गुरुवार, 9 मई 2013

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में गुरूवार को अलग अलग थानों में दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज हुए ,एक विवाहित ने उसे बंधक बनाने का मामला भी दर्ज कराया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार श्रीमती गेहरोदवी पतिन हनुमानराम जाट निवासी आर्दष लुखु ने मुलजिम हनुमानराम वगैरा 9 मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीसा को दहेज हेतु परेषान करना व बन्धक बनाकर रखना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह श्रीमती पेमीदेवी पतिन भूराराम जाट निवासी दुधु ने मुलजिम भूराराम वगैरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीसा को दहेज हेतु परेषान करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इधर लक्ष्मी पतिन गिरिषकुमार निवासी बालोतरा ने मुलजिम गिरिष वगैरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुस्तगीसा को दहेज हेतु परेषान करना व स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मीठड़ा हत्याकाण्ड में एक ओर आरोपी गिरफतार,

मीठड़ा हत्याकाण्ड में एक ओर आरोपी गिरफतार, 

वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक, के निर्देषानुसार श्री नरेद्रसिह मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर तथा नाजिमअली वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन मे गठित थाना सदर की टीमो ने विगत दिनो मिठड़ा मे गिरधरसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत की हत्या करने वाले तीसरे आरोपी अचलाराम पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी जायडु पुलिस थाना रामसर को आज उत्तरलार्इ से गिरफतार किया गया है। इस हत्याकाण्ड के दो आरोपी किरताराम व कवराराम पहले ही पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है। अभियुक्त किरताराम की र्इतला पर हत्या करने मे प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर नम्बर आजे 04 जीए 8737 को दिनांक 08.05.13 को धनलक्ष्मी मोटर्स झालामण्ड जोधपुर से श्री ताराराम नि.पु. मय टीम द्वारा जब्त की गर्इ। वक्त वाका वारदात मे वार्ता मे उपयोग लिए गए मोबार्इल अभियुक्तो से बरामद की गए है। घटना मे शरीक अन्य मुलजिमानो के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। हत्या के बाद क्षतिग्रस्त वाहन को किरताराम डेनिटग, पेन्टीग व रिपेयेरिग हेतु जोधपुर छोड़कर आया था। जिसका सत्यापन गैरेज मालिक से किया गया। घटना में सरीक चौथे अभियुक्त की तलाष मुस्तैदी से की जा रही है। जिसे शीध्र गिरफतार किया जावेगा।

बिजली संकट पाकिस्तान में एसी पर रोक लगी

बिजली संकट पाकिस्तान में एसी पर रोक लगी

इस्लामाबाद।देश भर में गंभीर बिजली संकट को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को अपने कार्यालयों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल 15 मई से प्रतिबंधित कर दिया।

इसके अलावा कर्मचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन डे्रस कोड शुरू किया गया है। सरकारी बयान में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हाजर खान खोसो ने सभी सरकारी विभागों व कार्यालयों में यह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

खोसो ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकारी कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू करें ताकि उन्हें एयर कंडीशनरों के बिना काम करने में आसानी हो। इस ड्रेस कोड में सफेद या हल्के रंग वाली शर्ट ट्राउजर या सलवार कमीज शामिल है।


एक विशेष्ा रियायत के तहत सरकारी कर्मचारियों को बिना फीते वाले जूतों या बिना जुराबों वाले सैंडल में आने की अनुमति होगी।

पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत

चंडीगढ़: जम्मू की जेल में हमले का शिकार हुए पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की सुबह 5.30 बजे चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ पीजीआई में ही उसका सुबह 11.30 बजे पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उसकी मौत हुई।पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह की चंडीगढ़ के अस्पताल में मौत
उधर, पाकिस्तान ने सनाउल्लाह के शव की मांग की है।

पाकिस्तानी जेल में कैद सरबजीत की मौत के बाद सनाउल्लाह पर हमला हुआ था। सनाउल्लाह जम्मू की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

इससे पूर्व बुधवार को सनाउल्लाह रंजय की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। जम्मू की जेल में पिछले सप्ताह हुए हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका गुर्दा काम नहीं कर रहा था।

बुधवार को अस्पताल के बुलेटिन में कहा गया था कि रोगी की हालत अत्यंत चिंताजनक हो गई है। उसके गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया है, क्योंकि सुबह से उसने पेशाब नहीं किया है। इसलिए उसे डाइलिसिस पर रखा गया था।

न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष एसएन मथुरिया ने बुधवार को बताया था कि वह अभी तक गहरी बेहोशी में ही है। उसकी कुल मिलाकर स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। मंगलवार की रात के मुकाबले स्थिति और खराब है।

सनाउल्लाह के एक रिश्तेदार मोहम्मद शाहजाद ने भारत सरकार से मांग की थी कि उसे पाकिस्तान वापस भेज दें।

गौरतलब है कि जम्मू की कोट भलवल जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे सनाउल्लाह पर शुक्रवार को एक भारतीय कैदी ने कातिलाना हमला किया। घायल सनाउल्लाह को एयर एंबुलेंस के जरिये जम्मू से चंडीगढ़ लाया गया था।

21 साल तक बहन से रेप करता रहा भाई

21 साल तक बहन से रेप करता रहा भाई

ग्वालियर।भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली एक घटना बुधवार को ग्वालियर के लधेड़ी के डांगर बाड़ा में सामने आई, जहां 45 वर्षीय युवक अपनी 32 वर्षीय सगी बहन से तब से दुष्कर्म कर रहा था जब वह महज 11 साल की थी।

युवक ने मंगलवार रात फिर दुष्कर्म का प्रयास करते हुए बहन के साथ मारपीट की। दुष्कर्म की शिकार बहन जब शिकायत करने ग्वालियर थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उस पर फब्तियां कसी। पुलिस से मदद नहीं मिलने पर निराश होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने दुष्कर्मी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, सीमा बाथम (32) की शादी बल्लू बाथम निवासी श्योपुर से हुई थी।

पिछले साल बल्लू को भी यह बात पता चल गई कि सीमा के साथ उसका सगा भाई लाखन दुष्कर्म करता आ रहा है। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। महिला तीन बच्चों के साथ अपनी बहन प्रीति के साथ लोको में किराए का कमरा लेकर रहने लगी।

लाखन उसे धमकाकर डांगर बाड़ा स्थित अपने घर ले जाकर दुष्कर्म करने लगा। दोनों बहनें रात करीब तीन बजे ग्वालियर थाने पहुंची और घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने इसे भाई-बहन में हुई साधारण मारपीट बताते हुए आदम चेक (पुलिस के अहस्तक्षेप अपराध) काट दिया। हालांकि पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया।


सुबह करीब पांच बजे दोनों बहनें घर पहुंचीं। प्रीति दूसरे कमरे में सो गई। उधर सीमा को प्रताड़ना से मुक्ति पाने के लिए मौत को गले लगा लिया।