सोमवार, 20 जुलाई 2015

शिमला में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 26 गिरफ्तार



शिमला।
शिमला के बाहरी इलाके में स्थित होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 18 पुरुषों सहित 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।



पुलिस अधीक्षक डी.डब्ल्यू.नेगी ने संवाददाताओं को बताया, 18 पुरुषों तथा आठ महिलाओं को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया। सभी की उम्र 35 से 40 साल के बीच है।










उन्होंने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर शिमला से कोई 15 किलोमीटर दूर शोगी के नजदीक एक होटल में छापेमारी की। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।










नेगी ने कहा, अधिकांश यौनकर्मी लुधियाना की रहने वाली हैं, जबकि गिरफ्तार पुरुष राजस्थान के गंगानगर के निवासी हैं।

छा गया बाड़मेर का रावत भाई जान बजरंगी में।।



छा गया बाड़मेर का रावत भाई जान बजरंगी में।।
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मैच रही सलमान खान स्टारर बजरंगी भाईजान में मेरे शहर बाड़मेर के एक युवा रावत देव गोस्वामी ने पाक रेंजर की दमदार भूमिका कर अपनी पहचान कायम की।।करीब आधा दर्जन फिल्मो में काम कर रहे रावत ने पहला प्रयास राजस्थानी शोले से किया था।।आर्थिक मुसीबत के कारन इस फ़िल्म को पूरा नही कर पाये।बाद में उन्होंने राजस्थानी भाषा की कई फिल्म की।।उन्हें बेहतरीन मौका कबीर खान ने बजरंगी भाई जान में दिया।।उन्होंने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई ।सलमान जैसे स्टार के साथ काम कर कई सितारे आने से पहले दब जाते हे मगर रावत डी3व् ने सभ8 कओ प्रभावित किया।।कई हिंदी फिल्मो में काम कर रहे हे।

MP में बारिश से 11 मरे, 6 लापता: उज्‍जैन में जीवन ठप, सीएम पहुंचे अपने गांव



उज्जैन. मध्‍य प्रदेश में शनिवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 11 मौतें हुई हैं। 6 लोग लापता हैं। बुदनी (जिला सीहाेर) में बाढ़ में 11 लोग बह गए हैं। इनमें से 6 लोगों की लाशें मिल गई हैं। 5 लोगों की तलाश जारी है। राज्‍य के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गांव बुदनी के पास ही है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वह गांव रवाना हो गए
फोटो उज्जैन-इंदौर हाईवे का है। उज्जैन शहर के आस-पास की सारी बस्तियों में चारों तरफ पानी जमा होने से लगता है मानो किसी पुल का फोटो है और दोनों ओर नदी बह रही है।
बारिश से मध्‍य प्रदेश के कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। उज्‍जैन की हालत सबसे ज्‍यादा खराब है। पिछले 48 घंटों में यहां 22.21 इंच पानी बरस चुका है, जो पूरे साल की औसत बारिश के आधे के बराबर है। इस वजह से कई सड़कें, पुल, रेल ट्रैक पानी में डूब जाने के चलते रोड और रेल ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बिजली नहीं होने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ी हैं। वहीं, इंदौर में पिछले 48 घंटों में करीब 11 इंच बारिश दर्ज की गई है।

बिजली गिरने से तीन मरे

टीकमगढ़ ज़िले के किशोरपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई है। वहीं, बुरहानपुर में 33 साल के एक शख्स की लाश को डावल नदी से निकाला गया। वह नदी में बह गया था। उधर, देवास ज़िले के चामुंडा माता में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है।

मंगलवार तक होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से मप्र में बारिश हो रही है। यह सिस्टम काफी मजबूत है, सोमवार और मंगलवार को भी राज्‍य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चौबीस घंटों में भोपाल, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

घर या दुकान में पानी घुसने से नुकसान हुआ तो मुआवजा

लगातार बारिश के मद्देनज़र उज्जैन के कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने सोमवार सुबह रेवेन्यू अफसरों की मीटिंग लेकर उन्हें ज़िले में हुए नुकसान का सर्वे करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिनके मकान और दुकान में बारिश का पानी घुसा और नुकसान हुआ हो, उन्हें पांच हजार रुपए का मुआवजा तुरंत दिया जाए। मकान की एक दीवार या शौचालय को नुकसान हो तो उसे आंशिक नुकसान मानकर मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन छत गिरने पर पूरा नुकसान मानते हुए मुआवजा दिया जाएगा।

उज्‍जैन में ज्‍यादा मुसीबत

उज्जैन में बारिश ने कुछ ज्यादा ही विकराल रूप दिखाया। इसे देखते हुए सोमवार को जिले में स्‍कूल बंद रखे गए हैं। यहां से एक बुजुर्ग के लापता होने की भी खबर है। वह पूजा करने गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे। हालांकि, अभी तक प्रशासन की ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उज्‍जैन के कई मंदिर पानी में डूबे हैं (देखें फोटो और वीडियो)।

उज्‍जैन रेलवे स्‍टेशन के एक नंबर प्लैटफॉर्म को छोड़ बाकी चार प्लैटफॉर्म पर ट्रेनें नहीं आ पा रही हैं। उज्जैन सहित आसपास के इलाकों में बारिश से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। रविवार को भी 14 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं और छह के रूट बदले गए थे। ज्‍यादातर बसेें भी नहीं चल रहीं।

सोयाबीन का क्‍या होगा

रिकॉर्डतोड़ बारिश से सोयाबीन की मुरझा रही फसल को जीवनदान मिल गया है। जून महीने की शुरुआत में बारिश के बाद किसानों ने उज्जैन जिले में करीब साढ़े चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बोवनी कर दी थी। आठ इंच तक बढ़ चुके पौधे मुरझा रहे थे। बारिश से पौधों को जीवनदान तो मिला है, लेकिन खेतों में पानी भरने से पौधों के पीला पड़कर सड़ने का खतरा भी बना हुआ है।

जिला कलक्टर ने सात ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए किए जारी आदेष,श्रमिकों का पंजीयन प्रारंभ



जैसलमेर  श्रमिकों का पंजीयन प्रारंभ

जैसलमेर, 20 जुलाई/ सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार श्रमिको का पंजीयन किया जा रहा हैं।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करता हो तथा पंजीयन के लिये योग्यता श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वे इच्छुक ग्रामीण श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करावे तथा इंजयरिंग विभाग के निर्माण श्रमिको के लिए जन.स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नविनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन उक्त वेबसाईट से भरकर सकते हैं। (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पदद्ध अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ।

---

जिला कलक्टर ने सात ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए किए जारी आदेष

जैसलमेर, 20 जुलाई/ प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर निर्देषानुसार जिले के अधिकारीगण को ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया हुआ है।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस आदेष की अनुपालना में उपनिवेषन तहसीलदार जैसलमेर फुसाराम को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बांधा, म्याजलार, बीदा, सियाम्बर, बैरसियाला, धनाना एवं लुणार को गोद लेने के लिए अधिकृत किया गया था।

आदेषानुसार फुसाराम हाल ही में विगत 31 मई 2015 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो चुके है। इसलिए इनके स्थान पर उपनिवेषन नायब तहसीलदार रामगढ द्वितीय ओमप्रकाष सोनी को इन ग्राम पंचायतों को एडोप्ट करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया गया है। इन्हें इस आदेष की अक्षरषः पालना करने के लिए सुनिष्चित किया गया है।

---

सूरजगढ़.तीन बच्चों को चादर ओढाकर आधी रात को दिया इस वारदात को अंजाम, सुबह परिजनों की कांपी रूह



सूरजगढ़.तीन बच्चों को चादर ओढाकर आधी रात को दिया इस वारदात को अंजाम, सुबह परिजनों की कांपी रूह


सूरजगढ़ थाना इलाके के गांव बांझड़ोली में रविवार रात चोर एक घर में लाखों के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर गए। वारदात को अंजाम देने वाले ने पांच कमरों के ताले तोड़े। एक अन्य कमरे में सो रहे तीन बच्चों को चादर ओढा दी, जिससे उन्हें भी चोरी का पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार महेन्द्र कुमार शर्मा व पत्नी सुधा छत पर बने कमरे सो रहे थे। महेन्द्र की मां व बच्चे नीचे अन्य कमरे में सा रहे थे। सुबह सुधा उठी तो उसने सास के कमरे का खुला देखा। जिस पर उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई।

उसने अन्य कमरों को संभाला तो पांच कमरों के ताले टूटे हुए मिले। उनमें सामान बिखरा हुआ था। सुधा ने सास व पति को घटना की जानकारी दी। इन्होंने कमरों में संदूक व अलमारी को संभाला तो करीब तीस हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपयों के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना किया। देर शाम तक चोरों का सुराग नहीं लगा।

ऐसे ओढ़ाई चादर

तीने बच्चे एक ही कमरे में पास-पास ही सो रहे थे। उनके पलंग पर एक चादर भी रखी हुई थी। वारदात को अंजाम देने वाले ने वो चादर तीनों बच्चों के मुंह पर ओढ़ा दी। रात को बच्चों को वारदात की भनक नहीं लगी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चादर ओढाने से पहले बच्चों को कोई नशीला पदार्थ सुंघाया गया था। हालांकि इस बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।