मंगलवार, 29 नवंबर 2016

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत

बाड़मेर।ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


बाड़मेर।आरबीआई से आए कैश के बाद मंगलवार को पूरे प्रदेश में लोग बैंकों और एटीएम के सामने लंबी-लंबी लाइन लगाए खड़े है। वहीं बैंकों की लाइन में लगे व्यक्तियों के मरने की खबरें भी लगभग रोज ही आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिंघाणा इलाके में हुई। चक्कर आने के बाद हुई मौत...

ATM की लाइन में खड़े शख्स को आया हार्टअटैक, चक्कर आने के बाद हुई मौत


- सिंघाणा इलाके में एटीएम से पैसे लेने आए 42 साल के एक शख्स की चक्कर आने के बाद मौत हो गई।

- मेगा राम के बाड़मेर के सिंघाणा कस्बे में एसबीबीजे बैंक सामने लाइन में खड़े ही थे कि अचानक उन्हें चक्कर आ गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- पुलिस ने इस मामले में कहा है कि अभी जांच की जा रही है। मेगा राम मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही लाइन में खड़े थे। वह अपने घर से 2 हजार रुपये बैंक से निकलवाने आए थे।

- मेगा राम की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत

शादी से पहले संबंध बनाने की मिली सजा, इस कपल को मारी गईं 100 बेंत
बंदा अचे.इंडोनेशिया के बंदा अचे में मस्जिद के बाहर फिर एक कपल को 100 बेंते मारी गईं। इन्हें अफेयर और शादी से पहले रिलेशन बनाने की सजा मिली है। इसके अलावा दो पुरुष और एक अन्य महिला को भी सजा दी गई। इंडोनेशिया के बंदा अचे में शरिया लागू है। इसके तहत, शादी से पहले लड़के और लड़की के बीच संबंध अपराध है। बेंत मारे जाने के वक्त दर्द से कराहती रही लड़की...

- दो फीमेल पुलिस अफसर लड़की को लेकर मस्जिद पर आईं, जहां उसे 100 बेंते मारी गई।

- भीड़ के बीच में स्टेज पर लड़की को घुटने के बल बैठाया गया था और उसके दोनों हाथ ऊपर थे।

- बेंत मारे जाने पर लड़की दर्द से कराहती रही, लेकिन उसे सजा देने का सिलसिला जारी रहा।

- लड़की की सजा पूरी होने के बाद उसकी जगह पर वहां लड़के को बैठाया गया और उसे बेंत मारी गई।

- सजा पाने वाले ये लड़के-लड़की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

- इसके अलावा एक महिला और पुरुष को बिना शादी एक साथ समय गुजराने के चलते 7-7 बार बेंत मारी गई।

- इसके अलावा एक व्यक्ति को शादी के बाद अन्य महिला से संबंध बनाने के चलते 22 कोड़े मारे गए।

- हालांकि, उस महिला को प्रेग्नेंट होने के चलते अभी सजा नहीं दी गई। डिलिवरी के बाद उसे कोड़े मारे जाएंगे।

- सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया में बंदा अचे प्रांत में शरीया कानून लागू है।

- शरीया के तहत शादी से पहले लड़के-लड़की के बीच करीबी संबंध यहां अपराध माना जाता है।