शनिवार, 18 फ़रवरी 2017

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़
5 हजार से ज्यादा अभावग्रस्त गांवों में पेयजल के लिए केंद्र से मांगे 149 करोड़

जयपुर। गर्मी आने से पहले ही पीएचईडी ने पेयजल व्यवस्था के लिए इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने अभावग्रस्त घोषित 5656 गांवों में पेयजल से लिए केंद्र सरकार से 149 करोड़ रुपए के पैकेज की मांग की है। साथ ही जिलों के अधिकारियों से गर्मी के दौरान पेयजल की व्यवस्था के लिए अग्रिम प्लान भेजने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। जानिए पानी सप्लाई की क्या है स्थिति के बारे में ...



- राज्य में कई गांव कस्बे ऐसे हैं, जहां चार से सातवें दिन पानी की सप्लाई मिलती है। वहीं, चार शहरों जयपुर, दौसा, बसवा और बांदीकुई के साथ 25 गांव-ढाणियों में टैंकरों से पानी की सप्लाई अभी जारी है। इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया जाएगा।

- पिछले मानसून के दौरान 13 जिलों में दूसरे दौर की बारिश पर्याप्त नहीं हो पाई थी। इसके चलते 5656 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया था।

- इन गांवों में तत्काल पानी की व्यवस्था महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए 149 करोड़ रुपए का प्लान विभाग ने आपदा प्रबंधन एवं राहत विभाग के मार्फत केंद्र सरकार को भेजा है। इस राशि के जल्द मिलने की उम्मीद है।

हैंडपंप मरम्मत के लिए मंजूरी :

- पीएचईडी के चीफ इंजीनियर (ग्रामीण) सी.एम. चौहान ने बताया कि राज्य में हैंडपंपों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है।

- अभी 3,76,982 हैंडपंप ग्रामीण क्षेत्र में और 33,398 शहरी क्षेत्र में लगे हैं। हैंडपंप मरम्मत के लिए 31 मार्च तक के लिए 500 व 31 मई तक 1500 और 31 जुलाई तक के लिए 2500 लेबर लगाने और 150 वाहनों के उपयोग की मंजूरी मिली है।

- उन्होंने बताया कि इस साल में शहरी क्षेत्र के लिए 413 और ग्रामीण के लिए 1396 ट्यूबवेल मंजूर किए गए थे, इनमें से क्रमश: 338 और 1132 चालू हो चुके हैं।

- बाकी का काम प्रगति पर है। इसके अलावा अन्य मांग के लिए विभाग के सभी इंजीनियरों को प्लान भेजने के निर्देश दे दिए हैं। किसी को पेयजल की समस्या न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।




शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की वर्तमान स्थिति :

अंतराल अवधि : शहर संख्या : नाम शहर-कस्बे :

168 घंटे (सात दिन में) : एक : मकराना

144 घंटे (छह दिन में) : एक : दौसा

96 घंटे (चार दिन में) : 6 : परबतसर, बांदीकुई, सोजत रोड, बालोतरा, सिवाना, प्रतापगढ़।

72 घंटे (तीन दिन में) : 15 : किशनगढ़ (पार्ट), मांडल, गुलाबपुरा, गंगापुर, डीडवाना, लाडनूं, मेड़ता सिटी, डेगाना, सुजानगढ़, पीपाड़सिटी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी, रायपुर, जैतारण और भीनमाल।

- 48 घंटे (एक दिन छोड़कर) : 63 : अजमेर (पार्ट), ब्यावर, केकड़ी, विजयनगर, मंडावा, कुचेरा, कुचामन, भीलवाड़ा, आसींद, जहाजपुर, शाहपुरा, टोंक, राजगढ़ (अलवर), खंडेला, गोठड़ा, खेतड़ी, महवा, बसवा, सांभर, फुलेरा, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर, कामां, गंगापुरसिटी, रामगंजमंडी, सुकेत, सांथल खेड़ी, चौमेला, जोधपुर, पाली, रानी, बाली, फालना, निमाज, सादड़ी, पोकरण, बाड़मेर, समदड़ी, जालौर, सांचौर, सिरोही, शिवगंज, आबूरोड, माउंट आबू, भंवरी, पिंडवाड़ा, उदयपुर, भिंडर, कनोड़, फतेहनगर, सलूंबर, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, कांकरोली, आमेट, देवगढ़, धरियावद, छोटीसादड़ी, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, छापर, अनूपगढ़ और रायसिंहनगर।

24 घंटे (रोजाना) : 122 शहर

व्यवस्था निकायों के जिम्मे : 8 शहर-कस्बे।

अन्य एजेंसियों के जिम्मे : 6 शहर-कस्बे।

कुल : 222 शहर कस्बे।

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम

PAK ने पहली बार हाफिज सईद को आतंकी माना, टेरर लिस्ट में डाला नाम
Pakistan First time accept Hafiz Saeed is a terrorist, international news in hindi, world hindi news

इस्लामाबाद.पाकिस्तान ने पहली बार जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को आतंकी माना है। पंजाब प्रोविंस की सरकार ने सईद और उसके एक करीबी सहयोगी काजी काशिफ का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल किया है। सईद को 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था और उसका नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में भी शुमार किया गया है। 4th शेड्यूल में 1450 नाम...

- पाकिस्तान के न्यूजपेपर डॉन ने एक पुलिस ऑफिशियल के हवाले से यह जानकारी दी है।

- ऑफिशियल के मुताबिक फेडरल होम मिनिस्ट्री के आदेश पर काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने 4th शेड्यूल में दर्ज 1450 नामों के साथ इन दोनों के नाम भी जोड़ दिए हैं।

- इस लिस्ट में फैसलाबाद के अब्दुल्ला ओबैद और मुरीदके के मरकज-ए-तैयबा के जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किए गए हैं।

- होम मिनिस्ट्री ने इन तीनों की पहचान जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के 'एक्टिव मेंबर्स' के तौर पर की है जिसके बाद सीटीडी से इनके खिलाफ 'जरूरी और सही कदम उठाने' को कहा गया था।

- ऑफिशियल के मुताबिक, ग्वांतानामो खाड़ी से पाकिस्तान लाए गए 3 कैदियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।




क्या है ATA?

- पाकिस्तान में एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) 1997 में लागू हुआ था।

- यह कानून सरकार को किसी भी शख्स की पहचान कर उस पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए 4th शेड्यूल में उसका नाम दर्ज करने का अधिकार देती है।

- इस कानून के सेक्शन 11EE के मुताबिक, वह शख्स जिसका आतंकवाद में हाथ हो, बैन किए गए किसी ऑर्गनाइजेशन का मेंबर हो या इंटीरियर मिनिस्ट्री की वाच लिस्ट में हो या आतंकवाद फैलाने वाले संगठन में शामिल हो, उसका नाम 4th शेड्यूल में रखा जा सकता है।

- 4th शेड्यूल के नॉर्म्स के मुताबिक इसमें शामिल शख्स पर निगरानी रखी जाती है। शख्स के लिए लोकल पुलिस के पास रोजाना हाजिरी लगानी जरूरी होती है।

कौन है हाफिज सईद?

- जमात-उद-दावा का चीफ है हाफिज सईद।

- पाक सरकार ने उसके खिलाफ एक्शन 8 आतंकी हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जाने के बाद लिया है।

- नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भी हाफिज सईद को पाक में नजरबंद किया गया था। वह मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, लेकिन पाक कोर्ट ने उसे 2009 में मुक्त कर दिया था।

- सईद के सिर पर अमेरिका ने 10 मिलियन का ईनाम घोषित कर रखा है।

जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़



जैसलमेर युद्धाभ्यास में चूका निशाना, मुरब्बे में गिरा बम, धमाके से दहला मोहनगढ़
भारत-पाक सीमा से सटी चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान टेंक से किए गए फायर चूका निशाना सरहदी जिले के मोहनगढ़ गांव के मुरब्बे में धमाका के साथ फट गया। जिससे मुरब्बे में खड़ी जीरे की फसल बर्बाद हो गई।

इसके अलावा धमाके से मौके पर पांच बाई पांच गहरा गड्ढ़ा हो गया। कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर हुए धमाकों से समूचा मोहनगढ़ दहल उठा। गनीमत रही कि मुरब्बे में नुकसान होने के अलावा कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

कस्बे में बम धमाका स्थल से दो किलोमीटर पहले जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय है। जिसमें पांच सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है। बम धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों में दहशत का माहौल बन गया। अचानक से बम के धमाके से कस्बे के मकानों की दीवारें हिलने लगी। जिससे आमजन भूकंप के अंदेशे से बाहर निकल आए।




अभी कन्फर्म नहीं

रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा का कहना है कि इस बारें में पता लगाया जा रहा है कि बम किसका था। आर्मी व वायुसेना की ओर से इस सबंध में अभी तक अधिकृत पुष्टी नहीं की गई है।

जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन



जालोर महोत्सव में देर रात्रि तक कवियों ने दर्शकों को सरोबर कर दिया

जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन


जालोर 18 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर स्टेडियम में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के खयाति प्राप्त कवि सत्यनारायण सत्यन, श्रीमती कविता तिवारी, अशोक साहिल, धमचक मुल्तानी, विवेक पारीक, दिनेश बंटी, कैलाश जैन एवं दिनेश सिन्दल सहित अनेक कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं, गीतों व गजलों से देर रात तक दर्शकों को सरोबर कर दिया ।

राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, जालोर जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में जालोर महोत्सव के अन्तिम दिन शुक्रवार को नटराज मंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा एवं पूर्व राज्य मंत्राी जोगेश्वर गर्ग तथा समिति के सचिव मोहन पाराशर सहित बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी तथा जालोर समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने सरस्वती वन्दन कर कवि सम्मेलन का शुभारभ्भ किया तत्पश्चात दिनेश बंटी ने हास्य फुलझडिया छौडते हुए नोटबन्दी पर अपनी कविता प्रस्तुत की जबकि ओजस्वी युवा कवि विवेक पारीक ने लगभग एक घंटे से अधिक वीर रस की कवितायें प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन का सम्मा बांध दिया। विवेक ने प्रेम की वाणी नही ललकार होनी चाहिए, रक्त रंजित खड्ग की धार होनी चाहिए एवं भारत भाग्य विधाता सहित अनेक कवितायें प्रस्तुत कर दर्शकों की सर्वाधिक दाद प्राप्त की वही कैलाश जैन ने पैरोडी सुनाई जबकि गीतकार दिलीप शर्मा ने सत्यम टू स्पेक्ट्रेम, वो कौन पत्राकार है तथा लागा खादी में दाग आदि गीत गाये वही कवि धमचक मुलतानी ने रोडवेज बस, चाय एवं केवल चवन्नी में बिक गया आदि हास्य की कविताओं आदि प्रस्तुती की।

कवि सम्मेलन में ओजस्वी कवियत्राी श्रीमती कविता तिवारी ने देश के शहीदों व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवितायें यथा शहादत से बडी कोई इबादत नही हो सकती, वतन से बढ कर कोई मजहब नही हो सकता। जो देश की तोहिन करेगा मिटृी में मिल जायेगा, कष्ट सह कर धैर्य धरती है बेटिया, नित्य प्रतिदिन कोख में क्यो मरती है बेटिया एवं छः ऋतुओं वाला देश सहित अनेक वीर रस की कविताये सुनाकर सर्वाधिक दाद प्राप्त की। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश के ख्याति प्राप्त वीर एवं हास्य रस के वयोवृद्व कवि सत्यनारायण सत्यन ने वर्तमान में श्री गणेश महोत्सव पर अपने करारे व्यंग बाण चला कर दर्शकों को सोचने पर विवश कर दिया वही जी हा हजूर यह चाय वाला है, स्वाभिमानी है, स्वाभिमान नही बेचता, आप की तरह यह हिन्दुस्तान नही बेचता तथा गणतन्त्रा के जहाज पर अपने पैनी बाणों से विभिन्न धर्माे की पूजा पद्वति पर अपनी कविता सुनाकर दर्शकों को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर गजलकार अशोक साहिल ने गमों की धूप में भी मुस्कराकर चलना पडता है, यहाॅ चेहरा सजाकर चलना पडता है पर चढाई पर सभी को कमर झुका कर चलना पडता है, औकात जाननी है अगर अपनी ता,े अपनी मौत की अफवाह फैला कर देखो आदि गजले व शेर सुनाकर दर्शको को बांधे रखा। कवि सम्मेलन का संचालन जोधपुर के कवि दिनेश सिन्दल ने किया।

कवि सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, आहोर के उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदसुश्री ममता लहुआ, जालोर महोत्सव में समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति ईश्वर मेहता, नारायणलाल भटृ, कवि परमानन्द भटृ, सुरेश सोंलकी, रतन सुथार एवं नूर मोहम्मद सहित जालोर महोत्सव समिति के विभिन्न पदाधिकारी तथा बडी संख्या में स्त्राी पुरूष आदि उपस्थित थें। कवि सम्मेलन के प्रारभ्भ में मानवेन्द्र पुरोहित द्वारा तैयार करवाये गये वीरम एलबम का विमोचन किया गया तथा आगन्तुक सभी कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

----000--

युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 19 शिक्षण संस्थानों में हुआ संवाद कार्यक्रम

जालोर 18 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के 19 शिक्षण संस्थानों में शनिवार को संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही रविवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाकर पात्रा युवाओं के नाम जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत शनिवार को 13 राजकीय व 6 निजी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त प्रभारी अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर युवाओं का अधिकाधिक पंजीयन के लिए जागरूक किया गया वही पुलिस लाईन जालोर में भी आयोजित सेल्फ डिफेन्स एवं व्यायाम कार्यक्रम में भी उपस्थित युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होनें बताया कि जालोर पब्लिक स्कूल में नियुक्त किये गये डा. रतनलाल ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नही किये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

उन्होनें बताया कि कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे।

----000---

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे



जैसलमेर भाग संख्या 120 से 159 के समस्त बीएलओ की बैठक सोमवार को

संबंधित बीएलओ को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए दिए गए निर्देष





जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित षिविरों के तहत तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संम्भावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषेलेषण करने पर यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 व 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है।

कार्यालय भू-अभिलेख निरीक्षक वृत जैसलमेर अमृतलाल जसौड़ ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में आषातीत प्रगति लाने के लिए प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुपालना में जिले के भाग संख्या 120 से 159 के संपूर्ण बूथ लेवल अधिकारियों की एक बैठक 20 फरवरी सोमवार को प्रातः10ः00 बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंने संबंधित बीएलओ को इस बैठक के दौरान नियत समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अनुपस्थित रहने वाले बूथ लेवल अधिकारीगण के विरुद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।




----000----

जैसलमेर युवा मतदाताओं का बेहतरीन ढंग से डोर टू डोर सर्वे
कर अधिकाधिक पंजीकरण करवाया जायें- तहसीलदार श्री सिंह




जैसलमेर, 18 फरवरी। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान के निर्देषानुसार निरंतर अद्यतन के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को मतदाताओं के सूचियों में पंजीकरण करवाने के लिए 1 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य चलाए जा रहे ’’ युवा पंजीकरण महोत्सव ’’ आयोजित कैम्पों के दौरान तहसील जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों की संख्या एवं संभावित मतदाताओं के सांख्यिकी आंकड़ों का विषलैषण करने के पश्चात यह पाया गया है कि कई भागों में 18-19 और 20 वर्ष से अधिक युवाओं का पंजीकरण करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र-6 बिलकुल नगण्य रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंघित भागों के सुपरवाईजरों एवं बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्यों के अनुरुप युवाओं का पंजीकरण करने में षिथिलता बरती गई है।

सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार ) जैसलमेर विरेन्द्रसिंह भाटी ने इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिक गति लाने के लिए शनिवार 18 फरवरी को युवा मतदाताओं का शत-प्रतिषत मतदाता सूचियों में पंजीकरण करने के लिए तहसील क्षेत्र जैसलमेर के समस्त सुपरवाईजरों की एक बैठक आहूत की जाकर आयोग से प्राप्त एईआरओ जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले भागों की आयुवार संभावित मतदाताओं की संख्या अनुरुप लक्ष्य लेकर युवाओं का शत-प्रतिषत पंजीकरण करने की सख्त हिदायत दी जाकर निर्देषित किया गया की समस्त सुपरवाईजर अपने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले बूथ लेवल अधिकारियों की बैठकों की तिथि अपने स्तर से तय की जाकर संबंधित निरीक्षक वृत पर बैठकों का पंजीकरण कराना सुनिष्चित करे तथा जहां-जहां कैम्पों के दौरान कम युवाओं का पंजीकरण शून्य हुआ है ऐसे स्थानों पर विषेष रुप से डोर-टू-डोर सर्वे की जाकर अधिकाधिक युवाओं का पंजीकरण करवाया जाना सुनिष्चित करावें तथा आवष्यक होने पर ऐसे स्थानों पर पुनः कैम्प आयोजित करने के सुझाव दिए गए।