बुधवार, 29 जुलाई 2015

जल्द बनेंगे आरएएस से आईएएस

जल्द बनेंगे आरएएस से आईएएस


जयपुर। प्रदेश में राजस्थान प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति का पिछले चार साल से इंतजार कर रहे अधिकारियों के लिए खुश खबरी है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से इन पदों पर पदोन्नति के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर संघ लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग की ओर से पिछले सप्ताह इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा गया है। इसमें पदोन्नति के मद में रिक्त करीब चालीस पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के आग्रह किया गया है। माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू हो जाएगी।





इस प्रकार रहेगी प्रक्रिया

पदोन्नति की प्रक्रिया के तहत यूपीएससी की मंजूरी के बाद राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों की सूची तैयार की जाएगी। एक पद पर तीन अधिकारियों के नाम के हिसाब से सूची तैयार होगी। इस सूची को यूपीएससी के पास भेजा जाएगा। यूपीएससी, केंद्रीय कार्मिक विभाग और राज्य के मुख्य सचिव व कार्मिक विभाग के सचिव इस संबंध में बैठक कर चालीस अधिकारियों के नामों का चयन करेंगे।





इन नामों को प्रदेश में कार्मिक विभाग को अनुशंषा के लिए भेजा जाएगा। यहां से नामों की स्वीकृति मिलने के बाद यूपीएससी की ओर से अधिकारियों के पदोन्नति के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस पर केंद्रीय कार्मिक विभाग की ओर से चयनित अधिकारियों की सूची राज्य सरकार को भेजी जाएगी।





आरटीएस से आईएएस की प्रक्रिया भी शुरू

प्रदेश में एलाइड सर्विस से आईएएस पद पर पदोन्नति के संबंध में आरटीएस से आईएएस पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में भी कार्मिक विभाग की ओर से यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा गया है।

गंगापुरसिटी नायब तहसीलदार गिरफ्तार

गंगापुरसिटी  नायब तहसीलदार गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर पैतृक सम्पत्ति का पट्टा जारी कर बेचने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपित चिरंजीलाल कोली कोलीपाडा निवासी है।
वर्तमान में वह धौलपुर जिले के बसई नबाव में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ नारायणपुर टटवाडा निवासी उसी की बहन सरबोदेवी कोली ने 2 जुलाई को इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया था।
इस्तगासे में बताया कि आरोपित नायब तहसीलदार ने गंगापुरसिटी स्थित पैतृक सम्पत्ति को नगर परिषद से फर्जी पट्टा जारी करा 3 सितम्बर 2014 को बेच दिया। मामले की जांच के बाद आरोपित को मंगलवार देर रात धौलपुर से यहां लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले



नई दिल्ली  तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले

तत्काल टिकट के लिए आईडी प्रूफ के नियम बदले
भारतीय रेल ने तत्काल टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) के नियमों में बदलाव किया है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि नए नियमों के तहत या तो काउंटर से या फिर ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते वक्त पहचान पत्र का सबूत या उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी।

हालांकि, अगर यात्रियों का एक समूह तत्काल टिकट पर यात्रा कर रहा है तो उनमें से किसी एक को अपना ऑरिजनल आईडी प्रूफ दिखाना होगा। नियमों के अनुसार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा सीरियल नंबर के साथ जारी फोटो आईडी कार्ड, फोटो लगा स्टूडेंट आईडी कार्ड और बैंकों द्वारा जारी फोटोग्राफ वाले क्रेडिट कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर मान्य होंगे।

बयान में कहा गया है कि केंद्र या राज्य सरकारों के पीएसयूज द्वारा जारी फोटो आईडी के साथ-साथ जिला प्रशासन, म्युनिसिपल बॉडीज और पंचायत एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी ऐसे ही फोटो आईडी को भी पहचान पत्र के रूप में पेश किया जा सकता है।

जयपुर चिकित्सा विभाग जल्द करेगा 74 हजार पदों पर भर्ती !



जयपुर  चिकित्सा विभाग जल्द करेगा 74 हजार पदों पर भर्ती !
rajendra rathore

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में पिछले कई सालों से विभिन्न कार्मिकों के पद रिक्त पडे है । इन रिक्त पदों को भरने के लिए कई सालों से चिकित्सा महकमा कवायदे भी कर रहा है लेकिन कभी कानूनी पेचिदगियों और कभी विभागिए परेशानियों के चलते इन पदों पर कोई स्थाई कार्मिक भर्ती नही किया जा सका ।

चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग से जुडे कर्मचारियों और मेडिकल फिल्ड से जुडे छात्रों के लिए विभाग खुश खबरी है । चिकित्सा विभाग अब रिक्त पडे 74 हजार पदों को भरने की कवायद करने जा रहा है ।




विभाग में रिक्त पडे पदों को भरने व भर्तीयों में आ रही कानूनी अडचनों व अन्य तकनीकी परेशानीयों को लेकर बुधवार को चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली ।




चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने बताया की अस्पतालों की व्यवस्थाओं को सूचारू रखने के लिए अस्पतालों में रिक्त पदों को भरना जरूरी है। रिक्त पदों पर भर्तीयों को जल्द करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

कान सिंह कोटड़ी भाजपा के जिला अध्यक्ष घोषित

कान सिंह कोटड़ी भाजपा के  जिला अध्यक्ष घोषित 


बाड़मेर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने बाड़मेर के भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जालम सिंह रावलोत को हटकर कान सिंह कोटड़ी को अध्यक्ष नियुक्त किया ,