रविवार, 9 अगस्त 2015

नई दिल्ली।नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाने वाली 'आप' विधायक पर हमला, सिर फोड़ा



नई दिल्ली।नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाने वाली 'आप' विधायक पर हमला, सिर फोड़ा

नशाखोरी के खिलाफ इन दिनों अभियान छेडऩे वाली चांदनी चौक से 'आप' विधायक अल्का लांबा पर रविवार को कश्मीरी गेट के पास हमला किया गया। नशाखोरों ने लाबां पर पत्थरोंं से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। अल्का को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



घटना रविवार को सुबह पांच बजे की है। अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी खुद लांबा ने ट्वीट करके दी। लांबा हनुमान मंदिर के बाहर नशाखोर लोगों से मिलने गई थी।



अल्का ने अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि 'नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम, मुझ पर हमला कर मेरा सिर फोड़ दिया गया। खून बहने के बावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूगीÓ

बाड़मेर थार एक्सप्रेस में पांच पाक यात्रियों को रोका

बाड़मेर थार एक्सप्रेस में पांच पाक यात्रियों को रोका 


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य चलने वाली थर एक्सप्रेस में भारत से पाक जाते समय 5 यात्रियों को वीजा फार्म में कान्त छंट के चलते मुनाबाव में इमिग्रेशन जाँच के दौरान रोक दिया। जानकारी के अनुसार 
मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान उन्हें रोका गया। रोका वीजा फॉर्म में काटछांट के चलते रोका यात्रियों को.इस फेरे में 832 यात्री गए पाकिस्तान,695 यात्री आए भारत।थार एक्सप्रेस मुनाबाव से जोधपुर के लिए रवाना

बाड़मेर सात दिन पहले पुलिस को सूचित किया फिर भी हो गयी हत्या

बाड़मेर सात दिन पहले पुलिस को सूचित किया फिर भी हो गयी हत्या 


बाड़मेर जिले के सरहदी थाना क्षेत्र सेडवा अंतर्गत एक विवाहिता ने सात रोज पूर्व थाना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी हत्या होने अंदेशा व्यक्त किया था ,विवाहिता पुलिस अधीक्षक से मिली भी थी। पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित थाना अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही का भी लिखा मगर थाना अधिकारी की लापरवाही और कार्यवाही न करने के कारन आख़िरकार विवाहिता का अंदेशा सही निकला उसकी हत्या हो गयी ,

बाड़मेर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया

बाड़मेर जिला मिख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया जा रहा हैं , ।इस मौके ज़िला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आदरणीय हरीश   चौधरी ,बाड़मेर विधायक मेवाराम   जैन,ज़िला अध्यक्ष फतेहखां,युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम,उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा सहित सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे।इससे पहले सभी पधाधिकारियो ने झंडा रोहण किया

लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद



लाहौर।बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग को लेकर पाक हाइकोर्ट पहुंचा आतंकी सईद

 मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के प्रमुख मास्टरमांइड और आतंकी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद बॉलीवुड फिल्म फैंटम की मांग को लेकर पाकिस्तान के एक हाईकोर्ट पहुंंचा है। आतंकी सईद का आरोप है कि बॉलीवुड फिल्म की विषय वस्तु पाकिस्तान को बदनाम करने वाली है।


अपने वकील एके डोगरा के जरिए हाफिज सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में पाकिस्तान और जमात उद दावा के खिलाफ खूब जहर उगला गया है।



फिल्म में 2008 के मुंबई हमले और वैैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है। वैश्विक आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के खिलाफ नापाक प्रचार किया जा रहा है।



जमात उद दावा और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक ने दावा किया कि पाकिस्तान की अदालतेंं भारत सरकार के जेयूडी या इसके किसी अन्य नेताओं का मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोप को पहले ही खारिज कर चुकी है।



गौरतलब है कि हाफिज सईद को हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए देखा जाता है। सईद पर अमेरिका ने भी एक करोड़ का इनाम घोषित कर रखा है।



वहीं सैफ अली खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म फैंटम 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।