सोमवार, 6 जुलाई 2015

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे 

बाड़मेर

बीएसएफ के हत्थे चढ़ा एक पाक नागरिक

बॉर्डर पार करते समय चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

चार लोग बॉर्डर पार करने की थे फिराक में

बीएसएफ के ललकारने पर 3लोग भागे पाक की सीमा में

वहीं एक व्यक्ति चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

गिरफ्तार व्यक्ति सिकंदर निवासी सोनरानी पाकिस्तान

बीएसएफ ने बीजरार थाना पुलिस के किया हवाले

चौहटन इलाके बीकेडी से पाक नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ और अन्य एजेंसियां कर रही पाक नागरिक से पूछताछ

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

केंद्र और कई राज्योंं में सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब धन की कमी से जूझ रही है। पार्टी का खजाना खाली होते देख अब आलाकमान ने कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है। इसके तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 250 रुपए पार्टी फंड में देने होंगे।
पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का कहना है कि पार्टी फंड के मामले मेें खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसलिए उसने सभी कार्यकर्ताओं से हर साल 250 रुपए का योगदान देने को कहा गया है। पार्टी नेता कहना है कि 75 फीसदी राशि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और 25 फीसदी राशि का इंतजाम प्रदेश ईकाईयों के माध्यम से एकत्र किया जाएग्रा।
बताया जा रहा है कि फंड जुटाने का अभियान पार्टी के सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा बीते माह होने वाले संगठन चनावों को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से एक माह का वेतन पार्टी कोष में जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से 600 रुपए और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से 300 रुपए सालाना जमा कराने को कहा गया है।

अजमेर बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से



अजमेर  बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की पूरक परीक्षाएं (सैद्धांतिक) 20 से 22 अगस्त तक चलेगी जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10 अगस्त से ली जाएगी।



सचिव मेघना चौधरी के अनुसार पूरक परीक्षा-2015 के तहत 20 जुलाई तक विद्यालय/केंद्र पर सामान्य परीक्षा शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा। बैंक में शुल्क 7 से 21 जुलाई तक जमा कराया जा सकेगा। इसी तरह 27 जुलाई तक एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ विद्यालय/केंद्र और बैंक में 28 जुलाई तक शुल्क जमा होगा।



एक हजार रुपए असाधारण परीक्षा शुल्क सहित 20 अगस्त तक विद्यालय/केंद्र में आवेदन शुल्क और 21 अगस्त तक बैंक में जमा कराना होगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए 450 और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 500 रुपए परीक्षा शुल्क हेागा। नियमित विद्यार्थी स्कूल और स्वयंपाठी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा करा सकेंगे।



पूरक परीक्षा के लिए पृथक से कोई आवदेन-पत्र नहीं भरना होगा। पूरक परीक्षा के निर्देश, तिथियां और चालान फार्म बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा शुल्क आईसीआईसीआई बैंक की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में चालान से जमा कराना होगा।

दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए



दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए


मोहब्बत में ठग जाना, किसी को ठग लेना कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, लेकिन जब मामला उच्च शिक्षित लोगों से जुड़ा हो तो माथे पर बल पर ही पड़ जाते हैं। ठगी के एक मामले में ऐसा ही हुआ।

यूनाइटेड किंगडम का चिकित्सक बताते हुए एक युवक ने एक महिला चिकित्सक को झांसे में लिया और 48 लाख की रकम ठग ली। महिला चिकित्सक और उस ठग की मुलाकात इंटरनेट के जरिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी।

हैदराबाद निवासी चिकित्सक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अप्रैल में वह अभिषेक मोहन से वेबसाइट के जरिए मिली थी। साइट के पर्सनल मैसेज सिस्टम के जरिए दोनों के बीच काफी निजी बातचीत शुरू हो गई। दोनों ने तय कर लिया कि वे शादी करेंगे।

महिला चिकित्सक के मुताबिक कुछ महीनों बाद उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। अभिषेक ने बताया था कि वह भारतीय मूल का है और ब्रिटिश सेना में चिकित्सक है जो इन दिनों इराक में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में आया हुआ है।

महिला चिकित्सक के अनुसार अभिषेक मोहन ने वादा किया कि जल्द ही वह परिवार से मिलकर दोनों के रिश्ते की बात करेगा, लेकिन इस बीच अभिषेक ने महंगे मेडिकल उपकरण के नाम पर उससे 48 लाख रुपए ठग लिए।

महिला चिकित्सक ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए अपने मित्रों से कर्ज भी लिया। पुलिस ने गुड़गांव में एक महिला समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक ने इस साइट पर लगभग 196 लड़कियों से बात करने की मंशा जताई थी।

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला


मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की बेटी ने कार से दो जनों को कुचल दिया। दोनों मृतकों में एक अधिवक्ता भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात संभल जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह की बेटी सोनाली सिंह की कार ने कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गयासपुर गांव के पास स्कूटर सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों में बागपत के सरकारी वकील राजेश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

सोनाली सिंह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। शनिवार रात अवकाश होने कारण सोनाली मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित घर के लिए अपनी कार लेकर निकली थी और कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हो गया।