सोमवार, 13 जुलाई 2015

नई दिल्ली।तिहाड़ में सेम सेक्स रेप, दुष्कर्म के बाद मुंह न खोलने की मजबूरी!



नई दिल्ली।तिहाड़ में सेम सेक्स रेप, दुष्कर्म के बाद मुंह न खोलने की मजबूरी!  

tihar jail
तिहाड़ जेल में यौन उत्पीडि़त होने के बावजूद मुंह न खोलने की मजबूरी कई कैदियों के लिए एक कड़वी हकीकत बन गई है। तिहाड़ प्रशासन जेल में कैदियों के बीच सम लिंगी दुष्कर्म के मामले दर्ज करने को लेकर उदासीन बना हुआ है।

पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर पुलिस थाने के एक सूत्र ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन इस तरह की घटनाओं की जानकारी भी साझा नहीं करना चाहता। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, दस मई 2015 को पुलिस थाने में एक पुरुष कैदी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था, जबकि पिछले साल सात मामले दर्ज किए गए थे।

2013, 2011, 2010 में एक भी केस दर्ज नहीं

आश्चर्य कि 2013, 2011 और 2010 में सम लिंगी दुष्कर्म का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। 2012 में पुलिस ने इस तरह का एक मामला दर्ज किया था। तिहाड़ जेल के सूत्रों का कहना है कि जेल में दुष्कर्म एक वास्तविक डरावने सपने जैसा है।

गुंडों-बदमाशों से करनी होती रक्षा

तिहाड़ जेल के एक पूर्व कैदी ने कहा, 'तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों के लिए कई सुधार सत्र आयोजित किए हैं, इसके बावजूद जेल एक क्रूर स्थान बना हुआ है। खास तौर से उन लोगों के लिए जो बदमाशों और गुंडों से अपनी रक्षा नहीं कर पाते।




जेल प्रशासन ने माना- जेल में होती है समलिंगी दुष्कर्म की घटनाएं

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), जेल, मुकेश प्रसाद ने बताया, 'तिहाड़ में समलिंगी दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं, लेकिन इनकी संख्या बाहर लगाए जाने वाले अनुमानों से बहुत कम है।' डीआईजी का कहना है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों में इस तरह के दुष्कर्मों के लिए स्थान नहीं है। लेकिन जब भी इस तरह की घटना की शिकायत आती है। हम इसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।

prisoner

तिहाड़ में सक्रिय है गैंग

हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा एक आरोपी का कहना है कि तिहाड़ जेल में गैंग सक्रिय हैं, जो कैदियों का यौन शोषण भी करते हैं। आरोपी ने बताया, 'प्रतिद्वंदी गैंग सदस्य अन्य गैंग सदस्यों से बदला लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कैदियों को अपने जेल सेल से बाहर आने के दौरान समूहों में रहना पड़ता है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।'

cctv camera

किरण बेदी ने भी माना तिहाड़ में दुष्कर्म होते हैं

तिहाड़ जेल की पूर्व महानिदेशक (डीजी) किरण बेदी ने जेल परिसर में दुष्कर्म के मामलों के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। बेदी ने कहा, 'तिहाड़ में दुष्कर्म होते हैं। जेल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों से यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी कैदियों की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यदि अभी भी दुष्कर्म हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि सीसीटीवी फुटेज की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है।'

suicide

सम लिंगी दुष्कर्म की वजह से बढ़ रहे हैं सुसाइड के केस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा 2007 से 2011 के बीच भारतीय जेलों से एकत्रित किए गए आंकड़ों के आधार पर जारी एक रपट में खुलासा किया गया है कि सम लिंगी दुष्कर्म की वजह से जेल में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। यह रपट, दिल्ली दुष्कर्म मामले के एक आरोपी द्वारा तिहाड़ जेल में की गई आत्महत्या से सत्यापित होती है।

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान

भोपाल।भंवरी देवी केस संभालने वाले CBI अफसर के हाथ में व्यापमं जांच की कमान
देश के सबसे बड़े रोजगार घोटाले मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच सोमवार से सीबीआई शुरू करने जा रही है। इससे पहले एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही थी। बहुचर्चित व्यापमं घोटाले और दिग्‍ध मौतों की जांच के लिए 40 लोगों की टीम बनाई है। इस केस की जांच मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल को सौंपी गई है।
आईपीएस अधिकारी आर पी अग्रवाल ने इससे राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी मामले की कमान भी संभाली थी। वर्तमान में अग्रवाल सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। अग्रवाल काफी तेज-तरार छवि के अफसर माने जाते हैं।देश को निराश नहीं करेंगे
व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम के प्रमुख व ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी अग्रवाल ने घोटाले के संबंध में बात करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि देश को निराश नहीं करेंगे। व्यापमं मामले की जांच निष्पक्ष की जाएगी।

व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम करेगी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस घोटाले से जुड़े सभी मामले अब सीबीआई को सौंपी गई है। इसके लिए 40 सदस्यीय टीम बनाई गई है। सीबीआई की टीम 13 जुलाई की दोपहर तक भोपाल पहुंचेगी और एसटीएफ से केस अपने हाथ में लेगी और फिर जांच पड़ताल शुरु करेगी।

सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं थे शिवराज
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा से खारिज करते आए हैं। उनका कहना था कि वह एसआईटी की जांच से संतुष्ट है। बाद में उन्होंने ही हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

2,500 आरोपी, 1,900 लोग जेल में बंद
अधिकारियों की कमी तथा मामलों के बोझ से जूझ रही सीबीआई के लिए व्यापमं भर्ती घोटाले की जांच एक बड़ी चुनौती होगी,जिसमें उसे नए सिरे से जांच करके मामले की सच्चाई देश के सामने लानी होगी। इस मामले में 2,500 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनमें से 1,900 लोग जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों की संदिग्धावस्था में मौत हो चुकी है।

भरतपुर.जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में दो यात्री जहरखुरानी का शिकार हुए



भरतपुर.जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में दो यात्री जहरखुरानी का शिकार हुए


जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दो यात्रियों को बेहोशी की हालत में सोमवार सुबह भरतपुर स्टेशन पर उतारा गया। जीआरपी ने इन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना प्रभारी राजाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि जोधपुर-हावड़ा ट्रेन की पीछे की अनारक्षित बोगी में दो यात्री बेहोशी की हालत में हैं। ट्रेन के भरतपुर स्टेशन पहुंचने पर इन यात्रियों को उतार कर ए?बुलेंस से आरबीएम अस्पताल भिजवाया। बेहोश होने के कारण इनके नाम-पते की जानकारी नहीं हो सकी है। जीआरपी प्रथम दृष्टया जहरखुरानी का मामला मान रही है।

मुजफ्फरनगर नागिन ने लिया नाग को मारने का बदला, किशोर को डसा


snake revenge
मुजफ्फरनगर  नागिन ने लिया नाग को मारने का बदला, किशोर को डसा

snake revenge 3
मुजफ्फरनगर के चरथावल में नाग को मारने का बदला नागिन ने लिया और एक किशोर को मौत की नींद सुला दिया। नागिन ने 15 साल के किशोर को ऐसा डसा कि कोई दवा काम ना आई और परिजनों ने उसे हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया।
snake revenge 5
दरअसल, बीते दिनों यहां के रोहणी हरजीपुर गांव में सलीम के घर में नाग-नागिन का एक जोड़ा घुस आया था। इस पर सलीम और बाकी घरवाले लाठियां लेकर दोनों पर टूट पड़े। नागिन तो कहीं छिप गई, लेकिन परिवार के सदस्यों ने नाग की पीट-पीटकर जान ले ली।

इसके बाद किसी ने नागिन को ढूंढने की कोशिश नहीं की। नाग को मारने के बाद पूरा परिवार चैन से रहने लगा, लेकिन बीते सोमवार को सलीम का 15 साल का बेटा जावेद सोया हुआ था। तभी नागिन ने आकर उसे डंस लिया। जावेद जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जब घरवाले उसके पास पहुंचे, तो नागिन वहां से जा चुकी थी, और जावेद बेहोश होने लगा था।जावेद के परिजन फौरन उसे ओझा और डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन कोई उसकी जान नहीं बचा सका और उसकी मौत हो गई। जावेद के घरवालों के मुताबिक उन्हें पता नहीं था कि नाग को जिस वक्त मारा जा रहा था, उस वक्त नागिन घर में ही कहीं छिपी हुई थी।बेटे की मौत के बाद परिवार के बाकी सदस्य भी दहशत में आ गए। जावेद की मौत और नागिन के इंतकाम के डर से सभी की नींद गायब थी। ऐसे में गांववालों की मदद से परिवार ने काफी मशक्कत के बाद नागिन को खोज निकाला और उसको भी मार डाला।जावेद के घरवालों ने सुना था कि नाग की मौत का बदला नागिन जरूर लेती है और उनके परिवार ने इस बात को सच होते देख लिया।

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर: ईद पर PM मोदी देंगे एक लाख करोड़ का तोहफा!

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर: ईद पर PM मोदी देंगे एक लाख करोड़ का तोहफा!


पिछले साल बाढ़ की मार झेल चुके जम्मू-कश्मीर के लोगों को ईद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने की संभावना है। कहा जा रहा मोदी इस बार ईद पर 70,000 करोड़ या फिर एक लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर जाएंगे, इस दौरान वह घोषणा कर सकते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के लोगों को ईद पर 70,000 करोड़ या फिर एक लाख करोड़ के राहत पैकेज का तोहफा दे सकते हैं। सूत्रों ने कहा, 'यदि इस विकास योजना की घोषणा होती है, तो यह जम्मू एवं कश्मीर के विकास के लिए मंजूर की गई अब तक की सबसे बड़ी धनराशि होगी। जम्मू कश्मीर सरकार के मुताबिक इस पैकेज में 2014 के बाढ़ पीड़ितों का संतोषजनक शेयर होगा। पीड़ितों को दस महीने बाद भी मुआवजा नहीं मिल सका है।17 जुलाई को आ रहे पीएम और वित्त मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समारोह में शिरकत करने 17 जुलाई को जम्मू आ रहे हैं। उनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी होंगे। पीएम और वित्त मंत्री यहां जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे गिरधारी लाल डोगरा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं। कांग्रेसी नेता गिरधारी लाल डोगरा वित्त मंत्री अरुण जेटली के ससुर भी है।