रविवार, 16 अगस्त 2015

बाड़मेर श्री मल्लिनाथ छात्रावास मे सम्मान समारोह आज-


बाड़मेर श्री मल्लिनाथ छात्रावास मे सम्मान समारोह आज-



बाड़मेर राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे नवचयनित समाज बंधुओ के सम्मान समारोह को लेकर श्री मल्लिनाथ राजपूत बोर्डिंग हाउस मे शिक्षाविद कमल सिंह महेचा की अध्यक्षता मे बैठक हुई।

कमल सिंह चुली ने कहा ने कहा इन युवाओ ने समाज और प्रदेश का नाम रोशन किया है अतः इनका बड़े स्तर सम्मान होना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को भी इनसे प्रेरणा मिले और वे भी सफल हो सके।

शेर सिंह भुरटिया ने कहा कि नव चयनित युवा हमारे समाज के प्रेरणा पुंज है और इन्होंने इन विपरीत परिस्तिथियों मे भी सफलता हासिल करके मिसाल कायम की है।

महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि सम्मान समारोह की तैयारिया अंतिम चरण मे है शहर और आस पास के गाँवों मे सुचना पंहुचा दी गयी है।

बैठक मे महिपाल सिंह चुली,लाल सिंह रामदेरिया,भोम सिंह बलाई आदि उपस्थित रहे।

नेपाल सिंह तिबनियार ने बताया कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) मे नवचयनित समाजबंधुओ का सम्मान समारोह 17 अगस्त सोमवार को सांय 5 बजे श्री मल्लिनाथ राजपूत बोर्डिंग हाउस,स्टेशन रोड़ बाड़मेर मे रखा गया है।




 

जयपुर।दोस्ती करने से किया मना तो ये क्या कर डाला सिरफ़िरे आशिक ने!



जयपुर।दोस्ती करने से किया मना तो ये क्या कर डाला सिरफ़िरे आशिक ने!


इकतरफा मोहब्बत कब किसी इंसान को सिरफिरा बना देती है इसका ताज़ा वाक्या देखने को मिला राजधानी के जवाहर नगर इलाके में। यहां एक सिरफ़िरे आशिक ने दोस्ती करने से मना करने पर युवती पर तेज़ाब डाल देने की धमकी देकर उससे जमकर मारपीट की।

यही नहीं सिरफिरे आशिक ने युवती के भाई-बहन को भी बुरी तरह से पीटा। आरोपी से तंग आकर आखिरकार पीड़िता ने पुलिस की शरण ली।

दरअसल, जवाहर नगर के टीला नंबर पांच निवासी 20 वर्षीय युवती पर टिक्कू नाम का शख्स दोस्ती करने के लिए दबाव डाल रहा था।दोस्ती से मना करने पर आरोपी ने पीड़िता के भाई-बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद उस पर तेजाब डालने की धमकी देकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए।

आरोप ये भी है कि सिरफिरे आशिक ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपी शख्स के लगातार बढ़ते हौसले के बाद पीड़िता ने सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस की शरण ली।

crime1

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर पीड़ित पक्ष के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।

डूंगरपुर.डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग, मचा बवाल



डूंगरपुर.डूंगरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर फायरिंग, मचा बवाल


शहर में सनसनीखेज घटनाक्रम में बाइक सवार हमलावरों ने पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के युवा नेता पर फायरिंग कर दी। शनिवार रात कलक्ट्रेट के सामने हुई वारदात में हालांकि युवा नेता बाल-बाल बच गया। प्रत्याशी को बदहवास और मामूली जख्मी देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया, लेकिन इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जैन समाज के लोगों में रोष फैल गया। लोग देर रात में ही कलक्टर और एसपी के निवास पर पहुंच गए और कार्रवाई के साथ सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की। वारदात को लेकर दूसरे दिन जैन समाज ने शहर में मौन जुलूस भी निकाला।

कार के गेट में सुराख, चटके शीशे

नगरपालिका चुनाव में वार्ड 23 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय मेहता जनसम्पर्क के बाद देर रात करीब 11.45 बजे कार से अकेले ही न्यू कॉलोनी अपने घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यहां कलक्ट्रेट के सामने गली में वे कुछ देर रुके, तभी हेलमेट लगाए दो युवा अचानक मोटरसाइकिल पर आए। इनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर मेहता पर दो फायर किए और भाग छूटे। हमले पर कार में ही दुबकने आैर गोलियां गेट आैर शीशे भेदते हुए निकलने से मेहता बच गए। उन्हें चोटें आने आैर अचानक हमले से बदहवास होने पर अस्पताल ले जाया गया।

रात में ही जुटे पार्टी पदाधिकारी

घटना की सूचना आग की तरह शहर में फैली, तो रात में ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और जैन समाज के लोग जमा हो गए। सभी लोग कलक्टर एवं एसपी निवास पर गए और घटनाक्रम को लेकर रोष जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। इस एसपी ने तत्काल जांच शुरू करवाते हुए मेहता को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

मौके से कार्टिज बरामद, कातिलाना हमले का केस दर्ज

मामले पर रात में ही मौका मुआयने के दौरान पुलिस को दो खाली कार्टिज बरामद हुए। सीआई मनोज सामरिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

ये लो! अब आरएएस अफसर भी ठगा गया, बैंक खाते से निकाले 9 हज़ार

ये लो! अब आरएएस अफसर भी ठगा गया, बैंक खाते से निकाले 9 हज़ार  
शहर में एटीएम ठगों का मायाजाल बढ़ता जा रहा है। ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के शिकंजे में न सिर्फ भोले-भाले और काम पढ़े लिखे लोग ही फंस रहे हैं, बल्कि अब पढ़े-लिखे आरएएस अफसर स्तर तक के लोग भी इनके शिकार हो रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक आरएएस अफसर को ठगते हुए बदमाशों ने उनके खाते से 9 हज़ार रूपए निकाल कर चूना लगा डाला।

ठगी का शिकार हुए आरएएस अफसर हैं सेटलमेंट विभाग में भू- प्रबंधन अधिकारी पद पर तैनात केसरलाल मीणा। बदमाशों ने केसरलाल मीणा को उसी तरह से झांसे में लिया जैसे अन्य लोगों को ठगा जाता है। केसरलाल को फोन पर एक शख्स ने खुद को बैंक से होना बताकर उनके एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही।

साथ ही उनसे एटीएम नंबर पूछ लिए और खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को घटना की जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी।

पीड़ित आरएएस अधिकारी ने इस सम्बन्ध में जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है।केसरलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है कि 14 अगस्त को किसी ने फोन कर स्वयं को बैंक मैनेजर बताया और कहा कि आपका आधार कार्ड नंबर बताओ।

ये भी कहा गया कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है। आपकों दूसरा पासवर्ड जारी कर देते है। आप कार्ड के नंबर बता दो। नंबर बताने के कुछ ही देर में बदमाश ने केसरलाल के खाते से 9 हजार रुपए निकाल लिए।

पीड़ित केसरलाल मीणा ने बताया कि बदमाश ने पहले उसके घर पर फोन कर पत्नी से उनके नंबर लिए।

उन्होंने ताज़्ज़ुब इस बात का जताया कि उनके फोन पर कॉल कर्ता की आईडी बैंक मैनेजर के रूप में आई। इस कारण उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदेशा नहीं लगा कि उनके साथ ठगी होने वाली है।जांच अधिकारी एसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि एक आरएएस अधिकारी से एटीएम नंबर पूछकर 9 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है।

एटीएम हैंग कर युवती के खाते से निकाले 10 हजार

सरस्वती नगर निवासी श्रद्धा श्योपुर रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम पर रुपए निकालने गई थी। रुपए निकालने के दौरान अचानक मशीन बंद पड़ गई।इस पर युवती दूसरे एटीएम पर रुपए निकालने पहुंची। इस दौरान उसके मोबाइल पर दस हजार रुपए निकालने का मैसेज आया। इस पर पीड़िता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरें की फुटेज खंगालकर बदमाशों को गिरफ्त में लेने की कोशिश शुरू कर दी है।

गुजरात में दिखे 4 संदिग्ध, तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी

गुजरात में दिखे 4 संदिग्ध, तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी 

गुजरात में चार संदिग्ध लोगों के देखे जाने की खबर है। राज्य के कच्छ जिले के कांडला में संदिग्ध लोगों को देखा गया है। बताया जा रहा है कि चारों स्थानीय भाषा में बात नहीं कर रहे थे। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए चारों की तालाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

एक न्यूज चैनल की खबरों के मुताबिक गुजरात के कांडला पोर्ट पर चार संदिग्ध लोगों को देखा गया है। एक स्थानीय मच्छुआरे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी है। सूचना मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने संदिग्धों की तालाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों संदिग्ध स्थानीय भाषा में बात नहीं कर रहे थे। आशंका होने पर मच्छुआरों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल इस मामले में किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बसोहली के पूंड में भी संदिग्ध दिखने की सूचना आई थी। जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन सुरक्षा बलों के हाथ कुछ भी नहीं लगा था। इसके बाद भी अलर्ट जारी है। गुरदासपुर और दीनापुर में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा बल किसी भी सूचना को नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।