मंगलवार, 21 जुलाई 2015

बालोतरा।गुरु जी के घर काम नहीं किया तो निकाला स्कूल से

बालोतरा।गुरु जी के घर काम नहीं किया तो निकाला स्कूल से
ओम प्रकाश सोनी 


बालोतरा।भारत के प्रधानमन्त्री की सोच हैं और मन की बात में भी कई बार बोले हैं कि ह गुरूजी र बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़े और आगे बढ़े . लेकिन कुछ शिक्षक होते हैं जो अपने पेशे को ही दागदार कर देते ह। ऐसा ही वाकया बाड़मेर के बालोतरा उपखंड के भीमरलाई स्टेशन के राजकीय माध्यमिक विद्यालय का हैं जहाँ शिक्षक के घर का काम करने से मना करने पर एक दसवी कक्षा के छात्र को स्कूल से ही बाहर कर दिया और उसे टीसी थमा थी . लालू सिंह नामक इस छात्र की माने तो वो सोमेसरा गाँव से इस विद्यालय में पढने आया तब छठी कक्षा से ही लगातार अशोक कुमार नाम के शिक्षक के घर और कार्यालय में खाना बनाने से लगाकर कपड़े और बर्तन धोने का काम करता था क्यूंकि वो शिक्षक का सम्मान करता था इस बार दसवी बोर्ड की परीक्षा होने की वजह से उसने काम करने से मना किया तो शिक्षक को यह इतना नागवार गुजरा कि उसने हेडमास्टर के साथ मिलकर उसे स्कूल से ही निकाल दिया उसे अब भविष्य की चिंता तो हैं ही साथ ही साथ डर भी हैं कि कहीं उसे ऐसे ही भटक भटक कर जिन्दगी तबाह करनी ना पड़े. अभी तक इस छात्र ने जिला शिक्षा अधिकारी से लगाकर बीकानेर में बैठे उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगा दी हैं लेकिन सभी आँखे मूँद कर इस मासूम की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ।

धर्म से विमुखता पतन का कारण-मुनि लोकेश।



धर्म से विमुखता पतन का कारण-मुनि लोकेश।ओम प्रकाश सोनी 
बालोतरा

अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जैन मुनि लोकेश आज बालोतरा आये। बालोतरा में विभिन्न संघटनो ने मुनि लोकेश का स्वागत किया। गोरतलब है मुनि लोकेश ने विश्व् शांति की कामना को लेकर अंतरास्ट्रीय सद्भावना यात्रा का आयोजन किया था। यात्रा के सफल समापन के बाद लोकेश मुनि पहली बार बालोतरा आये है। मुनि लोकेश की जन्मभूमि पचपदरा है। लोकेश मुनि ने बताया कि सदभावना की कामना को लेकर सद्भावना यात्रा का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि जहा शांति नहीं है वहा विकाश व् प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लोकेश मुनि ने कहा कि आज हम धर्म से दूर होते जा रहे है जिस कारण विश्व् का पतन होता जा रहा है और अपराध बढ़ रहे। उन्होंने युवा पीढ़ी को विकाश की रीढ़ बताते हुए युवा पीढ़ी को धर्म व् आध्यात्मिकता से जुड़ने का आव्हान किया।

बीएसएफ ने कच्छ सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

बीएसएफ ने कच्छ सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा

 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर रविवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि 40 साल के इस शख्स का नाम हिम्मत गुल हुसैन है और वो बीमार है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'हिम्मत गुल हुसैन मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा है और सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि अपने नाम के अलावा उसने पाकिस्तान में अपने घर के पते के बारे में या वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पकड़े गए शख्स की खराब सेहत के चलते उसकी मेडिकल जांच कराई गई. फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
 सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कच्छ जिले में सीमा पर रविवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि 40 साल के इस शख्स का नाम हिम्मत गुल हुसैन है और वो बीमार है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'हिम्मत गुल हुसैन मानसिक रूप से असंतुलित लग रहा है और सही ढंग से बोल भी नहीं पा रहा है.'

अधिकारी ने कहा कि अपने नाम के अलावा उसने पाकिस्तान में अपने घर के पते के बारे में या वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी.

पकड़े गए शख्स की खराब सेहत के चलते उसकी मेडिकल जांच कराई गई. फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

लंदन बेडरूम को वेश्‍यालय में बदलकर बनाई फिल्में तो कोर्ट ने सुनाई सजा

लंदन  बेडरूम को वेश्‍यालय में बदलकर बनाई फिल्में तो कोर्ट ने सुनाई सजा

इंग्लैंड के रहने वाले 57 साल के पाउल मेरेडिथ पर यौन मामले से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके लिए अदालत ने उसे 1 साल की सजा तो सुनाई ही है। साथ ही उसकी इंटरनेट हिस्‍ट्री हटाने पर बैन लगा दिया है।
पाउल मेरेडिथ एक यौन अपराधी है। पाउल को गंभीर यौन अपराध के लिए पहले भी 6 साल की सजा दी गई थी, फिर भी वो नहीं सुधरा। इस बार उसने पहले तो अपने ही घर में वेश्‍यालय खोला। इसके लिए उसने अपने बेडरूम को वेश्‍यालय में बदल दिया और फिर छिपकर वहां आने वाले ग्राहकों की यौनकर्मियों के साथ फिल्‍में बनाने लगा।

उसकी इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब अधिकारी सूचना पर वहां पहुंचे और कैमरों के अलावा ढेर सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्‍त की। पुलिस ने यह छापा 2013 में चेपलिन रोड स्थित नॉर्मकोट इलाके में मारा था।
यहां से जब्‍त डीवीडी में कई तरह की चीजें थीं जिनमें यौनकर्मियों को ग्राहकों के साथ संबंध बनाते रिकॉर्ड किया गया था साथ ही पैसे के लेन-देन की बातें भी थीं। वीडियो में नजर आने वाली यौ‍नकर्मी भी इस सब से अनजान थीं क्‍योंकि वो शराब के नशे में रहती थीं।

स्‍टोक ऑन ट्रेंट क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान पाउल ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे 12 महीने की सजा सुनाते हुए उसे ऐसा फिर करने से रोकने के लिए उसकी इंटरनेट हिस्‍ट्री हटाने पर बैन लगा दिया है।

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बरसने लगे 500 के नोट!



मथुरा  वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बरसने लगे 500 के नोट!

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में शनिवार को अचानक 500-500 के नोटों की बारिश होने लगी। दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में ऐसा बंदरों की वजह से हुआ।



मंदिर के पास घूम रही एक टूरिस्ट हेमवती सोनकर का पर्स एक बंदर ने झपट लिया। उस टूरिस्ट के पर्स में 500 रुपए के नोट के 3 बंडलों थे, जिसे एक बिल्डिंग की छत पर बैठ कर बंदर नोटों के बंडल फाड़ने लगा।



नोट नीचे गिराने लगे तो लोग कुछ देर बाद समझ आया कि आखिर ये नोट आखिर बरस कहां से रहे हैं। देखते ही देखते वहां पैसे लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई।नोट लूटने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। इस बीच किसी ने हेमवती सोनकर का 30 हजार रुपए का मोबाइल भी चुरा लिया।





हेमवती सोनकर मुंबई के एक बोरीवली परिवार के साथ भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन घूमने आई थी। बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद हेमवती अपने पति और बेटी के साथ बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी बंदर ने उनके हाथ से पर्स छीन लिया था।





अपना पैसा लुटते देख हेमवती को याद आया कि बंदर नकल करते हैं और उन्होंने इसके जरिए अपना पर्स वापस पाने के लिए खाने वाली कई चीजें बंदर के तरफ उछालीं, जिससे वह भी देखा-देखी पर्स नीचे फेंक दे। लेकिन हेमवती की इस तरकीब का उस बंदर पर कोई असर नहीं पड़ा और वो पहले की तरह नोट बरसाता रहा।