बिजली संकट पाकिस्तान में एसी पर रोक लगी
इस्लामाबाद।देश भर में गंभीर बिजली संकट को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को अपने कार्यालयों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल 15 मई से प्रतिबंधित कर दिया।
इसके अलावा कर्मचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन डे्रस कोड शुरू किया गया है। सरकारी बयान में कहा गया है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हाजर खान खोसो ने सभी सरकारी विभागों व कार्यालयों में यह प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
खोसो ने अधिकारियों से कहा है कि वे सरकारी कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू करें ताकि उन्हें एयर कंडीशनरों के बिना काम करने में आसानी हो। इस ड्रेस कोड में सफेद या हल्के रंग वाली शर्ट ट्राउजर या सलवार कमीज शामिल है।
एक विशेष्ा रियायत के तहत सरकारी कर्मचारियों को बिना फीते वाले जूतों या बिना जुराबों वाले सैंडल में आने की अनुमति होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें