Flood relief by Air Force Stn Jodhpur and Phalodi A request was recieved from DC Jalore through the state government for evacuation of stranded people at village Nohra and Gajjipura, Tehsil Bhinmal due to heavy flow of water in River Nimbawas. Considering the urgent requirement to rescue and airlift the stranded persons, IAF Helicopters were pressed into action. Two helicopters were launched from the IAF air bases at Jodhpur and Phalodi and all the stranded people were evacuated to safety. The pilots braved the adverse weather conditions and evacuated everybody safely including women and children.
जोधपुर पुलिस ने जब्त किए अवैध शराब के 96 कार्टन
मण्डोर थाना क्षेत्र के सुरपुरा रोड स्थित एक मकान के अण्डरग्राउण्ड में पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर अवैध अंग्रेजी शराब के करीब 96 कार्टन जब्त किए।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के एक मकान में अवैध शराब के कार्टन होने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान में छापा मारा। इस दौरान मामले से जुड़े सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि महेन्द्रसिंह नाम के आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने सभी कार्टन जब्त कर अपने कब्जे में लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जैसलमेर समाचार डायरी आज के सरकारी समाचार प्रत्येक गांव से लिए जाएं पेयजल के नमूने: शर्मा
कलक्टर ने बिजली, पानी व मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक में दिए निर्देष, बरसात के चलते अलर्ट रहने को कहा जैसलमेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि जिले के प्रत्येक गांव से पेयजल के नमूने लिए जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए ताकि ग्रामीणों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति सुनिष्चित की जा सके। जिला कलक्टर शर्मा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बिजली, पानी एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सीएमएचओ डाॅ. एनआर नायक से कहा कि वे अपने फील्ड स्टाफ के जरिए ये नमूने एकत्र करें और जलदाय विभाग की प्रयोगषाला में जांच कराएं। उन्होंने सीएमएचओ व अधीक्षण अभियंता (जलदाय) से वर्तमान में की जा रही पेयजल जांच के बारे में जानकारी ली और इसे अधिक बेहतर बनाने को कहा। कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि वे जल स्रोतों के शद्धिकरण के लिए समुचित कार्यवाही करें तथा खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच कराएं। बरसात के बाद मौसमी बीमारियों की आषंका को देखतेे हुए अभी से ही बचाव एवं आवष्यक उपचार के समुचित इंतजाम करें। उन्होंने कहा कि जिले में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए समुचित प्रयास करें तथा संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार करें। गर्भवती माताओं के संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के लिए एएनसी रजिस्टेªषन के समय से ही समुचित माॅनीटरिंग करें तथा इस संबंध में प्रचार-प्रसार गतिविधियां भी आयोजित करें। पेम्फलेट आदि जागरुकता विषयक साहित्य का वितरण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेष में सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है, इसलिए सभी विभाग बाढ़ की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए आपसी समन्वय से प्रयास करें तथा आपदा प्रबन्धन के लिए समुचित प्रबंध करें। सभी विभागीय अधिकारी अपने स्टाफ को अलर्ट रखें तथा नियंत्रण कक्षों का समुचित संचालन सुनिष्चित करें। कलक्टर ने नगर परिषद कमिष्नर से कहा कि वे आपदा राहत से जुड़े तमाम संसाधनों को एकदम तैयार रखें। उन्होंने बरसात के दौरान सड़कों के किनारे व खाली जगहों पर अधिक से अधिक पौधारोपण के भी निर्देष दिए। उन्होंने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) से कहा कि बारिष को देखते हुए मेंटेनेस कार्य का समुचित प्रबंधन करें और यह भी देखें कि बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों को परेषानी का सामना नहीं करना पड़ें। कलक्टर शर्मा ने शहर में स्थित अवैध होटलों कार्यवाही करने, जग विख्यात ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के 100 मीटर दायरे में अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने, आर्कियोलोजी अधिकारियों के सहयोग से दुर्ग परिसर में अवैध निर्माण के सर्वे, नगर में सुव्यस्थित ढंग से साफ-सफाई सुनिष्चित करने, खराब पड़े टाॅयलेट्स को हटाने, चैराहों पर लगेे फंव्वारे तत्काल कराने, यूनियन चैराहे पर चारा विक्रेता का अतिक्रमण वहां से हटाने तथा कचरा-पात्र लगवाने, रैलिंग निर्माण कराने तथा वाटिकाओं के रख-रखाव के लिए होटल मालिकों तथा बीएसएफ अधिकारियों से परस्पर समन्वय बनाए रखने के लिए नगरपरिषद कमिष्नर को निर्देष प्रदान किए। कलक्टर ने भूजल वैज्ञानिक को कृषि विभाग के साथ मिलकर जिले में अवैध ट्यूबवेल खुदाई कार्य को रोकने तथा खुदाई मषीनों को सीज करने के निर्देष दिए। कलक्टर ने पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक से कहा कि पषुधन में मौसमी बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण गतिविधियों में गति लाएं तथा पषु चिकित्सा चल इकाई के कार्यक्रमों का समुचित प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि मोबाईल चिकित्सा वैन को महीनों में दो बार दूरदराज के उन स्थानों पर भेजें जो गांव चिकित्सा सुविधाओं से वंचित हैं। कलक्टर ने आरयूआईडीपी अधीक्षण अभियंता से शहर में सड़क निर्माण कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देष दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभिन्न विभागों की सेवाओं पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देषों व निर्णयों की समुचित पालना सुनिष्चित कराएं। उन्होंने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा जन सुनवाई तथा रात्रि चैपाल में मिलने वाले प्रकरणों के त्वरित समाधान के निर्देष दिए। सीएमएचओ डाॅ.नायक ने बताया कि पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चे जिन घरों में हैं, वहां आषा के जरिए घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट्स दिए जा रहे हैं। जिले के 50 बड़े स्कलों में ओआरएस व जिंक टेबलेट्स वितरण के साथ ही आईईसी गतिविधियों की जा रही हैं। आगामी 3 अगस्त से कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर जिला चिकित्सालय स्थित एमटीसी में भर्ती कराया जाएगा। कमिष्नर इंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शहर में 296 होटल चिन्हित कर 80 होटल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। दुर्ग के 100 मीटर के दायरे में 826 निर्माण चिन्हित किए गये हैंे। बैठक में अधीक्षण अभियंता (विद्युत ) एस.एल.सुखाड़िया, अधीक्षण अभियंता (सानिवि) सीएस कल्ला, एक्सईएन एचसी माथुर, अधीक्षण अभियंता (आरयूआईडीपी) महेन्द्र पंवार, पीएमओ बीएल वर्मा, पीएचईडी एक्सईएन ए.के. पांडे व दिनेष पुरोहित, संयुक्त निदेषक (पषुपालन) डाॅ मलखान मीणा, डीएसओ ओंकारसिंह कविया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।-- मंगलवार को तीन पंचायतों में पषु चिकित्सा षिविरजैसलमेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार जिले में पषुपालन विभाग की ओर से 28 जुलाई मंगलवार को तीन ग्राम पंचायतों में पषुधन आरोग्य चल इकाई द्वारा षिविर लगाए जाएंगे।संयुक्त निदेषक (पषुपालन) डाॅ. मलखान मीणा ने बताया कि 28 जुलाई को फतेहगढ़ तहसील के रामा, जैसलमेर तहसील के राघवा तथा पोकरण तहसील के ओढाणिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर षिविर हांेगे। इसी प्रकार 29 जुलाई को जिले के देवड़ा, रायमला, मोडरड़ी ग्राम पंचायतों में, 30 जुलाई को कोठड़ी, बांधा, छायण ग्राम पंचायतों में तथा 31 जुलाई को चिन्नू ग्राम पंचायत में षिविर लगाये जाएंगे। इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत की ढाणियों में भी चिकित्सा कार्य सम्पादित किया जाएगा। षिविर स्थल के रुट में आने वाली गौषालाओं और पषु षिविरों के निरीक्षण के भी निर्देष दिए गए हैं।--बीसूका लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जुट जाएं अधिकारी: शर्मा
जिला कलक्टर ने बीसूका समीक्षा बैठक में विभिन्न सूत्रों में कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए दिए निर्देष जैसलमेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है कि बीस सूत्री कार्यक्रम एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसमें हमारी स्थिति राज्य स्तर पर जिले के प्रदर्षन को प्रतिबिंबित करती है। इसलिए अधिकारी इसे गंभीरता से लें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही जुट जाएं।वे सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में बीसूका समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही बीतने के बावजूद कुछ विभागों की प्रगति अत्यंत न्यून है, यह अत्यंत निराषाजनक है तथा संबंधित विभागों को अभी से ही पूरी तैयारी के साथ जुटकर लक्ष्य प्राप्ति करनी चाहिए। उन्होंने वन विभाग की ओर से पौधरोपण में कमजोर प्रगति और चाही गई सूचना नहीं दे पाने पर विभाग के अधिकारी पर नाराजगी जताई और कहा कि अभी बरसात का दौर चल रहा है। इसलिए पौधरोपण गतिविधियों में तेजी लाएं तथा बैठक में पूरी सूचना लेकर आएं।जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिषन को लेकर कहा कि आज पूरे प्रदेष में ओडीएफ को लेकर एक वातावरण बना हुआ है तथा राज्य सरकार इसे लेकर अत्यंत गंभीर है। इसलिए संबंधित अधिकारी जिले को ओडीएफ बनाने के लिए आवष्यक गतिविधियां करें और जब गांवों में जाएं तो लोगों से शौचालय निर्माण व खुले में शौच से मुक्ति पर चर्चा करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिषन के जिला समन्वयक किषोर बिस्सा को निर्देष दिए कि फिलहाल जिले की सबसे पहले ओडीएफ होने वाली 13 ग्राम पंचायतों पर ध्यान दें और इसके संपूर्ण घटक पूरे करें ताकि राज्य स्तर से सत्यापन में इन्हें पूर्ण ओडीएफ घोषित किया जा सके। उन्होंने आईसीडीएस अधिकारी से कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता पद रिक्त हैं, वहां ग्राम पंचायत की साधारण सभा में प्रस्ताव की कार्यवाही कर नियुक्तियां कराएं। जिला कलक्टर ने इस दौरान महानरेगा अंतर्गत रोजगार पैदा करना, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, ग्रामीण आवास-इंदिरा आवास योजना, शहरी आवास निर्माण, टीकाकरण, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्य, संस्थानिक प्रसव, अनुसूचित जाति के लोगों केा सहायता, क्रियाषील आंगनबाड़ियां सहित विभिन्न सूत्रों की समीक्षा की और आवष्यक निर्देष दिए। सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में दिए गए निर्देषों को गंभीरता से लें और लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम करें। बैठक में डीएसओ ओंकार सिंह कविया, सहायक निदेषक (समाज कल्याण) हिम्मत सिंह कविया, पीएचईडी के एसई ओपी व्यास, सानिवि के एसई सीएल कल्ला, बीडीओ लादूराम विष्नोई, कमिष्नर इंद्रसिंह राठौड सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।--फाॅलोअप राजस्व षिविर 29 को जैसलमेर, 27 जुलाई। जैसलमेर तहसील कार्यालय में बुधवार 29 जुलाई को राजस्व लोक अदालत ‘न्याय आपके द्वार’ अभियान के तहत फाॅलोअप षिविर आयोजित किया जाएगा। एसडीएम जयसिंह ने बताया कि षिविर में नए व पुराने राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। -
खण्डेला (सीकर)पानी लेकर लौट रही विवाहिता को उठा ले गए दरिंदे, सामूहिक दुष्कर्म कर जंगल में छोड़ा
खण्डेला. कस्बे में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद आरोपितों ने पीडि़ता को जंगल में छोड़ दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिया है।
खण्डेला थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि कस्बे की विवाहिता सुबह करीब सात बजे अपने घर से एक किलोमीटर दूर नलकूप से पानी लेने गई थी। वह पानी का मटका लेकर घर लौट रही थी। तब उसे रास्ते में कस्बे के ही दो युवक मिले। वे उसे जबरदस्ती जंगल की ओर ले गए। फिर वहां से पहाड़ी क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक उसे वहीं छोड़कर चले गए। काफी देर तक पीडि़ता वहां पर बेसुध पड़ी रही।
होश आने पर सुबह करीब दस बजे वह घटनास्थल से थोड़ी दूर जंगल में स्थित चामुण्डा माता मंदिर की तरफ गई और मंदिर पुजारी व वहां मौजूद लोगों को आपबीती बताई। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीडि़ता को अपने साथ लेकर आई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर खण्डेला के अनवर व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अनवर को हिरासत में लिया है। वहीं अनवर के साथी की तलाश शुरू कर दी है।