मंगलवार, 29 नवंबर 2016

अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे



अजमेर।आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे
आनंदपाल का साथी बनकर मांगे 50 लाख, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल सिंह का साथी बनकर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के मकान की सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों को न्यायालय में पेश करने पर दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

अलवर गेट थाना क्षेत्र श्रीनगर रोड सावर हाउस निवासी लालाराम के बेटे को फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने पीडि़त के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। फोन पर पैसे नहीं देने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी थी दी।

इसके चलते पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से मकान के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर विशेष चौकसी रखी जा रही थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस और पीडि़त पक्ष ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने श्रीनगर रोड ईश्वर बस्ती निवासी राजेश उर्फ सोनू (34) एवं लोहागल कबीर नगर निवासी अतुल उर्फ सिद्धार्थ परमार (37) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपितों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द



अजमेर।वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द
वो ले जाता उसको पूजन के बहाने, दिया जिंदगी भर का दर्द

रामगंज थाना क्षेत्र में कन्या पूजन के नाम पर बालिका से दुष्कर्म करने का आरोपित करीब एक महीने से बालिका को परेशान कर रहा था। उसके साथ दो-तीन बार दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आशागंज स्थित सिंधुवाड़ी निवासी सोनू उर्फ शुभम शर्मा ने (20) पिछले एक माह में पहाडग़ंज निवासी नौ वर्षीय बालिका को कन्या पूजन के नाम पर अपने घर और सूनसान जगह ले जाकर दो-तीन बार दुष्कर्म और अश्लील हरकतें की। उसने बालिका को किसी को भी बात बताने पर दोनों की पिटाई होने की बात कहकर धमकाया। इस डर से बालिका ने किसी को कुछ नहीं बताया।

आरोपित ने दोबारा यही हरकत करने की कोशिश की। लेकिन बालिका ने अपने परिजन को शुभम की हरकतों से अवगत कराया। बालिका के परिजन और क्षेत्रवासियों ने उसकी जमकर पिटाई की और मुंह काला कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सोमवार पीडि़त बालिका का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मेडिकल मुआयना करवाया।

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

फलोदी/जोधपुर जोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आगजोधपुर के पेट्रोल पंप पर बड़ा हादसा, फ्यूल भरवाते समय बाइक में लगी आग

जिले के फलोदी क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने आई बाइक में अचानक आग भभक उठी। वहां मौजूद लोगों की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। वरना ये हादसा काफी भयावह और जानलेवा हो सकता था। गनीमत रही कि बाइक सवार उस समय गाड़ी पर नहीं था।


मौके पर मौजूद लोगों ने आग लगते ही मिट्टी से भरी बाल्टियां बाइक पर उड़ेलनी शुरू कीं। साथ ही वहां मौजूद सभी लोग बोरियों की सहायता से उसे सड़क के बीच ले आए। जहां मिट्टी डालकर आग बुझाई गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लगी कतार को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बाइक की आग जैसे ही शांत हुई, उसे किनारे लगा दिया गया। इस हादसे से एक बारगी पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। अपनी जान बचाने के लिए कुछ लोग वहां से भागे तो कुछ लोग हिम्मत दिखा कर बाइक की आग शांत बुझाने आगे बढ़े।

राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें



पटना।राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें
राबड़ी ने मोदी पर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, बहन से शादी करा दें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मोदी जी उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा दें।
पटना में पत्रकारों द्वारा नीतीश और उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर राबड़ी ने कहा कि मोदी जी नीतीश कुमार को उठाकर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा देंं।

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब राबड़ी ने ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जद (यू) नेता ललन सिंह को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। यह मामला अदालत तक भी पहुंचा था।
राबड़ी देवी विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थी और राजद नेता और कार्यकर्ताओं केसाथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। राबड़ी देवी ने केन्द्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हम काला धन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं और जब तक भाजपा माफी नहीं मांगती तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। विपक्ष लगातार कह रहा है कि मेरे घर में कालाधन छुपा है,जो निकलेगा,सीबीआई की जांच बैठाई गई है तो बताएं कहां है हमारे घर में काला धन?

सोमवार, 28 नवंबर 2016

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला
20 महीने पहले हुई थी प्रेमिका की हत्या, जेल से बाहर आते ही प्रेमी ने ऐसे लिया बदला

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के कोठिया गांव में 20 माह पहले एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस समय युवती का प्रेमी जेल में बंद था। जैसे ही वह जेल से बाहर आया उसने प्रेमिका के पिता और चाचा को गोली मार दी। चाचा की मौत हो गई वहीं पिता की हालत गंभीर है। घरवालों ने ही सिर काटकर कर दी थी हत्या...

पुलिस के अनुसार 20 महीने पहले प्रगति उर्फ अंजलि की उसके घरवालों ने ही सिर काटकर हत्या कर दी थी। उन्होंने उसका सिर काट कर गंगा नदी में फेंक दिया था।

प्रेमिका के हत्या के समय प्रेमी था जेल में

जिस वक्त अंजलि की हत्या हुई उस वक्त उसका प्रेमी मुन्नू सिंह जेल में बंद था। 20 माह बाद जेल से बाहर आने पर मुन्नू सिंह ने प्रेमिका की हत्या का बदला लेने के लिए 27 नवंबर को दिनदहाड़े अपने साथियों के साथ प्रेमिका के पिता की दुकान पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रेमिका के चाचा कमलकांत उर्फ बिजली की मौत हो गई और प्रेमिका के पिता संजीव कुंवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि मृतक के परिजन 7 लाख रुपये लूट के लिए हत्या की बात कह रहे हैं।

शादीशुदा प्रेमी के साथ बगैर शादी के रह रही थी अंजलि

सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अंजली अपने मौसेरे भाई के शादीशुदा मित्र मुन्नू के प्रेम में इस कदर दीवानी हुई कि बगैर शादी के ही उसके साथ रहने लगी। यह प्रेम कहानी वर्ष 2014 से शुरू हुई थी। वह बिना शादी के ही प्रेमी के ननिहाल खम्हार में रहने लगी।

प्रेमी के जेल जाने के बाद प्रेमिका की हुई थी हत्या

13 अप्रैल 2014 को चचेरे मामा सुबोध सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुन्नू को जेल जाना पड़ा। तब अंजलि प्रेमी मुन्नू के घर राहटपुर रहने चली गई। 23 अप्रैल को मुखिया और सरपंच के समक्ष स्टांप पेपर पर अंजलि के साथ गलत व्यवहार नहीं करने का वादा कर परिजन अंजली को अपने साथ कोठिया लेकर चले आए। कोठिया आने के पांच दिन बाद 28 अप्रैल को शाम्हो थाना क्षेत्र के सोनवर्षा बहियार के गंगा सोती में एक युवती का सिर कटी लाश मिली थी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पास एक कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ मोबाइल नंबर मिला, जो जेल में बंद उसके प्रेमी मुन्नू का था। इसी आधार पर उसकी पहचान अंजली के रूप में हुई। पुलिस ने प्रगति की हत्या के आरोप में उसके मौसा ग्यासनंदन सिंह उर्फ गेशो सिंह और प्रगति के पिता संजीव कुंवर को जेल भेज दिया था।