जालोर 15 अगस्त - उनसठवाँ स्वाधीनता दिवस समारोह जालोर जिले मंे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम मंें सम्पन्न हुआ जहां राज्य के उर्जा मंत्राी पुप्पेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।
स्वाधीनता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह मेें राज्य के उर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह ने जालोर स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर सुभान खाँ के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग एवं भगराज चैधरी, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पुलिस अघीक्षक श्वेता धनखड, जालोर प्रधान सुश्री संतोष कुमारी, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह में मार्च पास्ट में सबसे आगे पुलिस की टुकडी का चन्द्रप्रकाश ने नेतृत्व किया। जबकि महिला पुलिस की टुकडी का श्रीमती निरमा विश्नोई ने, होमगार्ड की टुकडी का लालाराम सैन ने, एन. सी. सी. सीनियर का सुश्री करिश्मा सुथार ने, एन. सी.सी. जूनियर का किशन राणा ने, एसपीसी का बालकेश्वर प्रजापत ने, स्काउट दल का रविन्द्रसिंह ने, गाईड दल का सुश्री सरिता ने, राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय का सुश्री डिम्पल ने तथा राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण के दल का भंवरलाल विश्नोई ने नेतृत्व किया ।
समारोेह में महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम संन्देश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने किया। तत्पश्चात जालोर नगर की विभिन्न 17 राजकीय व गैर राजकीय विधालयांे के लगभग दो हजार छात्रा छात्राआंे ने आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुती की तत्पश्चात स्काउट के छात्रा-छात्राओं ने पिरामिड एवं व्यायाम प्रदर्शन किया वहीं विद्या भारती सीनियर सैकण्डरी विधालय की छात्राओं ने आत्म रक्षा के लिए नियुद्ध (जूडो-कराटे) का आकर्षक प्रदर्शन किया ।
समारोह में उर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने स्वाधीनता दिवस पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए स्वाधीनता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों का स्मरण करते हुए देश के प्रधान मंत्राी माननीय नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे द्वारा किए गये जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया वहीं उपस्थित आम लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने शहर, गली मौहल्लों को स्वच्छ रखने के साथ ही खुले में शौच से मुक्ति के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यो में सहभागी बनें।
समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 68 व्यक्तियो को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। समारोह में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आहोर तहसील के सांडण ग्राम के गैर नृत्यकों ने परम्परागत वेश-भूषा में गैर नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुती की वहीं राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विधालय एवं संत राजेश्वर स्कूल की की बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्यों की बेहत्तर प्रस्तुतियाॅ कर सर्वाधिक दाद प्राप्त की जबकि जवाहर नवोदय विधालय के छात्राओं ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट पर एनसीसी जूनियर को प्रथम एवं डाईट को द्वितीय तथा व्यायाम प्रदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय प्रताप चैक को प्रथम एवं रा.उ.प्रा.विधालय शांति नगर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने रनिंग शील्ड प्रदान की। समारोह में जालोर नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण एवम् नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य समारोह के पूर्व जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस गारद की सलामी लीे। इस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर मे स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिला सत्रा न्यायाधीश कार्यालय पर सीजेएम मनीष अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड़ ने, जिला परिषद भवन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने, उपखण्ड कार्यालय पर हरफूल पंकज ने, जिला अभिभाषक कार्यालय पर अधिवक्ता मुमताज ने एवं पेंशनर कार्यालय पर धनराज दवे ने ध्वजारोहण किया ।
----000---
खुले में शौच से मुक्ति के लिए निकाली गई बेहत्तर झांकियाॅ
जालोर 15 अगस्त - स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में जिला प्रशासन एवं स्वच्छता मिशन अभियान (जिला परिषद) द्वारा हाॅल ही में जिले की दहीपुर व पांथेडी ग्राम पंचायत के खुले में शौच से मुक्त होने पर 4 आकर्षक झांकिया निकाली गई जिसमें ग्रामवासियों ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जालोर स्टेडियम में आयोजित इन झांकियों में प्रथम स्थान रानीवाड़ा पंचायत समिति की दहीपुर ग्राम पंचायत ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान सर्व शिक्षा अभियान की तथा तृतीय स्थान पांथेडी ग्राम पंचायत की झांकी ने प्राप्त किया जिसपर मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह एवं जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुक्त कंठ से प्रंशसा करते हुए सम्मानित किया ।