जैसलमेर क्राइम न्यूज़ बॉक्स ...आज की अपराध न्यूज़
शिकायत पेटी में मिली परिवाद पर तुरंत कार्यवाही के निर्देश
जैसलमेर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाने हेतु जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक शिकायत पेटी स्थापित की गर्इ हैं, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वासियों को अपील की गर्इ थी कि किसी भी प्रकार की कोर्इ शिकायत हो तो वह सीधे ही पुलिस अधीक्षक को शिकायत पेटी के माध्यम से शिकायत एवं सुझाव दे सकते हैं। जिसके तहत आज दिनांक 09.05.2013 को प्रात: उक्त शिकायत पेटी को चैक किया गया तो उसमें एक महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुआ जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा लिखा गया कि शहर जैसलमेर में सिथत मंदिरों, मसिजदो के 100 मीटर की परिधि में शराब, मीट एवं भांग की दुकाने नहीं होनी चाहिए, फिर भी शहर जैसलमेर के मंदिर पैलेस एवं नेहरू उधान के बीच वाली रोड पर मीट एवं शराब की दुकाने सिथत है, उक्त रोड के समीप गिरधारीजी, हनुमानजी एवं अन्य देवी देवताओं के मंदिर हैं, गडीसर पोल के पास शनिमंदिर, मसिजद है, जिसके पास मीट की दुकाने तथा गोपा चौक के पास मदनमोहन जी मंदिर व अन्य मसिजद है जिसके समीप शराब व मीट की दुकाने हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिरो एवं मसिजदों की गरिमा को देखते हुए वृताधिकारी वृत जैसलमेर, कोतवाल जैसलमेर को निर्देश दिये कि शहर जैसलमेर में ऐसी जगहों को चिनिहत कर सभापति, आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर से सम्पर्क कर ऐसी दूकानों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही करे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर को भी आज अलग से पत्र लिखा गया है। जिले में मंदिरों की गरिमा को ठेस पहूचाने वाले असामाजिक तत्वों खेर की नहीं जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा कल दिनांक 08.05.2013 को रात्रि 9.30 पीएम पर स्वयं द्वारा शहर जैसलमेर के नजदीक रामकुण्डा, लोद्रवा जैन मंदिर तथा चूंधी गणेश मंदिर का भ्रमण कर वहा पर कानून एंव शांति व्यवस्था का जायजा लिया तो पुलिस अधीक्षक द्वारा चुंधी गणेश मंदिर पर असामाजिक तत्वों की उपसिथति मिली। इस घटना को देखते हुए, थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को चुंधी गणेश मंदिर पर (बुधवार को विशेष तौर से) जाब्ता लगाने एवं सायकालीन गश्त अधिकारी को प्रतिदिन चुंधी गणेश मंदिर की तरफ गश्त करने के निर्देश दिये। असामाजिक, शरारती, शराबी एवं आवारा लोगों को गिरफ्तार कर 151 के अधीन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। रेल्वे स्टेशन पर ट्रेनो के आगमन पर लपकों से सतर्क रहने हेतु एनाऊसमेंट के निर्देश जैसलमेर सैलानियों की सुरक्षा हेतु दिनांक 02-03-2013 से पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में ''आपरेशन वेलकम'' अभियान शुरू किया गया । जिसको सफल बनाने हेतु पुलिस विभाग लगातार तत्पर है तथा अभियान से संबंधित पेम्पलेट छपवाकर शहर के कोने-कोने, पर्यटक स्थलों तथा रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेशन पर चस्बा किया गया है तथा पुलिस लगातार लपको को गिरफतार कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा ''आपरेशन वेलकम'' को सफल बनाने हेतु, रेल्वे अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि रेल्वे स्टेशन जैसलमेर पर आने वाली ट्रेनों जैसे इंटरसिटी एक्सप्रेस, हावडा एक्सप्रेस, जैसलमेर-जोधपुर एक्सप्रेस एवं जैसलमेर-बीकानेर एक्सप्रेस तथा ट्रेनो के जैसलमेर रेल्वे स्टेशन पर आने पर रेल्वे स्टेशन के एनाऊसमेंट बुथ से बाहर से आने वाले सैलानियों को सजक करने हेतु एनाऊसमेेंट किया जावे की जैसलमेर शहर में भ्रमण के दौरान कोर्इ लपका या ऐसा व्यकित जो आपको परेशान करे या फिर आपको अपनी होटल या दूकान में ले जाने के लिए प्रलोभन देकर परेशान करता हो तो उसकी शिकायत रेल्वे स्टेशन पर लगाये गये ''आपरेशन वेलकम'' के बोर्ड पर लिखे नम्बरों पर या पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचित करे। इस प्रकार के एनाऊसमेंट से सैलानी शहर जैसलमेर में सतर्क रहकर भ्रमण करेगे तथा सैलानियों को स्वस्थ वातावरण देने में सफल होगी। पुलिस को हार्इटेक करने के लिए सेमिनार का आयोजन जैसलमेर आज के आधुनिक परिवेश में आये दिन अपराधों में अपराधियों द्वारा कम्प्यूटर, मोबार्इल तथा अन्य तकनीकों का उपयोग लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। जिसके अनुसंधान में पुलिस को सही जानकारी उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। उक्त परिसिथतियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा आज दिनांक 09.05.2013 को सीसीआर्इ क्लब जयुपर के सदस्यों योगेन्द्र सुथार एवं मनीष बोहरा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सार्इबर क्रार्इम के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया। उक्त सेमीनार में जिले के थानों में पदस्थापित कम्प्यूटर आपरेटरों बुलाया जाकर कम्प्यूटर,मोबार्इल एवं अन्य तकनीकों द्वारा जनता के साथ अपराधिक घटनों को अंजाम देने के बारे में जानकारी देते हुए उनसे निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गर्इ। टीम द्वारा पुलिस कर्मियों को फैक काल, फैक र्इमेल आर्इडी, फैक फेसबुक आर्इडी, एटीएम के साथ छेडछाड की जानकारी एवं अन्य प्रकार के कर्इ अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए, इस प्रकार के अपराधों में अनुसंधान करते हुए ध्यान रखने योग्य बातो की जानकारी दी गर्इ। दौराने सेमिनार पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सेमीनार में उपसिथत रहकर समस्त प्रकार की जानकारी प्राप्त की तथा पुलिस कर्मियों को इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार का आयोजन किया जाता रहेगा। 151 सीआरपीसी मे 04 को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया
जैसलमेर कल दिनांक 08.05.13 को नरेश कुमार मुआ 44 मय जाब्ता वास्ते कस्बा गश्त करते हुए ढिब्बा पाडा पहुंचे, जहां पर एक व्यकित होटल वालो के साथ गाली गलौच कर लडार्इ झगडा कर रहा था जिसको मुआ मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपना नाम हरद्वीप सिंह पुत्र पोला सिह जाति जाट उम्र 29 साल नि0 हेमंत पुरा थाना निहाल सिंह वाला जिला मोगा पंजाब होना बताया। जिससे समझार्इश की मगर बावजूद समझार्इश के नही मानने पर हस्बदफा धारा 151 सीआर पीसी मे गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 08.05.13 को किशना राम मुआ 89 मय जाब्ता वास्ते कस्बा गश्त करते हुए एयर फोर्स गेट के सामने पहुंचे, जहां पर तीन व्यकित सब्जी बेचनो वालो के साथ गाली गलौच कर लडार्इ झगडा कर रहे थे। जिसको मुआ मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपने नाम क्रमश: गजे सिंह पुत्र वेण सिंह राजपूत नि0 पुलिस लार्इन कच्ची बस्ती जैसलमेर, बुधा राम पुत्र नारायण राम जाति राणा राजपूत नि0 राजगढ हाल पुलिस लार्इन कच्ची बस्ती जैसलमेर व कुटला राम पुत्र हरखा राम जाति मेगवाल नि0 सतो थाना झिंझनीयाली हाल पुलिस लार्इन कच्ची बस्ती जैसलमेर होना बतायें। जिनसे समझार्इश की मगर बावजूद समझार्इश के नही मानने पर हस्बदफा धारा 151 सीआर पीसी मे गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
--