मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म

करौली। ढाई साल के मासूम के साथ किया कुकर्म



करौली। हिण्डौन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में ढाई वर्षीय मासूम से एक युवक द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। बच्चे के पिता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले मे तत्परता दिखाते हुए आरोपी ईनुस खान पुत्र युसुफ खान निवासी खन्ना काॅलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे का मेडिकल बोर्ड से चिकित्सकीय परीक्षण कराया।

now-two-and-half-years-innocent-is-victim-of-sexual-relations-23567

एएसआई के अनुसार एक पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया कि करीब ढाई बजे वह निजी विद्यालय में अध्यापन करा रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी पास ही एक चिकित्सक से दवा लेने गई और ढाई वर्षीय पुत्र को पड़ोसी के घर छोड़ कई थी। वापस आने पर बालक के कपड़ों पर रक्त लगा हुआ मिला। आरोप लगाया कि पडोसी युवक ईनुस बच्चे को छत पर ले गया और उससे कुकर्म किया। सूचना पर पिता विद्यालय से घर पहुंचा और बच्चे को चिकित्सालय लाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर अन्य लोग चिकित्सालय में एकत्र हो गए। इधर मेडिकल ज्यूरिस्ट डाॅ डी सी कोली ने बताया कि अभी उस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है। नमूनों की एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा

अजमेर। पहले अधेड़ को चाय पिलाई, फिर जमकर पीटा



अजमेर। अजमेर जिले में एक अधेड़ की कुछ लोगों द्वारा जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में अधेड़ को ब्यावर से रेफर कर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां अधेड़ का उपचार किया जा रहा है। अधेड़ पर हुए हमले से पूरा परिवार सहमा हुआ है। जानकारी के अनुसार अधेड़ अब्दुल सत्तार की बेटी का विवाद उसके पति और सुसराल वालों से चल रहा था। मामला थाने और कचहरी तक पहुंच गया था।

old-man-brutally-beaten-in-beawar-ajmer-52587

अब्दुल सत्तार के परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुराल वाले लगातार उन्हें थाने से मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। उनका आरोप है कि अब्दुल सत्तार को आज बातचीत के लिए सुसराल पक्ष के लोगों ने बुलाया था। उसके बाद दोनों पक्ष ने एक चाय की थड़ी पर चाय पी। इस दौरान ही नासिर, सोन, दामाद असलम और नासिर की पत्नी ने अब्दुल सत्तार को पीटना शुरू कर दिया। इस मामले की शिकायत ब्यावर पुलिस से भी की। मगर शांति भंग में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी पक्ष से मिली भगत का आरोप लगाया है।