शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

शहडोल।पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर किडनेप कर किया जिस्म का सौदा



शहडोल।पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर किडनेप कर किया जिस्म का सौदा


उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिहार के युवक ने एक किशोरी को पहले प्रेम जाल में फंसाकर अगवा किया। इसके बाद मथुरा में ले जाकर किशोरी का एक लाख में सौदा कर दिया। मामला एक फरवरी की रात का है।




किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से एक फरवरी की रात को अचानक एक किशोरी लापता हो गई थी। इसी दिन क्षेत्र से एक बिहार का रहने वाला युवक भी लापता हुआ था।




परिजनों की शिकायत पर तफ्तीश के दौरान किशोरी के फोन की लोकेशन मथुरा की मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने बिहार निवासी मनीष को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने किशोरी का मथुरा में सौदा की बात स्वीकार की।




एएसपी वर्मा के अनुसार आरोपी मनीष ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने मथुरा निवासी राकेश अग्रवाल से एक लाख रूपए में सौदा कर दिया था। इसमें आरोपी मनीष ने 70 हजार रूपए और एक अन्य दलाल जग्गू ने 30 हजार रूपए लिया था।




आरोपी की बताए अनुसार पुलिस अलग-अलग जगहों में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।






पुलिस अधिकारियों की मानें तो आरोपी को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। मानव तस्करी से जुड़ी कई मामले में सुराग हाथ लग सकते हैं।




मोबाइल देकर किशोरी को फंसाया

पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी के पड़ोस में ही रहता था। आरोपी ने हाल ही में किशोरी को एक मोबाइल गिफ्त दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। पुलिस ने आशंका जताई कि आरोपी संभवत अन्य किशोरियों का भी सौदा किया है।




''किशोरी का अपहरण कर सौदा करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने एक लाख में सौदा कर दिया था। मामले में आरोपी को रिमाण्ड में लेकर पूछताछ की जा रही है। कई अन्य मामलों में भी पुलिस के हाथ सुराग लग सकते हैं।'' -डीके आर्य, आईजी पुलिस रेंज, शहडोल

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर



जालोर रमसा के तहत निमार्णाधीन सभी कार्यो को तय समय मे पूर्ण करें- कलक्टर

जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न




जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में रमसा के तहत शारदे बालिका छात्रावास एवं अन्य निमार्णाधीन कार्यो की धीमी प्रगति को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय अवधि में इन सभी कार्यो को पूर्ण किये जाने के साथ ही जिस स्तर पर भी ढिलाई बरती जा रही है उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा भविष्य में इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों एवं अभियन्ता को निर्देशित कर रहे थें। उन्होने बैठक में आहोर, पूनासा, जालोर व रानीवाडा में शारदे बालिका छात्रावासों तथा वालेरा में माॅडल स्कूलों के निर्माण कार्यो में हो रहे विलम्ब की प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए अभियन्ता भीयाराम को निर्देशित किया कि जिस किसी भी ठेकेदार द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य नही किया जा रहा है तो उन्हें नोटिस देने के साथ ही उसपर पेनल्टी लगाई जाये तथा हर हालत में निमार्णाधीन सभी कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाये साथ ही गुणवत्ता के मामलों में भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नही होनी चाहिए अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में उन्होनें में प्री-बोर्ड की परीक्षाओं के अव्यवस्थित संचालन के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सख्त शब्दों में निर्देशित किया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्री-बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित की गई सम्पूर्ण व्यवस्थाओं यथा परीक्षा प्रपत्रा का निर्धारण, परीक्षा आयोजन एवं मूल्यांकन आदि की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की जाये। उन्होनें जिले में संचालित आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक व्यवस्थाओं को अधिकाधिक बेहत्तर बनायें तथा विधालयों में बने शौचालयों में पानी व स्वच्छता का ध्यान रखने तथा इनका प्रभावी निरीक्षण करने के भी निर्देश दियें। उन्होनें जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया जिले में शारदे बालिका छात्रावासों में रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि विधालयों में अध्यापक एवं अभिभाव परिषद की बैठके प्रति माह निर्धारित समय पर होती रहनी चाहिए वही इन बैठकों के माध्यम से विधालयों के विकास के लिए आम लोगो की भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों की राजकीय विधालयों में मरम्मत कार्य की आवश्यकता के प्रस्ताव तत्काल भिजवाने के निर्देश भी दियें। वही आईसीटी लेबों में आवश्यक व्यवस्थायें करने एवं जो आंगनवाडी केन्द्र भवन रहित है उन्हे राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय भवनों में स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने राज्य सरकार द्वारा प्रारभ्भ की गई क्लिक योजना के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि शैक्षणिक सत्रा 2017-18 से राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूलों में यह योजना लागू की जायेगी जिसमें कक्षा 6 से 10 वीं तक के विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना (प्रारभ्भिक) ने आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों में बेहत्तर शिक्षण व्यवस्थाओं एवं प्रभावी निरीक्षण की आवश्यकता जताई।

बैठक में रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश चैधरी ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों का क्रियान्वयन, आदर्श विधालयों की प्रगति, आंगनवाडी केन्द्रो का विधालयों से जुडाव, खेल मैदानों का विकास, आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं रमसा के तहत संचालित विभिन्न कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत करवाया जबकि रमसा के लेखाधिकारी घनश्याम दवे ने निर्माण कार्यो के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी दी वही समिति के सदस्य धनराज दवे ने भी अपने सुझाव दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी एवं सर्व शिक्षा के मोहनलाल राठौड सहित विभिन्न अधिकारी एवं नोडल विधालयों के संस्था प्रधान आदि उपस्थित थें।

---000----

सम्पर्क पोर्टल के मामलों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश



जालोर 23 फरवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत दर्ज होने वाले मामलों के निस्तारण के लिए प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनका प्रभावी ढंग से निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में समीक्षा के दौरान पाया गया कि दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा के अभाव में प्रकरणों का यथेष्ट समय में निस्तारण नही हो रहा है इसलिए सभी अधिकारी दर्ज परिवादों की उपखण्ड स्तर पर प्रति सप्ताह बैठक आयोजित कर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग करें ताकि 60 दिवस से अधिक अवधि के मामले लम्बित नही रहें। उन्होनें निर्देशित किया कि किसी अधिकारी द्वारा कोत्ताही बरती जाती है तो उसकी सूचना जिला मुख्यालय को भिजवायें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

---000---

बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनायें: गोहिल

सायला ग्राम में वात्सल्य कार्यक्रम का आयोजन





जालोर 23 फरवरी - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर-सिरोही मीडिया इकाई द्वारा सायला ग्राम में जिला प्रमुख के मुख्य आतित्थ्य में वात्सल्य कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया वही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि बेटियाँ अनमोल रत्न होती है जोकि दो घरों को रोशन करती हैं। हमें बेटियों की अच्छी परवरिश करने के साथ ही उन्हे शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की सतत् कोशिश करते रहना चाहिए। उन्होंने माँ व बच्चे की मृत्यु दर को पूर्णतया कम करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालयों में संस्थागत प्रसव करवायें जिसमें माॅ व बच्चें दोनो को आर्थिक लाभ देय होने के साथ ही आवश्यक सुविधाएॅ व दवाईयाॅ आदि भी मिलती है। उन्होनें सन्तुलित भोजन, उचित समय पर टीकाकरण व जननी सुरक्षा कार्यक्रम इत्यादि का लाभ लेने का भी आहवान् किय।

समारोह में सायला प्रधान जबरसिंह तुरा ने माँ व बच्चे के स्वास्थ्य के लिए प्रसवकाल में विशेष ध्यान रखने की अपील की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मित्तल मुण्डाजी ने नियमित दिनचर्या व ऋतु के अनुसार आहार लेने से स्वास्थ्य पर होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। डाॅ. अश्वनी कुमार सिंह ने माँ व बच्चे के बेहत्तर स्वास्थ्य के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या अपनाने व नशाखोरी से दूर रहने की अपील की। मुख्य कार्यक्रम से पूर्व रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान लोक कला मण्डल एवं स्थानीय विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वात्सल्य कार्यक्रम के तहत रंगोली, मेहन्दी, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, चित्राकला इत्यादि प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेहरू युवा केन्द्र व ग्राम पंचायत सायला सहित विभिन्न विभागों का सहयोग रहा।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने वात्सल्य कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सिरोही के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी फूलचन्द गहलोत व वरिष्ठ अध्यापक श्याम सुन्दर ने किया। इस अवसर पर बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती तारा महात्मा, प्रधानाचार्य रेवाशंकर गर्ग, साफाडा के प्रधानाचार्य सरदार सिंह चारण, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति पाटीदार, ग्रामसेवक दिनेश सिंह राजपुरोहित, रोजगार सहायक महेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

---000---

 

2070 तक खत्म हो जाएगा पेट्रोल ! प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी से बायो फ्यूल विकल्प पर शोध जारी



2070 तक खत्म हो जाएगा पेट्रोल !

प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी से बायो फ्यूल विकल्प पर शोध जारी


- आनन्द एम.वासु -
जैसलमेर । कनाडा के वैज्ञानिक एवं यू्निवर्सिटी ऑफ क्यूबेक के जैव रसायन प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक मार्क ब्यूरेगार्ड की माने तो, 2070 तक धरती से पेट्रोल-डीजल खत्म हो जाएगा। इसलिए दुनिया भर के वैज्ञानिक पेट्रोल-डीजल के विकल्पों पर शोध कर रहे है। बायो फ्यूल इसका बेहतर विकल्प है। वैज्ञानिक ब्यूरेगार्ड इन दिनों सिरोही प्रवास पर है और वे प्रोटीन बायो टेक्नोलॉजी अपनाने पर जोर देते हैं ।

उल्लेखनीय है कि कनाडा की यू्निवर्सिटी ऑफ क्यूबेक में जैव रसायन प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक मार्क ब्यूरेगार्ड के मार्गदर्शन में ही सिरोही निवासी विनय खत्री पीएचडी कर रहा है। विनय खत्री के परिवार में आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए वैज्ञानिक प्रो. मार्क उनकी पत्नी के साथ सिरोही पहुंचे है।

गौरतलब है कि बायो फ्यूल पर दुनिया भर में काम करने वाले वैज्ञानिकों की टीम वे खुद भी शामिल है। प्रो. मार्क ब्यूरेगार्ड के अनुसार वे कनाडा में प्रोटीन जैव तकनीकी पर शोध कर रहे हैं और जैव ईंधन की खोज की है, जिससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल खत्म होने पर इसका उपयोग किया जा सकेगा। पेट्रोल-डीजल सीमित मात्रा में उपलब्ध होने से यह खत्म हो जाएंगे, लेकिन जैव ईंधन कभी खत्म नहीं होने वाला उपाय है। क्योंकि, इसका उत्पादन वनस्पति से होगा और वनस्पति लगातार तैयार कर सकते हैं। जैव ईंधन का सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, जबकि पेट्रोल-डीजल आदि ईंधन से पर्यावरण प्रदूषित होता है।

इंडस्ट्री में भी प्रोटीन की एप्लीकेशन

प्रो.मार्क के अनुसार इंडस्ट्री में केमिकल के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित होता है। इसलिए वे केमिकल की जगह प्रोटीन की एप्लीकेशन पर भी काम कर रहे हैं, ताकि प्रदूषण कम हो। इससे उद्योगों में उत्पादन की लागत भी कम होगी और वातावरण सुरक्षित रहेगा। प्रोटीन शरीर का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्व है और इसके एंजाइम लगातार काम करते रहते हैं। यदि शरीर में प्रोटीन नहीं होगा तो शरीर काम करना ही बंद कर देगा। इसी एंजाइम का इंडस्ट्री में भी इतना ही महत्व है।

प्रोटीन आधारित जैव ईंधन की खोज

प्रो.मार्क के अनुसार पेट्रोल-डीजल आदि प्रचलित ईंधन के 2070 तक खत्म होने के अनुमान को देखते हुए भविष्य में ईंधन की विकट समस्या से निपटने के लिए प्रोटीन आधारित जैव ईंधन की खोज की गई है। इससे बिना पर्यावरण प्रदूषण के ईंधन प्राप्त किया जा सकेगा। पादपों से प्राप्त एंजाइम के द्वारा कार्बनिक ईंधन को विकसित किया जा रहा है। प्रोटीन एक शुद्ध कार्बनिक पदार्थ है, जिसके उपयोग से पर्यावरण को प्रदूषित किए बिना ईंधन का निर्माण करना संभव किया है।

जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , मोहनगढ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत पंजीकृत,



जैसलमेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , मोहनगढ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत पंजीकृत,

पात्र मरीजों को योजना के अन्तर्गत चिकित्सा सुविधा प्रदान कर किया जा रहा है लाभान्वित


जैसलमेर , 23 फरवरी। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनगढ को भी पंजीकृत किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनगढ में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र मरीजों का ईलाज कर लाभान्वित किया जा रहा है।

डाॅ. नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जैसलमेर जिले में अब कुल 5 पंजीकृत चिकित्सा संस्थानों जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ तथा निजी चिकित्सालय न्यू राजस्थान हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जैसलमेर में पात्र मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध पैकेजो के अन्तर्गत पीडित मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है। पंजीकृत चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा मरीज को भर्ती करते समय भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार की पहचान कर व आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है ।

डाॅ. नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रोगी के ईलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा संबंधित अस्पताल को किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। जिले में कार्यरत आषा सहयोगिनियों को घर - घर विजिट के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए निर्देषित किया गया है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सा संस्थानों पर लाभार्थी परिवारों की पहचान राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र परिवारों के भामाषाह कार्ड , भामाषाह कार्ड आवेदन की रसीद के माध्यम से एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के आधार पर की जाती है।

------00000-----

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक 3 मार्च को
जैसलमेर , 23 फरवरी। जिल स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 3 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में बैंकर्स गतिविधियों एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्रदान किए गए ऋणों के बारे में विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंनंे समिति सदस्यों के साथ ही सभी बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस बैठक में प्रगति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

------000-----

बाड़मेर विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाड़मेर विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 23 फरवरी। राजस्थान विधानसभा का आठवां सत्र शुरू होने के कारण जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 02982-222226 एवं फैक्स नंबर 02982-221074 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विधानसभा संबंधी कार्यों के लिये विभागवार कन्ट्रोल रूम का गठन करने के निर्देश दिए गए है। जो प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। विधानसभा सत्र के इस सत्र काल के लिए प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को विधानसभा प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सत्रकाल मंे प्राप्त होने वाले प्रत्येक विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण, लोकहित प्रस्ताव, आश्वासन आदि के उत्तर समय पर प्रेषित करने के लिए प्रभारी अधिकारी एवं समस्त अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार की ओर से गठित विभिन्न समितियांे जिनमंे विधानसभा सदस्य मनोनीत हो, बैठकें नहीं बुलाने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्देशांे की अहवेलना पाए जाने पर इसको गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी।
बाड़मेर मंे औद्योगिक विकास पर हुआ विचार-विमर्शबाड़मेर, 23 फरवरी। जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने एवं उद्योग से जुड़े विभिन्न मामलांे पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शिव मंे औद्योगिक क्षेत्र के लिए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान गुड़ामालानी मंे औद्योगिक भूमि पर उद्योग स्थापित नहीं करने वाले उद्यमियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बालोतरा मंे औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ के पक्षकारांे के तामिरों के अवार्ड भुगतान के संबंध मंे क्षेत्रीय प्रबंधक रीको ने अवगत कराया कि इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपखंड अधिकारी को उपलब्ध करवा दिए गए है। आगामी एक-दो दिन मंे विज्ञप्ति प्रकाशित कर अवार्ड भुगतान की कार्यवाही की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि चौहटन एवं गुड़ामालानी मंे रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए 100 एकड़ राजकीय भूमि आवंटन का प्रस्ताव जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाया गया है। बालोतरा मंे नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए सर्वे एवं चारदीवारी का कार्य प्रगति पर है। सीमाज्ञान के लिए राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियांे की कमेटी गठित की गई है। इसके अलावा बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र मंे सीमा विवाद संबंधित प्रकरण के निस्तारण के लिए भी टीम गठित की गई है।
इस अवसर पर बाड़मेर जिले मंे उपलब्ध खनिज पदार्थाें के उपयोग के संबंध मंे खान विभाग के वैज्ञानिक दिनेश कुमार ने बताया कि दो खानांे से नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए गए है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र बालोतरा के चतुर्थ चरण मंे शिफिटग के लिए भूखंड आवंटन संबंधित प्रकरण मंे बताया गया कि मौका रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बैठक के दौरान लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या ने जिला कलक्टर से रीको क्षेत्र का अवलोकन करने का अनुरोध किया। रीको क्षेत्र की समस्याआंे के संबंध मंे बताया गया कि सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के साथ सफाई कार्य का कार्यादेश जारी किया गया है। इस दौरान नगरीय उपकर से संबंधित प्रकरण मंे आवश्यक कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर शर्मा ने रीको मुख्यालय को पत्र लिखने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक मंे लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पे पाइंट के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाने के निर्देशबाड़मेर, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित भामाशाह योजना की वीडियो कान्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पे-पॉइन्ट बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम में कम से कम एक आवेदन-पत्र आवश्यक रूप से भरकर तैयार करवाए।
इस दौरान बिश्नोई ने बताया कि आवेदन-पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक चालू खाता, पैन नं., पुलिस सत्यापन, शैक्षणिक योग्यता आदि के प्रपत्र आवश्यक रूप से संलग्न किए जाए। साथ ही आवेदन पत्र तैयार करवाकर क्षेत्र की सबंधित नजदीकी बैंक में जमा कराएं। यह कार्य 5 मार्च 2017 तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्हांेने कहा कि वर्तमान मे चल रहे भामाशाह सुविधा शिविरों की प्रगति धीमी हैं। ऐसे मंे संबंधित अधिकारी शिविरांे मे किए जाने वाले कार्य यथा आधार, भामाशाह नामांकन,सीडिंग,भामाषाह कार्ड वितरण,डी.बी.टी. के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें। भामाशाह नामांकन से शेष रहे परिवारों,सदस्यों एवं पेंशन एन.एफ.एस.ए. के शेष रहे लाभार्थियों की सूची ग्रामसेवक के पास आवश्यक रूप से उपलब्ध रहे।
जिला कलक्टर ने किया रोजगार से संबंधित पोस्टर का विमोचनबाड़मेर, 23 फरवरी। केयर्न उद्यमिता केन्द्र, बाडमेर के तत्वावधान में चलाये जा रहे 20 से भी अधिक रोजगारपरक प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियांे से संबंधित पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया।
सीईसी मैनेजर संयोग यादव ने बताया कि पोस्टर विमोचन का उद्देश्य प्रत्येक ग्राम पंचायत तक केयर्न द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से चलायी जा रही रोजगार की मुहिम को आगे बढ़ाना है, जिससे विशेषकर मनरेगा में 100 दिन का रोजगार पूरा कर चुके परिवार के सदस्य, दीनदयालउपाध्याय कौशल योजना में पंजीकृत युवा और 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा रोजगार से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सके। पोस्टर विमोचन के अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, आरएसएलडीसी जिला समन्वयक मुकेश राठौड़, केयर्न सीएसआर मैनेजर हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल मंे हुआ कई समस्याआंे का समाधानबाड़मेर, 23 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को आकोड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याआंे का सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याआंे का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले पांच साल से क्षतिग्रस्त है। इस पर पेच वर्क भी नहीं कराया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को इस सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही पेचवर्क क्यों नहीं किया गया, इस संबंध मंे वस्तुस्थिति से अवगत कराए। रात्रि चौपाल के दौरान विद्युत व्यवस्था की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जलदाय विभाग के हैडवर्क्स पर विद्युतापूर्ति कम करने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को सुचारू विद्युतापूर्ति करने के निर्देश दिए। आकोड़ा ग्राम पंचायत मंे जल स्त्रोतांे पर बूस्टर की व्यवस्था कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। ग्रामीणांे ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एएनएम का पद काफी समय से रिक्त हैं इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एएनएम की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ समीक्षा की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।