बुधवार, 16 जनवरी 2013

- यातायात सप्ताह में समाजसेवी की अनूठी पहल


वाहनों के लगाये टेकनो रिफ्लेक्टर 
- यातायात सप्ताह में समाजसेवी की अनूठी पहल 
- जिले में पहली बार नव तकनीक के रिफ्लेक्टर लगाये

          
                                                         

 बाड़मेर
जिले भर में बुधवार की रोज यातायात सप्ताह का आगाज हुआ और इस सप्ताह में एक समाजसेवी ने अपनी अनूठी भागीदारी दर्ज करवाई है , जिले भर में रात में अँधेरे और बिना रिफ्लेक्टर के चलते होने वाले हादसों को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी प्रकाश माली ने   शहर के हर टेक्टर और भारी वाहनों  के पीछे टेक्नो रिफ्लेक्टर लगाने के अभियन का आगाज किया . एक तरफ जहा गुजरात  राज्य से वडोदरा से मंगवाए गये इन 3 एम् डायमंड ग्रेड रिफ्लेक्टर का उपयोग पहले कभी जिले में नही हुआ है और समाजसेवी ने इसे बाड़मेर में वाहनों के पीछे लगाने के अभियान का आगाज किया हे उन्होंने बताया की उनकी इस पहल के पीछे रात में बिना रिफ्लेक्टर चलने वाले वाहनों के चलते होने वाली दुर्घटनाओ में हो रहे इजाफे की रोकना है . समाजसेवी की इस पहल का स्वागत करते हुए बाड़मेर यातायात प्रभारी उगम राज सोनी ने कहा है की जिस तरह बाड़मेर में यातायात सुधार  के लिए पुलिस प्रयाश कर रही है उसी तरह हर बाड़मेर वासी का यह जिम्मा हे की वह भी व्यवस्था सुधर के लिए अपने प्रयाश करे इसे में माली द्वारा किया गया कार्य सराहनीय होने के साथ साथ लोगो को प्रेणा देने वाला है . 

वृद्ध व विवाहिता ने ईहलीला समाप्त की

वृद्ध व विवाहिता ने ईहलीला समाप्त की

बाटाडू। गिड़ा थाना क्षेत्र के सवाऊ मूलराज गांव में एक वृद्ध ने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। स्वरूप सिंह पुत्र चतुरसिंह निवासी सवाऊ मूलराज ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता चतुरसिंह (60) पिछले 15 वर्ष से मानसिक रोगी थे। सोमवार रात्रि को खाना खाकर एवं दवाई लेकर सोने के बाद रात के समय में घर के पास स्थित पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पहुंच शव को पानी के टांके से निकालकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।

समदड़ी. कस्बे में मंगलवार शाम एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर दी। सकु (19) पत्नी देवेन्द्र ने मंगलवार शाम अपने मकान में फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर दी। घटना की मिली जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव चिकित्सालय पहुंचाया। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर इसे परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। विवाहिता का विवाह दस माह पूर्व हुआ था। इस संबंध में पुलिस थाने मे मामला दर्ज नहीं हुआ था।