रविवार, 12 जुलाई 2015

जयपुर भाजपा विधायक की गाडी का एक्सीडेंट ! ड्राईवर की मौत

जयपुर  भाजपा विधायक की गाडी का एक्सीडेंट ! ड्राईवर की मौत 



भादरा के विधायक संजीव बेनीवाल की गाडी पेड़ से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गर्इ। हादसे में भाजपा विधायक बेनीवाल अौर उनके ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि ये दुघर्टना रविवार अल सुबह हुर्इ।

विधायक बेनीवाल दिल्ली में आयोजित भाजपा संगठन की आेर से आयोजित महासम्पर्क अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने जा रहे थे। ये हादसा भादरा के पास शेरपुरा रोड़ पर हुआ ।हादसे में विधायक बेनीवाल को कन्धे में चोट लगी है। वहीं विधायक की गाडी के पेड से टकराने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी माैके पर पहुंचे आैर विधायक आैर घायल ड्राईवर वीरेन्द्र का अस्पताल में उपचार कराया। दुघर्टना में ड्राईवर की हालत गंभीर होने के चलते उन्हे सिरसा भेजा गया है।जन्हा उसने दम तोड़ दिया

पुरानी रंजिश थी, सिर में रॉड की चोट से मार डाला

पुरानी रंजिश थी, सिर में रॉड की चोट से मार डाला

केसरीसिंहपुर समीपवर्ती गांव दो डब्ल्यू गुरुसर में पुरानी रंजिश के चलते शनिवार शाम को गांव की मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति के सिर में रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गया।

एसआई सतीश पूनिया के अनुसार मृतक गुरमीत सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह निवासी गांव दो डब्ल्यू गुरुसर को जब यहां के सरकारी अस्पताल में लाया गया तब तक उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के बलराज सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते मुख्य सड़क पर गुरमीत सिंह के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर परिजन गुरमीत सिंह को मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पूनिया ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई और मौका मुआयना किया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था। हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी।

शादी का झांसा देकर अजमेर व इंदौर में करता रहा यौन शोषण

शादी का झांसा देकर अजमेर व इंदौर में करता रहा यौन शोषण
उदयपुर. शादी का झांसा देने के बाद वह अजमेर और इंदौर ले जाकर उसके साथ यौन शोषण करता रहा। प्यार में चोट खाने के बाद युवती ने उदयपुर के हाथीपोल थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।

पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि चमनपुरा निवासी इरशाद उर्फ गुलगुल उसे शादी के लिए अपने साथ लेकर चला गया।

आरोपित ने उसे अजमेर और इंदौर में रखकर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसकी अंगूठी और सोने की चेन भी बिकवा दी। अब वह शादी से मुकर गया।

पुलिस ने बताया कि कुछ समय पूर्व इस युवती की थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। पुलिस ने इसे युवक के साथ बरामद किया था।

बयान में उसने युवक के साथ जाने की इच्छा जाहिर कर की थी और बाद में वह साथ चली गई। मनमुटाव के कारण उसने वापस मामला दर्ज करवाया है।

विंबलडन: वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सानिया

विंबलडन: वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सानिया

लंदन. सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में वुमंस डबल्स चैम्पियन बन गई है।फाइनल में टॉप सीड भारतीय और स्विस जोड़ी ने सेकंड सीड रूसी जोड़ी एकाटेरिना मकारोवा और एलेना वेस्नीना को हराया। दो घंटे और 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी 5-7, 7-6, 7-5 से जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ सानिया ने पहली बार वुमंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। ये कामयाबी करने वाली सानिया पहली इंडियन प्लेयर हैं। इससे पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन, फ्रेंच और यूएस ओपन के खिताब जीते हैं। सानिया-मार्टिना हिंगिस की विजेता जोड़ी को 5.47 लाख डॉलर (3.34 करोड़ रु.) इनामी राशि मिली।

पिछड़ने के बाद की जोरदार वापसी

सानिया-हिंगिस की जोड़ी को पहले सेट में 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा सेट भी पहले सेट की तरह बेहद कांटे का रहा और टाईब्रेकर तक पहुंचा। टाईब्रेकर में सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने 7-4 से जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 कर दिया। तीसरे और निर्णायक सेट में एक बार फिर दोनों टीमों ने एक-दूसरे को मात देने के लिए पूरा जोर लगाया। तीसरे सेट में जब स्कोर 5-5 था उस समय अंधेरा होने के कारण मैच रोकना पड़ा। इसके बाद ऑल इंग्लैंड क्लब की छत को बंद करके आगे का मुकाबला खेला गया। खेल दोबारा शुरू होने पर सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। सानिया का यह पहला विंबलडन महिला डबल्स खिताब है। 1997 की विंबलडन सिंगल्स चैम्पियन हिंगिस इससे पहले 1996 में हेलेना सुकोवा और 1998 में जाना नोवोत्रा के साथ वीमेंस डबल्स खिताब जीत चुकी हैं।

सानिया के ग्रैंड स्लैम खिताब

2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिक्स डबल्स खिताब जीता।

2012 में भी महेश भूपति के साथ फ्रेच ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता।

2014 में ब्राजील के ब्रूनो सुआरेस के साथ यूएस ओपन मिक्स डबल्स खिताब जीता।

सानिया को पूरे करियर में 50 लाख डॉलर (रु. 31.60 करोड़) प्राइज मनी मिल चुकी है।

जैसलमेर बढ़ेगा नन्हे गोडावणों का कुनबा



जैसलमेर बढ़ेगा नन्हे गोडावणों का कुनबा


विश्वभर में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के नाम से विख्यात गोडावण को संरक्षित करने के लिए दो साल पहले शुरू किया गए प्रोजेक्ट का असर अब दिखने लगा है। गोडावण के अस्तित्व को बचाने में जुटे वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए एक बार फिर खुशखबरी आई है।

इस बार यह खुशखबरी जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क के सुदासरी क्षेत्र से आई है। विशेषज्ञों के अनुसार सुदासरी क्षेत्र में 8 मादा गोडावण ने अंडे दिए है। इन अंडों की सुरक्षा के लिए सुदासरी वन क्षेत्र के कार्मिक व विशेषज्ञ इस क्षेत्र को मानवीय दखल से बचाने में जुटे हैं।

गौरतलब है कि गोडावण संरक्षण को लेकर शुरू की गई परियोजना के एक साल बाद जिले में पहली बार एक नन्हे गोडावण का जन्म हुआ। इसके ठीक एक साल बाद इस साल अब तक 12 मादा गोडावणों ने अंडे दिए हैं, जो गोडावण की संख्या में वृद्धि करने लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मादा गोडावण जब अंडा देती है, तो उस दौरान वह जंगल में विचरण नहीं करती।

किसी सुरक्षित स्थान पर रहकर अंडे की देखभाल तब तक करती है, जब तक कि अंडा परिपक्व ना हो जाए। इन दिनों वन क्षेत्र में केवल नर गोडावण ही विचरण कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अंडे से अगले महीने तक नन्हा गोडावण निकलने के बाद मादा गोडावण जंगल में नन्हे गोडावण के साथ विचरण करेगी। सूत्रों के अनुसार पोकरण के रामदेवरा क्षेत्र में दो और मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में दो मादा गोडावण अंडे दे चुकी है।

मानवीय दखल रही कम

क्षेत्र में वन्य जीव विशेषज्ञों व वन विभाग की मांग के अनुरूप पुलिस का सहयोग होने से क्षेत्र में इस बार मानवीय दखल कम रहा। इसके अलावा अभ्यारण्य में क्लोजर व गजलर की संख्या में की गई बढ़ोतरी, अवैध काश्त पर पूरी तरह से अंकुश रहने और सूर्यास्त के बाद मानव दखल पर पाबंदी होने से इस साल नन्हें गोडावणों के कुनबे में बढ़ोतरी हो रही है।

2013 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट

ग्रेड इंडियन बस्टर्ड और राज्य पक्षी गोडावण को संरक्षण देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 5 जून 2013 में गोडावण संरक्षण को लेकर प्रोजेक्ट शुरू किया था। योजना में बाघ की तरह ही गोडावण को विलुप्त होने से बचाने के लिए इसके संरक्षण की कवायद शुरू की गई थी। परियोजना की शुरुआत के एक साल बाद जिले में पहली बार एक नन्हें गोडावण का जन्म हुआ। इसके ठीक एक साल बाद इस साल 12 मादा गोडावणों ने अंडे दिए हैं।

मां की सुरक्षा में कर रहा अठखेलियां

जिले के रामदेवरा के जंगल में दो महीने का हुआ नन्हा गोडावण वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से वन्यजीव विशेषज्ञ नन्हे गोडावण व उसकी माता पर नजर रखे हुए हैं। विभाग की ओर से नन्हे गोडावण की सुरक्षा के लिए उसके रहवास क्षेत्र के आस-पास सीसीटीवी कैमरे भी लगा रखे हैं, ताकि सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने के साथ आवश्यकता होने पर त्वरित सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा सके। इस सबके साथ नन्हे गोडावण की हरकतें वन्यजीव विशेषज्ञों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।

लगातार दूसरे साल नन्हे गोडावण की देखभाल विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय बन गया है। इस संबंध में डीसीएफ (वाइल्डलाइफ) डीएनपी, अनूप केआर का कहना है कि जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क क्षेत्र में दो मादा गोडावण ने अंडे दिए हैं। इनमें से एक अंडे में से नन्हा गोडावण निकल आया है। मादा गोडावण के साथ इसके अंडे व चूजे की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

संरक्षण व संवर्धन को लेकर बैठक कल

डीएनपी व आसपास के क्षेत्र में राज्यपक्षी गोडावण के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के सिलसिले में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार दोपहर 3 बजे बैठक का आयोजन होगा।

मानवीय दखल रोकने के प्रयास

सरहदी जिले में जल्द ही नन्हे गोडावणों की संख्या में इजाफा होने वाला है। सुदासरी व रामदेवरा में मादा गोडावण के अंडे देने की जानकारी मिल रही है। अंडा देने के स्थल की सुरक्षा के लिए इस स्थान पर मानवीय दखल ना हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

अनूप केआर, डीसीएफ (वाइल्ड लाइफ), डीएनपी, जैसलमेर