समदड़ी छात्र जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं : महन्त निर्मलदास________________________________________________अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित नवीन गुरुकुल प्री डिफेन्स विद्यालय का वार्षिक समारोह विश्व महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को समर्पित पोकरण पूर्व राजघराने के राजमाता शोभा रानी के सानिध्य में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने आचार्य संदीप श्रीमाली के मंत्रोचार के साथ माँ सरस्वती की तस्वीर के आगे द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।वार्षिक समारोह में पधारे मेहमानों ने नवसर्जित कंप्यूटर कक्ष का उदघाटन किया।वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी महामण्डलेश्वर महन्त निर्मलदास महाराज ने कहा की छात्र जीवन में कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है लोकतांत्रिक व्यवस्था के अन्तगर्त विद्यमान पूर्ण पारदर्शिता में प्रतिस्पर्धा के माध्यम से स्वंय को स्थापित अत्यंत कठिन है लेकिन मेहनत करने वालो के लिए कोई मुश्किल नहीं। अच्छी शिक्षा से ही हम समाज और क्षैत्र का नाम रोशन कर सकते है। अतः हमे सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार का अनुसरण करना अत्यंत आवश्यक है।समारोह की अध्यक्षता कर रहे बाड़मेर के युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी आजाद सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा की आज के आधुनिकीकरण में ग्रामीण आँचलो अंग्रेजी शिक्षा का प्रचलन बढ़ा है जो सराहनीय है भौतिकवाद और तकनीकी के युग में शिक्षा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है अतः हमें हमारे बच्चों को आज की आवश्यकतानुसार संस्कारपूर्ण शिक्षा दिलानी चाहिए जिससे सुनहरे भविष्य का निर्माण हो सके। साथ ही खेलों में रूचि रखने वाले छात्रों को क्रिकेट खेल संघ के माध्यम से जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले शिविरों के बारे बताया और सहभागिता बढ़ाने का कहा।समारोह के विशिष्ठ अतिथि एनएसयूआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जय नारायण व्यास विश्वविद्यायालय के हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ भरत मेघवाल ने कहा की प्रारम्भिक शिक्षा ही नीव को मजबूती प्रदान करती है जिसके माध्यम से देश के सर्वोच्च संस्थाओ में पढ़ने का अवसर मिलता है और उच्च पदों पर चयनित होकर देशभर में नाम रोशन कर युवाओं के आदर्श बनकर उभरने का अवसर मिलता है जिसका नायाब उदाहरण इंदिरा गांधी, सुनीता विलियम्स, कल्पना चावला जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के तौर देश को गौरवान्वित कर समस्त देशवासियो का मान बढ़ाया।प्रोफेसर डॉ मेघाराम गढ़वीर, डॉ सुरेश चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मुकन सिंह राजपुरोहित ने भी संबोधित कर विश्व महिला दिवस पर बालिका शिक्षा के प्रति ग्रामवासियों के बढ़ते रुझान पर ख़ुशी जताई।इस दौरान ठाकुर विजय सिंह बालावत मियों का बाड़ा, रामपुरा सरपंच स्वरूप कँवर, खेजड़ियाली सरपंच ममता भील, अजीत सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, शिक्षाविद नाथूराम बिश्नोई, समदड़ी उप सरपंच मोहन लाल गहलोत, सिलोर पूर्व सरपंच माधु सिंह राजपुरोहित, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोत्तम सोनी, भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष आशाराम चौधरी, पूर्व महासचिव अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह रातड़ी, करणी सेना जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह उमरलाई, समदड़ी नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, अरुण व्यास बतौर विशिष्ठ अतिथि मंचासीन रहे।विद्यालय के निदेशक हुकम सिंह अजीत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।छात्रा तनुश्री वैष्णव, आदित्या सिंह राठौड़, निरमा पटेल, संतोष राठौड़, तनवी सोनी, शिवम् श्रीमाली, गोविन्द बंजारा, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, अफ़साना मेहर, डोली रावल, यशस्वी दवे, कीर्ति जांगिड़ सहित इत्यादि छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामूहिक गान, नृत्य एवं भाषण की शानदार प्रस्तुतिया दी।इस दौरान मदन लाल जैन, देवाराम, जयंती लाल भुरट, शिक्षा समिति अध्यक्ष गुलमोहम्मद रंगरेज, लाल सिंह चम्पावत, मौलवी कमरुद्दीन, बहांदुर सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह भाटी, सुशीला सोनी, रेणुका दवे, संगीता चौधरी, मुन्नीदेवी भुरट, कविता नेताणी, नारायण सिंह बालावत, कानाराम देवड़ा, अमर सिंह भाटी, हनुमान सैन, छैल सिंह धाँधल, मूलाराम चौधरी, वगतावर सिंह, श्रतुखा मेहर, कानाराम देवड़ा, नाथू सिंह, रेवत सिंह जयपाल, सतीश देवासी, धनवीर सिंह भाटी, पूर्व छात्र शिशुपाल सिंह इंद्रोई, मानाराम गहलोत, राजेन्द्र मेघवाल, सिकन्दर मेहर सहित प्रबुद्धजन उपस्थित थे।विद्यालय संस्था प्रधान गुलाब कँवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।--
बाड़मेर,महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली आजबाड़मेर, 10 मार्च। जिला मुख्यालय पर महानरेगा संविदा कार्मिकों की महारैली आज जिला अघ्यक्ष हठेसिंह सोढा की अगुवाही में होगी।जिलाध्यक्ष हठेसिंह सोढा ने बताया कि 10 मार्च को समस्त महानरेगा कार्मिक सामुहिक अवकाश पर है। यह महारैली महावीर पार्क से अहिंसा चैराहा से होते हुए जिला कलक्टर परिसर में जिला कलक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यकारी अधिकरी को मुख्यमंत्री व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसमंे महानरेगा कार्मिकों की भर्तीं 2013 जो चार साल से अटकी पडी है तथा सरकार का कोई सकारात्मक रुख नहीं होने के कारण समस्त महानरेगा कार्मिको में रोष व्याप्त है, इसको शुरू करवाने की मांग की जाएगी। उन्हांेने बताया कि पंचायतीराज भर्ती 2013 को जल्द शुरु नहीं होने की स्थिति में 15 मार्च को राजस्थान के समस्त महानरेगा कार्मिकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा तथा अनिश्चित आमरण अनशन एवं धरणा प्रदर्शन किया जाएगा। महारैली में बाडमेर जिले के समस्त महानरेगा ब्लाॅक अघ्यक्ष एवं समस्त महानरेगा कार्मिक शामिल होगंे।
बाड़मेर जन सुनवाई मंे हुआ कई प्रकरणांे को निस्तारण,आमजन को मिली राहत-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने निस्तारित होने योग्य प्रकरणांे मंे गुरूवार शाम तक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।बाड़मेर, 09 मार्च। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई आमजन के लिए वरदान साबित हुई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कई प्रकरणांे मंे मौके पर कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत दिलाई। वहीं अन्य मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जन सुनवाई के दौरान खोखसर निवासी रतनीदेवी ने परिवाद प्रस्तुत किया कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसका एवं उसकी पुत्रियांे का नाम भूमि संबंधित दस्तावेजांे मंे इन्द्राज किया गया था। लेकिन बाद मंे एकाएक नाम हटा दिया गया, इसके लिए उसने किसी तरह का आवेदन नहीं किया। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने तहसीलदार गिड़ा को जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह गुड़ामालानी के पंचायत समिति सदस्य बालाराम चौधरी ने ग्राम पंचायत मालपूरा के विद्यालयांे मंे पोषाहार की आपूर्ति नहीं होने,धोलपाडिया नाडा मंे उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण करवाने, वन विभाग के क्षेत्र मंे पेड़ांे की कटाई रूकवाने एवं मालपूरा ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की पेंशन शुरू करवाने संबंधित परिवाद सौंपे। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई के दौरान कुछ युवाआंे ने ज्ञापन सौंपा कि उनको मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल पर फायर बिग्र्रेड पर नियुक्ति दिलाई जाए। उनका कुछ समय पूर्व चयन हो गया था, लेकिन नियुक्ति नहीं दी जा रही है। इस पर जिला कलक्टर ने केयर्न के अधिकारियांे से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नागड़दा मंे पानी की पाइप लाइन पर अवैध कनेक्शन हटवाने के लिए तहसीलदार शिव को निर्देशित किया गया। उन्हांेने कहा कि अगर दुबारा अवैध कनेक्शन किए जाते है तो संबंधित के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज कराया जाए। इस दौरान तनेराम नगर मंे अतिक्रमण हटवाने, मनरेगा का बकाया भुगतान दिलवाने,शौभाला जेतमाल ग्राम पंचायत मंे मनरेगा कार्याें मंे अनियमितता की जांच करवाने, पेंशन स्वीकृत करवाने, भूमि की डीएलसी रेट बढ़वाने,कानासर मंे कटान का रास्ता खुलवाने,पालनहार योजना से लाभांवित करवाने, वन विभाग के बेलदारांे को पेंशन दिलवाने, खेतेश्वर नगर वार्ड 27 मंे नाले की सफाई करवाने, वार्ड 2 की गलियांे मंे अतिक्रमण हटवाने, खीपर मंे आबादी भूमि मंे रास्ता खुलवाने, भाड़खा मंे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटवाने संबंधित विभिन्न परिवाद आमजन की ओर से पेश किए गए।वस्तुस्थिति से अवगत कराएंः छीतर का पार निवासी खेताराम पुत्र अर्जूनराम ने जन सुनवाई के दौरान परिवाद पेश किया कि उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इस पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बायतू तहसीलदार को गुरूवार शाम तक वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह पेंशन संबंधित परिवाद लेकर पहुंची महिलाआंे के साथ जिला कलक्टर ने एक कार्मिक भेजते हुए उनकी समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया।पेंशन संबंधित समस्या का समाधान करेंः जन सुनवाई के दौरान मातासर भूरटिया निवासी पीपादेवी पत्नी लूणसिंह के तीन माह से पेंशन नहीं मिलने संबंधित प्रकरण मंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को निर्देशित किया। साथ ही जिला कलक्टर ने परिवादी महिला से कहा कि अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं हो तो उनको वापिस अगवत कराए।
बाडमेर पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव
उप चुनाव के लिए निर्वाचन लोक सूचना जारीबाडमेर, 9 मार्च। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव हेतु सरपंच एवं पंच चुनाव के लिए गुरूवार को निर्वाचन की लोक सूचना जारी कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि पंचायत समिति पाटोदी के पंचायत सर्किल सांगरानाडी में सरपंच, सिवाना पंचायत समिति के पंचायत सर्किल मूठली में पंच संख्या 4, पंचायत समिति कल्याणपुर के पंचायत सर्किल रोडवा कला में पंच संख्या 4, पंचायत समिति कल्याणपुर के पंचायत सर्किल थूम्बली में पंच संख्या 9, पंचायत समिति कल्याणपुर के पंचायत सर्किल थूम्बली में पंच संख्या 6, पंचायत समिति बालोतरा के पंचायत सर्किल कनाना में पंच संख्या 2, पंचायत समिति रामसर के पंचायत सर्किल हाथमा में पंच संख्या 2, पंचायत समिति सिणधरी के पंचायत सर्किल सिणधरी चारणान में पंच संख्या 9, पंचायत समिति गडरारोड के पंचायत सर्किल रतेरडी कला में पंच संख्या 7 तथा पंचायत समिति गडरारोड के पंचायत सर्किल बालेवा में पंच संख्या 5 का उप चुनाव कराया जाएगा।15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 30 कोबाडमेर, 9 मार्च। 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध फरवरी माह तक अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 30 मार्च को प्रातः 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी राधेश्याम रामावत ने बताया कि उक्त बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।
जैसलमेर अवैध षराब के धंधे में लिप्त परिवारो को नवजीवन योजना का लाभ पहुॅंचाये- जिला कलक्टरजैसलमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन षर्मा ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देष दिए कि वे अवैध षराब में लिप्त चिन्हित किए गए लोगों को नवजीवन योजना से जोडकर उन्हें इस धंधे से मुक्ति दिलावें एवं अन्य स्वरोजगार से जोडने के लिए विषेष प्रयास करें । उन्होनें कहा कि इस योजना की सार्थकता तभी सिद्व होगी जब इस व्यवसाय से जुडे लोग अन्य व्यवसाय कर अपना स्वरोजगार प्राप्त करेगंे। जिला कलक्टर षर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नवजीवन योजना की जिला स्तरीय बैठक में यह निर्देष दिए । बैठक में उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0ॅ एन0आर0नायक ,जिला आबकारी अधिकारी बुधिप्रकाष मीणा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जिला षिक्षा अधिकारी बंषीलाल रोत के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी चुतर्भुज पालीवाल एवं नखतदान देथा उपस्थित थें। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी सेवा भावना से कार्य कर इस धंधे में लिप्त परिवारों का पुनर्वास करने के साथ ही ऐसी बस्तीओं में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनंे ऐसे परिवारों के ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय षिक्षा से जोडने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंनें स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड-नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें एवं ऐसी बस्तीयों में ऐसा वातावरण बनावें कि लोग स्वयं आगे आकर इस धंधे को छोडें एवं स्वरोजगार के रूप में अन्य व्यवसाय से जुडें। उन्होंनंे सहायक निदेषक को निर्देष दिए कि पोकरण में कार्यरत जन कल्याण संस्थान द्वारा 34 ऋण आवेदन पत्र स्वरोजगार के प्रस्तुत किए गए है के संबंध में लीड बैंक अधिकारी से सम्पर्क कर उन्हें ऋण वितरण की कार्यवाही करावें ताकि वे अपना स्वयं का रोजगार चालू कर सकें। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने योजना के अन्तर्गत अब तक की गई गतिविधियों के बारे में बैठक में विस्तार से प्रकाष डाला एवं संस्थाओं को कहा कि वे योजना के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड नाटक एवं नारा लेखन का कार्य करावें।----000----