मंगलवार, 7 मार्च 2017

BF से पत्नी करती थी प्यार, पति को पता चला तो मर्डर कर चुनवा दिया दीवार में

BF से पत्नी करती थी प्यार, पति को पता चला तो मर्डर कर चुनवा दिया दीवार में

murder of husband on wife
जयपुर.अधीनस्थ न्यायालय ने पति का गला घोटने और फिर लाश बोरे में बंद कर चुनवाने वाली पत्नी को उम्रकैद सुनाई है। साथ ही सहअभियुक्त उसके कथित प्रेमी को बरी कर दिया। कथित प्रेमी की भूमिका की जांच में पुलिस ने गंभीर लापरवाहियां की थी। ऐसे में गृह सचिव को आईओ और चालान की अनुमति देने वाले डीसीपी पर कार्रवाई का आदेश दिया है।ऐसे रची थी पति को मानरे की साजिश...



चौमू थाना क्षेत्र स्थित रामपुरा गांव निवासी कालुराम कुम्हार की छह साल पहले हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी सावित्री देवी और मंगलचंद बुनकर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने हरमाड़ा थाना क्षेत्र स्थित राजावास गांव निवासी मंगलचंद को सावित्री का प्रेमी बताया था। मामले पर एडीजे संख्या 12 के जज तिरुपति गुप्ता ने साेमवार को फैसला सुनाया। जिसके अनुसार ट्रायल में पुलिस की लापरवाही से मंगलचंद पर दोष साबित नहीं हो पाया। जिसके चलते उसे बरी किया गया। एपीपी महावीर सिंह किशनावत ने बताया कि पत्नी सावित्री देवी ने ही पश्चाताप के चलते घटना का खुलासा किया था।

इन 5 कारणों से बरी हुआ प्रेमी

कोर्ट ने कहा-डीसीपी से ऐसी उम्मीद नहीं

1. किसी गवाह ने पत्नी और कथित प्रेमी के अवैध संबंध होने की पुष्टि नहीं की।

2. गवाहों ने दोनों के बीच मित्रता बताने वाली एक भी बात नहीं।

3.पुलिस ने कथित प्रेमी के कपड़ों पर लगे खून और मृतक का ब्लड-ग्रुप तक मैच नहीं कराया।

4.पुलिस ने जब्ती की फर्द में कथित प्रेमी सगे रिश्तेदारों को ही गवाह बनाया, जो कोर्ट में होस्टाइल हो गए।

5.पुलिस ने पत्नी के बयान पर कथित प्रेमी की गिरफ्तारी की लेकिन वादा माफ गवाह नहीं बनाया।

एेसे साबित हुआ अपराध

- पत्नी ने ही सबसे पहले अपने भाई को घटना के बारे में बताया था।

- पति के गायब होने के बारे में पत्नी ने चार-पांच दिन तक चुप्पी साधे रखी।

- ना तो किसी को पति के गायब होने के बारे में बताया, ना ही गुमशुदगी दर्ज कराई।

- जिस घर से शव बरामद हुआ उसमें केवल पति-पत्नी ही रहते थे।

- घर से खून लगा बिस्तर और फावड़ा बरामद।

- पत्नी की निशानदेही पर ही पुलिस ने कुएं से पति के जूते और मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल से भी संबंध स्थापित नहीं किया।

- इसके अलावा पुलिस ने दूसरे अहम सुबूत जुटाने में भी गंभीर प्रयास नहीं किए।

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म

11 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, कच्ची उम्र में दिया बेटी को जन्म
लुधियाना.युवक ने नौ-दस महीने पहले घर में अकेली लड़की को हवस का शिकार बनाया। लड़की के प्रेग्नेंट होने का पता चला तो वह शहर छोड़ कर भाग गया। शनिवार देर रात फिरोजपुर रोड पर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्ची ने प्री-मेच्योर बेटी को जन्म दिया है। जब बिगड़ गई पीड़ता की हालत...

- रविवार दोपहर अचानक मां बनी पीड़िता की हालत बिगड़ी तो प्राइवेट हॉस्पिटल का स्टाफ उस नवजत बच्ची और परिवार समेत सिविल हॉस्पिटल छोड़ आया।

- बताया जा रहा है प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस एमरजेंसी के बाहर ही उन्हें छोड़ कर चली गई, उन्होंने एमरजेंसी में अपनी एंट्री तक नहीं करवाई।

- इस संबंध में सिविल हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज कर्णजीत सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से 11 साल की लड़की द्वारा बच्ची को जन्म देने की सूचना दी गई है। इसकी सूचना आगे थाना पीएयू की चौकी रघुनाथ एन्क्लेव में भेज दी गई है।

प्री-मेच्योर बेटी को दिया जन्म

लड़की के परिवार वालों के मुताबिक उसने किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में प्री-मेच्योर बेटी को जन्म दिया। हालत खराब होने पर उसको सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया। बच्ची को नर्सरी में रखा गया है। मां बनी लड़की की हालत ठीक है। उसके घरवालों ने बताया कि वह 11 साल की है। सोमवार को टेस्ट के बाद पता चलेगा कि उसकी उम्र कितनी है।

- डॉ.मनदीप कौर, गाइनकॉलजिस्ट, सिविल हॉस्पिटल

सिविल हॉस्पिटल से रात करीब 9.30 बजे सूचना मिली। मैंने तुरंत चौकी इंचार्ज को पीड़िता के बयान लेने के लिए भेज दिया है। देर रात पीड़ित के बयान पर आरोपी पर रेप और पोक्सो एक्ट के तहत पर्चा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।

-दविंदर शर्मा, एसएचओ पीएयू

विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं

विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं
विवाद के बाद खुलकर बोली गुरमेहर,मैं डरकर नहीं बैठी,अगले कदम की तैयारी में हूं

जालंधरःविवादों में फंसी गुरमेहर एक बार फिर हिम्मत जुटा लोगों के सवालों का जवाब दे सकी है। लोग उसके नाम पर कई तरह कि ट्वीट कर रहे हैं जिसके बाद उसका कहना है कि मैं डरी नहीं हूं,न ही मेरे परिजनों ने मुझे डरना सिखाया। मैं सच के साथ हूं। उसने कहा कि जो देशभक्ति का राग अलाप रहे हैं,वे देशभक्त नहीं-इनका ने कोई देश है अौर न ही धर्म। असलियत तो ये है कि देशभक्ति का मुखौटा पहन कुछ गुंडे व हत्यारे घूम रहे हैं। उसने कहा कि लोग योद्ध को सियासत का हथियार बनाते हैं। जब उनसे पूछा गया कि अापके पापा को पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मारा के बयान पर काफी लोगों ने अापत्ति जताई तो गुरमेहर ने कहा कि कुछ लोगों ने एक पुराने वीडियो के हिस्से को उठातक प्रतिक्रिया दी जबकि उन्हें ताजा वीडियो पर टिप्पणी करनी चाहिए थी जो कि उन्होंने नहीं की जिससे साफ होता है कि उनका मतलब कुछ अौर ही था।

कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना

कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना
कामदेव को भस्म कर यहां विराजमान हुए थे महादेव, सूर्यदेव ने की थी इस मंदिर की स्थापना

प्रयाग में कालिंदी के तट पर मनकामेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग स्थित है। कहा जाता है कि इसकी स्थापना भगवान सूर्यदेव ने की थी। माना जाता है कि इस स्थान पर सतयुग में भगवान शिव स्वयं शिवलिंग के स्वरूप में प्रकट हुए थे। ये भी कहा जाता है कि कामदेव को भस्म करने के बाद महादेव यहां विराजमान हुए थे।



कहा जाता है कि वनवास पर जाते समय श्रीराम जब इलाहाबाद आए तो उन्होंने अक्षयवट के नीचे आराम करके यहां स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक किया था। यहां सच्चे मन से 51 दिनों तक भोलेनाथ के दर्शन-पूजन से पितृ, आर्थिक अौर दूसरे ऋणों से मुक्ति मिल जाती है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह करीब 4 बजे भगवान शिव का अभिषेक अौर मंगला आरती होती है। उसके बाद शाम को भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार होता है।

भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई

भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई
भक्तों के लिए अच्छी खबरः अब आसान होगी माता वैष्णों देवी के मंदिर की पैदल चढ़ाई

कटड़ा: माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर है। पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हुए इस फैसले से खासा फायदा होगा। यात्रियों के लिए ऐसे कई इंतजामों का एलान हुआ है जिससे माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए यात्रा सुविधाजनक हो सकेगी।




जानकारी के मुताबिक श्राइन बोर्ड ने आने वाले दिनों में माता वैष्णों देवी मंदिर के मार्ग पर कई सुविधाओं को विकसित करने की कवायद शुरू की है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड के चेयरमैन एवं राज्यपाल एनएन वोहरा के निर्देश पर यात्रा ट्रैक पर स्थापित 238 मूत्रालयों की सफाई पर बिना पानी के आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें वातावरण मैत्री तकनीक को प्रयोग में लाया जाएगा।




इसके अलावा यात्रियों की सहूलियत के लिए पेयजल, सफाई और बिजली तंत्र को विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में यात्रा के ट्रैक पर वाईफाई जैसी सुविधाओं के विकसित होने की भी खबरे हैं। वाईफाई और अन्य आधारभूत सुविधाओं के साथ साथ भैरों घाटी के दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को आने वाले समय में रोप वे की सुविधा मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक रोप वे से मंदिर से भैरो घाटी तक के सफर में बेहद आसानी हो सकेगी। इस परियोजना के इसी साल शुरू होने के लक्ष्य के साथ तेजी से काम किया जा रहा है।