मंगलवार, 4 अगस्त 2015

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत में सांसद, विधायक 19 मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचे

संगठन का अनुभव नहीं, सबको साथ लेकर चलेंगे : कोटड़ी
सुनाई खरी-खरी
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष के स्वागत में सांसद, विधायक 19 मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचे
कार्यकर्ता नाराज

बाड़मेर | भाजपा नेताओं के बीच मतभेद मनमुटाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। सत्ता संगठन के बीच तालमेल का अभाव सोमवार को नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी के स्वागत में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में साफ नजर आया। बैठक में सभी सांसद, विधायकों की गैर मौजूदगी में जिलेभर के 19 भाजपा मंडल अध्यक्ष नदारद रहे। इतना ही नहीं जिला ग्रामीण मंडलों के पदाधिकारियों की दूरी से साफ जाहिर हैं कि पार्टी के नेताओं में अंदरुनी कलह अब तक शांत नहीं हुई है। बैठक में महासंपर्क अभियान को लेकर कुछ कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर नगर ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े करते हुए नाराजगी जाहिर की। करीब दो घंटे चली बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. जालमसिंह रावलोत, आदूराम मेघवाल, दिलीप पालीवाल, मेजर पर्बतसिंह समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी ने कहा कि मुझे संगठन का अनुभव नहीं है। प्रदेश नेत्तृत्व ने जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है, इसे निभाने का प्रयास करूंगा। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कहा केन्द्र राज्य सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह, जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन, रतनलाल बोहरा, प्रकाश सराफ, अमृतलाल एडवोकेट, जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई कुमावत, नगर महामंत्री रमेशसिंह ईंदा, मांगीलाल बोथरा, जिला उपाध्यक्ष खुमाणसिंह सोढ़ा, पुरूषोतम खत्री,बलवंतसिंह, जिला प्रवक्ता प्रयागसिंह सोढा, जिला मंत्री नेनाराम माली, जिला कोषाध्यक्ष महेश सोनी, प्रतिपक्ष नेता मदन चण्डक, प्रतिपक्ष उपनेता जगदीश खत्री, पूर्व पार्षद संपत छाजेड़, अशोक दर्जी,पूर्व पार्षद किशनसिंह, जिला उपाध्यक्ष नाथुसिंह, खेतमल तातेड़, कैलाश आचार्य,देवीसिंह भाटी, किशोर भार्गव, शंभु मांकड़, महेन्द्र पुरोहित, भरत शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाड़मेर. जिलाध्यक्ष कानसिंह कोटड़ी के स्वागत के लिए खड़े पूर्व जिलाध्यक्ष।
भाजपा जिला महामंत्री बाबूसिंह राजगुरू ने कहा कि सदस्यता अभियान के आंकड़ों पर गौर करें तो बड़े नेताओं के क्षेत्र का परिणाम शून्य है। जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बाड़मेर ग्रामीण मंडल क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों को लेकर कहा कि अध्यक्ष बैठक में नहीं आते हैं। सदस्यता अभियान में सदस्य जोड़ने का काम प्रभावित हो रहा है। मांगीलाल बोथरा ने कहा कि बाड़मेर ग्रामीण शहर में सबसे कम सदस्य बनाए गए है। इस बारे में कई बार पदाधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद निष्क्रिय है।

बाड़मेर बेटे के साथ की आत्महत्या माँ ने

बाड़मेर बेटे के साथ की आत्महत्या माँ ने 

कवास |नागाणा थानान्तर्गत माडपुरा बरवाला के चतुरयानियों की ढाणी में सोमवार दोपहर को एक महिला अपने दो साल के बेटे के साथ घर में बने पानी के टांके में कूद गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
नागाणा थाना एएसआई गोमाराम ने बताया कि माडपुरा बरवाला के चुतरियोनियो की ढाणी निवासी धाई देवी पत्नी पुनमाराम जाट अपने दो साल के बेटा कृष्ण कुमार के साथ अपने घर में बने टांके में कूद गई जिससे दोनों की मौत हो गई। महिला के टांके में कूदने के दौरान उसकी सास खेत में काम कर रही थी और पति ससुर कवास गए हुए थे। उस दौरान धाई देवी और पुत्र कृष्ण कुमार ही थे। उसके घर कोई नहीं था।

बाड़मेर | आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए।

बाड़मेर | आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए।

बाड़मेर | कल्याणपुरथाने के अंतर्गत सोमवार रात पौने नो बजे एक कार और बाइक के बीच टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई। आग से बाइक पर सवार दो युवक जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार पौने नौ बजे बाइक पर सवार होकर दो युवक डोली से ग्वालनाडा जा रहे थे। सामने से रही कार से बाइक भिड़ गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। आग के बाद एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने गंभीर घायलावस्था में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

सोमवार, 3 अगस्त 2015

राजस्थान में इस पद पर हैं सरकारी नौकरी, तुरंत करें अप्लाई

वे लोग जो राजस्थान में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए एक खुशखबरी है। राजस्थान पोस्टल सर्किल में वैकेंसी निकली है। कुल 167 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त है।
पद का नाम: पोस्‍टमैन
पदों की संख्‍या: 115 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
c2
पद का नाम: मेल गार्ड
पदों की संख्‍या: 12 पद
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 10वीं पास
उम्र सीमा: 18-27 साल

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा

अजमेर. एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा
अजमेर. गंज थाना पुलिस ने गश्त में एक युवक को चांदी की ज्वैलरी व नकदी के साथ पकड़ा। पुलिस ने भारीभरकम ज्वैलरी और नकदी के साथ पकड़े गए युवक के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर रकम जब्त कर ली और संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 2.30 बजे आनासागर चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान स्कूटर पर आगे एक बैग लेकर पुष्कर की ओर जा रहे युवक को रुकने का इशारा किया। युवक ने रुकने की बजाय स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने उसका पीछा कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

सख्ती से पूछताछ पर अपनी पहचान कोटड़ा निवासी छोटूलाल जैन के रूप में दी। पुलिस ने उसके स्कूटर के आगे रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें चांदी के जेवर और 1 लाख 80 हजार रुपए नकद रखे मिले। जेवर तोलने पर वजन 20 किलो 570 ग्राम आया। छोटूलाल से जेवर और नकदी के संबंध में बिल व बाउचर मांगने पर उसने इन्कार कर दिया। पुलिस ने जेवर, नकदी और स्कूटर जब्त कर छोटेलाल को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।