शनिवार, 12 जनवरी 2013

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

शहीद का परिवार भूख हड़ताल पर

लखनऊ। सरहद पर शहीद हुए लांस नायक हेमराज के परिवार वाले मथुरा के शेर नगर के पूरे ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। ये सभी केंद्र व राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था।


हेमराज का परिवार व ग्रामीण चाहते हैं कि शहीद का सिर वापिस लाया जाए तथा पाकिस्तान को उचित जवाब दिया जाए। वे यह भी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गांव आएं व शहीद को श्रद्धांजलि दें। उनका कहना है कि राजनीतिज्ञों को उनका सम्मान करना चाहिए जो देश के लिए अपनी कुर्बानी देते हैं। मथुरा जिले के वरिष्ठ अफसर ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।


उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गत मंगलवार को जम्मू कश्मीर में लांस नायक हेमराज सिंह व मध्यप्रदेश के सीधी जिले के लांस नायक सुधाकर सिंह की हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने अमानवीय व्यवहार करते हुए हेमराज का सिर धड़ से अलग कर दिया था। शहीद का सिर अभी तक नहीं मिला है।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जहां शहीद के अंतिम संस्कार में मौजूद थे वहीं उनके समकक्ष अखिलेश यादव न ही शहीद के अंतिम संस्कार में पहुंचे और न ही उनका कोई प्रतिनिधि पहुंचा। बाद में अखिलेश ने शहीद के परिवार के लिए 20 लाख रूपए के मुआवजे की घोषणा की लेकिन ग्रामीण व शहीद का परिवार राज्य सरकार की उपेक्षा से नाराज है।


शहीद हेमराज के परिवार में मां मीना देवी,पत्नी धर्मवती देवी (28),दो बेटियां निर्मल (7) और शिवम (5) के साथ 3 साल का बेटा प्रिंस है। हेमराज ने 2001 में राजपूताना राइफल्स जॉइन किया था।गांव वालों की मांग है कि इस बहादुर शहीद को अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए।

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----

कुबेर देव करते हैं मालामाल-----


कुबेर देव देवताओं के कोषाध्यक्ष हैं और उनके धन और संपत्ति की रक्षा करते हैं। इसी वजह से कुबेर को सुख, संपत्ति, वैभव और यश का देवता माना जाता है। पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जो भी व्यक्ति इनकी पूजा करता है वह मालामाल हो जाता है और उसके जीवन में किसी भी सुख-सुविधा की कोई कमी नहीं होती है।


शास्त्रों के अनुसार धन प्राप्ति के लिए देवी महालक्ष्मी की आराधना की जाना चाहिए। महादेवी के साथ ही धन के देवता कुबेर देव को पूजने से भी पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसी वजह से किसी भी देवी-देवता के पूजन के साथ ही इनका भी पूजन करना बहुत लाभदायक होता है। शास्त्रों के अनुसार कुबेर देव रावण के सोतेले भाई हैं और इन्हें भगवान शंकर द्वारा धनपाल होने का वरदान दिया गया है। रावण और कुबेर देव के पिता ऋषि विश्रवा थे। विश्रवा ऋषि की दो पत्नियां थीं इडविडा और कैकसी। कुबेर देव की माता इडविडा है और वे ब्राह्मण कुल की कन्या थीं। रावण की माता कैकसी हैं। कैकसी एक असुर कन्या थीं, इसी वजह से रावण असुर प्रवृत्ति का था।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार जीवन में धन, सुख और समृद्धि बढ़ाने के लिए धर्म शास्त्रों के अनुसार कई उपाय बताए गए हैं। जिन्हें अपनाने से निश्चित ही शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय यह है कि घर में कुबेर देव की मूर्ति या फोटो अवश्य रखना चाहिए क्योंकि इन्हें सुख-समृद्धि देने वाले देवता माना जाता है। कुबेर देव को देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है। इसी वजह से कुबेर देव की मूर्ति या फोटो घर में लगाने से इनकी कृपा सदैव सभी सदस्यों पर बनी रहती है और धन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होती है।
पंडित दयानंद शास्त्री(मोब -09024390067) के अनुसार कुबेर देव से कृपा प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि घर में सही दिशा में उनकी मूर्ति या फोटो रखनी चाहिए। कुबेर देव का निवास उत्तर दिशा की ओर माना गया है। अत: इनका फोटो भी घर में उत्तर दिशा की ओर ही लगाना श्रेष्ठ रहता है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां इनका चित्र लगाया जाए वह स्थान पवित्र हो। वहां किसी प्रकार का पुराना सामान या कबाड़ा न हो। उस जगह की साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।