रविवार, 5 जुलाई 2015

जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-


जैसलमेर होटल व शहर की रहवासी काॅलोनियो व मन्दिरो मे चोरी करने वाला चोर गिरफतार:-

जैसलमेर शहर मे स्थित होटल अपोलो के मालिक  असगरखाॅ ने पुलिस थाना कोतवाली मे एक लिखित रिर्पोट दर्ज करवायी गयी की मेरी होटल में से दिनांक 01.07.2015 को रात्रि मे कोई अझात चोर 2 रंगीन टेलिविजन व मोबाईल फोन चुराकर ले गया जिस पर श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन श्री राणाराम सउनि0 के नेतृत्व मे कानि0 तुलछाराम,कानि0 जुगताराम का किया जाकर तफतिश शुरु कि गयी तो जरिये मुखबिर के विशेष ईत्तला मिलने पर टीम द्वारा मुलजिम छोटुसिंह उर्फ रतनसिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपुत निवासी सरदारपुरा मोहनगढ को गिरफतार किया गया जाकर पुछताछ की गयी तो मुलज्मि के कब्जा से होटल अपोलो से चुराये गये 2 टी.वी व मोबाईल सेट बरामद किये गये मुलजिम आर्ले दर्ज का चोर व नकबजन है।तथा सख्ति से पुछताछ करने पर मुल्जिम द्वारा शहर के कालिका माता मन्दिर व शहर कि कई काॅलोनियो के रहवासी घरो से चोरियाॅ करना स्वीकारा । जिसे आज  न्यायालय मे पेश करने पर श्रीमान न्यायाधीश महोदय द्वारा कारागृह अभिरक्षा में भिजवाया गया।

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग

मंदिर हटाने के विरोध में संघ परिवार चक्का जाम के फैसले पर अडिग


जयपुर में मंदिरो तोडे जाने के विरोध में संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलाई को चक्काजाम के निर्णय पर अडिग है। सूबे की भाजपा सरकार की मंदिर हटाने की नीति से नाराज संघ परिवार के सहयोगी संगठन हिन्दू जागरण मंच आैर मंदिर बचाआे संघर्ष समिति के बैनर तले 9 जुलाई को जयपुर में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक चक्काजाम कर सरकार की नीति के खिलाफ नाराजगी जतायेगें।

गौरतलब है संघ ने शनिवार को शहर के भाजपा विधायकों को भारती भवन में तलब कर इस मामले पर जोरदार खिंचाई की थी। इस मसले पर संघ के सख्त रवैये और चक्काजाम को मिल रहे जनसमर्थन के कारण सरकार भी पशोपेश में हैं। बताया जा रहा है संघ पदाधिकारियो ने मंदिर हटाये जाने के मामले में काफी तल्ख शब्दो में नाराजगी जतार्इ थी।

संघ कार्यालय जाने वालो में शहर के तीनो केबिनेट मंत्री अरूण चतुर्वेदी,राजपाल सिंह शेखावत,कालीचरण सराफ,प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,सांसद रामचरण बोहरा आदि शामिल थे। उधर बैठक के दौरान विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वे तो विधानसभा में भी मंदिर हटाये जाने का विरोध कर चुके है। इसके बाद मंत्रियों आैर विधायकों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर उन्हे वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

सरकार की टकराव टालने की कवायद,संघ परिवार चक्का जाम पर अडिग

इस बीच राज्य सरकार के स्तर पर इस मसले पर सीधे टकराव के बजाय बीच का रास्ता निकालने की कवायद तेज हो गर्इ है। उधर हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले संघ परिवार से जुडे संगठन 9 जुलार्इ के प्रदर्शन को लेकर अडिग नजर अा रहे है। प्रस्तावित चक्का जाम को सफल बनाने के लिये संघ परिवार से जुडे संगठनो के कार्यकर्ताआें की बैठको का दौर रविवार को भी जारी रहा।

त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास जी ने भी दिया समर्थन

उधर जयपुर शहर के मंदिरो को बचाने के लिये संघर्ष कर रही मंदिर बचाआे संघर्ष समिति आैर हिन्दू जागरण मंच के इस आंदोलन को संतो का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। समिति के संयोजक बद्री नारायण चौधरी ने बताया कि त्रिवेणी धाम के संत नारायण दास महाराज ने समिति में संरक्षक के रूप में शामिल होने की स्वीकृति देते हुए जरूरत पडने पर धरना प्रदर्शन में शामिल हाेने की भी बात कही है। वहीं विश्व हिन्दू संगठन के प्रांत अध्यक्ष आैर क्षेत्रीय मंत्री नरपत सिंह शेखावत ने बताया कि जेडीए आैर मेट्रो प्रशासन के मंदिरो को हटाये जाने की नीति के विरोध में प्रस्तावित चक्का जाम में सभी विहिप के साथ सभी हिन्दू संगठन शामिल होगें। शेखावत ने बताया कि प्रस्तावित चक्का जाम को सम्पूर्ण समाज का भी समर्थन मिल रहा है।

जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत



जयपुर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने वाले होंगे पुरस्कृत


मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने आैर डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आईटी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। तीन श्रेणी में दिए जाने वाले ये पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किये जायेंगे।

ये होगें पुरस्कृत

प्रथम श्रेणी में 4 पुरस्कार जिला कलेक्टर आैर वरिष्ठ विभागीय अधिकारी को प्रदान किये जायेंगे। यह पुरस्कार हनुमानगढ़ के पूर्व जिला कलक्टर पीसी किशन, जालोर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी,कॉलेज शिक्षा विभाग के पूर्व निदेशक नवीन जैन आैर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (आईटी) डीके शर्मा को प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आईपेड दिया जायेगा।

द्वितीय श्रेणी के तहत ई-गवर्नेंस परियोजना में कार्यरत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी आैर जिले के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस श्रेणी में 15 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट फोन दिया जायेगा।

तीसरी श्रेणी में ग्रामीण आैर शहरी क्षेत्र के 66 ई-मित्र कियोस्क धारकों को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

गौरतलब है कि राज्य में आम नागरिकों को बेहतर आैर पारदर्शी सेवाएं देने के उद्देश्य से राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं ई-मित्र, भामाशाह, राजस्थान सम्पर्क आैर वित्तीय समावेशन आदि को ई-गवर्नेंस से जोड़ा गया है।

नई दिल्ली।ब्लैक मनी वापस लाने के मुद्दे पर मोदी की वादाखिलाफी, PMO को कॉशन नोटिस



नई दिल्ली।ब्लैक मनी वापस लाने के मुद्दे पर मोदी की वादाखिलाफी, PMO को कॉशन नोटिस 


विदेशी बैंकों में जमा काले धन को 100 दिन में वापस लाने और प्रत्येक परिवार के खाते में 15-15 लाख रुपए जमा कराने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वादा न पूरा होने पर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को एक 'कॉशन नोटिस' भेजा गया है।

PMO को किया आगाह

कॉशन नोटिस संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने से पहले की प्रक्रिया है। कांग्रेस पार्टी के समर्थक एवं राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने अपने वकील जितेन्द्र गुप्ता के माध्यम से पीएमओ को आगाह किया है कि यदि नोटिस प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर इसका जवाब नहीं दिया गया तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।

जेटली-शाह को भी भेजी गई नोटिस की कॉपी

नोटिस की प्रतियां केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भी भेजी गई हैं।

संदीय चुनाव में किए झूठे वादे

नोटिस में कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय ने चुनाव में बहलाने-फुसलाने वाले वादे करके वोट बटोरने को गलत बताया था। इसके बावजूद भाजपा ने 2014 के संसदीय चुनाव में झूठे वायदे किए। तहसीन ने मोदी सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी, धोखाधड़ी, वोट बटोरने के लिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भिजवाया है।

अलवर लड़के से बचने के लिए लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, मौत



अलवर लड़के से बचने के लिए लड़की ने कुआं में लगाई छलांग, मौत


शहर के सदर थाना अंतर्गत गांव झाड़ौली में दुष्कर्म के प्रयास की 15 वर्षीय पीडि़ता ने शनिवार को कुआं में कूद कर जान दी।

सदर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को पीडि़ता लकड़ी लेने के लिए अपने खेत पर गई थी। लड़की को अकेला देखकर इसी गांव का युवक काला कुम्हार लड़की के पीछे-पीछे खेत पर आ गया और मौका देखकर लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। किसी तरह लड़की ने अपने आप को बचाकर वहां से भागी तो लड़का भी उसके पीछे- पीछे भागा। लड़की ने जब देखा कि युवक उसका पीछा कर रहा है तो उसने कुआं में छलांग लगा दी।

इसी दौरान लड़की के परिजनों ने इस युवक को देख लिया तो युवक वहां से भाग लिया। इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लड़की को कुआं से बाहर निकाला और उपचार के लिए अलवर अस्पताल लेकर आए। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रैफर कर दिया, लेकिन लड़की ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

एसएचओ देवेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया कि लड़की का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने एवं आत्महत्या करने के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस लड़के की तलाश कर रही है।