रविवार, 19 फ़रवरी 2017

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

बीजेपी इस बार दलित कार्ड खेलने की तैयारी में।अर्जुन मेघवाल होगा चेहरा।।बीजेपी की दूरियां कह रही कहानी।

गत विधानसभा चुनावों में जाट कार्ड का खेल रच ऐतिहासिक बहुमत के साथ विधानसभा पहुंची बीजेपी इस बार जाटों के बीजेपी से उखड़ने के बाद दलितों को रिझाने का नया खेल रचने की तैयारी में हैं।राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्र संगठन के बीच की दूरियां जग जाहिर है।ऐसे में आगळा विधान सभा चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाए इसमें संशय हे।केंद्रीय संगठन के नजदीक माने जाने वाले केंद्रीय वित् राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल को दलित वर्ग को बीजेपी से जोड़ने की जिम्मीदरी दी गयी हैं।मेघवाल पुरे राजस्थान के जिलो का दौरा कर रहे हैं। दलित वर्ग का बीजेपी मूवमेंट दलित मुख्यमंत्री की मांग पर ही होगा।यह केंद्रीय संगठन जनता हैं।इसीलिए वसुंधरा राजे की काट के लिए अर्जुन मेघवाल को राजस्थान के नए चेहरे के रूप में उभारा जा रहा हैं।मेघवाल के गत बाड़मेर दौरे में बीजेपी ने दूरियां बनाये राखी थी।यही हालत इस बार नजर आ रही हैं। मेघवाल के जरिए बीजेपी दलितों का बीजेपी में प्रवेश करने का प्रयास कर रही हैं।जाटो के बीजेपी से मोहभंग होने के बाद बीजेपी को राज्य में पुनः सत्ता पर काबिज होने के लिए बड़े वोट बैंक की जरुरत महसूस हो रही थी जिसे दलित वर्ग से अर्जुन मेघवाल के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा हैं।।।

बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन



बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में बाड़मेर पुलिस की ओर जिला स्तर पर हुंकार रैली का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत इंद्रा सर्किल से जिला कलेक्टर  बाड़मेर ने आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस रैली में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विश्नोई व ग्रामीण थाना अधिकारी धन्ना पुरी, सदर थाना अधिकारी जयराम, महिला थाना अधिकारी रणवीर सिंह यातायात प्रभारी आनंद कुमार ,संचित निरीक्षक विकास कुमार, श्रीमती अनीता रानी श्रीमती केसर कंवर तथा अन्य अधिकारियों व जवानों ने हुंकार दौड़ लगाते हुए महावीर टाउन पहुंचे तथा आतंकवाद का खात्मा करने शपथ ली ।

महावीर टाउन हॉल पर रैली के पहुंचने पर जलपान कार्यक्रम जलपान की व्यवस्था बाड़मेर महिला मंडल के संयोजक श्री आदिल भाई की ओर से की गई ।

बाड़मेर पाकिस्तान जाने से तीन यात्रियों को रोक थार एक्सप्रेस से

बाड़मेर पाकिस्तान जाने से तीन यात्रियों को रोक थार एक्सप्रेस से 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जा रहे तीन यात्रियों को पाकिस्तान जाने से सुरक्षा एजेंसियों ने रोक दिया ,सूत्रानुसार इन यात्रियों को इमिग्रेशन जाँच के दौरान दस्तावेजो में कमी के चलते रोक ,

शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

मुख्यमंत्राी ने दी किसानों को कई बड़ी सौगातें कृषि बिजली दरें घटाई



मुख्यमंत्राी ने दी किसानों को कई बड़ी सौगातें

कृषि बिजली दरें घटाई


अजमेर/जयपुर, 18 फरवरी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कृषि बिजली की दरें घटाने सहित प्रदेश के किसानों को कई सौगातें दी हैं। किसानों को अब पूर्ववर्ती दर 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से ही बिजली मिलेगी और फ्लैट रेट भी 120 के स्थान पर 85 रुपये प्रति एचपी ही होगी। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन की नई दरों का बढ़ा हुआ भार अब राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्राी ने किसानों को राहत देते हुए और कई घोषणाएं की हैं।

ऊर्जा राज्यमंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने किसानों के हित में मुख्यमंत्राी द्वारा लिए गये निर्णयों की शनिवार को पत्राकार वार्ता में जानकारी दी। ऊर्जा राज्यमंत्राी ने बताया कि मुख्यमंत्राी ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए निर्णय किया है कि राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन की नई दरों का बढ़ा हुआ भार सरकार वहन करेगी। सितम्बर, 2016 में विनियामक आयोग ने किसानों की दरों में करीब 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी, जिसे अब राज्य सरकार वहन करेगी।

ज्यादा जमा कराई राशि समायोजित होगी

श्री राणावत ने बताया कि अब किसानों को कृषि कनेक्शन के सामान्य श्रेणी के मीटर पर 1 रुपये 15 पैसे के स्थान पर 90 पैसे प्रति यूनिट की दर देय होगी। वहीं फ्लैट रेट के काश्तकारों के लिए प्रति एचपी की दर 120 रुपये के स्थान पर 85 रुपये रहेगी। इस निर्णय के अनुसार पूर्व में सामान्य श्रेणी के कृषि कनेक्शनों पर काश्तकारों द्वारा बढ़ी हुई दरों पर जमा कराई गई राशि को आगामी बिलों में समायोजित किया जाएगा।

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने बताया कि प्रतिवर्ष विद्युत दरें बढ़ाने का निर्णय पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में लिया गया था। इसके बावजूद हमारी सरकार ने पिछले दो वर्षों में नियामक आयोग द्वारा किसानों के लिए बढ़ी हुई दरों का समस्त भार अपने ऊपर लिया है।



पूरे जिले में हो सकेगा कृषि कनेक्शनों का स्थानान्तरण

श्री राणावत ने मुख्यमंत्राी की ओर से घोषणा के अनुसार बताया कि किसानों की मांग पर कृषि कनेक्शनों के स्थानांतरण में पंचायत समिति की सीमा को बढ़ाकर जिला क्षेत्रा तक कर दिया जाएगा।







समझौता राशि की दर घटाई

ऊर्जा राज्यमंत्राी ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए सिविल लाइबिलिटी की अधिकतम अवधि चार माह से घटाकर 2 माह करने की घोषणा की। इसके साथ ही समझौता राशि की दर भी 2000 रुपये से घटाकर 1000 रुपये प्रति एचपी की गई है।




मीटर सही तो लोड चैकिंग नहीं

श्री राणावत ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता का मीटर सही पाया जाता है तो उसकी लोड चैकिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायतों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर कमेटियां गठित की गयी हैं। इन कमेटियों में वीसीआर जांच के 60 दिन तक प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण 15 दिन में किया जाएगा।




बिना जांच, बिना आवेदन लोड बढ़ने की शिकायतों का होगा निस्तारण

ऊर्जा मंत्राी ने बताया कि बिना आवेदन या बिना जांच के लोड बढ़ने की शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। किसानों के पम्प की लोड चैकिंग में 20 प्रतिशत एवं अधिकतम 5 एचपी तक के लोड में रियायत दी जाएगी। इस निर्णय से लगभग 5 लाख किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि दिसम्बर, 2014 के बाद भी किसी कारण मांग राशि जमा नहीं कर पाने वाले किसानों को मांग राशि जमा कराने का एक और अवसर दिया जाएगा।




बूंद-बूंद कृषि कनेक्शनों पर अब तीन वर्ष बाद ही सामान्य दरें

श्री राणावत ने बताया कि बूंद-बूंद, फव्वारा एवं डिग्गी सिंचाई पद्धति आधारित कृषि कनेक्शनों की विद्युत दरें 3 वर्ष पश्चात् ही सामान्य श्रेणी में परिवर्तित कर दी जाएंगी। इस निर्णय से लगभग 45 हजार किसान लाभान्वित होंगे।




शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर अगले माह

ऊर्जा मंत्राी ने बताया कि विद्युत वितरण कम्पनियों द्वारा आगामी माह में प्रदेशभर में पंचायत एवं उपखण्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें उपभोक्तओं की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।

इस दौरान डिस्काॅम्स चेयरमैन श्री श्रीमत पाण्डेय, प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मल्होत्रा एवं डिस्काॅम्स के सलाहकार श्री आरजी गुप्ता भी उपस्थित थे।

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ

बच्ची की नींद खुली तो पिता का गला घोंट रही थी मां, 3 प्रेमियों ने दिया साथ


इंदौर.तीन मर्दाें के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली आरोपी पत्नी काे कोर्ट में उसकी 9 साल की बेटी ने ही बेनकाब कर दिया। उसने अदालत में कहा कि रात में पापा की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली तो मम्मी और तीन लोग पापा का गला घोट रहे थे। मैंने पूछा तो मम्मी ने कहा- पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसलिए उनका इलाज कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला...


daughter expose father murder





- एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में 32 वर्षीय तुलसीराम जोशी की हत्या पत्नी कीर्ति बाला जोशी ने 23 सितंबर 2015 की देर रात तीन ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ मिलकर की थी।

- उन्होंने जोशी का गला घोंट दिया था। हत्या के बाद महिला घर पर ही रही, जबकि उसके तीनों दोस्त ने लाश ऑटो रिक्शा से गांधी नगर ले जाकर सैप्टिक टैंक में फेंक दी थी।

- पुलिस ने महिला, उसके दोस्त विशाल जगताप, चिंटू उर्फ संजय सिंघल, संदीप जाधव और रिक्शा चालक विशाल सेलार को गिरफ्तार किया था, जो जेल में हैं।

- शुक्रवार को जज धीरेंद्र सिंह की कोर्ट में ट्रायल में पांचों आरोपियों को जेल से लाकर पेश किया गया।

- सुनवाई में मृतक की बेटी चांदनी उर्फ दीक्षा के बयान दर्ज करवाए गए ।

- पिता की हत्या होने और मां के जेल में होने से वह भीलवाड़ा में चाचा के पास रहती है। उसे पुलिस सुरक्षा के साथ गवाही के लिए कोर्ट लाया गया।




रोने लगी तो मम्मी ने मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया




- बच्ची ने गवाही में बताया कि घटना के समय वह लगभग 7 साल की थी। उस रात हम सब सो रहे थे।

- रात में पिता की आवाज सुनकर नींद खुली तो उसने देखा कि मम्मी और तीन अन्य लोग पापा का गला घोंट रहे थे।

- उसने मम्मी से पूछा- पापा के साथ यह क्या कर रहे हैं? तब मम्मी ने जवाब दिया कि तेरे पापा को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। उसी का इलाज रहे हैं। फिर भी ये लोग पापा का गला घोटते रहे।

- इस पर वह रोने लगी तो मां ने उसका मुंह दबाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद मां ने दरवाजा खोला तो उसने देखा कि पापा गायब हैं।

- उसने पूछा पापा कहां गए तो मां ने बताया कि तीनों अंकल लोग तेरे पापा को हॉस्पिटल ले गए हैं। इस पर वह सो गई। सुबह उठी तो पापा दिखाई नहीं दिए।

- उसने मां से पूछा तो मां ने कहा चल तेरे पापा तो ढूंढ़ने चल रहे हैं। उसने मां से पूछा रात में बताया था कि पापा को अस्पताल ले गए हैं तो फिर ढूंढने क्यों चलेंगे? इस मां ने गोलमाल जवाब दिया था। बाद में उसे पता चला कि पापा की हत्या हो चुकी है और मां ने इसकी साजिश रची थी।