मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

चूरू। नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला, तीन आरोपियों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज



चूरू। चूरू जिले के सरदार शहर में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों द्वारा सामूहिक बलात्कार के मामले का खुलासा हुआ है। मामले में नाबालिग पड़ोसी खेत पर अपना मोबाइल चार्ज करने गई थी जब वह कमरे में गई तो मौके पर मौजूद दो युवकों ने कमरे का दरवाजा बंद करवाकर इस गुनाह को अंजाम दिया। नाबालिग ने सरदारशहर थाने में एक महिला समेत दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

minor-girl-gang-raped-in-sardarshahar-churu-23567

पुलिस के अनुसार चूरू जिले के सरदारशहर में पाबूसर गांव की रहने वाली एक नाबालिक जो हाल रूपलीसर की रोही में अपने खेत पर रहती है। तीन दिन पहले अपने पड़ोसी के खेत पर मोबाईल चार्ज करने के लिए गई थी। पड़ोसी के खेत पर रहने वाली औरत ने उसे कहा कि मोबाईल कमरें में चार्ज लगाओ। जब वह कमरें में गई तो पीछे से दो जने जो वहां पर पहले से मौजूद थे। अन्दर आ गए और जो महिला बाहर थी उसने कमरें को बाहर से लाॅक कर दिया। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया उसके शोर मचाने पर महिला ने बाहर से कमरा खोला और उसको बाहर निकाल कर धमकी दी की अगर किसी को बताया तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। लड़की ने तीन दिन तक अपने घरवालों को कुछ नहीं बताया। लड़की के पिता ने जब पूछा तो लड़की ने सारी बात बताई। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और लड़की के पिता ने थाना जाकर सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज

जैसलमेर। मोर्टार व एमएमजी के धमाकों से गूंजा किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज



जैसलमेर। जैसलमेर देश में विषम परिस्थितियों में देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद जवानों के मनोरंजन तथा नए हथियारों के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा जिले के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 11 सीमांत मुख्यालयों के करीब 700 फ्रंटियर भाग ले रहे है।

battalion-support-weapon-competition-in-jaisalmer-10116

46वीं अंतर सीमांत सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अतिरिक्त महानिदेशक एम के सिघंला ने कार्यक्रम के शुभांरभ की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत से पहले फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले दो जवानों को सभी ने नम आंखो से श्रद्धांजली दी।मुख्य अतिथि सिघंला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास करते दो जवान शहीद व दो को गंभीर चोटे आई है। यह अत्यधिक दुखद है लेकिन प्रतियोगिता भी जरुरी है। सभी जवान अपने साथ काम करने वाले उन दो आत्माओं को याद कर प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग ले।



प्रतियोगिता में जम्मू, कश्मीर, पंजाब, गुजरात, गुवाहाटी, बंगाल, दक्षिण बंगाल, शिलॉन्ग, मणिपुर कच्छार, त्रिपुरा व राजस्थान के सीमांत मुख्यालयों से करीब 700 फ्रंटीयर हिस्सा ले रहे है। बटालियन सपोर्ट वैपन प्रतियोगिता में 81 एमएम मोर्टार व 7.62 एमएम एमएमजी गनों से प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में इन दो बंदुकों का ही अभ्यास व प्रतियोगिता करवाई जाएगी। 81 एमएम मोर्टार की मारक क्षमता 5200 मीटर है तथा यह गन पूरे कैंप को बरबार करने की क्षमता रखती है। वहीं 7.62 एमए एमएमजी की 1800 मीटर मारक क्षमता है। एमएमजी फायर गन अत्यधिक तेजी से फायर करती है। यह बंदुक 360 डिग्री पर घुमकर 1 मिनट में 220 से ज्यादा फायर करती है। जिससे दुश्मन की टुकड़ी को जल्दी ही नेस्तनाबूत करने में सक्षम है।प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को दोनों हथियारों के अचूक निशानों का नमूना बताया गया। जवानों द्वारा दोनो हथियारों से विभिन्न निशाने साधकर उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया।