गुरुवार, 9 मार्च 2017

डूंगरपुर : पिता ने कर दी हैवानियत की हदें पार, कुल्हाड़ी से वार कर ले ली अपने बेटे की जान



डूंगरपुर : पिता ने कर दी हैवानियत की हदें पार, कुल्हाड़ी से वार कर ले ली अपने बेटे की जान

पारिवारिक विवाद से आग बबूला एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव के ढेकुवा फला की है। ढेकुवा फला निवासी जीवा पुत्र हुका भगोरा आए दिन परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा फसाद करता रहता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी रमीला, पुत्र विनोद, मिथुन तथा शादीशुदा पुत्री रीना उससे अलग इन्दिरा आवास में रह रहे थे। जीवा पास ही स्थित मकान में अलग रहता था।



डूंगरपुर : पिता ने कर दी हैवानियत की हदें पार, कुल्हाड़ी से वार कर ले ली अपने बेटे की जान
बुधवार शाम जीवा का पुत्र विनोद (25) गांव में मजदूरी कर घर लौटा। वह आंगन से गुजर कर अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पिता जीवा ने पीछे से उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। विनोद के चिल्लाने पर मां व बहन बीचबचाव के लिए आई तो जीवा ने उन पर भी वार करने का प्रयास किया। हमले के बाद जीवा मौके से भाग खड़ा हुआ। बेटे को खून से लथपथ पड़ा देख मां के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।




गंभीर रूप से घायल विनोद को जिला अस्पताल लाए, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया। उदयपुर ले जाते रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन रात्रि में शव लेकर वापस डूंगरपुर आए तथा चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया। गुरुवार सुबह दोवड़ा थाना प्रभारी भानुप्रतापसिंह मय जाप्ते के अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।




हत्या का मामला दर्ज




पुलिस ने मृतक की मां रमिला की रिपोर्टपर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित पिता की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।




मजदूरी कर चलाता था घर




मृतक विनोद गणेशपुर में कडिया काम तथा ट्रैक्टर के साथ जाकर मजदूरी करता था। घर की सारी जिम्मेदारियां उसी पर थी। विनोद का विवाह आठ वर्ष पूर्व माण्डव हडमतिया में कराया था, लेकिन उसकी पत्नी पीहर में ही रह रही है। बेटे की मौत पर बिलखती मां को परिजनों ने ढांढस बंधाया।

बालोतरा .रात में अकेली किराएदार को देख मकान मालिक की बिगड़ी नीयत



बालोतरा .रात में अकेली किराएदार को देख मकान मालिक की बिगड़ी नीयतरात में अकेली किराएदार को देख मकान मालिक की बिगड़ी नीयत


बालोतरा शहर में एक विवाहिता दरिंदे का शिकार हुई। घर पर अकेली पाकर मकान मालिक ने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मजदूरी पर गया पति जब घर लौटा तो उसने आपबीती सुनाई।

जानकारी अनुसार शहर के पचपदरा रोड इलाके में बुधवार रात मकान मालिक ने किराएदार की पत्नी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले नगीना गांव निवासी एक युवक शहर में करीब एक दशक से ज्यूस की दुकान पर दिहाड़ी कर परिवार का पालण-पोषण कर रहा है।

युवक पत्नी समेत शहर में पचपदरा रोड स्थित नीलम सिनेमा के पीछे एक किराए के मकान में रहता है। हर दिन की तरह बुधवार को भी वह मजदूरी के लिए दुकान गया। रात में करीब 11:30 बजे मकान मालिक मेहबूब खां पुत्र गफार खां ने घर में सो रही उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार सुबह पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर पीडि़ता का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। बालोतरा पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।

बाड़मेर. बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा



बाड़मेर. बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा बाड़मेर के इस सेंटर पर बोर्ड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की गुरुवार को प्रारम्भ हुई परीक्षा में पहले ही दिन राउमावि गिड़ा में परीक्षा देते हुए फर्जी परीक्षार्थी पकड़ में आया। केन्द्राधीक्षक बींजाराम प्रजापत ने बताया कि परीक्षार्थी मूलाराम पुत्र जसुराम के स्थान पर मुकेश कुमार पुत्र लच्छाराम परीक्षा देते हुए मिला। इस संबंध में गिड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया।

फर्जी परीक्षार्थी सिंगोडिया निवासी है। जिसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा वह गुजरात में काम कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिले में पहले दिन 35 हजार 269 अभ्यर्थियों में से 34 हजार 322 ने परीक्षा दी और 947 अनुपस्थित रहे।

जालोर से जैसलमेर तनोट रोडवेज बस शुरू

जालोर से जैसलमेर तनोट रोडवेज बस शुरू             


जालोर से सुबह 7 बजे बाड़मेर के लिए रवानगी, बाड़मेर से 11:30 बजे जैसलमेर के लिए रवानगी, जैसलमेर से 3 बजे रामगढ़ के लिए रवानगी, रामगढ से तनोट के लिए 6 बजे रवानगी, रात्रि विश्राम तनोट में।                       तनोट से सुबह 10 बजे रामगढ़ के लिए रवानगी, रामगढ़ से 11:15 पर जैसलमेर के लिए रवानगी, जैसलमेर से 1:15 बाड़मेर के लिए रवानगी, सांय 8 बजे जालोर पहुंचने का समय है।

जोधपुर रेंज आईजी हवासिंह घूमरिया ने गुरुवार को बाड़मेर शहर के थानों का निरीक्षण किया



जोधपुर रेंज आईजी हवासिंह घूमरिया ने गुरुवार को बाड़मेर शहर के थानों का निरीक्षण किया



तीन दिवसीय दौरे परआए जोधपुर रेंज आईजी हवासिंह घूमरिया ने गुरुवारको शहर के थानों का निरीक्षण किया।इस मौके परउनके साथबाड़मेर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, बालोतरा एडीशनल एसपी कैलाशदानरतनु,बाड़मेरएडीशनल एसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, बाड़मेरडिप्टीओमप्रकाश उज्ज्वल, थानाधिकारीकोतवालीभंवरलाल सिरवी मौजूद थे। सबसे पहलेआईजी ने डिप्टी आॅफिस बाड़मेरका निरीक्षणकिया।यहां उन्होंने अधिकारियोंके साथ बैठक की। इसके बाद कोतवालीथाने निरीक्षण करने पहुंचे। कोतवाली थाने में आईजी ने वहां जब्त खड़ेवाहनों के बारे में जानकारीली। माल खाने, हवालात व मैस कानिरीक्षण किया। इस दौरानउन्होंने कोतवाली थाने की व्यवस्था वकाम काज कोअच्छा बताते हुए थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी कोशाबासीदी। इसके बाद उन्होंने सदरथाने का निरीक्षणकिया।