बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें


नई दिल्ली: देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2017-18 का आम बजट पेश कर रहे हैं. नोटबंदी के बाद यह देश का पहला बजट है. इस आम बजट से समाज के हर तबके को काफी उम्मीदे हैं आईए जानते हैं कि इस बजट में देश के लोगों के लिए क्या कुछ है?


बजट 2017: जानें वित्त मंत्री जेटली के इस बजट की 15 बड़ी बातें

जानें बजट की 15 मुख्य बातें




1. फसल बीमा योजना के लिए 2017-18 में 9,000 करोड़ रपये का प्रावधान. इस योजना का कवरेज 2016-17 के 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 2017-18 में 40 प्रतिशत तथा 2018-19 में 50 प्रतिशत करने का लक्ष्य.




2. किसानों की आय दोगुनी करने, युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहित बजट में 10 बिंदुओं पर जोर.




3. बजट में कृषिऋण के लिए 10 लाख करोड़ रपये का लक्ष्य




4. अनुबंधित खेती के लिए एक आदर्श कानून बनाया जाएगा




5. सरकार आर्थिक वृद्धि का लाभ किसानों और कमजोर वर्गों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध.




6. नोटबंदी साहसिक और निर्णायक फैसला: जेटली




7. 20 हजार करोड़ 3 साल में नाबार्ड के लिए




8. दोहरे अंक की मुद्रास्फीति नियंत्रण में, सुस्त वृद्धि तेज वृद्धि में बदली, कालेधन के खिलाफ लड़ाई छेड़ी: जेटली




9. बैंकों में बढ़ी जमा से ब्याज दरों को नीचे लाने में मदद मिलेगी




10. बजट में ग्रामीण इलाकों, गरीबी उन्मूलन व बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर जोर




11. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार ने महंगाई पर काबू पाया है. 2017 में विकास की रफ्तार तेज होगी.




12. चालू खाता घाटा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में घटकर 0.3 प्रतिशत रहा, पिछले वित्त वर्ष में यह एक प्रतिशत था.




13. 50,000 ग्राम पंचायतों को भी गरीबी मुक्त किया जाएगा




14. मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना की अवधि 15 से बढ़ाकर 20 साल की.




15.नोटबंदी अर्थव्यवस्था को साफसुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में से एक, इसके दीर्घकालिक फायदे मिलना तय : जेटली

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

सांसद अहमद के घर पहुंचे मोदी, बजट शुरू होने से पहले दी जाएगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के दौरान बेहोश हुए केरल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद का देर रात निधन हो गया। इससे आज सदन में आम बजट पेश होने पर सस्पेंस बन गया था। सरकार के सूत्रों की मानें तो बजट बुधवार को ही पेश होगा। इस बीच, नरेंद्र मोदी अहमद के घर पहुंचे। लोकसभा में बजट शुरू होने के पहले या बाद में अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी। परंपरा के मुताबिक किसी भी सांसद के निधन के बाद सदन की कार्यवाही उन्हें श्रद्धांजलि देकर एक दिन के लिए स्थगित कर दी जाती है। उधर, पीएम मोदी ने अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। परंपरा को देखते हुए टाला जा सकता था बजट...

mp e ahamed, national news in hindi, national news



- केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि परंपरा को देखते हुए बजट को टाला जा सकता है। लेकिन फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है। मुझे उम्मीद है कि इस पर थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।

कांग्रेस ने कहा- बजट को टाले सरकार

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेता और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

- संविधान एक्सपर्ट सुभाष कश्यप ने एक टीवी चैनल को बताया कि संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। बस एक परंपरा है। सरकार बजट को टालने के लिए के लिए बाध्य नहीं है।

कौन थे अहमद?

- 78 साल के ई अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के सांसद रहे। वे केरल की मलाप्पुरम लोकसभा सीट को रिप्रेजेंट करते थे।

- अहमद यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के दौरान लगातार 10 साल विदेश राज्य मंत्री रहे।

- पार्लियामेंट के ज्वाइंट सेशन के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली

LIVE: नोटबंदी के बाद आज ही पेश होगा मोदी सरकार का पहला बजट, राष्ट्रपति से मिलकर संसद पहुंचे जेटली


नई दिल्ली. अरुण जेटली बजट बैग लेकर संसद पहुंच चुके हैं। बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा में वे आम बजट पेश कर करेंगे। इससे पहले वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे थे। वे अपनी स्पीच के बाद वे ट्विटर पर आम लोगों के बजट से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। इस बार बजट में दो बातें पहली बार होने जा रही हैं। वहीं, जेटली से कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। नजर सर्विस टैक्स और इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े एलान पर रहेगी। क्या होने वाला है पहली बार, किस पर रहेगी नजर, किन सवालों के मिलेंगे जवाब...

अपडेट्स:

-कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- "ई अहमद का निधन राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान हुआ। उनकी बॉडी भी यहां है। फिर संसद की परंपरा है कि किसी सांसद के निधन पर उसे सदन में श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।"

- "जेडीयू नेताओं और एचडी देवगौड़ा चाहते हैं कि बजट को टाल दिया जाना चाहिए। सरकार को पता था कि उनका निधन हो गया है। इसके बात भी जानकारी को रोके रखा गया।"

- "आज 31st मार्च नहीं है। फाइनेंशियल ईयर खत्म नहीं हो रहा है। बजट पेश करने के लिए काफी वक्त है।"

- बता दें कि 1954 में सांसद पॉल जुझर और 1974 में एमबी राणा का का निधन हुआ था। तब भी बजट पेश किया गया था।

- अरुण जेटली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंचे।

- बजट की कॉपी संसद परिसर पहुंची।

- अरुण जेटली फाइनेंस मिनिस्ट्री से बजट बैग लेकर निकले।

ये दो बातें होंगी पहली बार

1. 93 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हाेगा

- ऐसा पहली बार हाेगा जब रेल बजट को आम बजट में मर्ज होगा। 1924 में अंग्रेजों के वक्त से 2016 तक रेल बजट अलग से पेश किया जाता रहा है।

- नीति आयोग के मेंबर बिबेक देबरॉय और किशोर देसाई की कमेटी ने रेल बजट खत्म करने की सिफारिश की थी।

2. आम बजट पहली बार 1 फरवरी को पेश होगा

- 1924 से आम बजट फरवरी की आखिरी तारीख को पेश होता आ रहा है। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब बजट फरवरी की पहली तारीख को पेश होगा।

- ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सालाना खर्च से जुड़े प्लान और प्रपोजल्स को अगला फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से काफी पहले संसद की मंजूरी मिल सके।

इन सवालों के मिलेंगे जवाब

1# क्या इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव?

- अभी 2.5 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगता। 2.5 से 5 लाख रुपए की इनकम पर 10% टैक्स लगता है।

- 5 से 10 लाख रुपए की इनकम पर 20% टैक्स लगता है। 10 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम पर 30% टैक्स लगता है।

- सभी स्लैब में इनकम टैक्स पर 3% एजुकेशन सेस भी लगता है।

- बजट में इनकम टैक्स में छूट 2.5 लाख से बढ़कर तीन लाख रुपए सालाना हो सकती है।

- 80C के तहत अभी आप 1.5 लाख रुपए और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के साथ 2 लाख रुपए की छूट ले सकते हैं। यह लिमिट बढ़ाकर 80C के तहत 2 लाख और NPS के तहत ढाई लाख रुपए बढ़ाई जा सकती है।

- होम लोन के इंटरेस्ट पर अभी 2 लाख की छूट मिलती है। इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया जा सकता है।

- इस तरह अभी आप 80C, NPS और होम लोन के इंटरेस्ट को मिलाकर जो 6.5 लाख रुपए सालाना की छूट ले सकते हैं, वह बढ़कर 8 लाख रुपए हाे सकती है।

2# सर्विस टैक्स का क्या होगा? क्या महंगी होंगी सेवाएं?

- अरुण जेेटली बजट में सर्विस टैक्स को मौजूदा 15% से बढ़ाकर 16-18% करने का एलान कर सकते हैं।

- इसका मकसद इसकी दर को GST के लिए प्रपोज्ड रेट्स के करीब लाना है। GST को 1 जुलाई से लागू करने का टारगेट रखा गया है।

- सर्विस टैक्स बढ़ता है तो बजट के बाद रेस्त्रां में खाने का बिल, फोन बिल, हवाई सफर समेत तमाम सेवाएं महंगी हो सकती हैं।

- ये चौथा मौका होगा जब जेटली सर्विस टैक्स बढ़ाएंगे।

- पिछले बजट में सर्विस टैक्स से 2.31 लाख करोड़ रुपए हासिल होने का अनुमान लगाया गया था।

- यह केंद्र के कुल 16.30 करोड़ रुपए के टैक्स रेवेन्यू के बजट अनुमान के 14% के बराबर है।

3# रेलवे से जुड़े क्या नए एलान होंगे?

- टिकट महंगा होने के आसार नहीं हैं। लेकिन टिकटों पर करीब 50 कैटेगरी में मिलने वाली छूट के लिए आधार नंबर जरूरी किया जा सकता है।

- दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली मुंबई रूट पर 200km की रफ्तार से ट्रेन चलाने का प्लान।

- रेलवे में सेफ्टी के लिए 20 हजार करोड़ रुपए देने का एलान हो सकता है।

- कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए देशभर के स्टेशनों पर 1000 प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीनें लगाने का एलान हो सकता है।

4# क्या कैश ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज?

- बजट में जेटली बैंक कैश ट्रांजैक्शन टैक्स का एलान कर सकते हैं।

- इसके तहत 50 हजार रुपए से ज्यादा के विदड्रॉअल या कैश ट्रांजैक्शन पर यह 1 से 2% टैक्स लग सकता है।

- इसका मकसद यह है कि लोग कैश में लेनदेन से बचें और डिजिटल पेमेंट का मोड अपनाएं।

- देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए बनी कमेटी ने भी ऐसी ही सिफारिश की थी।

- यह भी माना जा रहा है कि सरकार 5 या 10 लाख रुपए से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर बैन भी लगा सकती है।

5# क्या सस्ता होगा?

- सरकार देश में किसी भी मिल में बनने वाली चीनी पर एक्साइज ड्यूटी के रूप में प्रति क्विंटल 124 रुपए सेस वसूलती है। सेस से मिलने वाली रकम से शुगर डेवलपमेंट फंड बनाया गया है।

- बजट पर अगर यह सेस वापस लिया जाता है तो चीनी 1.24 रुपए प्रति किलो सस्ती हो सकती है। थोक बाजार में चीनी अभी 40 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रही है।

6# कॉर्पोरेट टैक्स का क्या होगा?

- काॅर्पोरेट टैक्स में दो फीसदी की कमी की जा सकती है। इससे मौजूदा दर 30% से घटकर 28% रह सकती है।

- सरकार का टारगेट 2018-19 तक काॅर्पोरेट टैक्स को 25 फीसदी पर लाने का है।

7# क्या यूनिवर्सल बेसिक इनकम लागू होगी?

- इकोनॉमिक सर्वे में इसका जिक्र किया गया है। सरकार गरीबों के लिए यूनिवर्सल बेसिक इनकम (यूबीआई) लागू करने पर जोर दे सकती है। यानी हर गरीब मिनिमम इनकम का हकदार होगा।

- यूबीआई के लिए जनधन खाता, आधार और मोबाइल जरूरी होगा। इससे गरीबी 0.5% तक लाने में जीडीपी के 4-5% का खर्च आएगा। इसमें केंद्र-राज्य दोनों हिस्सेदारी करेंगे।

- अभी तमाम सब्सिडी पर जीडीपी का करीब 3% खर्च होता है। सर्वे में कहा गया है कि इसे अभी लागू करना भले मौजूं न हो, इस पर गंभीर चर्चा का यह सही समय है।

- गरीबी मिटाने के लिए इकोनॉमिक सर्वे-2017 में जिस यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम का सुझाव दिया गया है, उसके लिए सबसे पहले सर्वे इंदौर जिले के 9 गांवों में हुआ।

- अहमदाबाद की एनजीओ सेवा की मप्र सेक्रेटरी और सेवा भारत की सचिव शिखा जोशी की टीम ने इसे 2010 से 2016 तक इंदौर में बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था।

8# मकानों के लिए क्या हो सकते हैं एलान?

- मोदी ने 31 दिसंबर को देश के नाम संबोधन देकर कई एलान किए थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 4% और 12 लाख रुपए तक के कर्ज पर ब्याज में 3% की छूट देने की बात कही थी।

- जो लोग गांव में घर बनाना चाहते हैं या पुराने घर में एक-दो कमरे या मंजिल बनाना चाहते हैं, उन्हें दो लाख रुपए तक के कर्ज में 3% ब्याज की छूट देने का एलान किया था।

- जेटली की स्पीच में इसके लिए भी अलग से बजट का एलान हो सकता है।

दुनिया के 9 देश जहां पैसों के लिए खुद को बेचना है Legal, जानकर होंगे हैरान




दुनिया के 9 देश जहां पैसों के लिए खुद को बेचना है Legal, जानकर होंगे हैरान



कोई भी इंसान मुश्किल हालातों में ही अपने आप को बेचने का फैसला करता है। हालांकि, ऐसा करना कई देशों में बैन है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 9 देशों के बारे में जहां खुद को बेचना है लीगल। इसका मतलब है कि ये देश खुलेआम प्रोस्टिट्यूशन को बढ़ावा देते हैं।अगर आपके पास है कोई जॉब, तब कर सकते हैं ये काम...



डेनमार्क

50 लाख 60 हजार पॉपुलेशन वाले इस देश में प्रोस्टिट्यूशन लीगल है। लेकिन इसके पीछे एक अनोखी शर्त रखी गई है। वो ये, कि आप प्रोस्टिट्यूशन के अलावा भी कोई काम कर रहे हैं। इसका मतलब है की अगर आपके पास कोई और सोर्स ऑफ इनकम है, तो आप लीगली खुद को बेच सकते हैं।




सिंगापुर

इस देश में सेक्स वर्कर्स के लिए अलग से एक डिस्ट्रिक्ट ही बनाया गया है। जहां महिलाएं पूरी सेफ्टी के बीच काम कर सकती हैं। यहां रहने वाली महिलाओं का रेगुलर हेल्थ चेक-अप होता रहता है, ताकि उन्हें कोई बिमारी ना हो।




ब्राजील

इस देश में खूबसूरत लड़कियों की कमी नहीं है। साथ ही आपको बता दें कि यहां प्रोस्टिट्यूशन भी लीगल है। इस वजह से टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। हालांकि, ये देश AIDS के मामले में काफी बदनाम है। जिस वजह से यहां के लोग प्रोस्टिट्यूशन को बैन करने की डिमांड कर रहे हैं।

बांग्लादेश


ऐसा लगता है जैसे इस देश में महिलाओं को सिर्फ इसी काम को करने की आजादी है। चूंकि, यहां ये लीगल है, इसलिए कई महिलाएं इस प्रोफेशन से जुड़ी हुई हैं।


बोलीविया


इस देश में कहने को प्रोस्टिट्यूशन लीगल है। लेकिन कई बार इससे जुड़ी महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ता है। लोग उनके घर तोड़ देते हैं। इतना ही नहीं, सोसाइटी भी उनके साथ अलग बिहेव करती है।



बेलीज
इस देश में ना तो प्रोस्टिट्यूशन के फेवर में कोई कानून है ना ही उसके खिलाफ। पड़ोस के देशों से लड़कियों को स्मगल कर यहां लाया जाता है। कई लड़कियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए जाते हैं ताकि उनसे ये काम करवाया जाए।

बेल्जियम


ये दुनिया का पहला देश है, जिसने प्रोस्टिट्यूशन को लीगल घोषित किया था। यहां सेक्स वर्कर्स के लिए लाइफ काफी आसान और सेफ है।


सायप्रस
इस देश में आपको रास्ते पर आम लड़की की तरह खड़ी महिलाएं मिल जाएंगी, जो शायद आपका ही इंतजार कर रही होंगी। या तो वो प्रोफेशनली आपका इंतजार कर रही होगी या उसे आपके मदद की जरुरत होगी। क्योंकि इस देश में ऐसी कई लड़कियां हैं जिन्हें जबरदस्ती इस प्रोफेशन में धकेल दिया जाता है।

फौजी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, इस हालत में मिली लाश, देखें PHOTOS

फौजी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, इस हालत में मिली लाश, देखें PHOTOS

shocking murder
कानपुर.पंजाब में सूबेदार के पद पर तैनात फौजी की पत्नी की मंगलवार को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश घर के बाथरूम से बरामद हुई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतका की बेटियां स्‍कूल से घर पहुंचीं। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग स्‍क्‍वॉयड दस्‍ता मौके पर पहुंचा और शव को कब्‍जे में लेकर निरीक्षण किया। आगे पढ़िए क्‍या है पूरा मामला...




-घटना कानुपर के नौबस्ता थानाक्षेत्र स्‍थित भूरे पुरवा की है। यहां के निवासी नंदकिशोर आर्मी में सूबेदार के पद पर पंजाब के भटिंडा में तैनात हैं।

-भूरे पुरवा में में निजी मकान में फौजी की पत्नी सोमवती (42), दो बेटियां श्रेया (9) और आशीर्वाद (8) के साथ रहती थी।

-मंगलवार की सुबह सोमवती अपनी दोनों बेटियों को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट कर आई थी, लेकिन जब दोनों बेटियां स्कूल से घर पहुंची तो बाथरूम में मां की लाश पड़ी थी।

-सूचना मिलते ही पड़ोस में रहने वाली मृतका सोमवती की सगी बहन पार्वती मौके पर पहुंची तो उसके भी होश उड़ गया।

किसी से नहीं था विवाद

-पार्वती ने बताया कि मेरी बहन सीधी थी, उसका कभी किसी से कोई विवाद कभी नहीं हुआ, जो उसकी हत्या करेगा।

-22 साल शादी के हो गए, लेकिन उसका सौम्य स्वभाव सभी को प्रभावित करता था।

-उन्होंने बताया कि मेरे जीजा बीते दिसंबर 2016 को छुट्टी पर आए थे और 3 जनवरी को वापस पंजाब के लिए ड्यूटी पर वापस लौटे गए।

-मूलरूप से फतेहपुर जिले के तसियाना गांव के रहने वाले हैं। एक साल पहले ही यह परिवार समेत यहां पर रहने के लिए आए थे।

-उन्होंने ने बताया कि घर में लूट नहीं हुई है। यदि कोई लूट करता तो मृतका के कान के टॉप्स, मंगलसूत्र और अन्य ज्‍वैलरी भी ले जाते। हालांकि, बक्‍से के ताले टूटे हुए हैं।

मृतका की बेटी बोली

-बेटी श्रेया ने बताया कि मां ने सुबह हम लोगों को खाना बनाकर लंच बॉक्स तैयार किया था। इसके बाद वह स्कूल छोड़ कर आई थी।

-मां छुट्टी के वक्त हम दोनों बहनों को लेने के लिए भी जाती थीं, लेकिन वह आज हमें छुट्टी के बाद लेने के लिए नहीं आई थी।

-रास्‍ते में कल्‍पना दीदी (मौसी की बेटी) मिल गई तो हम उनके साथ घर वापस लौटे। इस दौरान मां नहीं दिखी और घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

-शक होने पर ढूंढना शुरू किया तो बाथरुम में उसकी लहूलुहान लाश पड़ी थी और रॉड भी पास पड़ा था।

क्‍या कहते हैं पुलिस अफसर

-एसपी साऊथ राकेश जौली के मुताबिक, एक महिला की रॉड से सिर पर वार करके हत्या की गई है। उसका शव बाथरूम में पड़ा हुआ था।

-जब बच्चियां स्कूल से लौट कर घर आईं, तब घटना का खुलासा हुआ।

-जिस रॉड से हत्या की गई है उसी रॉड से बक्शे के ताले भी तोड़े गए हैं, फ़िलहाल घटना की जांच की जा रही है।