मंगलवार, 14 जुलाई 2015

जैसलमेर जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती और नहरी क्षेत्र के लोगो के दुःख दर्द जाने ,और कई खबरे






जैसलमेर जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती और नहरी क्षेत्र के लोगो के दुःख दर्द जाने ,और कई खबरे 

जिला कलक्टर शर्मा ने सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 170 किमी. दूर सीमावर्ती ग्राम पंचायत भारेवाला के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की एवं वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल, विधुत आपूर्ति व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था, शिक्षण व्यवस्था इत्यादि की ग्रामीणों से जानकारी ली। यहां पर पूर्व सरपंच अलाबराया, जीवण खां ने भारेवाला की ढाणियों को विधुतीकरण कराने, नहर का पानी फिल्टर करके आपूर्ति कराने, फसल बीमे की राशि दिलाने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारेवाला एवं आस-पास के क्षेत्र में मात्र भारेवाला में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है लेकिन यहां पर न तो चिकित्सक है एवं न हीं एएनएम है। इसलिए ग्रामीणों को उपचार के लिए भारी परेशानी का सामना करना पडता है।

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि आने वाले समय में दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना के अंतर्गत सभी ढाणियों को विधुत से जोडने के लिए सम्मिलित किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि भारेवाला में एएनएम की व्यवस्था करवाई जाएगी। जनसुनवाई के दौरान करणवीर सियाग ने बताया कि भारेवाला क्षेत्र में 20 वर्ष पुराने खाले बने हुए है जो क्षतिग्रस्त हो गए है उनकी बीएडीपी में मरम्मत की स्वीकृति दिलावें एवं साथ ही नहरी क्षेत्र के किसानों को बडी डिग्गियों के निर्माण के लिए कृषि विभाग की अनुदानित योजना का लाभ दिलाने, इस क्षेत्र में जो नलकूप बने है उनको विधुतीकरण कराने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने किसानो को कहा कि वे कृषि विभाग के उपनिदेशक से इस संबंध में चर्चा करके डिग्गियों की स्वीकृति कराने की कार्यवाहीं कराएंगे।

जनसुनवाई के दौरान पूर्व सरपंच अलाबराय एवं अन्य ग्रामीणों ने भारेवाला में बालिकाओं के लिए अलग से उच्च प्राथमिक विधालय खोलाने के साथ ही इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए हैण्डपंप खुदवाने का भी आग्रह किया। जनसुनवाई के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

जिला कलक्टर ने मुरब्बें पर सुनी नहरी किसानों की समस्याएं

जिला कलक्टर शर्मा रोहिडेवाला चैकी से वापस आते समय रास्ते में चार एमकेएम द्वितीय के किसान मिलें एवं उन्होंने मुरब्बें पर चलने का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने किसानों के आग्रह पर चार एमकेएम के काश्तकार बद्रीप्रसाद के मुरब्बें पर गए एवं वहां पर किसानों की समस्याएं सुनी। यहां पर किसान किशनलाल विश्नोई, किशनलाल गोदारा ने भी इस नहरी क्षेत्र में सडकों के निर्माण कराने के साथ ही विधुतीकरण कराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने नहर पर बनी किसान की डिग्गी को भी देखा एवं इस डिग्गी से फव्वारे के माध्यम से की गई किन्नू की खेती भी देखी। उन्होंने किसानो की मेहनत की सराहना की एवं उन्होंने विश्वास दिलाया कि कृषि विभाग की योजना में जिन डिग्गियों का निर्माण हो सकता है उसके लिए आवश्यक कार्यवाहीं की जाएगी।

---

जिला कलक्टर ने भारत-पाक सीमा से सटी रोहिडेवाला सीमा चैकी का किया अवलोकन

जिला कलक्टर ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों का हौसला अफजाइ किया

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को भारत-पाक सीमा से सटी सीमा सुरक्षा बल की छठी बटालियन की रोहिडेवाला सीमा चैकी का अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात भी की। उन्होंने सीमा चैकी पर सुरक्षा से संबंधित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने रोहिडेवाला सीमा चैकी पर सुरक्षा बल के जवानों का हौंसला अफजाई किया एवं उनसे आत्मीयता से मिलकर उनके द्वारा की जाने वाली ड्यूटी, उनको दिए जाने वाले अवकाश इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली वहीं उनको किस प्रकार की समस्या आ रही है उसके बारे में भी पूछताछ की। सुरक्षा बल के जवानों ने बताया कि रोहिडावाला गांव से सीमा चैकी तक सडक नही होने के कारण आवागमन की काफी परेशानी झेलनी पडती है वहीं पीने का पानी भी 0 आरडी से लाना पडता है इसलिए नहर के किनारे डिग्गी का निर्माण करवाकर पीने का पानी उपलब्ध कराने के संबंध में जिला कलक्टर से आग्रह किया।

जिला कलक्टर ने जवानो को संबोधित भी किया एवं कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद भी सीमा पर सुरक्षा के संबंध में जो ड्यूटी दे रहे है उसके लिए वे वास्तव में बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी एवं चैकसी के कारण पूरा आवाम शांति एवं अमन चैन से रह रहे है। यहां पर सहायक कमाण्डेंट आर.एस. राठौड ने जिला कलक्टर का हार्दिक स्वागत किया एवं उन्होंने सुरक्षा बल की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक लालजी यादव, वीराराम, भारेवाला के पूर्व सरपंच अलाबराय भी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने सीमा चैकी पर बने सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया।

--जिला कलक्टर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर वहां भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। यहां पर भर्ती सर्पदंश के रोगी को दिए जा रहे उपचार की जानकारी चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.के. गोयदानी से ली। उन्होंने चिकित्सालय में सर्पदंश के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है या नहीं की भी जानकारी ली तो चिकित्साधिकारी ने बताया कि सर्पदंश के उपचार के लिए इंजेक्शन उपलब्ध है। उन्होंने मरीजों से निःशुल्क दवा मिल रही है की भी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें निःशुल्क दवा का लाभ मिल रहा है।

जिला कलक्टर ने महिला वार्ड का भी अवलोकन किया। उन्होंने महिला एवं पुरूष वार्डों के शौचालय की सफाई व्यवस्था को भी देखा एवं चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वे शौचालयों की सफाई अच्छी तरह से करावें। उन्होंने प्रयोगशाला, निःशुल्क दवा वितरण केन्द्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र पर उपलब्ध दवाईयों को भी बारीकी से देखा। उन्होंने चिकित्साधिकारी को कहा कि वे पूरे तनमन से रोगियों का उपचार करें एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान करें।

---

जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति शिविर का फीता काटकर उसकी शुरूआत की

मरीजों को नशा छोडने का जिला कलक्टर ने दिलाया संकल्प

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आबकारी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नाचना स्वास्थ्य केन्द्र में नशेधारियों को नशा छुडाने के लिए लगाए गए नशा मुक्ति शिविर का फीता काटकर उसकी शुरूआत की। उन्होंने वहां उपस्थित डोडा पोस्त के सभी नशेधारियों को कहा कि 2016 के बाद तो सरकार द्वारा डोडा पोस्त को पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है इसलिए वे हमेशा-हमेशा के लिए डोडा पोस्त के नशे को त्यागने का दृढ संकल्प लें। उन्होंने जयपुर से आए नशा मुक्ति चिकित्सक डाॅ. नीरज शर्मा से इन नशाधारियों को किस प्रकार से नशा छुडवाएंगे, इसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिन नशाधारियों को भर्ती किया जाएगा उनको नशे छोडने की दवाईयां दी जाएगी ताकि वे नशा छोड सकें। उन्होंने सभी नशाधारको से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार की भलाई, नशे से हो रहीं उनकी आर्थिक स्थिति की कमजोरी एवं शारीरिक स्वास्थ्य की गिरावट को ध्यान में रखते हुए वे मन में इस प्रकार का प्रण ले कि वे आवश्यक रूप से नशे को त्यागेंगे एवं इस प्रकार के कैंप में भर्ती होकर सदैव के लिए नशे को त्याग देंगे।

चिकित्साधिकारी डाॅ. आर.के. गोयदानी ने बताया कि इस नशामुक्ति शिविर के लिए 68 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमे से 12 नशाधारको को भर्ती किया जाएगा एवं उनका पूरा उपचार किया जाएगा।

यहां पर नशाधारकों ने जिला कलक्टर से आग्रह किया है कि आबकारी विभाग की निर्धारित दर से भी डोडा पोस्त विक्रेता बहुत अधिक राशि ले रहे है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी मुकेश देवपुरा को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

---

जिला कलक्टर ने सगताराम के नलकूप पर अपने आप अंडरग्राउण्ड से आ रहे पानी का अवलोकन किया

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर ने अपने नाचना क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नाचना से 7-8 किलोमीटर की दूरी पर सगताराम पुत्र बीरमाराम निवासी अवाय के खेत पर 430 फीट गहरे खुदे नलकूप में अपने आप अंडरग्राउंड से आ रहे पानी का अवलोकन किया। उन्होंने किसान सगताराम से पूछा कि यह नलकूप कब खुदवाया है तो उसने बताया कि फरवरी 2015 में इस नलकूप को खोदा गया था तब से ही अंडरग्राउंड से अपने आप प्रेशर के साथ पानी आ रहा है।

जिला कलक्टर शर्मा ने सगताराम को कहा कि वे इस पानी का उपयोग करें एवं कृषि विभाग से फव्वारा पद्वति की अनुदानित योजना का लाभ लेकर इस पानी से खेती करें। इस अवसर पर भू-जल वैज्ञानिक डाॅ. एन.डी. इणखियां एवं सहायक अभियंता जलदाय गणपतसिंह भाटी ने कहा कि इस क्षेत्र में पांच-सात नलकूप है जिसमे से अपने आप पानी अण्डरग्राउंड से आ रहा है। जिला कलक्टर ने भू-जल वैज्ञानिक को इस पानी की गुणवता की जांच कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार नारायणगिरी एवं विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई भी साथ में थे।

---

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत मदासर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं,

निराकरण के अधिकारियों को दिए निर्देश

मदासर के प्रत्येक घर में बने शौचालय, ग्रामीणों ने इसका लिया संकल्प

जैसलमेर, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय से 170 किलोमीटर दूर जैसलमेर एवं बीकानेर सीमा से सटी ग्राम पंचायत मदासर के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं उनकी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित एक-एक प्रार्थना पत्र प्राप्त किया एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रेषित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि चैपाल में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उसका समय सीमा में निस्तारण करें।

मोबाईल पशु चिकित्सा टीम करेंगी पशुओं का उपचार

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मदासर पशुधन बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए उनके चक आबादी एवं गांव के बीच पशुओं के टीकाकरण एवं उपचार की व्यवस्था करावें। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन जुलाई को उनके वहां पशु टीकाकरण कैंप नही लगा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी ली एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे 15 व 16 जुलाई को मोबाईल पशु चिकित्सा टीम भेजकर पशुपालकों के पशुओं का टीकाकरण करावें एवं बीमार पशुओं का उपचार करावे। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे जहां कैंप लगाना चाहते है वहां पर अपने पशुओं को इन निर्धारित तिथियों पर एकत्रित करके टीकाकरण करवा दें। रात्रि चैपाल के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन अरूण प्रकाश शर्मा एवं उपखंड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, सरपंच श्रीमती गीता देवी के साथ ही जिलाधिकारीगण एवं ग्राम पंचायत मदासर के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शौचालय का घरों में करावें निर्माण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से उनके घरों में शौचालय बने होने के बारे में पूछताछ की तो अधिकांश ने बताया कि उनके घरों में शौचालय नहीं बने हुए है। जिला कलक्टर ने इसके प्रति नाराजगी जताते हुए ग्रामीणों से कहा कि वे स्वच्छता के लिए आज यह संकल्प ले कि वे आने वाले समय में शीघ्र ही अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएंगे। उन्होंने आशा जताई कि ग्राम पंचायत मदासर पूर्ण रूप से बाहर शौच से मुक्त होगी एवं ग्रामीणजन इसके लिए आगे आएंगे। उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिन लोगों के घरों में शौचालय नही बने है उनके लिए शौचालय प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति प्रदान करावें। उन्होंने ग्रामीणों को नशा त्यागने का भी संकल्प लेने की बात कही।

ये रखी समस्याएं

रात्रि चैपाल के दौरान पूर्व सरपंच भवरूराम विश्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने चक 2 एमडीएम के खाले में डिस्चार्ज अनुरूप एपीएम करवाने, चक 1 एनएलडी के काश्तकारों ने कच्ची साख को पक्की साख बनाने, चक 5 एनएलडी के काश्तकारों ने खाले के पाईप को हटाकर खाला निर्माण कराने, चक 2 एनएलडी, भारताणाी की ढाणी आबादी की डिग्गियों में पानी भरवाने, 1 एनएलडी बी में बीएडीपी के अंतर्गत विधुत कनेक्शन करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेश किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि नहर विभाग के अधिकारियों से बात करके उनके नहर संबंधी समस्याओं का समाधान कराएंगे। रात्रि चैपाल के दौरान बीपीएल बचनाराम ने आवास की स्वीकृति कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

आवासीय पट्टा जारी करें

रात्रि चैपाल के दौरान मदासर में पुराने आबादी के आवासीय पट्टे दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किए, इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत के माध्यम से नियमानुसार आवासीय पट्टा जारी कराने की कार्यवाहीं करावें। चैपाल में विधवा श्रीमती सोपारी ने विधवा पेंशन नही मिल रही है, के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया, इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी पोकरण को निर्देश दिए कि वे दो दिवस में उप कोष कार्यालय पोकरण से इसकी जांच करके पेंशन जारी करावें।

तीन दिवस में बनें विधालय में शौचालय

रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय मदासर में शौचालय का निर्माण नही हुआ है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लिया एवं मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से जानकारी प्राप्त की। इसके लिए पूर्व सरपंच भवरूराम विश्नोई ने बताया कि 16 जुलाई तक शौचालय का निर्माण करवा दिया जाएगा।

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रात्रि चैपाल का मुख्य उद्वेश्य ग्रामीणों एवं अधिकारियों को एक मंच पर बैठाकर उनकी समस्याओं को प्राप्त करना है वहीं इसमे विभाग द्वारा क्या कार्यवाहीं की जा सकती है उसकी भी मौके पर ही ग्रामीणों को जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना पत्र पेश किए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज करके इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी।

अधिकारियों ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

रात्रि चैपाल के दौरान उपायुक्त उपनिवेशन अरूण प्रकाश, जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपवन संरक्षक मुकुटबिहारी माथुर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया, अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी उम्मेदसिंह राव, संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ. हरिसिंह बारहठ, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई ने अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं ग्रामीणों को इसका लाभ उठाने का आग्रह किया। रात्रि चैपाल के दौरान अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, तहसीलदार उपनिवेशन नाचना सरदारमल भोजक, अधिशाषी अभियंता जलदाय दिनेशचंद माथुर, विधुत जे.आर. गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिण्डौर भी उपस्थित थे।

---विश्व युवा कौशल दिवस बुधवार, 15 जुलाई को

विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जैसलमेर, 14 जुलाई/ प्रधानमंत्री जी के द्वारा 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस घोषित किया गया है। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन बुधवार, 15 जुलाई को किया जा रहा है। जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी ऋषिदत थानवी ने बताया कि इस दिवस पर बुधवार को प्रातः 7 बजे आईटीआई से गडीसर तक रन फोर स्कील का कार्यक्रम रखा गया है। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा इस रन फोर स्कील को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उन्होंने बताया कि यह दौड गडीसर पर समाप्त होगी एवं यहां पर अतिथियों द्वारा युवाओं को संबोधित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक आईटीआई एवं आएसएसडीसी द्वारा संचालित आरवीएस प्रशिक्षण केन्द्र गांधी काॅलोनी एवं आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र पर कौशल विकास प्रदर्शनी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

युवा कौशल दिवस आज


बाड़मेर नारेबाजी कर विरोध जताया,अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाड़मेर आएंगे



बाड़मेर नारेबाजी कर विरोध जताया,अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष बाड़मेर आएंगे

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। इस दौरान कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे

प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

बाड़मेर, 14 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे दलितांे पर उत्पीड़न के मामलांे मंे पुलिस द्वारा दोषियांेे के खिलाफ कार्यवाही नहीं किये जाने के विरोध मंे दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। दूसरे दिन कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग के साथ पीड़ित पक्ष एवं समिति के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई। इस दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियांे को इन प्रकरणांे मंे वांछित आरोपियांे की गिरफतारी एवं जांच को त्वरित गति से निपटाने के निर्देश दिए गए। इधर, समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि समस्त प्रकरणांे मंे कार्यवाही होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

जिला मुख्यालय पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दलित अत्याचार निवारण समिति के पदाधिकारियांे से बातचीत कर समस्त प्रकरणांे की जानकारी ली। जैन ने पीड़ितांे को न्याय दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग एवं पैरवी करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान संबोधित करते हुए संयोजक उदाराम मेघवाल ने कहा कि पूर्व सांसद स्व.वृद्विचंद जैन ही एक ऐसे राजनेता थे, जिन पर पीड़ित एवं दलित लोगांे को मदद का भरोसा रहता था। जब भी जुल्म होते थे, तो पीड़ित पक्ष उनके द्वार पर पहुंचता था। अपराधी उनके द्वार पर कदम रखने से भी कतराता था। लेकिन आज की राजनीति उसके बिल्कुल विपरित है। आज के जन प्रतिनिधियांे से मदद के लिए अपराधी सबसे पहले उनके पास पहुंचते है, दुर्भाग्य है कि वो मदद भी अपराधियांे की करते है। उन्हांेने कहा कि एक दर्जन प्रकरणांे मंे किसी न किसी रूप से अपराधियांे की मदद सत्ता पक्ष के राजनेता कर रहे है। जिसको दलित वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। समय आने पर इनको इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा।

मेघवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पी.एल.पूनिया ने उनसे दूरभाष पर बातचीत के दौरान उनको डांगावास प्रकरण की पैरवी करने के लिए धन्यवाद दिया गया। उनको बाड़मेर मंे चल रहे अनिश्चितकालीन धरने एवं प्रकरणांे के बारे मंे विस्तार से अवगत कराया गया। पूनिया ने दलित अत्याचार के प्रकरणांे की पैरवी के लिए जल्दी ही संसद के अधिवेशन से पहले ही बाड़मेर आने का भरोसा दिलाया।

मंगलवार को दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले धरनार्थियांे ने कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने एवं आरोपियांे की गिरफतारी की मांग की। धरने पर श्रवण कुमार चंदेल, मूलाराम मेघवाल, भैरूलाल नामा, छगन मेघवाल, चेतनराम पूनड़, गणेश मेघवाल, पदमाराम मेघवाल, मांगाराम, थानाराम, नेहचलराम, किशनलाल गर्ग, गोपाराम गर्ग, रणजीत कुमार सरपंच, ईश्वर नवल, मोहन कुर्डिया, मंगलाराम बामणोर, सवाईराम मेघवाल, हरखाराम मेघवाल, रामाराम सियाणी, खेराजराम सरपंच, सोनाराम टाक, कमलेश कटटा, नारायण बालेवा, मांगाराम मंसूरिया, श्रवण कुमार, जोगाराम मंगल, पारसराम थापन, पपूदेवी तारातरा, नवाराम, गेनाराम मंसूरिया, चेलाराम, गाजीराम,सवाईराम ईटादा समेत सैकड़ांे लोग धरने पर बैठे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अथवा अन्य किसी प्रशासनिक अधिकारी की गैर मौजूदगी के कारण निजी सहायक जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न थानान्तर्गत दर्ज दलित उत्पीड़न के मामलांे मंे आरोपियांे की गिरफतारी एवं पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की गई। आरोपियांे की तत्काल गिरफतारी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।

सैनिक विश्राम गृृह जोधपुर का पुनरूद्धार

सैनिक विश्राम गृृह जोधपुर का पुनरूद्धार




जोधपुर में पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के आवागमन सुविधाओं की बढा़ेतरी के उद्देष्य से नवीनीकृत सैनिक विश्राम गृह जोधपुर भवन का उदघाटन वरिष्ठ पूर्व सैनिक मेजर बी एस चम्पावत ;सेवानिवृतद्ध द्वारा लेण् जनरल बाॅबी मेथ्युस, जनरल अफसर कमानडिंग कोणार्क कोर की उपस्थिति मे ं14 जुलाई 2015 को किया गया।

इस महत्वपूर्ण पूर्व अंषदायी आवागमन सुविधाओं की पुनरूद्धार कार्य में कोणार्क कोर द्वारा कोेई कसर नही छोड़ी गई है, जिसका उद्देष्य जोधपुर मे आने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के आवागमन के लिए बेहतरीन सुविधा मुहैया कराना है। इस भवन का पूर्ण स्वरुप पुनरूद्धार किया गया और सभी आठ मेहमान कक्षांे में नवीन सुविधाएं प्रदान की गयी है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने कोणार्क कोर कमाण्डर द्वारा उन्हें कल्याण हेतु की गई इस पहल एवं बंधुत्व की भावना के लिए हार्दिक आभार जताया तथा उपरोक्त सुधार कार्र्याें के लिए धन्यवाद दिया।

जैसलमेर,पूरे महीने खुुली रहें राशन की दुकानें



बैठक 27 जुलाई को
जैसलमेर, 14 जुलाई। बीएडीपी, महानरेगा समीक्षा एवं सांसद विधायक निधि के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 27 जुलाई को सवेरे 11 बजे जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी।

---

पूरे महीने खुुली रहें राशन की दुकानें

जैसलमेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया ने सभी राशन की दुकानें पूरे माह खोलने के निर्देश दिए है। डीएसओ ने बताया कि प्रत्येक माह की 10 से 24 तारीख तक उपभोक्ता पखवाडे के दौरान दुकानें सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान दोपहर 1 से 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य दिनों में 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सवेरे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक सवेरे 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकानें खुली रखनी होगी। सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है।

---

रामगढ में नषा मुक्ति षिविर 18 से

जैसलमेर, 14 जुलाई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के रामगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 18 जुलाई से 25 जुलाई तक नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जायेगा। डाॅ. आर.पी. गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने यह जानकारी दी।

---

जैसलमेर।RTI कार्यकर्ता पर हमले का मामला: मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध

जैसलमेर।RTI कार्यकर्ता पर हमले का मामला: मौन जुलूस निकालकर जताया विरोध

शिक्षक व आरटीआई कार्यकर्ता बाबूराम मेघवाल को अगवा कर मारपीट करने और बाल काटकर अपमानित कर मूत्र पिलाने की घटना को लेकर मचा बवाल अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
वारदात को लेकर मंगलवार को नाचना कस्बे में भी विरोध के स्वर मुखर हुए है। इस दौरान नाचना क्षेत्र के लोगों ने मौन जुलूस निकालकर उपायुक्त उपनिवेशन नाचना अरुण कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त घटना को लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन देकर रोष जताने का दौर चल रहा है।
चार आरोपितों ने बीती रात सरेंडर भी कर दिय था, लेकिन बवाल अभी तक थमा नहीं है। शेष नामजद आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग भी अब जोर पकडऩे लगी है।