्रीमती ज्योति पनपालिया ने कहा कि ग्रुप ने जोगी बस्ती के विकास के लिए प्रयास शुरू किये है वो तारीफ के काबिल हैं।।आप लोग भी ग्रुप सदस्यो को शाहयोग करे ताकि सुविधाओं का लाभ आप लोगो को मिल सके।रणवीर सिंह भादू ने कहा कि नेक कार्य की अच्छी परंपराएं ग्रुप डाल रहा है जस्क अनुसरण अन्य लोगो को भी करना चाहिए।।नए सत्र में मोतीनगर और जोगी बस्ती में पूर्व प्राथमिक स्तर का विद्यालय ग्रुप द्वारा शुरू किया जायेगा।।आयुक्त श्रवण विश्नोई ने सरकारी योजनाओ की जानकारी प्रदान कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया ,