अमरीका में बवंडर का कहर
वाशिंगटन। मध्य अमरीका के कंसास,ओक्लाहोमा और आयोवा राज्य में खराब मौसम के बीच तेज हवा के साथ आए भयानक बवंडर से घर की छतें उखड़ गईं तथा पेड़ माचिस की तीलियों की तरह बिखर गए। यहां बेसबॉल आकार के ओले भी गिरे हैं।
नेशनल वीदर सर्विस ने कहा है कि यह प्रचंड बवंडर रविवार रात कंसास के दक्षिण-पश्चिम इलाके विचिटा और ओक्लाहोमा के एडमंड में आया। सीएनएन के मुताबिक, दूसरा बवंडर ओक्लाहोमा के लूथर में आया।
तीसरा बवंडर ओक्लाहोमा के वेलस्टोन के नजदीक आया जिससे विद्युत सेवा प्रभावित हुई है तथा कई घरों को नुकसान हुआ है। ओक्लाहोमा के वेलस्टोन और कार्ने के नजदीक भारी क्षति हुई है तथा यहां घर की छतें उखड़ गई हैं,पेड़ की शाखाएं टूट गई हैं तथा सड़कों पर मलबे जमा हो गए हैं।
ओक्लाहोमा के पूर्वी डैले,पश्चिमी पैडन और प्राग के नजदीक भी बवंडर की खबर है। रविवार रात आए इस प्राकृतिक आपदा से सड़कों पर ट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गए हैं,जिससे सड़कें जाम हो गई हैं।
इसके अलावा बवंडर आयोवा के अर्लहैम,हक्सले और डलास सेंटर के पूर्वी इलाके में भी आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कंसास,ओक्लाहोमा,आयोवा और मिसूरी में खराब मौसम की वजह से बवंडर आया है। मध्यवर्ती मैदानों और पश्चिम मध्य में बेसबॉल आकार के ओले गिरने,तेज हवाएं चलने और बवंडर के खतरे सोमवार तक बने रहने की सम्भावना है।
सोमवार, 20 मई 2013
बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी
बेंगलूरू में बचा है सिर्फ 15 दिन का पानी
बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में पीने के पानी की भारी किल्लत चल रही है। निगम के अधिकारियों ने चेताया है कि शहर में सिर्फ 15 से 18 दिन का ही पानी बचा है। राजाजीनगर इलाके में रहने वाली हिलार धिल्ला पानी की किल्लत से काफी परेशान है।
उस जैसे लोग महीने में छह बार निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं। हीरा धिल्ला ने बताया कि बेंगलूरू धीरे धीरे हर दिशा में फैल रहा है। इस कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग कहते हैं कि हर व्यक्ति को रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत होती है लेकिन वे पानी को भूल गए। पानी भी महत्वपूर्ण जरूरत है।
इसलिए मैं सोचती हूं कि हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। बदतर ही नहीं बहुत खराब हो रहे हैं। हमें इस संबंध में कुछ करना होगा। कृष्णराजासागर पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन उसमें पानी एक फीट नीचे चला गया है।
जल आपूर्ति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पानी की आपूर्ति के लिए उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। कावेर नदी के अलावा बेंगलूरू को पानी की आपूर्ति का कोई स्त्रोत नहीं है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। बेंगलूरू शहर में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। मैसूर सहित अन्य शहरों में भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
बेंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में पीने के पानी की भारी किल्लत चल रही है। निगम के अधिकारियों ने चेताया है कि शहर में सिर्फ 15 से 18 दिन का ही पानी बचा है। राजाजीनगर इलाके में रहने वाली हिलार धिल्ला पानी की किल्लत से काफी परेशान है।
उस जैसे लोग महीने में छह बार निजी टैंकरों से पानी खरीद रहे हैं। हीरा धिल्ला ने बताया कि बेंगलूरू धीरे धीरे हर दिशा में फैल रहा है। इस कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लोग कहते हैं कि हर व्यक्ति को रोटी,कपड़ा और मकान की जरूरत होती है लेकिन वे पानी को भूल गए। पानी भी महत्वपूर्ण जरूरत है।
इसलिए मैं सोचती हूं कि हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। बदतर ही नहीं बहुत खराब हो रहे हैं। हमें इस संबंध में कुछ करना होगा। कृष्णराजासागर पानी की आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत है लेकिन उसमें पानी एक फीट नीचे चला गया है।
जल आपूर्ति बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक पानी की आपूर्ति के लिए उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है। कावेर नदी के अलावा बेंगलूरू को पानी की आपूर्ति का कोई स्त्रोत नहीं है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने रविवार को कहा कि मैंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। बेंगलूरू शहर में पीने के पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। मैसूर सहित अन्य शहरों में भी पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
प्रेमिका ने सरे बाजार ब्वॉयफ्रेंड को पीटा
प्रेमिका ने सरे बाजार ब्वॉयफ्रेंड को पीटा
मेरठ। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी की सरे बाजार जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि शहर के एक संस्थान की 21 वर्षीय छात्रा का किला परीक्षितगढ़ के मुख्य बाजार निवासी एक युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि छात्र ने शादी का झांसा देकर कई बार अपनी प्रेमिका से यौन संबंध बनाए।
पीडिता ने कई बार उससे शादी करने के लिए कहा। जब वह शादी से मुकर गया तो रविवार को छात्रा ने उसकी सरेबाजार पिटाई कर दी। बाद में कॉलर पकड़कर उसे थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया। तहरीर में पीडिता ने आरोपी के पिता,चाचा और बहन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पीडिता ने बताया कि युवके से यौन संबंध बनाने के बाद वह गर्भवती हो गई थी। युवक ने गर्भपात के लिए उसे गोलियां लेने के लिए मजबूर किया।
आरोप है कि इन सभी ने छात्रा को शादी का आश्वासन देकर कई महीनों तक बहलाए रखा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में शेष आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
मेरठ। मेरठ के किला परीक्षितगढ़ में रविवार को एक युवती ने अपने प्रेमी की सरे बाजार जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि शहर के एक संस्थान की 21 वर्षीय छात्रा का किला परीक्षितगढ़ के मुख्य बाजार निवासी एक युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि छात्र ने शादी का झांसा देकर कई बार अपनी प्रेमिका से यौन संबंध बनाए।
पीडिता ने कई बार उससे शादी करने के लिए कहा। जब वह शादी से मुकर गया तो रविवार को छात्रा ने उसकी सरेबाजार पिटाई कर दी। बाद में कॉलर पकड़कर उसे थाने ले गई और पुलिस को सौंप दिया। तहरीर में पीडिता ने आरोपी के पिता,चाचा और बहन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पीडिता ने बताया कि युवके से यौन संबंध बनाने के बाद वह गर्भवती हो गई थी। युवक ने गर्भपात के लिए उसे गोलियां लेने के लिए मजबूर किया।
आरोप है कि इन सभी ने छात्रा को शादी का आश्वासन देकर कई महीनों तक बहलाए रखा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडिता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में शेष आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
मसाज पार्लर की आड़ मे अय्याशी का खेल
मसाज पार्लर की आड़ मे अय्याशी का खेल
जयपुर। राजधानी के एक होटल पर दबिश देकर सदर पुलिस ने रविवार को वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। जहां मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर मय जाप्ते रविवार शाम को इस होटल में दबिश दी और मौके से एक युवती सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी बजरंग सिंह के अनुसार सेन कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की सूचना पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज तस्दीक करा ली । पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल निवासी दलाल मिथुन विश्वास, युवती रोशनी (27) के साथ होटल मैनेजर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मालिक अशोक सिंह राठौड़ सोमवार को पकड़ा गया।
दो से ढाई हजार में सौदा
सदर थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दलाल करीब ढाई हजार रूपए तक ग्राहक से सौदा करता था। पुलिस के बोगस ग्राहक से आरोपियों ने दो हजार रूपए में सौदा तय किया। रकम सौपते ही पुलिस ने होटल पर दबिश दे दी। पुलिस ने होटल से मसाज से जुड़ा सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि यहां करीब दो महीने से वेश्यावृत्ति चल रही थी। होटल की ओर से अखबारों में मसाज का विज्ञापन दिया जाता था।
जयपुर। राजधानी के एक होटल पर दबिश देकर सदर पुलिस ने रविवार को वेश्यावृत्ति के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। जहां मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर मय जाप्ते रविवार शाम को इस होटल में दबिश दी और मौके से एक युवती सहित चार जनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी बजरंग सिंह के अनुसार सेन कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चलने की सूचना पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज तस्दीक करा ली । पुलिस ने मौके से पश्चिम बंगाल निवासी दलाल मिथुन विश्वास, युवती रोशनी (27) के साथ होटल मैनेजर महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मालिक अशोक सिंह राठौड़ सोमवार को पकड़ा गया।
दो से ढाई हजार में सौदा
सदर थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दलाल करीब ढाई हजार रूपए तक ग्राहक से सौदा करता था। पुलिस के बोगस ग्राहक से आरोपियों ने दो हजार रूपए में सौदा तय किया। रकम सौपते ही पुलिस ने होटल पर दबिश दे दी। पुलिस ने होटल से मसाज से जुड़ा सामान भी जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि यहां करीब दो महीने से वेश्यावृत्ति चल रही थी। होटल की ओर से अखबारों में मसाज का विज्ञापन दिया जाता था।
आईपीएस के बेटे को पीट पीटकर मार डाला
आईपीएस के बेटे को पीट पीटकर मार डाला
पटना। पूर्णिया रेंज के डीआईजी बच्चू सिंह मीणा के बेटे रक्षित मीणा की सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक नाइट क्लब में कुछ युवकों और बाउंसर्स ने उसकी जमकर पिटाई की थी। बच्चू सिंह मीणा मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं।
रक्षित मीणा सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसका कैम्पस गंगटोक से 35 किलोमीटर दूर आया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक नाइट क्लब में महिला डांसर्स को लेकर रक्षित का झगड़ा हो गया था। पांच युवकों और दो बाउंसर्स ने रक्षित की जमकर पिटाई कर दी। इसमें रक्षित बुरी तरह घायल हो गया। गंगटोक के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि घटना 1.30 बजे की है।
घटना की सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रक्षित और उसके एक दोस्त को तुंरत एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे बाद रक्षित की अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा खून बहने की वजह से रक्षित की मौत हुई।
हमलावरों ने न तो धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था और न ही किसी फायर आर्म का। उन्होंने रक्षित के विभिन्न अंगों पर जोरदार हमला किया था। बच्चू सिंह मीणा रविवार को गंगटोक पहुंचे। वह अपने बेटे का शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने पांचों युवकों और दो बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
पटना। पूर्णिया रेंज के डीआईजी बच्चू सिंह मीणा के बेटे रक्षित मीणा की सिक्किम की राजधानी गंगटोक में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक नाइट क्लब में कुछ युवकों और बाउंसर्स ने उसकी जमकर पिटाई की थी। बच्चू सिंह मीणा मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं।
रक्षित मीणा सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसका कैम्पस गंगटोक से 35 किलोमीटर दूर आया हुआ है। सूत्रों के मुताबिक नाइट क्लब में महिला डांसर्स को लेकर रक्षित का झगड़ा हो गया था। पांच युवकों और दो बाउंसर्स ने रक्षित की जमकर पिटाई कर दी। इसमें रक्षित बुरी तरह घायल हो गया। गंगटोक के एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि घटना 1.30 बजे की है।
घटना की सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रक्षित और उसके एक दोस्त को तुंरत एसटीएनएम अस्पताल ले जाया गया। कुछ घंटे बाद रक्षित की अस्पताल में मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा खून बहने की वजह से रक्षित की मौत हुई।
हमलावरों ने न तो धारदार हथियार का इस्तेमाल किया था और न ही किसी फायर आर्म का। उन्होंने रक्षित के विभिन्न अंगों पर जोरदार हमला किया था। बच्चू सिंह मीणा रविवार को गंगटोक पहुंचे। वह अपने बेटे का शव लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने पांचों युवकों और दो बाउंसर्स को गिरफ्तार कर लिया है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)