शुक्रवार, 10 मार्च 2017

नई दिल्ली।SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश



नई दिल्ली।SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश

SC ने हाईकोर्ट जज के खिलाफ जारी किया ज़मानती वारंट, 10 हज़ार का पर्सनल बांड भरने के भी आदेश
उच्चतम न्यायालय ने अदालत की अवमानना के मामले में कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सीएस कर्णन के खिलाफ शुक्रवार को जमानती वारंट जारी किया।




उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में सात न्यायाधीशों वाली पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन के मामले की सुनावाई करते हुए उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। पीठ ने न्यायमूर्ति कर्णन को दस हजार रुपए का पर्सनल बेल बॉन्ड भी भरने का आदेश दिया है।




उच्चतम न्यायालय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को व्यक्तिगत रूप से इस जमानती वारंट का नोटिस न्यायमूर्ति कर्णन के आवास पर देने का आदेश दिया है। अदालत ने न्यायामूर्ति कर्णन की व्यक्तिगत सुनवाई की याचिका को भी खारिज कर दिया है।




न्यायमूर्ति कर्णन पर आरोप है कि उन्होंने कई पत्र लिखकर कई न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक आरोप लगाये थे। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी में आदेश जारी किया था कि जब तक मामले की सुनवाई चल रही है। न्यायमूर्ति कर्णन किसी भी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन नहीं करेंगे।




इसके अलावा अदालत ने सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों की फाइल कोलकाता उच्च न्यायालय के रेजिस्ट्रार जनरल को सौंपने का आदेश दिया था।

दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक

दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक
दुल्हन की बहन को ससुर ने चूमा, सिखाया सबक

कानपुर दुल्हन का ससुस शादी की रंगत में इतना लीन हो गया कि उसने समाज की परवाह किए बिना अपनी होने वाली दुल्हन की बहन को चूम लिया।

यह बात दुल्हन और उसके परिवार वालों को नागवार गुजरी। उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। वाकया उस समय का है जब दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालने जा रही थी। इसी बीच दुल्हन की चचेरी बहन प्रभा (परिवर्तित नाम) वहां पहुंची।

लड़की वरमाला के समय स्टेज पर खड़ी थी। इसी दौरान लड़के के पिता ने उसे चूम लिया। यब बाच दुल्हन और उसके परिवार को नागवार गुजरी और उसने शादी से मना कर दिया। इसके बाद बारात वापस लौट गई।

दोनों परिवार में तय हुआ जो पैसा शादी में खर्च हुआ उसकी भरपाई लड़के के घरवाले करेंगे। पूरे मामले को दोनों परिवार वालों ने सुलझा लिया।

नई दिल्ली।शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो



नई दिल्ली।शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो
शर्मनाक: ससुर ने 'बेटे-बहू के रूम में कैमरा लगाकर' बनाया अश्लील वीडियो

मामला इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके का है। 28 साल की एक शादीशुदा महिला ने आरोप लगाया कि पहले तो उसके ससुर ने बेडरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और अब आरोपी ससुर वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्‍लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने इंदौर के डीआईजी से मदद की गुहार लगाई है।

ससुर कहता था, मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है..

खबरों के मुताबिक, 20 मार्च, 2016 को शिकायतकर्ता एकता (बदला हुआ नाम) की कंप्‍यूटर एवं सॉफ्टवेयर कारोबारी से शादी हुई थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही उसके ससुराली उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता की मानें तो ससुराल वाले उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे और तलाक लेने के लिए धमकाते थे। एकता ने बताया कि प्रताड़ना की हद तब पार हो गई जब उसके ससुर ने उसके बेडरूम का दरवाजा बंद करने पर ही रोक लगा दी। एकता ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर कहता था कि मेरे पास तुम्हारा अश्लील वीडियो है। वीडियो को पोर्न साइट पर वायरल कर दूंगा।

ससुर कहता था, मेरे खिलाफ अगर पुलिस में शिकायत की तो..

जिसके बाद पीड़िता को मालूम हुआ कि उसके ससुर ने उसके बेडरूम में हिडन कैमरा लगवाया था। पीड़िता की मानें तो उसके ससुर मोबाइल टॉवर और सॉफ्टवेयर का कारोबार करते हैं। लिहाजा उनका संपर्क तकनीकी जानकारों से भी है। एकता के मुताबिक, उसके ससुर का कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी के साथ उठना-बैठना है। एकता ने बताया कि उसके ससुर ने धमकी देते हुए कहा कि, 'मेरे खिलाफ अगर पुलिस में शिकायत की तो मैं पटवारी की मदद से छूट जाऊंगा, लेकिन उसके बाद तुम्हें जीने लायक नहीं छोड़ूंगा। फिलहाल डीआईजी ने इस मामले में महिला पुलिस को जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

गुरुवार, 9 मार्च 2017

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !


पोकरण. पुलिस ने मंगलवार की शाम कस्बे केभवानीपुरा मोहल्ले से तीन युवक व एक युवती को पुलिस दल के साथ झगड़ा करने पर शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पुलिस का एक विशेष दल एक पुराने मामले में मंगलवार की शाम भवानीपुरा में आरोपितों की तलाश के लिए गया हुआ था।

तीन युवक व एक युवती ने पुलिस दल के साथ किया झगड़ा, किया गिरफ्तार !


इस दौरान यहां तीन युवक व एक युवती पुलिस दल के साथ झगड़ा करने लगे, जिस पर पुलिस ने बीकानेर के गजनेर चौखूंटी फाटक हाल पोकरण निवासी एक युवती, झलोड़ा भाटियान निवासी मनोहरसिंह, माधोपुरा निवासी मोतीसिंह व मड़लाकलां फलोदी निवासी सुमेरमल को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

बाड़मेर 9 मार्च 2017 ठोस कचरा संग्रहण केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू करवाये सरकार -जैन



बाड़मेर 9 मार्च 2017
ठोस कचरा संग्रहण केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू करवाये सरकार -जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पर्ची के माध्यम से बाड़मेर शहर के बन्द पड़े ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को शुरू करवाने एवम् बाड़मेर शहर के सीवरेज से वंचित क्षेत्र में सीवरेज का कार्य स्वीकृत करवाने का मुद्दा सदन में उठाया

केंद्र और प्रदेश की सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर बहुत ही गंभीरता दिखा रही है वही बाड़मेर शहर की सवा लाख की आबादी वाले शहर में जहाँ रोजाना कई टन ठोस कचरा निकलता है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है।

जैन ने कहा कि वर्ष 2010 में बाड़मेर शहर के पास गेंहू गाँव में ठोस कचरे के निस्तारण हेतु प्लांट की स्वीकृत होकर दिल्ली की एक कंपनी को कार्यादेश भी दिया था लेकिन कम्पनी कार्य बीच में छोड़कर चली गई उसके बाद आज तक यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है।वर्तमान में स्थिति यह है कि गेंहू गाँव में कचरे के ढेर लग चुके है।मृत पशुओ एवम् गन्दे कचरे से आने वाली दुर्गन्ध के कारण आस पास में बसी आबादी बस्तियों में बीमारियां फेल रही है लोगो का जीना दूभर हो गया है।इसको लेकर प्रभावित लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन कई बार दे चुके है अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कार्य को सरकार जितना जल्दी हो शुरू करवाकर आस पास रह रहे लोगो को राहत पहुचाये।

शहर में सीवरेज से वंचित इलाको में सरकार सीवरेज बिछाये ।जैन ने कहा कि बाड़मेर शहर का एक तिहाई हिस्सा जो शहर का मुख्य बीच का भाग है जो कि सीवरेज से वंचित है इसलिए जो अन्य इलाको में सीवरेज का कार्य हुआ है वो भी सफल नहीं हो पा रहा है अतः अतिशीघ्र शहर के वंचित इलाको में सीवरेज का कार्य शुरू करवाये।

सदन में सरकार की और से स्वायत शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने जवाब देते हुए कहा कि बाड़मेर विधायक ने जो मुद्दा सदन में रखा है वाकई गंभीर मुद्दा है ।सरकार बाड़मेर में ठोस कचरा संग्रहण केंद्र के कार्य को अति शीघ्र शुरू करवाएगी ।इसके लिए जल्दी ही टेंडर लगाये जायेगे साथ ही बाड़मेर के वंचित क्षेत्रो में सीवरेज का कार्य शुरू करवाने को लेकर भी सरकार गंभीरता से कार्य करेगी ।उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि इसको लेकर आज ही अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए जायेगे।