मोदी ने पाकिस्तानियों को गुजरात से भगाया
अहमदाबाद। गुजरात की सरकार ने वो कर दिखाया जिसे केन्द्र सरकार नहीं कर पाई। गुजरात सरकार ने 22 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमण्डल से बड़ी विनम्रता से वाइब्रेंट गुजरात समिट छोड़कर जाने को कहा है।
एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यह कदम उठाया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम ही पाकिस्तानी प्रतिनिधमण्डल गुजरात से लौट गया। हालांकि गुजरात सरकार ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सूत्रों के मुताबिक समिट में पाकिस्तानियों की मौजूदगी से भाजपा नेतृत्व के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती क्योंकि वह केन्द्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। कराची चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 22 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल को वाईब्रेंट गुजरात समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होना था। गुजरात सरकार ने प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद की होटल के अंदर ही रहने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमण्डल के कुछ सदस्य सूरत और भरूच का दौरा करना चाहते थे। उन्हें सूरत से ही जाने को कह दिया गया। जहां से वे मुंबई चले गए। पाक प्रतिनिधिमण्डल को अहमदाबाद में घूमने भी नहीं दिया गया। गौरतलब है कि सद्भावना उपवास के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2011 में यूपीए सरकार से कहा था कि पाकिस्तानी जायरीनों को वीजा नियमों में ढील दी जाए। मोदी ने यह बात गांधीनगर में एक कार्यक्रम में कही थी।
रविवार, 13 जनवरी 2013
सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र मूलाराम माली नि. बलदेव नगर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 1213 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र जुंजाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला
बाड़मेर शंकरलाल पुत्र मूलाराम माली नि. बलदेव नगर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जीए 1213 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र जुंजाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
मारपीट का मामला
बाड़मेर जबरसिंह पुत्र तगसिंह राजपूत नि. मोडावास ने मुलजिम दानाराम पुत्र महिगाराम मेगवाल नि. मोडावास वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के चाचा के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)