जोधपुर गरुण की ताकत देख हो गए आश्चर्यचकितदुश्मन के छक्के छुड़ा देने वाली गरुड़ स्पेशल फोर्स ने शनिवार को जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर करीब एक हजार विद्यार्थियों के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। फोर्स ने हेलीकॉप्टर से जमीन पर उतरने का प्रदर्शन किया।रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के सामने भारतीय वायुसेना की अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई समेत अन्य विमानों व अस्त्र-शस्त्रों को प्रदर्शित किया गया।
शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने की विभिन्न कार्यक्रमों मंे शिरकत
शिव दौरे के दौरान कोटड़ा में उच्च माध्यमिक विद्यालय लोकापर्ण एवं भियांड़ में मंदिर कार्यक्रम में की शिरकतबाड़मेर, 08 अगस्त।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने अपने सात दिवसीय दौरे में शनिवार को शिव विधानसभा क्षे़त्र के कई गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की। शिव विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने शिव, कोटड़ा, गूंगा में 1.65 करोड़ की लागत के गौरव पथ सड़को का लोकापर्ण किया। इसके बाद शिव विधायक कोटड़ा गांव पहुंचे जहां उन्होंने आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण किया। इसी क्रम मंे भियाड़ में शिव विधायक ने मातेश्वरी विद्या मंदिर स्कूल के कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक के इस पूरे दौरे के दौरान शिव उपखण्ड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी मौजुद रहे।
बाड़मेर पुलिस अधिकारियो को हार्डकोर अपराधियो से निपटने के गुर दिए कप्तान ने
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर परिस देशमुख ने जिले के सभी थाना अधिकारियो के साथ अपराध रोकने और हार्डकोर अपराधियो से निपटने को लेकर बैठक ली तथा टिप्स दिए ,उन्होंने हार्डकोर अपराधियो पर विशेष नज़र रखने की हिदायत दी ,बाद में उन्होंने नाकाबंदी को लेकर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई
युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा -पटेलबाड़मेर 08.08.2015 तहसीलदार सिणधरी अषोक पटेल ने युवाओं से आह्वान किया कि क्षैत्र के विकास के लिए युवाओं को जागरूक रहना होगा। युवा सकारात्मक सोच के साथ सभी का विकास कर सकते है। युवा केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गंाव तक पहुंचाएं तभी इन योजनाओं का लाभ आम जन को प्राप्त हो सकेगा। साथ ही कहा कि युवाओं को सही राह पर उचित कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करके आगे बढना होगा। पटेल नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से सिणधरी पंचायत समिति के सभा कक्ष में आयोजित युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा मानव कल्याण एवं गरीबों के उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। कार्यक्रम में बोलते हुए मानव विकास प्रबंधक के शाखा प्रबंधक प्रतापसिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं में नव संचार व राष्ट्रीयता की भावना विकसित कर सुयोग्य नागरिकों को तैयार करने में हमेषा अग्रणी भूमिका निभाई है। युवाओं में नेतृत्व एवं समुदाय विकास कौषल विकास के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक केन्द्र व राज्य सरकार की जानकारी पहुंचाने के लिए युवा वर्ग को आगे लाकर कई अभियानों की शुरूआत की है। जिससे समाज का व्यक्ति और हर तबका लाभान्वित हो रहा है। जिला युवा सम्न्वयक ओमप्रकाष जोषी ने कहा कि युवाओं को नेतृत्व के बुनियादी गुणों से सज्जित होना चाहिए ताकि वे गांव की हालत सुधारने की जिम्मेदारी लेकर नेतृत्व कर सकें तथा अपने ग्राम समुदाय के विकास के लिए अभिकर्ता के रूप में काम कर सकें। युवाओं को नेतृत्व संभालने के साथ अपनी क्षमताओं का वर्धन करना होगा जिससे एक सार्थक जीवन हेतु दूसरों की सहायता करके राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें। इस अवसर पर पंचायत समिति सिणधरी के मनोज कुमार ने युवाओं में नेतृत्व के गुणों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि जिस युवा में त्याग की भावना होगी वही युवा सही मायने में नेतृत्व की क्षमता रखता है क्योंकि नेतृत्व की क्षमता के लिए त्याग की भावना का होना नितान्त आवष्यक है। कार्यक्रम में एनवाईसी भोमाराम ने युवाओं को समय प्रबध्ंान के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे सही समय पर सही कदम उठाएं। जीवन में समय प्रबंधन का विषेष महत्व है। कार्यक्रम मंे 20 युवा मण्डलों के 45 सदस्यो ने भाग लिया।
नगरपालिका पोकरण आम चुनाव- 2015 और अन्य खबरे
नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के बाद 43 प्रत्याषी रहें चुनाव मैदान में
अन्तिम दिवस 26 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन पत्र वापस लिए जैसलमेर, 08 अगस्त/ रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) पोकरण नरेन्द्रपालसिंह ने बताया कि पोकरण नगरपालिका के 17 अगस्त को होने वाले आम चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के अंतिम दिवस 26 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देषन पत्र वापस लिए गए है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्र वापस लेने के बाद नगरपालिका के 20 वार्डों के चुनाव के लिए 43 प्रत्याषी मैदान में रहे है। रिटर्निंग अधिकारी शेखावत ने बताया कि वार्ड संख्या 1 (अन्य पिछडा वर्ग) में मोहम्मद जावेद अख्तर निर्दलीय एवं अरषद अली इण्डियन नेषनल कांग्रेस प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 (अन्य पिछडा वर्ग) में कानाराम भाजपा व प्रेम कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 3 (सामान्य) में खेताराम भाजपा व नारायणदास निर्दलीय, वार्ड संख्या 4 (सामान्य) में जुगलकिषोर व्यास भाजपा, सुनील कुमार व पवन कुमार निर्दलीय, वार्ड संख्या 5 (सामान्य) में नारायणलाल भाजपा व अरूणा निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 6 (सामान्य) में जयश्री भाजपा, आनन्दीलाल इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 7 (सामान्य महिला) में शोभा इण्डियन नेषनल कांग्रेस व हेमलता निर्दलीय, वार्ड संख्या 8 (अजा महिला) में संगीता निर्दलीय व देवी इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 9 (अन्य पिछडा वर्ग) में लालसिंह भाजपा व सवाईसिंह निर्दलीय, वार्ड संख्या 10 (सामान्य) में षिवसिंह भाजपा व विजयकुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 11 (सामान्य) में मुकेष भाजपा, रामचंद्र इण्डियन नेषनल कांग्रेस व सर्जन दयाल निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 12 (सामान्य महिला) में प्रेमलता भाजपा व प्रिया निर्दलीय, वार्ड संख्या 13 (सामान्य महिला) में प्रेमलता भाजपा व रेखा निर्दलीय, वार्ड संख्या 14 (सामान्य) में पुखराज भाजपा, संतोष कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस व जितेन्द्र दयाल निर्दलीय, वार्ड संख्या 15 (सामान्य महिला) में पूजा भाजपा व प्रेमी इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 16 (सामान्य) में रामदेव भाजपा व लाखाराम इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 17 (सामान्य) में हीराराम भाजपा व षिवप्रताप इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 18 (अन्य पिछडा वर्ग महिला) में कौषल्या भाजपा व सावित्री इण्डियन नेषनल कांग्रेस, वार्ड संख्या 19 (अजजा) में राजकुमार भाजपा व रतनाराम इण्डियन नेषनल कांग्रेस तथा वार्ड संख्या 20 (अजा) में विजय कुमार इण्डियन नेषनल कांग्रेस व विरेन्द्र निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनाव मैदान में रहे है।---000---नाचना में आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 12 अगस्त को जैसलमेर, 08 अगस्त/ राजस्थान उपनिवेषन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में राजकीय भूमि का आवंटन एवं विक्रय नियम 1975 क प्रावधानों के अधीन उपनिवेषन तहसील नाचना नंबर 1 व 2 में विचाराधीन जनलेखा समिति के आक्षेपों की पालना करने के लिए प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक 12 अगस्त, बुधवार को प्रातः 10 बजे कार्यालय उपायुक्त उपनिवेषन नाचना में रखी गई है। उपायुक्त उपनिवेषन नाचना अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, मनोनीत सदस्य खेताराम लीलड जैमला, दलाराम भील खुहडा, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण, उपनिवेषन तहसीलदार नाचना नंबर 1 व 2 तथा संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक की कार्यवाहीं 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक समाप्त की जावेगी। उन्होंने समिति के सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।---000---राष्ट्रीय लोक अदालत में 111 प्रकरणों का निस्तारणजैसलमेर, 08 अगस्त/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देषानुसार शनिवार को जिला न्यायालय कक्ष में बैंको के ऋण वसूली प्रकरण, एन.आई. एक्ट व अन्य वसूली प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में बैंक आॅफ बड़ौदा देवीकोट के प्रबंधक एस.एस. कस्वां व खुहड़ी शाखा के प्रबंधक सुभाष चैधरी ने विवाद पूर्व प्रकृति के प्रकरणों में ऋणियों को ऋण की बकाया राशि में अधिकतम छूट देते हुए मामले निपटाये।विवाद पूर्व प्रकृति के निस्तारित प्रकरणों में ऋणियों की कुल बकाया राशि 760043 में से समझौता 257528 में करते हुए शेष राषि बैंक ने विपक्षी पक्षकारों की कमजोर आर्थिक स्थिति व अन्य परिस्थितिजन्य कारणों को देखते हुए लोक अदालत की भावना से माफ कर दी, ऋणियों ने इसका लाभ लेते हुए समझौता राषि लोक अदालत के समक्ष ही अदा कर दी व बैंक द्वारा दी गई छूट का लाभ मिलने पर प्रसन्नता का अनुभव किया। न्यायालय में लम्बित यूको बैंक का एक प्रकरण भी लोक अदालत में राजीनामे द्वारा निपटाया गया। इसी प्रकार आज आयोजित लोक अदालत में चैक अनादरण सम्बन्धी प्रकरणों को निपटाने में भी पक्षकारों ने अपनी रूचि प्रदर्षित करते हुए 06 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निपटाये व भविष्य में न्यायालय से मिलने वाली सजा व अन्वीक्षा का सामना करने से राहत महसूस की।विवाद पूर्व प्रकृति के प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित बैंच की अध्यक्षता जिला एवं सैषन न्यायाधीष ओमप्रकाष सींवर तथा न्यायालय के रैफर प्रकरणों के लिए गठित बैंच की अध्यक्षता न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास ने की तथा बैंच में सहयोग हेतु सदस्य किशनसिंह भाटी, चंदनाराम चैधरी अधिवक्तागण तथा सामाजिक कार्यकर्ता सांगीदान भाटिया व रामेष्वरी पुरोहित ने भाग लिया जिन्होंने पक्षकारों को लोक अदालत की भावना से प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित किया व राजीनामा करवाने में अपना सहयोग प्रदान किया।