मंगलवार, 31 जनवरी 2017

बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार



बाड़मेर धोरीमन्ना में स्मैक सहित एक गिरफ्तार
धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण एवम RGT थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए साढ़े सात लाख रूपये कीमत की 350 ग्राम स्मेक की बड़ी खेफ बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर सम क्षेत्र से एक संदिग्ध विदेशी को पकड़ा

जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के सम गांव में सेटेलाइट फोन से बात कर रहे विदेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सउदी। अरब का ये नागरिक सेटेलाइट फोन से रिसोर्ट पर बात कर रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच संदिग्ध को सेटेलाइट फ़ोन के साथ पकड़ लिया। संदिग्ध आमिर सलेमान नामक व्यक्ति सऊदी अरब का निवासी है। आरोपित के साथ आए चार अन्य भारतीय युवकों को भी पकड़ा गया है। सभी से सम थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बीती रात कार्रवाई कर सम क्षेत्र स्थित रिसोर्ट पर दबिश देकर उठाया संदिग्धों को सेटेलाइट फोन से कर रहे थे बात,पुलिस थाना सम में हो रही है पूछताछ।

बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार



बाड़मेर.पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार
पति ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के सामने सोमवार को फरियाद लेकर पहुंची धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कबूली गांव निवासी विवाहिता ने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। विवाहिता ने ज्ञापन में बताया की उसकी शादी करीब डेढ़ साल पूर्व कबूली गांव निवासी हनुमानराम के साथ हुई थी इसके बाद पति सहित ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे और कई बार मारपीट भी की।

विवाहिता का आरोप

कुछ समय पूर्व घर से निकाल दिया गया। इसके बाद वह पीहर में रह रही है। इसी का फायदा उठाते हुए पति हनुमानाराम ने बिना तलाक दिए शिव निवासी एक युवती के साथ दूसरी शादी रचा ली। विवाहिता का आरोप है की इसको लेकर उसने धोरीमन्ना पुलिस थाने में पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

की है शादी

वही इस मामले में धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश सारण का कहना है कि विवाहिता के पति ने दूसरी शादी की। पुलिस ने भी बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचाने के आरोप में हनुमानराम सहित चार लोगों के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया है।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़



बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़

इन पिता-पुत्र की कहानी जानकार आपके जेहन में कादर खां और शक्ति कपूर अभिनित फिल्म ' बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी' घूम जाएगी। जिस प्रकार फिल्म में पिता-पुत्र ने मिलकर लोगों को ठगा। ठीक उसी प्रकार बांसवाड़ा इन दोनों ठग पिता-पुत्र ने भी बांसवाड़ा के भोले-भाले लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाया और डेढ़ करोड़ रुपए लोगों से हड़प लिए।

बांसवाड़ा : बाप नंबरी तो बेटा बना दस नंबरी और लोगों से ठग लिए डेढ़ करोड़


दरअसल, इन पिता-पुत्र ने पहले क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी बनाई फिर एजेंट बनाकर हजारों उपभोक्ताओं से करोड़ों का इन्वेस्टमेंट कराया। फिर इन्हीं उपभोक्ताओं से राशि प्राप्त कर कंपनी पर ताला लगा गया। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर संचालक पिता पुत्र को सोमवार को गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से पिता जितेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेजने और पुत्र आशुतोष को पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए।




एेसे बनाई कंपनी




सन् 2013 में शहर के विजन क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसायटी का निर्माण किया गया। जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र ओझा और उपाध्यक्ष आशुतोष ओझा बने, जो पिता पुत्र हैं। कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा को बनाया गया।




कंपनी के स्थापना के बाद कई एजेंटों के माध्यम से करीब 1038 ग्राहकों से लुभावनी स्कीम का झांसा देकर निवेश कराया गया। जब उपभोक्ताओं को स्कीम के अनुसार पैसे लौटाने का वक्त आया तो संचालकों ने मुंह फेर लिया और राशि लौटाने से इंकार करते रहे। उपभोक्ताओं की हड़पी गई राशि करीब 1 करोड़ 65 हजार 976 बताई जा रही है।




कोषाध्यक्ष अब भी फरार




मामले में कोषाध्यक्ष अंबालाल शर्मा फरार चल रहा है। शर्मा के भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। हालांकि इतना समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अंबालाल शर्मा को तलाशने में नाकाम साबित हुई है।




एेसे हुआ मामला उजागर




धोखे से उपभोक्ताओं से राशि हड़पने का मामला तब उजागर हुआ जब गत 12 अगस्त को विजन के सलाहकार चांदरवाड़ा निवासी मणिलाल पुत्र गंगाराम कलाल और अन्य लोगों ने आरोपित आशुतोष ओझा, उसकी पत्नी टीना ओझा, पिता जितेंद्र ओझा, न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी अंबालाल पुत्र सीताराम शर्मा, कालिकामाता निवासी गजानंद पुत्र राधेश्याम गोयल, संध्या पंवार, आजाद चौक निवासी पंकज उपाध्याय, माहीसरोवर निवासी गिरीराज सारस्वत, मोहन कॉलोनी निवासी पवनसिंह, हिमालय नगर निवासी हरीश यादव, अमरदीप कॉलोनी निवासी पंकज मईड़ा के खिलाफ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया। कंपनी के संचालकों के खिलाफ इस प्रकार के धोखाधड़ी के कुल 7 प्रकरण एक के बाद एक करके दर्ज किए गए।




घर-घर जाकर करता था प्रोत्साहित




पुलिस के अनुसार आरोपित आशुतोष गांव गांव घर घर जाकर एडवाइजर जोडऩे और उनके माध्यम से ग्राहकों से सीधे संपर्क कर आकर्षक ब्याज का प्रलोभन देकर समिति में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता था।

मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार



मुंबई।पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार
पुणे में महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या, गार्ड गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे स्थित हिंजवाडी इलाके में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क के फेज 2 में मल्टीनेशनल इंफोसिस कंपनी की एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रविवार की देर शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया है।




मृतका का नाम के. रासिला राजू (25) था और वह केरल की रहने वाली थी। रासिला राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित इंफोसिस कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि उसकी हत्या कंप्यूटर की तार से गला घोंटकर की गई। यह घटना इंफोसिस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर हुई।




महीने भर में दूसरी हत्या

पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने पत्रिका से फोन पर बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली जाधव ने बताया कि यह घटना रविवार देर शाम के आसपास हुई होगी। पुलिस को इसकी जानकारी देर रात मिली थी।




फिलहाल पुलिस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विदित हो कि पुणे शहर में एक महीने के भीतर महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है।