जैसलमेर श्रमिकों का पंजीयन प्रारंभ
जैसलमेर, 20 जुलाई/ सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के निर्देषानुसार श्रमिको का पंजीयन किया जा रहा हैं।
श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया की वे निर्माण श्रमिक जो किसी भवन निर्माण में कार्य करता हो तथा पंजीयन के लिये योग्यता श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो और जिसने पिछले 12 माह में 90 दिन या इससे अधिक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो वे इच्छुक ग्रामीण श्रमिक अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक के पास जाकर अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करावे तथा इंजयरिंग विभाग के निर्माण श्रमिको के लिए जन.स्वास्थ्य अभियांित्रक विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग में भी आवेदन कर सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपनी तीन पार्सपोर्ट साईज के नविनतम फोटो, राषन कार्ड एवं पहचान पत्र की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे। शहरी निर्माण श्रमिक अपना आवेदन आॅनलाईन उक्त वेबसाईट से भरकर सकते हैं। (ूूूण्सकउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पदद्ध अधिक जानकारी के लिये व्यत्तिषः या दूरभाष से कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ।
---
जिला कलक्टर ने सात ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए किए जारी आदेष
जैसलमेर, 20 जुलाई/ प्रषासनिक सुधार विभाग राजस्थान जयपुर निर्देषानुसार जिले के अधिकारीगण को ग्राम पंचायतों को गोद लेने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया हुआ है।
जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस आदेष की अनुपालना में उपनिवेषन तहसीलदार जैसलमेर फुसाराम को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बांधा, म्याजलार, बीदा, सियाम्बर, बैरसियाला, धनाना एवं लुणार को गोद लेने के लिए अधिकृत किया गया था।
आदेषानुसार फुसाराम हाल ही में विगत 31 मई 2015 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत हो चुके है। इसलिए इनके स्थान पर उपनिवेषन नायब तहसीलदार रामगढ द्वितीय ओमप्रकाष सोनी को इन ग्राम पंचायतों को एडोप्ट करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिकृत किया गया है। इन्हें इस आदेष की अक्षरषः पालना करने के लिए सुनिष्चित किया गया है।
---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें