गुरुवार, 9 मार्च 2017

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई मे लोगों की सुनी परिवेदनाएं अधिकारियो को गंभीरता के साथ इन प्रकरणों का निस्तारण करने के दिए निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय

जनसुनवाई मे लोगों की सुनी परिवेदनाएं

अधिकारियो को गंभीरता के साथ इन

प्रकरणों का निस्तारण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। जिसमें उन्होंनंे लोगों की परिवेदना के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उन्हें धैर्य से सुना। उन्होंनंे लोगों को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्या को राजस्थाना सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए आॅनलाईन प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंनंे अधिकारियों को निर्देष दिए कि जनसुनवाई के दौरान जो परिवेदनाएं प्राप्त हुई है उनकों प्राथमिकता से शीघ्र ही निस्तारण करने की कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी रणसिंह, मूलसिंह राजावत के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

जन सुनवाई के दौरान अर्जुनराम विष्नोई ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में शौचालयों का सीवरेज कनेक्षन करवाने, जीएलआर की सफाई कराने व वार्ड में पडें कचरे के ठेरांे की सफाई करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे आवष्यक कार्यवाही करावें। इसी प्रकार महेन्द्रराम कीता ने देईदानसिंह की ढाणी से सेखासर तालाब जाने वाले रास्तें पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया इस संबंध में तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करावें।

जनसुनवाई के दौरान श्रीमती पुष्पा कवंर ने साण्डा में आंगनवाडी कार्यक्रर्ता के रूप मंे चयन करानें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास ने बताया कि इसका चयन कार्यक्रर्ता के रूप मंे कर लिया गया है। इसी प्रकार गुलाबसिंह धाणेली ने पशुखेली को पाईपलाईन से जोडकर पानी आपूर्ति कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में लक्ष्मी चन्द सांवल काॅलोनी के लोगों ने काॅलोनी में विद्युत कार्य जो बंद पडा है उसको चालू करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया।

राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को शून्य की स्थिति में लावें

जनसुनवाई के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों एवं बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि बकाया प्रकरणों को 7 दिवस में निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार पोर्टल में दर्ज समस्याओं को प्राथमिकता से ले रही हैं इसलिए अधिकारी इसकों गंभीरता से लेकर प्रतिदिन पोर्टल को खोलकर उसमें उनसे संबंधित समस्या को देखकर उसका निराकरण त्वरित गति से करावें। उन्होंनें संसदीय सचिव भैराराम सियौल की जैसलमेर यात्रा के दौरान जो परिवदेनाएं लोगों ने पेष की उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर विभागों को पे्रषित की गई है इसलिए संबंधित अधिकारी इसे भी प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

उन्होंनें एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे भी निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें एवं उनके स्तर पर जो बकाया प्रकरण है उनमें शीघ्र ही सत्यापन की कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

-----0000-----




योग प्रषिक्षकों के लिए आवेदन पत्र 6 अप्रैल तक आमंत्रित
जैसलमेर, 09 मार्च। पुलिस कर्मियों को योग प्रषिक्षण दिए जाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिषानिर्देषों में अंकित शर्तों के अनुसार जिले में पुलिस कर्मियों को योग प्रषिक्षण दिए जाने के लिए 2 पूर्णकालिक एवं 4 अंषकालिक योग प्रषिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र 6 अप्रैल सांय 6 बजे तक कार्यालय जिला पुलिस जैसलमेर में आमंत्रित किए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्धारित योग्यता रखने वालें इच्छुक योग प्रषिक्षक अपना आवेदन पत्र 6 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। इस संबंध में आवष्यक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में सम्पर्क कर सकते है।

चितलवाना समाज में हुक्का पानी बंद, 18 पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



चितलवाना समाज में हुक्का पानी बंद, 18 पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



समाजसे बहिष्कृत करने परिवार को पारिवारिक कलह में फंसाने को लेकर परिवादी ने 18 पंचों के खिलाफ चितलवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल भुराराम ने बताया की सायर का कोसिटा निवासी अकबर खां पुत्र इब्राहीम खां ने मामला दर्ज करवाया कि सायर का कोसिटा आकल गांव में उसकी पैतृक जमीन आई हुई जहां पर समाज के लोगों की ओर से जमीन को हड़पने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जिसे लेकर पंच पंचायती के दौरान उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। साथ ही समाज में किसी प्रकार का लेनदेन ना करने का फरमान जारी किया है।

रिपोर्ट में बताया कि मलार खां पुत्र तालब खां, रहीम खां पुत्र तालब खां, अंबर खां पुत्र निमरा, सुलेमान खां पुत्र मोहम्मद खां, इब्राहीम खां पुत्र बलुज खां, जानु खां पुत्र निमरा खां सहित 18 पंचों ने मिलकर उसे समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया है। पुलिस न्यायालय से मिली परिवादी की रिपोर्ट पर १८ पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें : विश्नोई

बाड़मेर छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें : विश्नोई

आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर का समापन

छात्रावासद्वारा बालिकाओं के लिए आओ एंकर बने प्रशिक्षण का आयोजन करना अच्छी पहल है। छात्राओं को चाहिए कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभव को जीवन में उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। यह बात राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक में आयोजित आओ एंकर बने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कही।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्रो.आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने मंच संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्भयता से विचार रखे। समाचार वाचन के साथ महिलाओं में आत्मविश्वास व्यक्तित्व निखार की प्रतिभा देखने को मिली। बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने छात्राओं से कहा कि आगे भी इसकी तैयारी जारी रखें। डाॅ.बंशीधर तातेड़ ने कहा एंकरिंग के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया वो तारीफे काबिल है। समारोह में विशिष्ट अतिथि वार्डन किसान कन्या छात्रावास वार्डन अमृत कौर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद एंकरिंग के मामले में बाड़मेर की प्रतिभा किसी से कम नहीं रहेगी। प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने मंच का संचालन कर विरासत को जिंदा रखा है। खींयाराम भादू ने कहा कि अच्छे एंकर के लिए मधुर वाणी विचार में संयम जरूरी है। कार्यक्रम में बालसिंह, राजेश महरवाल, रेवंतसिंह, लखदान चारण आदि मौजूद थे।

बाड़मेर आईजी ने बालोतरा डिप्टी गुड़ामालानी एसएचओ को परेड से बाहर निकाला



बाड़मेर आईजी ने बालोतरा डिप्टी गुड़ामालानी एसएचओ को परेड से बाहर निकाला

 

आईजी घुमरिया ने कहा; थोड़ी तोंद कम करके आओ, दोनों अनफिट हो
 


जोधपुरआईजी हवासिंह घुमरिया ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर क्लास ली।

उन्होंने क्राइम की स्थिति, पेडिंग प्रकरण और थानेवार क्राइम स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी आईजी के सामने निरुत्तर नजर हो गए। अफसरों की परफॉर्मेंस से नाराज हुए आईजी ने जमकर लताड़ पिलाई।

आईजी हवासिंह घुमरिया बुधवार सुबह 7.30 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पुलिस जवानों की परेड का निरीक्षण किया। आईजी ने अनफिट गुड़ामालानी एसएचओ अमरसिंह बालोतरा डीएसपी राजेश कुमार को परेड से निकाल दिया। उन्हें कहा कि आप अनफिट है, थोड़ी तोंद कम करके आएं। इस दौरान एसपी गगनदीप सिंगला, एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मॉकड्रिल :लुटेरे और हत्यारे को नाकाबंदी...

साढ़े पांच घंटे चली क्राइम बैठक, लिया फीडबैक

पुलिसकॉन्फ्रेंस हॉल में दोपहर 2 बजे पुलिस अधिकारियों को क्राइम बैठक शुरू हुई। आईजी हवासिंह घुमरिया ने जिले सभी एएसपी, डीएसपी, एसएचओ की क्लास ली। साढ़े पांच घंटे चली बैठक में प्रत्येक थानेवार आईजी ने पुलिस अधिकारियों से क्राइम फीडबैक लिया। इस दौरान कुछ थानों में पेडिंग प्रकरणों और अन्य क्राइम मामलों को लेकर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सभी को पेडिंग प्रकरणों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए गए।

सफाईनहीं कर सकते तो तस्वीरें क्यों लगाई

आईजीघुमरिया ने पुलिस लाइन के सभी बैरक, दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर के एक कमरे में लगाई देवी-देवताओं की तस्वीरों को छू कर देखा तो कई सालों से सफाई नहीं रखी थी। इस पर एसपी गगनदीप से कहा कि जब सफाई नहीं कर सकते तो तस्वीरें क्यों लगाई है। इसके अलावा एक कमरे में वर्ष 2002 का कैलेंडर देख आईजी फिर से भड़क गए। इसके बाद पुलिस जवानों की संपर्क सभा का आयोजन हुआ। पुलिस जवानों को ड्यूटी के प्रति गंभीर रहने के निर्देश भी दिए।

बालोतरा शादी के 16 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ससुराल पक्ष ने कहा आत्महत्या का मामला है

 बालोतरा शादी के 16 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या 

ससुराल पक्ष ने कहा आत्महत्या का मामला है



शहरपुलिस थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मसूरिया कॉलोनी जोधपुर निवासी अमरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहिन लक्ष्मी उर्फ लीला (33) की 16 वर्ष पूर्व जसोल निवासी रिकबलाल नट के साथ शादी की थी। तब से वह दहेज के लिए उसकी बहिन को प्रताड़ित कर मारपीट करता था। मंगलवार रात को उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बहिन के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। वहीं ससुराल पक्ष ने बताया कि विवाहिता ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

परिवारसदस्य पहुंचे जसोल

पीहरपक्ष के लोग बुधवार सुबह जसोल पहुंचे। घटना की जानकारी पर जसोल चौकी प्रभारी हुकमाराम भील, सहायक उप निरीक्षक दलीप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि विवाहिता का पति ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को विवाहिता ने फोन कर उन्हें बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। मंगलवार रात को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी और उनके पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने हत्या का मामला दर्ज किया।