जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच,
बालोतरा में लगार्इ गर्इ लोक अदालत में 36 मुकदमों का निस्तारण।
बाड़मेर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच, बाड़मेर ने गत वर्ष की भाँति इस नूतनवर्ष में वर्ष 2013 की पहली लोक अदालत जिला मंच द्वारा बालोतरा में अध्यक्ष श्री एस.आर.मेघवंशी की अध्यक्षता में एवं जिला मंच के सदस्यगण श्री राजाराम सराफ व महिला सदस्य श्रीमती ममता मंगल के सानिध्य में आज दिनांक 09.05.2013 को सुबह 11 बजे के डाक बंगले में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानीय नागरिक, पक्षकारान के विद्वान अभिभाषकगण, स्वयं पक्षकारान एवं बिजली विभाग के श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, एडवोकेट निर्मल खारवाल, किरण मंगल, जेठुलाल कुमावत, जेठाराम सिहंल, खेताराम सेन आदि ने सहयोग किया व विधुत विभाग बालोतरा के अधिशासी अभियंता मेघाराम प्रजापत, सोनाराम पटेल व सहायक अभियंता एम.डी. चारण बालोतरा, संदीप दवे पचपदरा, बाबुलाल सिरवा सिवाना,जोगारामेिसणधरी , तमाम विधुत विभाग के अफ़सर मौज़ूद थे। उक्त प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर पक्षकारान ने किया, जो लोक अदालत के हिसाब से इस जिला मंच का इस वर्ष का एक दिन में36 प्रकरणों का निस्तारण करना एक रिकार्ड है। यदि इस प्रकार से प्रकरणों का निस्तारण होता रहे, तो पक्षकारान को यथाशीघ्र, समय पर न्याय की आपूर्ति हो सकेगी।
बाड़मेर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच, बाड़मेर ने गत वर्ष की भाँति इस नूतनवर्ष में वर्ष 2013 की पहली लोक अदालत जिला मंच द्वारा बालोतरा में अध्यक्ष श्री एस.आर.मेघवंशी की अध्यक्षता में एवं जिला मंच के सदस्यगण श्री राजाराम सराफ व महिला सदस्य श्रीमती ममता मंगल के सानिध्य में आज दिनांक 09.05.2013 को सुबह 11 बजे के डाक बंगले में लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मानीय नागरिक, पक्षकारान के विद्वान अभिभाषकगण, स्वयं पक्षकारान एवं बिजली विभाग के श्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, एडवोकेट निर्मल खारवाल, किरण मंगल, जेठुलाल कुमावत, जेठाराम सिहंल, खेताराम सेन आदि ने सहयोग किया व विधुत विभाग बालोतरा के अधिशासी अभियंता मेघाराम प्रजापत, सोनाराम पटेल व सहायक अभियंता एम.डी. चारण बालोतरा, संदीप दवे पचपदरा, बाबुलाल सिरवा सिवाना,जोगारामेिसणधरी , तमाम विधुत विभाग के अफ़सर मौज़ूद थे। उक्त प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर पक्षकारान ने किया, जो लोक अदालत के हिसाब से इस जिला मंच का इस वर्ष का एक दिन में36 प्रकरणों का निस्तारण करना एक रिकार्ड है। यदि इस प्रकार से प्रकरणों का निस्तारण होता रहे, तो पक्षकारान को यथाशीघ्र, समय पर न्याय की आपूर्ति हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें