वाहनों के लगाये टेकनो रिफ्लेक्टर
- यातायात सप्ताह में समाजसेवी की अनूठी पहल
- जिले में पहली बार नव तकनीक के रिफ्लेक्टर लगाये
बाड़मेर
जिले भर में बुधवार की रोज यातायात सप्ताह का आगाज हुआ और इस सप्ताह में एक समाजसेवी ने अपनी अनूठी भागीदारी दर्ज करवाई है , जिले भर में रात में अँधेरे और बिना रिफ्लेक्टर के चलते होने वाले हादसों को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी प्रकाश माली ने शहर के हर टेक्टर और भारी वाहनों के पीछे टेक्नो रिफ्लेक्टर लगाने के अभियन का आगाज किया . एक तरफ जहा गुजरात राज्य से वडोदरा से मंगवाए गये इन 3 एम् डायमंड ग्रेड रिफ्लेक्टर का उपयोग पहले कभी जिले में नही हुआ है और समाजसेवी ने इसे बाड़मेर में वाहनों के पीछे लगाने के अभियान का आगाज किया हे उन्होंने बताया की उनकी इस पहल के पीछे रात में बिना रिफ्लेक्टर चलने वाले वाहनों के चलते होने वाली दुर्घटनाओ में हो रहे इजाफे की रोकना है . समाजसेवी की इस पहल का स्वागत करते हुए बाड़मेर यातायात प्रभारी उगम राज सोनी ने कहा है की जिस तरह बाड़मेर में यातायात सुधार के लिए पुलिस प्रयाश कर रही है उसी तरह हर बाड़मेर वासी का यह जिम्मा हे की वह भी व्यवस्था सुधर के लिए अपने प्रयाश करे इसे में माली द्वारा किया गया कार्य सराहनीय होने के साथ साथ लोगो को प्रेणा देने वाला है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें