शुक्रवार, 7 अगस्त 2015
मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।
मानवेंद सिंह बाड़मेर में।कार्यकर्ता पहुंचे मिलने।
बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के सघन दौरे के लिए गुरुवार रात बाड़मेर पहुंचे।।शुक्रवार सुबह जन सुनवाई अपने निवास पर शुरू की। उनसे मिलने जिले भर के कार्यक्रता बड़ी तादाद में पहुंचे।।मानवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ से क्षेत्र की समस्याओ का फीड बेक लिया वाही राजनितिक हालात पर भी चर्चा की।मानवेन्द्र सिंह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्र के मतदाताओ से रूबरू होकर समस्याए सुनेंगे उनका सनधन करेंगे।।मानवेन्द्र सिंह एक सप्ताह बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।।
बाड़मेर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह बाड़मेर जिले के सघन दौरे के लिए गुरुवार रात बाड़मेर पहुंचे।।शुक्रवार सुबह जन सुनवाई अपने निवास पर शुरू की। उनसे मिलने जिले भर के कार्यक्रता बड़ी तादाद में पहुंचे।।मानवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओ से क्षेत्र की समस्याओ का फीड बेक लिया वाही राजनितिक हालात पर भी चर्चा की।मानवेन्द्र सिंह अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा क्षेत्र के मतदाताओ से रूबरू होकर समस्याए सुनेंगे उनका सनधन करेंगे।।मानवेन्द्र सिंह एक सप्ताह बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।।
जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन
जैसलमेर,फलौदी में आज होगा रम्मत का मंचन
संस्कृति और आध्यात्म की धर्मस्थली फलौदी में आज शनिवार 8 अगस्त को सती सावित्री रम्मत का मंचन होगा।
स्थानीय संयोजक संजय बोहरा ने बताया कि फलौदी में रम्मत का मंचन गोलोकवासी श्री बद्रीनारायण चाण्डा, संस्थापक, महालक्ष्मी टेन्ट हाउस की स्मृति में किया जा रहा है। शनिवार रात 9 बजे जैसलमेरीय शैली में पहली बार सती सावित्री रम्मत खेली जाएगी, जिसकी मंचन महालक्ष्मी कटला उम्मेदपुरा में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसलमेर से दो बसें निःश्षुल्क रवाना होगी। जिसमें से एक बस सुबह 10बजे तथा दूसरी बस अपरान्ह 3 बजे किला पार्किग से रवाना होगी।
फलौदी स्थित आयोजन समिति ने जैसलमेर व पोकरण आदि स्थानों से समय पर फलौदी पहुचने वाले रम्मत प्रेमियों के लिए आवास व भोजन पानी की निःषुल्क व्यवस्था की है। अतः समस्त रम्मत प्रेमियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर 9 बजे से पूर्व फलौदी पहुंचकर मेहमान नवाजी का आनंद लें।
उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर रम्मत की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। तालीम व पूर्वाभ्यास पूरा हो चुका है। रम्मत के वरिष्ठ व पुराने अनुभवी खिलाडियों ने भी फलौदी पहुंचने की सहमति व इच्छा जताई है।
संयोजक बोहरा ने बताया कि उस्ताद प्रेमराज सेवग के निर्देषन व वासुदेव बिस्सा, मुकनलाल जगाणी तथा नखतमल शर्मा व वल्लभदास व्यास के सहयोग से रम्मत की तालीम पूरी की गई है। इस रम्मत में प्रेमराज सेवग व मुकनलाल जगाणी मिठू व यष शर्मा मिठूडी, षिवजी व्यास छैला व जयंत पुरोहित तम्बोलन का पार्ट निभायेंगे।
इसी प्रकार यष व प्रवीण व्यास नटी सूत्रधार, कमल खेतपालिया हलकारा, नवल पुरोहित अष्वपति, राजेष पुरोहित राणी मालवी, प्रवीण व्यास, चमन पुरोहित, राकेष जोषी व बृजवल्लभ व्यास ऋषि की भूमिका निभाएंगे।
उन्होने बताया कि कमल आचार्य सावित्री का, दिलीप शर्मा मंत्री का, जयेष शर्मा देवी का, रमेष बिस्सा सत्यवान का, शेखर व्यास नारद का, राणीदान सेवग राजा धुमत्सेन का, जयंत पुरोहित रानी का किरदार निभांएगें। इसी प्रकार हीरालाल शर्मा, नटवर आचार्य, कमल खेतपालिया व षिवजी व्यास यमदूत का अभिनय करेंगे। नरेन्द्र पुरोहित धर्मराज का रोल करेंगे।
बोहरा ने बताया कि गोविन्द गोपाल जगाणी तबले से, बृज बिस्सा व राजेन्द्र व्यास ढोलक से टेरियों की संगत करेंगे। उम्मेद व्यास भोपत के नेतृत्व में टेरिए रम्मत का रंग जमाएगें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)